Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

21 जून : अरवल की मुख्य खबरें

भारत की तबाही का रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नौ साल

अरवल – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नव साल भारत की तबाही व बर्बादी का काल रहा है चुनाव से पूर्व किए गए कोई भी वादा नरेंद्र मोदी ने पूरा नहीं किया चाहे वह बेरोजगारी एवं महंगाई कम करने का हो या भ्रष्टाचार मुक्त भारत का हो सत्ता मिलते ही चुनावी वादे जुमलो में बदल गए उक्त बातें जनता दल के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया है।

उन्होंने कहा कि हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी का वादा करके युवाओं को ठगने का काम किया गया किसानों के आय दुगनी करने का वादा करके किसानों के साथ अन्याय किया गया भाजपा के लोग प्रधानमंत्री के नव साल पूरा होने पर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं लेकिन भाजपा के नव साल के कार्यकाल में एक भी काम जनहित में नहीं किया गया।

भाजपा के धार्मिक एजेंडे धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति को देश की जनता पूरी तरह समझ चुकी है कभी पुलवामा कभी हिंदू-मुस्लिम करके जनता को गुमराह करने का काम किया गया प्रधानमंत्री नव साल में केवल मन की बात करते रहे कभी उन्होंने काम की बात करने की कोशिश नहीं की आने वाला लोकसभा चुनाव में देश की जनता वोट के माध्यम से जवाब देगी और भारत पूरी तरह भाजपा मुक्त होकर रहेगा।

योग को जीवन का हिस्सा बना कर जीना चाहिए – धर्मेंद्र तिवारी

अरवल – जिला के बैदराबाद स्थित भाजपा जिला कार्यालय मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। योगा के पश्चात् जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने वहां उपस्थित लोगो को कहा कि योग हमारे मन, आत्मा, बुद्धि और शरीर को जोड़ता है। यह विधा दुनिया को सुख शांति से जीने की कला सिखाती है और किस तरीके से एक सुखद जीवन जिया जाए, एक बैलेंस जिंदगी के साथ जीने का तरीका भी बताता है। योग मन को शांत और शरीर को स्वस्थ रखता है। आज देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जा रहा है, जो बताता है कि इससे जीवन में कितना बदलाव आता है।

जीवन सुखद और स्वस्थ रहता है। लोगों को योग में अपने आप को शामिल करना चाहिए। योग को जीवन का हिस्सा बनाकर जीना चाहिए। प्रधानमंत्री का कार्यकाल का नव साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के रूप में जाना जाता है। उसी तरह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के भी 9 साल पूरे हुए हैं और आज अमेरिका, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया जैसे विभिन्न देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है। सबसे खुशी की बात यह है कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र संघ में योग दिवस मना रहे हैं।

इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन ,जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार जिला कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक वरिष्ठ भाजपा नेता शेषनाग ठाकुर ,सोशल मीडिया के जिला संयोजक अमर ज्योति अरवल नगर अध्यक्ष चंदन खत्री ,अरवल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहें।

योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करें- जिला पदाधिकारी

अरवल – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा गांधी मैदान अरवल में योग शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में विभिन्न समूह के लोगों ने भाग लिया। जिला एवं प्रखंड व अंचल स्तरीय पदाधिकारी स्वपरिवार सहित , गृह रक्षक, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस, आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका, जीविका दीदियाँ, मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्र-छात्रा, अग्निशमन सेवा के पदाधिकारी व कर्मी तथा शिक्षक।

इस क्रम में योग प्रशिक्षकों द्वारा योग के विभिन्न आयामों से लोगों को अवगत कराया गया तथा विभिन्न योगासनों का भी प्रशिक्षण दिया गया इस दौरान अर्ध चक्रासन, वृक्षासन, सवासन इत्यादि बताया गया। आयोजन के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए इससे जीवन तनाव मुक्त रहता है तथा शारीरिक एवं मानसिक क्षमता की वृद्धि होती है।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट