20 जून : अरवल की मुख्य खबरें

0

आठ अभियुक्तों को समकालीन अभियान के तहत किया गया गिरफ्तार

अरवल : पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर वीसीएनबी के द्वारा चयनित गांव में विशेष समकालीन अभियान चलाकर आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है चयनित गांव में विशेष समकालीन अभियान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन, प्रहार टीम अरवल, सभी थाना ओपी अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से चलाई गई।

इस अभियान के तहत आठ अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि अरवल थाना से दो ,मेहँदीया थाना से दो, शहर तेलपा ओपी से एक और किंजर थाना से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान भी चलाया गया इसके तहत मोटर वाहन अधिनियम का अनुपालन नहीं करने वाले लोगों से चार हजार रुपया जुर्माना राशि वसूल किया गया है मद्य निषेध अभियान के तहत 6 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है

swatva

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलेर प्रखंड के लोगों को जल संरक्षण के लिए किया जा रहा जागरूक

अरवल : कार्यालय नेहरू युवा केंद्र ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ,अरवल के तत्वाधान में राष्ट्रीय जल मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।इसके तहत कलेर प्रखंड के निरंजनपुर पनशाला, अरवल प्रखंड के उच्च विद्यालय कोरियम, में कला जत्था अरवल के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है।

पानी की समस्या धीरे-धीरे विकराल रूप लेती जा रही है जिसके कारण जीव जंतु पशु पक्षी पानी की कमी से जूझ रहे हैं। नदिया झरने तलाब कुआं सूख रहा है और पानी के कमी से आम जीवन अस्त व्यस्त होना प्रारंभ हो गया है जिसके कारण यह समस्या धीरे-धीरे विकराल रूप लेती जा रही है इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंवाद जल चौपाल दीवार लेखन निबंध प्रतियोगिता जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

गांव को बारिश के पानी को संरक्षित करना ,पानी की बर्बादी को रोकना एवं जितना जरूरत हो उतना ही पानी का इस्तेमाल के बारे में जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम का नेतृत्व आदर्श युवा क्लब पालनपुर चौकी युवा क्लब मसूदा निरंजनपुर एवं सकरी के द्वारा किया गया जिसमें सैकड़ों युवा भाग लेकर लाभान्वित हुए। इस अवसर पर कौशल किशोर कुमार कुंदन कुमार सत्येंद्र कुमार एवं स्वयंसेवक आलोक कुमार उर्मिला कुमारी कार्यक्रम आयोजन में भरपूर सहयोग किया तथा रंजीत सुधीर राकेश सुमन का सराहनीय योगदान रहा।

बैठक में उच्च न्यायालय के लंबित वादों को ससमय निष्पादन करने का दीया गया निर्देश

अरवल : जिला स्थापना उप समाहर्ता अरवल कुमार बिनोद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में प्रधान सहायक, सहायक की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी कार्यालयों के कर्मी की कर्म पुस्तिका का संधारण अनिवार्य रूप से करने हेतु निर्देश दिया गया। प्राप्त पत्रों के बारे में समीक्षा की गई तथा सभी कर्मी अपना लॉगबुक संधारण करें इसके लिए निदेशित किया गया। रोकड़ पंजी का संधारण सबसे महत्वपूर्ण है, इसे ससमय निष्पादित करने का निदेश दिया गया।

साथ ही प्रत्येक माह में प्रतिवेदन के साथ अद्यतन रोकड़ पंजी की छायाप्रति उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। जो विभाग अबतक रोकड़ पंजी का संधारण नहीं किये है शीघ्र ही निष्पादन करें। उच्च न्यायालय के लंबित वादों का निष्पादन ससमय पर किया जाना है। सी डब्लू जे सी/एम जे सी के संबंध में सख्त निदेशित किया गया कि लंबित वादों का ससमय निष्पादन करें। अनुपस्थित रहने वाले प्रधान सहायक सहायक से स्पष्टीकरण की माँग करने का निदेश दिया गया।

सेवान्त लाभ के संबंध में निदेशित किया गया कि किसी भी विभाग में लंबित नहीं होना चाहिए एवं लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन करें। पुराने संचिकाओं को रख-रखाव हेतु एवं कार्यालयों की साफ-सफाई हेतु भी निदेशित किया गया। मुख्यमंत्री जनता दरबार से प्राप्त आवेदनों को त्वरित निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में निदेशक डी आर डी ए प्रियंका कुमारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी देवज्योति कुमार के साथ सभी कार्यालयों के प्रधान सहायक सहायक आदि उपस्थित रहे।

दुर्घटना में घायल पत्रकार और परिजन इलाजरत, खतरे से बाहर

अरवल : जिले के हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार अमरेश कुमार अमर की कार सोमवार की देर रात गया जिले के टिकारी अनुमंडल के समीप कुर्था गया मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके बाद कार में सवार पत्रकार के कई परिवार बुरी तरह से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार अमरेश कुमार अमर अपने माता कृष्णमणि देवी 55 बर्ष, भाई अविनाश कुमार 37 बर्ष, भतीजा शुभम कुमार 18 बर्ष,भगिना हैप्पी कुमार 16 बर्ष के साथ अपनी मां कृष्णमणि देवी के इलाज कराने गया के एक निजी अस्पताल में गए थे। इलाज के उपरांत लौटने के क्रम में टिकारी स्थित कुर्था टिकारी मुख्य मार्ग पर हाईवा ट्रक से साइड लेने के क्रम में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार पत्रकार ब उनके माता भाई व भतीजा ब भगिना बुरी तरह से घायल हो गए।

आनन-फानन में पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को गया मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। हालांकि चिकित्सको ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए पत्रकार व उनके परिजनों की हालत को खतरे से बाहर बताया। घटना की सूचना मिलते हि जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ब सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ने घायल पत्रकारों से बात किया और ईश्वर से पत्रकार व उनके परिजनों को जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

बैठक में बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती पर बल

अरवल : जिले के अशोका होटल में राष्ट्रीय लोक जनता दल की बैठक जिलाध्यक्ष रामयोध्या सिंह उर्फ पुटू कुशवाहा कि अध्यक्षता में किया गया।जिसमे जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव अशोक वर्मा भी भाग लिए। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी की सदस्यता अभियान चलाकर बुथ स्तर तक एक सशक्त कमिटी बनाने पर गंभीर चिंतन किया गया।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव कामता प्रसाद कुशवाहा, प्रदेश महासचिव पप्पू वर्मा परमानंद सिंह, प्रदेश सचिव रामप्रवेश यादव,युवा जिलाध्यक्ष सोनू गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र सिंह एवं वकील ठाकुर मुख्य रूप से शामिल रहे। इस दौरान जिला अध्यक्ष द्वारा सुदर्शन कुमार को जिला उपाध्यक्ष का मनोनयन पत्र दिया गया।

सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत

अरवल : सोमवार की सुबह में नगर परिषद क्षेत्र के उमैराबाद पंप के समीप सड़क दुर्घटना में राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी की बहन की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 ओझा बिगहा निवासी कामाख्या चौधरी की पत्नी सरस्वती देवी (55) वर्षीय की मौत एन एच 139 पर ट्रक की चपेट में आ जाने से हो गयी। इस संबंध में परिजनों का कहना है कि घटना के पूर्व सरस्वती देवी राजस्थान अपने परिजनों के यहां जा रही थी।

सुबह का समय के कारण गांव से कोई साधन नहीं मिलने के कारण वह घर से अरवल तक पैदल ही आ रही थी इसी बीच उमैराबाद पेट्रोल पंप के समीप तेज गति से आ रहे वाहन की चपेट में आ गई जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा शव का अंतिम परीक्षण हेतु सदर अस्पताल लाया गया और पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सपूर्त कर दिया गया। दुर्घटना की खबर से ओझा बीघा गांव एवं राजद नेता के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

महिला यात्री ने बस स्टाफ पर छेड़खानी करने का लगायी आरोप

अरवल : कलेर थाना में एक महिला यात्री द्वारा छेड़खानी करने का आरोप लगा कर मोबाइल के माध्यम से सूचना दी गई है मिली जानकारी के अनुसार महिला पटना से मंटू बस पर सवार हो कर कलेर के लिए आ रही थी।

रात्रि के 12बजे कलेर उतरने के दौरान बस स्टाफ द्वारा छेड़खानी करने का आरोप लगाए गईं है। कलेर थाना द्वारा सूचना के आधार पर पीछा किया गया।इस दौरान बस को ओबरा थाना के समीप घेर लिया गया और बस को अपने कब्जे में कर लिया गया। लेकिन बस के सभी स्टाफ फरार हो गया जिसे पुलिस खोजबीन कर रही है।

वाहन की टक्कर से सायकिल सवार युवक की मौत

अरवल – सदर थाना क्षेत्र के मदन सिंह टोला गांव के समीप सोन कैनाल नहर पथ पर साइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान रंजय कुमार 22 वर्षीय मदन सिंह टोला निवासी के रूप में किया गया है घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रंजय बाजार से अपने घर साइकिल से लौट रहा था इसी बीच सोन कैनाल नहर पर तेज रफ्तार से आ रही चार चक्का वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से मृतक के शव को सदर अस्पताल लाया गया जहां अंतिम परीक्षण कराया जा रहा है समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन और स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला परिषद के सदस्य मोहम्मद शाह शाद एवं नगर परिषद के उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि मोहम्मद फराज सदर अस्पताल में मौजूद थे

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here