बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने नगदी सहित लाखों की संपत्ति पर फेरा हाथ
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के माफी गढ़ स्थित नई बसावट दिनकर नगर मुहल्ला के एक बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर लिया। सूचना बाद गृहस्वामी घर पहुंचने वाले है। जानकारी अनुसार प्रखंड के नारोमुरार ग्रामीण बृजनंदन सिंह सपरिवार झारखंड के टाटा में रहते हैं।
दिनकर नगर मुहल्ला स्थित नवनिर्मित मकान में ताला लगा रहता है, जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने रात में कटर मशीन के माध्यम से मुख्य दरवाजे का ताला काटकर अंदर प्रवेश कर गया तथा घर के अंदर ताला लगे कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखा बड़ा ट्रंक एवं अन्य बक्शा को खंगाल कर एक लाख रूपये से अधिक नगदी समेत किमती साड़ी तथा सोने-चांदी का जेवरात आदि चुरा कर आसानी से निकल भागा।
सुबह ताला कटे होने व दरवाजा खुले होने के बाद स्थानीय लोगों में बात कानोकान फैल गई। पड़ोसियों ने जब घर के अंदर जाकर देखा तो ट्रंक में रखा सामान यत्र तत्र बिखरा पड़ा था, जिसकी जानकारी टाटा में रहे गृहस्वामी एवं स्थानीय पुलिस को दी गई। घर में चोरी की सूचना मिलते ही घर गृहस्वामी का पुत्र सुंदर सहगल ने बताया कि सभी परिवार देश के विभिन्न राज्यों में रहकर नौकरी करते है। इस कारण घर में ज्यादातर ताला लगा रहता है।
बताया गया की चोरों द्वारा एक लाख रुपये से अधिक नगदी सहित जेवरात व अन्य सामान आदि की चोरी कर ली है। संवाद प्रेषण तक पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया है, जिस कारण मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। बता दें कि बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना से वारिसलीगंज बाजार समेत देहाती इलाकों के ताला लटके गृहस्वामियों में चोरी होने का भय सताने लगा है।
जिले में लू का कहर, दो दिनों में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत, तेज बुखार, लूज मोशन की शिकायत लेकर पहुंच रहे अस्पताल
नवादा : जिले में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है। लू की चपेट में आने से दो दिनों में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वैसे सदर अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिए जाने के कारण कई लोगों की रजिस्टर में एंट्री नहीं हो सकी है। शवों का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया है।
रजिस्टर में एंट्री नहीं होने और पोस्टमार्टम नहीं होने की वजह से मौतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है। चिकित्सकों द्वारा मात्र 4 लोगों की मौत की पुष्टि की जा रही है। रात 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक ड्यूटी में रहे डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि ड्यूटी के दौरान 4 लोगों की मौत हुई है। बहरहाल, लू से मौत की घटनाओं ने वर्ष 2019 की याद ताजा करा दी है।
शुक्रवार को नरहट प्रखंड के अबगिल गांव की उर्मिला देवी ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतका के परिजनों के मुताबिक वह दोपहर में घर के बाहर चापाकल पर नहा रही थी। तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में उन्हें पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल से भी महिला को विम्स पावापुरी के लिए रेफर कर दिया गया। जब तक परिजन एम्बुलेंस की व्यवस्था करते, तबतक महिला ने दम तोड़ दिया। इसी प्रकार शुक्रवार को करीब सात लोगों की मौत हो गई। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक इसके पहले गुरुवार को भी 20 लोगों की मौतें हुईं है।
अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा
गौरतलब है कि जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है। लू के थपेड़ों से परेशान लोग बीमार पड़ रहे हैं। तेज बुखार, उल्टी, लूज मोशन की शिकायत लेकर लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। फिलहाल प्रतिदिन अकेले सदर अस्पताल में 400 से अधिक लोग इन शिकायतों को लेकर पहुंच रहे हैं। निजी क्लीनिक में भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं।
पौ फटते ही सूरज उगल रहा आग-
जिले में गर्मी का सितम जारी है। आलम यह है कि पौ फटते ही सूरज आग उगल रहा है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लू की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है।सदर अस्पताल के सर्जन डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी व लू से अब तक सदर अस्पताल में हमारे ड्यूटी के दौरान 4 लोगों की मौत हुई है। दो पहले से मृत आए थे जबकि इलाज के दौरान दो की मौत हो गई।
अधिवक्ता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा के बाद न्यायालय कार्य से रहे अलग
नवादा : व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता कृष्ण मुरारी के आकस्मिक निधन पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंहा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. न्यायालय परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मृतात्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि सभा के बाद अधिवक्ताओं ने अपने आपको न्यायालय कार्य से अलग रखा. इसकी पूर्व सूचना जिला सत्र न्यायाधीश को महासचिव संत शरण शर्मा ने उपलब्ध करायी थी।
मौके पर महासचिव संत शरण शर्मा, पीपी मो. तारीक, वरीय अधिवक्ता गोरी शंकर सिंह, रामकृष्ण सिंह, उदय प्रसाद सिंह, चन्द्र प्रकाश,निरंजन कुमार सिंह, कुमार चंदन, मो. साजिद खान, निलम प्रवीण, मनोज कुमार सिंह, रीना कुमारी, रेखा कुमारी, संजय सिंह समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।
रजौली से चुरायी गयी बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने रजौली से चुरायी गयी ग्लैमर बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने बताया कि पंजाब नैशनल बैंक के पास वाहन जांच के क्रम में ग्लैमर बाइक चालक से कागजात की मांग की।
कागज घर में होने का बहाना बनाते देख बाइक समेत युवक को हिरासत में ले पूछताछ आरंभ किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि बाइक रजौली से चोरी कर लायी गयी है। गिरफ्तार की पहचान घुड़मुड़िया गांव के चन्दन कुमार के रूप में की गयी है। गिरफ्तार से विशेष पूछताछ के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।
राष्ट्रीय लोक अदालत (09.09.2023) के सफलता हेतु न्यायिक पदाधिकारियों की हुई बैठक
नवादा : नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर पुरूषोत्तम मिश्र, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में दिनांक 09.09.2023 को व्यवहार न्यायालय में सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निष्पादन हेतु आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की सफलता हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनीष द्विवेदी के प्रकोष्ठ में न्यायमंडल के न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक वादों का न्यायालयवार समीक्षा की गयी। जिसमें सभी न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने न्यायालयों के वादों के बारे में बताया गया साथ ही निष्पादन के लिए चिन्हित वादों की चर्चा की गयी।
बैठक में मापतौल, श्रम एवं वन वादों का न्यायालयवार चिन्हित सूची से सुलहनामा हेतु तैयार वादों में नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया। विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा यह भी बताया गया कि पूर्व बैठक के माध्यम से अपराधिक सुलहनीय वादों को काॅउन्सीलिंग कर सुलह के आधार पर वाद का निष्पादन किया जाए तथा वैसे सभी वादों जिसमें पूर्व में सुलहनामा आवेदन अभिलेख पर उपलब्ध है या अभिलेख में दाखिल किया गया है। वैसे वादों में प्रभावी सूचना पक्षकारों को निर्गत सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
बैठक में निम्नलिखि न्यायिक पदाधिकारीगण शामिल हुए। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी चंदन कुमार, अ0 न्या0 अ0 मु0 न्या0 दण्डा0 विवेक विशाल, अवर न्यायाधीश सह अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी आशीष रंजन मुंसिफ दीपक कुमार, अनुमंडल न्यायिक दण्डाधिकारी मिस कृति प्रसाद, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, रोहित अमृतांशु, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी उपस्थित हुए।
बैठक में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों को अधिक से अधिक सुलहनीय वादों के निष्पादन हेतु दिशा निर्देश दिया गया। विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि इन सुलहनीय मामले में सुलह के आधार पर समझौता कराकर वाद का निष्पादन कराया जाए।
आपूर्ति की बैठक में प्रभारी समाहर्ता के तेवर तल्ख, एजीएम का वेतन बंद करने का आदेश
नवादा : दीपक कुमार मिश्रा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने महादलित टोलों में कैम्प लगाकर नये राशन कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी राशन कार्ड धारियों को आधार कार्ड से लिंक किया जाय। यह सेवा 30 जून 2023 तक ही लिंक से आधारित किया जा सकता है। इसके बाद यह स्वतः आधार कार्ड से नहीं जोड़ने पर राशन कार्ड से नाम हटाया दिया जायेगा।उन्होंने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।
इस माह सभी प्रखंडों का अनाज का उठाव बहुत ही कम किया गया। जिससे जिला पदाधिकारी काफी नाराजगी व्यक्त किये एवं 30 जून 2023 तक सभी संबंधित एमओ को शीघ्र अनाज उठाव करने के लिए सख्त निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने डीएम एसएफसी को कहा कि जिस प्रखंड में अनाज का उठाव कम हुआ है, वहां जल्द से जल्द अनाज का आपूर्ति करायें ताकि ससमय अनाज का वितरण किया जा सके। सभी एजीएम को सख्त निर्देश दिया गया कि खराब अनाज को अपने गोदाम में नहीं रखें एवं सरकार की मानक के अनुरूप अनाज का वितरण किया जाय।
अनाज डीलर तक पहुंचाने पर डीलर से पैसा न लेने का सख्त निर्देश डीएमएसएफसी को दिया गय। यह भी निर्देश दिया गया कि जिस मिल से सबसे खराब अनाज प्राप्त होता है, उस मिल को चिन्हित कर ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश दिया गया। अगर कोई ट्रांसपोर्टर या लेवर डीलर से पैसा वसूल करता है तो एमओ को निर्देश दिया गया कि डीलर से स्टेटमेंट लेकर रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें।
सभी एमओ को अपने-अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ एक बैठक कर नये राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया। जिले में गुणवत्ता नियंत्रण संचालित है, जिसका दायित्व अनाज की गुणवत्ता को देखकर ही गोदाम तक ससमय पहुंचाने का कार्य करें। रोह के एमओ द्वारा बताया गया कि रोस्टर का पालन नहीं हो रहा है, जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा एजीएम का वेतन बंद करने का निर्देश दिय।
बैठक में कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, डीएम एसएफसी, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, प्रियंका सिंहा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, राजीव कुमार वरीय उपसमाहर्ता, बालमुकुन्द कुमार के साथ-साथ प्रखंड के सभी एजीएम एवं एमओ आदि उपस्थित थे।