15 जून : नवादा की मुख्य खबरें

0

किसान पुत्र ने नीट परीक्षा में लहराया परचम, घर परिवार में खुशी की लहर

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के चौबे पंचायत की भलुआ गांव निवासी किसान रविरंजन कुमार के पुत्र पवन कुमार ने नीट परीक्षा पास कर माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने नीट ऑल इंडिया रैंकिंग में 4812 वां स्थान प्राप्त किया है। नीट पास युवक जवाहर नवोदय विद्यलय रेवार पकरीबरावां से मैट्रिक तक की पढ़ाई की है। 2023 में ही प्रयागराज में जवाहर नवोदय विद्यालय से इंटर 91.27 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इस दौरान नीट की तैयारी भी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वह एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद चिकित्सा क्षेत्र में सर्जन बनकर देश की देश करना चाहते हैं।

नीट परीक्षा पास करने का सारा श्रेय माता रंजू प्रभा, पिता रवि रंजन कुमार, दादा रामलखन महतो उर्फ मुखिया जी दादी सोना देवी को देते हैं। मामा शैलेन्द्र कुमार दांगी टीचर व कैरियर काउंसलर के रूप में पवन को सहयोग किये हैं। इनके पिता जी का मुख्य पेशा खेती है। परीक्षा का परिणाम आने के बाद इलाके के बड़ी संख्या में लोगों ने घर पर जाकर उन्हें व उनके परिजनों को बधाई दी है।

swatva

नवादा के युवक की जमुई में हुई मौत

नवादा : जिला अन्तर्गत पकरीबरावां थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के युवक की मौत सड़क हादसे में हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची अलीगंज पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सिकन्दरा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मौत की सूचना दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर चालक के द्वारा परिजन को दिया गया। सूचना बाद परिजन आनन फानन में सिकन्दरा पहुंचे, जहां शव देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे। तत्पश्चात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौप दिया। सुबह शव गांव पहुचंते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।

बताया जाता है कि लोदीपुर ग्रामीण युगेश्वर राउत का 32 वर्षीय पुत्र मोती राउत अपने ट्रैक्टर से चालक के साथ ईंट लादकर जमुई के अलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव जा रहा था, तभी रास्ते में ट्रैक्टर असंतुलित होकर सड़क किनारे पलटी मार दिया, जिससे ट्रैक्टर पर बैठे मालिक मोती की मौत हो गई , जबकि चालक बाल बाल बच गया।

साइबर थाना हुआ टांय टांय फिश,ऑन लाइन वाशिंग मशीन के नाम पर ठग लिया 45 हजार रूपये

नवादा : साइबर अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर प्रतिमाह करोड़ों रूपये खर्च कर बिहार में रेल समेत 44 जिलों में साइबर थाना खोला गया है। मुख्यमंत्री के आदेश बाद 9 जून को कहीं आईजी तो कहीं डीआईजी तो कहीं एसपी ने आनन-फानन में फीता काटकर तो कहीं दीप प्रज्जवलित कर साइबर थाना का उद्घाटन किया। इसी कड़ी में नवादा के मंगर बिगहा में भी साइबर थाना खुला, जिसका विधिवत उद्घाटन एसपी अम्बरीष राहुल द्वारा फीता काटकर किया गया था।

साइबर थाना का एक मात्र उद्देश्य साइबर अपराध पर लगाम लगाना व साइबर से संबंधित मामले को दर्ज कर अनुसंधान करते हुए मामले का उद्भेदन कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पिछे भेजना है, लेकिन छह दिनों के अंदर साइबर थाना में एकाध केस दर्ज हुआ होगा या फिर एकाध साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया होगा। ऐसा भी नहीं की साइबर थाना खुलने के बाद साइबर अपराध का धंधा बंद हो गया है।

ताजा मामला जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ला की है, जहां मुहल्ला निवासी अंशु कुमार से 24 मई को ऑन लाइन वाशिंग मशीन के नाम पर दो किस्तों में 45 हजार 424 रूपये ठग लिया। ठगी का शिकार हुए युवक प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए प्रखंड से लेकर जिला तक चक्कर लगा रहा है, लेकिन संवाद प्रेषण तक उसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है।

बताते हैं कि साइबर थाना खुलने के बाद इस गोरखधंधा में वृद्धि हुई है। जिले के वारिसलीगंज, पकरीबरावां, काशचक तथा शाहपुर ओपी क्षेत्र के दर्जनों शहरी व ग्रामीणों क्षेत्र के गांवों में साइबर अपराध का धंधा बेरोकटोक जारी है। गांव के वधार, बाग-बगीचा, ताल-तलाय तथा सुनसान स्थान पर झुंड बांधकर 15 से 25 वर्ष आयु के युवक और युवतियां साइबर अपराध का धंधा निर्वाध रूप से कर रहे है, बावजूद स्थानीय पुलिस या साइबर थाना की पुलिस साइबर अपराध पर रोक लगाने में विफल साबित हो रही है।

कई स्टेज पर होती है कमाई

सुत्रों की मानें तो इस धंधा को लेकर कई गांव में कम्पनी चलाया जा रहा है। कम्पनी का एक कमांडर होता है, जिसका काम कस्टमर डाटा और कीपेड मोबाइल लाकर भोले भाले युवक को अपने जाल में फंसाकर साइबर अपराध कराता है। रूपये फंसने के बाद कमाई का 60 प्रतिशत कम्पनी कमांडर और 40 प्रतिशत काम करने वाले युवक का होता है।

इतना ही नहीं कई साइबर कैफेटेरिया द्वारा कस्टमर डाटा कम्पनी कमांडर को उपलब्ध कराया जाता है, जिसके एवज में पेज के हिसाब से साइबर कैफे के संचालक मोटी रकम वसूल करता है। उसके बाद कम्पनी में काम करने वाले युवक को पहुंचाने के बदले भी पहुंचाने वाले को कमाई का 10 प्रतिशत राशि दी जाती है। इसके अलावा एटीएम से रूपये निकासी करने वालों को भी कम्पनी कमांडर प्रति हजार पर कमीशन देते है।

धंधा स्थल पर नास्ता व पानी पहुंचाने वाले की भी होती है कमाई

साइबर अपराध का धंधा गांव से कुछ दूरी पर सुनसान स्थान पर किया जाता है। इस स्थान पर नास्ता, चाय तथा पानी पहंचाने वाले कम उम्र के बालक को भी एक बंधी बंधाई राशि कम्पनी कमांडर के द्वारा दी जाती है। इस कार्य के लिए प्रायः कम उम्र के बच्चें ही काम करते देखे जाते है।

एक सप्ताह में कमाई का होता है हिसाब-किताब-धंधा से जुड़े लोगों को प्रतिदिन कमाई का हिस्सा नहीं मिलता, इसके लिए उसे सप्ताह का इनतजार करना पड़ता है। सुत्रों की मानें तो हर रविवार को कम्पनी कमांडर कमाई का हिसाब करता है और उसी दिन खाने-पीने का विशेष व्यवस्था कर कम्पनी में काम करने वाले लोगों को उनका कमाई का हिस्सा दिया जाता है।

शेखपुरा के वार्ड नबरं 09 में हर घर नल का जल योजना फेल, दो वर्षों से पीएचईडी ने बोरिंग कर दिया छोड़, गांव में गम्भीर पेयजल संकट

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड अंतर्गत छोटा शेखपुरा पंचायत की छोटा शेखपुरा वार्ड नंबर 9 में मुख्यमंत्री का महत्वाकांक्षी नल-जल योजना से लगभग दो साल पूर्व पीएचईडी विभाग द्वारा बोरिंग कर छोड़ देने के कारण भीषण गर्मी में ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की गम्भीर समस्या उत्पन्न हो गई है। चापाकल से पानी निकलना बंद हो जाने से ग्रामीण समीप के उर्दू मध्य विद्यालय से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहें हैं। सरकार हर घर नल का जल की बात कह रही है लेकिन धरातल पर यह योजना फिसड्डी साबित हो रहा है। प्रखंड के गांवों में लगे नल-जल योजना कुल मिलाकर शोभा की वस्तु बन कर रह गई है।

बताया जाता है कि शेखपुरा वार्ड नंबर 9 में करीब दो साल से सिर्फ बोरिंग कर छोड़ दिया गया है। बोरिंग को ग्रेबुल पत्थर देकर सही से भरा नही गया है। बोरिंग के आसपास काफी खाली जगह है, जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बोरिंग को सही से नहीं भरे जाने के कारण बच्चों को डूबने का खतरा बना हुआ है। यह एक बड़ी लापरवाही बताया जा रहा है। पेयजल संकट होने पर ग्रामीण हर घर नल का जल योजना और अधिकारी को कोस रहे हैं।

जांच पदाधिकारी को सुनाया दुखड़ा

शेखपुरा वार्ड नंबर 9 के ग्रामीण विजय चौधरी, मिस्टर चौधरी, मीना देवी, राजदेव चौधरी तथा मनोज चौधरी आदि ने बुधवार को नल-जल योजना की जांच करने आये प्रखंड कृषि पदाधिकारी राज बिहारी को अपना दुखड़ा सुनाते हुए और बोरिंग को दिखाते हुए कहा कि हमारे वार्ड में पीएचईडी विभाग द्वारा नल-जल योजना से समरसेबल एवं टंकी लगाने के लिए करीब दो वर्ष पूर्व बोरिंग करा कर छोड़ दिया गया है। जिसके चलते वार्ड में रहने वाले गामीणों के समक्ष पानी की समस्या बनी हुई है।

सांसद से शिकायत एवं खबर छपने के बावजूद आज तक नल-जल से पानी सप्लाई के लिए समरसेबल मोटर और टंकी नहीं लगाया गया है, अधिकारी अंधे बहरे बने पड़े हैं, जिसके चलते हमारे वार्ड में ग्रामीणों के समक्ष गम्भीर पानी संकट बना हुआ है।

महिलाएं बताती है कि पानी की कमी के चलते हमलोग दो चार दिनों पर स्नान करते हैं। भीषण गर्मी में समीप के उर्दू विद्यालय से पानी लाकर ग्रामीण अपनी प्यास बुझा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बोरिंग कर जैसे-तैसे छोड़ दिया गया है, जिससे बोरिंग का साइड में गड्ढा बना हुआ है, जिसमें छोटे बच्चों के डूबने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अतिशीघ्र पानी की समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

हिसुआ के लाल ने नीट परीक्षा में किया कमाल, राज्य में पाया अव्वल स्थान

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड के बलियारी ग्रामीण सह अवकाश प्राप्त कनीय अभियंता नरेश सिंह के पौत्र शशांक कुमार ने 720 अंक के नीट परीक्षा में 715 अंक लाकर बिहार टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। शशांक की इस सफलता पर वारिसलीगंज नगर परिषद के माफी ग्रामीण पटना एजी ऑफिस में सहायक लेखा अधिकारी के रूप में कार्यरत पवन कुमार ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए जिले का नाम रौशन करने वाले अपने भांजा को शुभकामना एवं बधाई दिया है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए पवन कुमार ने कहा कि पटना स्थित डॉन वास्को एकेडमी से 10वीं पास किया है, जबकि इंटर होली मिशन पब्लिक स्कूल पटना से पास करने के बाद कोटा में तैयारी कर प्रथम प्रयास में ही नीट परीक्षा 2023 में देश स्तर पर 14वीं तथा राज्य स्तर पर प्रथम स्थान लाकर नवादा जिला समेत अपने माता पिता-नाना-नानी को गौरवांवित किया है। शशांक के पिता उदय सिंह एक दवा कंपनी में प्रबंधक है, जबकि माता वंदना कुमारी पटना के गुलजारबाग स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में अध्यापिका है।

माफी ग्रामीण शशांक के नाना नेशनल इंटर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रहे स्व सीताराम सिंह से जुड़े शिक्षको व शिक्षा प्रेमियों ने शशांक को भविष्य में बड़े चिकित्सक बनने की कामना किया है। शशांक की सफलता पर माफी ग्रामीण रिश्ते में मामा शैलेश कुमार, पवन कुमार, वारिसलीगंज नप के वार्ड 2 के पार्षद श्वेतांक कुमार टोनी, अभिमन्यु कुमार तथा प्रतियुष कुमार आदि ने बधाई एवं शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 पर पथ दुर्घटना में चालक-खलासी की मौत

नवादा : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर नगर थाना क्षेत्र के बुधौल कृति फ्यूल पंप के पास हुई पथ दुर्घटना में चालक-खलासी की मौत हो गयी. घटना के बाद पथ पर आवागमन अवरुद्ध हो गया जिसे बाद में पुलिस बल के सहयोग से हटाया जा सका. मामला गुरुवार की सुबह का है.

स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि दोनों मृतक पटना जिला के फतुहा गांव के रहने वाले हीरा यादव व प्रिंस यादव के रुप में पहचान की गई है। मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई है. परिजनों के पहुंचने के बाद शव उनके हवाले कर दिया जायेगा.सड़क दुर्घटना होने के बाद पटना- रांची रोड पर भयंकर जाम लग गया था जिसे पुलिस की मदद से जाम को हटाया गया।

फरहेदा के व्यवसायी पुत्र अमन ने देश की प्रतिष्ठित परीक्षा नीट में सफलता का गाड़ा झंडा

नवादा : जिले के कौआकोल प्रखंड के फरहेदा गांव के व्यवसाई शैलेश कुमार और गृहणी माता रूपम देवी के पुत्र अमन कुमार ने नीट की परीक्षा को अच्छे अंक से पास कर मां-पिता और घर परिवार का नाम रोशन किया है। अमन को 720 में कुल 675 अंक प्राप्त हुआ। उसका ऑल इंडिया रैंक 2309 रहा।

बेटे के सफलता से मां-पिता और घर परिवार के लोग खुश हैं। अमन ने बापू उच्च विद्यालय, पांडेय गंगौट से 2020 में मैट्रिक और 2022 में इंटर की परीक्षा पास की। बाद में मेडिकल की तैयारी के लिए कोटा चला गया। दूसरे प्रयास में अच्छे अंक के साथ सफलता का झंडा गाड़ दिया। अपनी सफलता का श्रेय अमन अपने माता-पिता के साथ ही दादा कम्युनिस्ट नेता सुबोध प्रसाद सिंह और नाना भुनेश्वर प्रसाद सिंह को देते हैं।

अमन का ननिहाल राजपुर (अभयपुर) जिला लखीसराय है। नाना बचपन के शिक्षक थे और उसे पढ़ाया करते थे। नाना की शुरुआती शिक्षा ही उसका मजबूत बुनियाद तैयार किया। अमन कुशल डॉक्टर बनकर देश के सेवा करना चाहता है। फिलहाल इलाके के लोग घर पहुंचकर उसे सफलता के लिए बधाई और भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं। ग्रामीण अविनाश सिंह, अभय कुमार ने गांव का नाम रोशन करने के लिए अमन को बधाई दी है।

महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, राज वल्लभ गुट ने धरना से अपने आपको रखा अलग

नवादा : जिले के महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों व महंगाई के विरोध में प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया. धरना से राज वल्लभ गुट के कार्यकर्ताओं ने अपने आप को अलग रखा. धरना के बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन संबंधित प्रखंडों के बीडीओ को सौंपा।

नवादा में धरनार्थियों का नेतृत्व पूर्व विधायक कौशल यादव, जद यू जिलाध्यक्ष सलमान रागिव, राजद अध्यक्ष उदय यादव, श्रवण कुशवाहा, गौतम कपूर चन्द्रवंशी, प्रो. नरेशचन्द्र शर्मा, कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह आदि ने किया।अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय पर महागठबंधन के कार्यकताओं ने केंद्र के भाजपा सरकार के महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ धरना दिया. धरना कांग्रेस अध्यक्ष जयराम सिंह की अध्यक्षता में दिया गया जबकि मंच का संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष रंजीत पटेल ने किया।

धरना में हिसुआ विधायक नीतू कुमारी मौजूद रही।विधायक ने धरना स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल जनता की चरम तबाही, बर्बादी लूट- दमन और नफरत का भयावह दर साबित हुआ हैं. महंगाई की मार से जनता त्रस्त हैं।. यह पहली सरकार है जो खाद्य पदार्थों, पाठ पुस्तकों पर भी टैक्स लगा रही है. फ्री सिलेंडर देने के नाम पर प्रति सिलेंडर 1200 रुपये लिये जा रहे हैं. उज्जवला योजना के नाम पर सिर्फ गरीबों को मूर्ख बनाया गया हैं. प्रत्येक साल दो करोड़ रोजगार का वादा भी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here