एसआई मो. अब्बास की अचानक मौत, पुलिस कर्मियों में शोक
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना में पदस्थापित एसआई मो. अब्बास की अचानक मौत हो गयी, जिससे पुलिस कर्मियों एक उनके चाहने वालों में शोक व्याप्त है। जानकारी के अनुसार मृतक एसआई शनिवार को सरकारी कार्यवश बाइक से नवादा गए थे और लौटने के दौरान अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। उनके साथ रहे सहकर्मी ने किसी प्रकार थाना लाया , ततपश्चात बाजार के एक निजी क्लिनिक में उनका इलाज़ करवाया गया।
जहां से उन्हें विम्स पावापुरी रेफर किया गया। तबियत में कुछ सुधार होने पर उसी रात थाना लौट गए, लेकिन रविवार की सुबह फिर तबियत खराब होने पर विम्स ले जाया गया जहां इलाज़ के क्रम में उनकी मौत हो गई। एसआई की अचानक मौत से थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी हतप्रभ है। स्थानीय लोग उनके मौत का कारण प्रखण्ड गर्मी और लू लगने की बात मान रहे है, लेकिन इस बात की चिकित्सीय पुष्टि नहीं हुई है।
चूंकि उक्त अधिकारी थाना आवास में अकेले रहते थे। फलत: उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए नवादा ले जाया गया, जहां से उनके स्वजन शव को अपने साथ लेकर जाएंगे। बता दें कि इसके पूर्व वे हिसुआ थाना में पदस्थापित थे, जहां के लोग भी इनके मृदुभाषी स्वभाव और कुशल कार्यशैली के कायल थे ।
ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम ! : टॉल फ्री नंबर पर फोन करते रहे मरीज के परिजन..पर नहीं मिला रिस्पांस
नवादा : केन्द्र की मोदी और बिहार की नीतीश-तेजस्वी की सरकार स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं में व्यपाक पैमाने पर बदलाव का दावा करती है पर नवादा में यह दावा फेल साबित हो रहा है..यहां एक गंभीर मरीज को ठेले के जरिए अस्पताल लाना पड़ा, क्योंकि मरीज के परिजन एंबुलेंस के लिए काफी देर तक टॉल फ्री नंबर पर फोन करते रहे पर वहां से किसी तरह का रिस्पांस नहीं मिला जिसके बाद गंभीर मरीज को ठेले पर लादकर अस्पताल लाना पड़ा।
ठेले पर सवार होकर अस्पताल पहुंची मरीज का नाम सिरोमनी देवी है,जो शहर की कलाली रोड की निवासी है। उसे तेज बुखार हुआ था जिसकी वजह से वह पैदल चलने में असमर्थ थी। उनके बेटे श्रवण वरनवाल ने एंबुलेंस के लिए टॉल फ्री नंबर पर लगातार फोन किया पर वहां से किसी तरह का रिस्पांस नहीं मिला तो वे पड़ोसी की मदद से ठेले पर लादकर अपनी मां को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें पावापुरी बीम्स रेफर कर दिया।
बतातें चलें कि व्यवस्था में कमी और कर्मियों की लापरवाही को दूर करने के लिए बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर टारगेट सेट कर रहें हैं। इसके साथ ही वे अस्पतालों का औचक निरीक्षण भी करते रहें हैं जिससे अस्पताल की कमियों या वहां के कर्मियों की लापरवाही या मनमानी को जान कर कार्रवाई की जा सके। बावजूद नवादा में एबुलेंस के अभाव में गंभीर मरीज को ठेला पर 2 किलोमीटर तक लादकर अस्पताल लाना कहीं न कहीं स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहा है।
लू से फिर महिला समेत तीन की मौत
नवादा : जिले में पिछले कई दिनों से चल रही लू का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जाहिर है जब लू चल रही है तो मौतों का सामना भी करना पड़ रहा है। जिले के अलग स्थानों से पुलिस ने दो शव बरामद किया है. दोनों की मौत का कारण लू बताया गया है जबकि नरहट थाना क्षेत्र के खनवां गांव में लू से महिला की मौत हो गयी।
गोविंदपुर थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने बताया कि हरनारायणपुर जंगल से 70 वर्षीय बृद्ध का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. मृतक की पहचान हरनारायणपुर गांव के ब्रम्हदेव यादव के रूप में की गयी है। मृतक पिछले दो दिनों से घर से गायब था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पकरीबरावां थाना क्षेत्र के अटारी मोड़ के पास पुलिस ने अज्ञात शव बरामद किया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. माना जा रहा है कि उसकी मौत लू लगने से हो गयी। नरहट थाना क्षेत्र के खनवां गांव टोला गिरामपुर के नरेन्द्र नाथ भैया की पत्नी 70 वर्षीय ज्ञानी देवी की मौत लू लगने से हो गयी. परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार धनार्जय नदी घाट पर कर दिया. इस प्रकार लू से मौत की खबरें लगातार प्राप्त हो रही है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का मनाया जन्मदिन
नवादा : कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह की अध्यक्षता में जिला युवा कांग्रेस द्वारा कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष जनजन के नेता गरिब किसानों के मसिहा राहुल गांधी का जन्मदिन धुमधाम से मनाया तथा उनके दिर्घायु के लिए प्रार्थना किया।कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के बनाने का संकल्प लिया.
मौके पर अब्दुल्लाह आजम पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस,युवा कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद अंसारी, विपिन कुमार, मनिष कुमार मजदूर संघ अध्यक्ष, संचित कुमार प्रखण्ड अध्यक्ष, विवेक यादव, नितीश यादव, राजा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। रजौली में रामरतन गिरी व अकबरपुर में अध्यक्ष जयराम सिंह की अध्यक्षता में जन्मदिन के मौके पर केक काट उनके दीर्घायु होने की कामना की।
ईंट भठठों व होटलों में लिया जा रहा बाल श्रमिकों से कार्य, श्रम विभाग के पदाधिकारी बेखबर
नवादा : सरकार के बालश्रम रोकने के तमाम दावे जिले के ईंट भठठों और होटलों में टूटकर बिखर रहें है। खेलने पढ़ने की उम्र वाले बच्चें ईंट भठठों पर मजदरी कर अपना जीवन बर्बाद कर रहें है। सोमवार को वारिसलीगंज नगर क्षेत्र में जो हकिकत देखने को मिला वह सरकार के बाल श्रम रोकने के दावे को झुठलाने के लिए काफी है।
जिले के पकरीबरावां प्रखंड के कोनंदपुर गांव निवासी 16 वर्षीय संतोष कुमार चिलचिलाती धुप एवं लू की परवाह किए बैगर ट्रैक्टर पर ईंट लादकर नगर परिषद के वार्ड संख्या 21 बलवापर गांव पहुंचता है, उसके साथ ट्रैक्टर से ईंट उतारने के लिए मजदूर नहीं रहने के कारण स्वयं ट्रैक्टर से ईंट उतारने में लग जाता है।
पूछने पर बताया कि मां- पिता की अर्थिक स्थिति खराब रहने पर घर चलाने के लिए ईंट भट्ठा पर टैक्टर चलाकर मां-पिता को सहयोग करता हूं, मजदूर नहीं रहने के कारण खुद टैक्टर से ईंट उतार लेता हूं, इसके एबज में मुझे प्रति टैक्टर 130 रूपये मिल जाता है। इस कम उम्र के चालक को अक्षर ज्ञान है, परंतु गरीबी के कारण माता-पिता के साथ काम करने की मजबूरी है। उसने कहा कि जब किसी हम उम्र को कंधे में बैग लटकाऐ विद्यालय जाते देखता हूं, तो मेरे मन में भी पढ़ने लिखने की ललक होती है, लेकिन परिवार की गरीबी के कारण स्कूल नहीं जाकर मजदूरी करता हूं। कुछ इसी प्रकार की बात उमेर मांझी तथा सिद्धेश्वर मांझी का पुत्र अमर एवं मोहीत कहता है, परंतु यह सब उसे सपना लगता है।
बता दें की राज्य सरकार बाल श्रम रोकने के लिए बाजप्ता कानून बना रखा है तथा श्रम कर रहे बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के खातिर कई कार्यक्रम चला रखी है, जो सरकारी फायलों की शोभ बढ़ा रही है। हकिकत यह है कि सरकारी मुलाजिम के सामने छोटे -छोटे बच्चें होटलों, ईंट भट्ठों तथापि भवनों के निर्माण में लगे रहते है, बावजूद अधिकारी कोई संज्ञान नहीं लेते। फलतः बचपन श्रम करके बिखर रही है और कानून किताबों के पन्नों में दबी है।
प्रभारी डीएम ने की बालू व शराब की समीक्षा
नवादा : दीपक कुमार मिश्रा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक हुई। विधि व्यवस्था टास्क फ़ोर्स, उत्पाद मध निषेध खनन भूमि विवाद , अभियोजन आदि के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक हुई।जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से वीसी के माध्यम से सभी थाना अध्यक्ष, अंचलाधिकारी आदि से विधि व्यवस्था ,टास्क फोर्स खनन भूमि विवाद के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया।
सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अवैध खनन में पकड़े हुए गाड़ियों को लगाने के लिए थाना के पास जमीन चिन्हित करना सुनिश्चित करें. इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर और रजौली को भी आवश्यक निर्देश दिया गया ।आगामी बकरीद पर्व को देखते हुए सभी अधिकारियों को विधि व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि 107 के तहत बांण्ड डॉन कार्रवाई में तेजी लाएं।शांति समिति की बैठक आहूत करना सुनिश्चित करें ।
सभी थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि काफी गर्मी और जानलेवा लू के बावजूद भी निजी विद्यालय खोले जाने की जांच करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया । यदि निजी विद्यालय 24 जून 2023 के पहले खुले पाए जाते हैं तो संबंधित प्रबंधकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने जिला वासियों से अपील किया कि यदि बहुत जरूरी काम नहीं हो तो, सुबह 11:00 बजे से शाम 3:30 बजे तक बाहर नहीं निकले। जिला प्रशासन के द्वारा लू लगने पर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सदर अस्पताल नवादा में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। विशेषकर 50 वर्ष से ऊपर के वयोवृद्ध नागरिकों को घर में रहने की सलाह दी गई है कि वे कदापि घर से बाहर निकलने का प्रयास नहीं करें।