Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

17 जून : अरवल की मुख्य खबरें

नगर परिषद क्षेत्र की समस्याओं से स्थानीय विधायक ने प्रधान सचिव को कराया अवगत

अरवल – नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव से मिलकर अवगत कराएं इन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी अरवल से बैदराबाद पथ की जर्जर स्थिति से अवगत कराते हुए शीघ्र निर्माण की मांग की प्रधान सचिव द्वारा आश्वासन दिया गया कि दो माह के अंदर सड़क निर्माण कार्य का टेंडर करा ली जाएगी वही नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नल जल योजना की स्थिति से अवगत कराते हुए।

शीघ्र सभी लोगों के घरों तक पीने के लिए पानी पहुंचाने की दिशा में कदम उठाने को कहा गया ताकि लोगों को गर्मी के मौसम में परेशानी का सामना न करना पड़े वर्षों पूर्व बने सम्राट अशोक भवन में पानी और बिजली की सुविधा मुहैया कराने के लिए कहा गया वही नगर परिषद क्षेत्र में पार्क के निर्माण के लिए भी आवाज उठाई गई ताकि लोगों को टहलने की सुविधा प्राप्त हो सके अरवल बस स्टैंड के पीछे सोनहर पथ के दोनों किनारों पर सुरक्षा दीवाल का निर्माण कराने के साथ-साथ अरवल नगर परिषद द्वारा वर्ष 20 में नली गली पक्की करने हेतु 362 योजना की स्वीकृति दी गई थी जिसमें ई टेंडर के माध्यम से अभी तक मात्र 56 योजनाये स्वीकृत की गई है।

बाकी अन्य योजनाएं राशि की अभाव में लंबित है इसके लिए शीघ्र राशि उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करने के लिए कहा गया नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि अरवल नगर परिषद के समस्या के निष्पादन हेतु शीघ्र कदम उठाया जाएगा।

विशेष समकालीन अभियान में सात अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अरवल- पिछले 24 घंटे में वी सी एन बी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।

लेकिन, पुलिस अधीक्षक ने स्वंय अपने नेतृत्व में अरवल थाना के साथ अरवल थाना क्षेत्र में एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन अखल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से चयनित किये गाँव मे जाकर छापेमारी अभियान चलाकर कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इसके तहत अरवल थाना से पांच मेहँदीया थाना से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत बारह हजार रू० जुर्माना वसूल की गयी है, एवं महानिषेध के तहत साढ़े बाइस ली० विदेशी शराब एवं आठ ली० देशी शराब बरामद किया गया है।

नौ साल गरीब कल्याण के लिए समर्पित रही मोदी सरकार – दीपक शर्मा

अरवल – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित सम्पर्क से समर्थन कार्यक्रम सरौती विन्द टोला में पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा के द्वारा चलाया गया। इस दौरान लोगो से सम्पर्क कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के सारी कल्याणकारी योजनाओं को बताया गया।

उन्होंने कहा कि वास्तव में विकास क्या होता है, भारत वासियों ने यह पिछले नव वर्षो में देखा है। बिहार में भी विकास लोगों ने तब देखा, जब यहां डबल इंजन की सरकार थी । 9 साल में पीएम मोदी ने विकास की योजनाओं से हर घर को लाभ पहुंचाया है । केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए बेमिसाल माने जा रहे हैं।

कोरोना काल में विश्व में सबसे पहले भारत ने टीका बनाकर देशवासियों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराया गया। जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, नई शिक्षा नीति आदि के जरिए समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान की परिकल्पना साकार की जा रही है। भारत को सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए वर्ष 24 में एक बार फिर मोदी सरकार की जरूरत है। इस कार्यक्रम में वार्ड सदस्य अखिलेश बिन्द, उमेंद बिन्द, अजित बिन्द,सोनी देवी तारी देवी, सुमित बिंद, सुनील बिन्द, गोरी बिन्द के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

संपर्क से समर्थन अभियान में सभी क्षेत्रों के लोग नरेंद्र मोदी की कर रहे हैं प्रशंसा – पीयूष

अरवल – जिलांतर्गत कई स्थानों पर भाजपा स्वच्छता अभियान के प्रदेश संयोजक सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष शर्मा ने संपर्क से समर्थन अभियान चलाया इस दौरान बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव, समाज सेवी व उद्योगपति संजय कुमार उर्फ मंटू शर्मा, भारत सरकार के कृषि विभाग अंतर्गत अरवल प्रखंड एफ पी ओ के अध्यक्ष बिरेन्दर कुमार सिंह सोहसा के पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार, अरवल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता से संपर्क कर उन्हें केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया और उनका समर्थन प्राप्त किया। साथ साथ केन्द्र द्वारा जारी एक मो नं 9090902024 पर मिस्ड कॉल कराकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन प्राप्त किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव मंटू शर्मा ने कहा कि देश में पहली बार ऐसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिले हैं, जो विश्व में देश का नाम रौशन किया है।

आज जिस खेल जगत से मेरा जुड़ाव है, उसकी चर्चा विश्व पटल पर हो रही है । खेल जगत का देश में अधिक से अधिक विकास हो, खिलाड़ियों की प्रतिभा का सम्मान हो, खेल जगत से जुड़े लोगों को सरकारी नौकरियों में लाभ हो, इसका ख्याल देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखा है । ओलंपिक टास्क फोर्स का गठन, विशिष्ट एथलीटों को मासिक भत्ते में जबरदस्त वृद्धि ,खेलों इंडिया कार्यक्रम का पुनरूद्धार, राष्ट्रीय खेल विश्व विद्यालय की स्थापना जैसे कई सराहनीय कार्य किए गए हैं जो बहुत ही प्रशंसनीय है।

उन्होंने कहा कि देश हीत के लिए मोदी को वर्ष14 के पहले ही प्रधानमंत्री बनना जरूरी था। वहीं अरवल प्रखंड एफ पी ओ के अध्यक्ष बिरेन्दर कुमार सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के किसानों के लिए दिये जा रहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बहुत हीं प्रशंसनीय व किसानों के लिए हितकारी है। बिहार में एक्कासी लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। आज किसान को उनके अनाज का उचित समर्थन मूल्य प्राप्त हो रहा है। अब प्रधानमंत्री एफ पी ओ के माध्यम से घर घर खाद व बीज उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं।

किसान क्रेडिट योजना के अंतर्गत बिहार में लगभग चार करोड़ का ऋण किसान भाईयों को उपलब्ध कराया गया है। जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में सस्ती दवाएं उपलब्ध कराकर गरीबों के लिए हितकारी कदम उठाने का काम किया है। आयुष्मान भारत योजना से आज सभी गरीब परिवारों को बहुत लाभ मिल रहा है। ज्ञातव्य हो कि इस अभियान के तहत वैसे लोगों से मुलाकात की भी योजना है जो दूसरे दल के भी हों किन्तु मोदी सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्य उन्हें काफी पसंद है।

इस अभियान में उन सभी महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात कर पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं का रिपोर्ट कार्ड समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के पास रखा जा रहा है और साथ साथ यह भी सुनिश्चित करना है कि उनके सुझावों को सरकार तक पहुंचाने का काम हो। सभी लोग एकबार फिर से मोदी सरकार को बनाने हेतु कृत संकल्पित हैं। आम जनमानस की आवाज है कि मोदी के हाथों में हीं देश की सुरक्षा निहीत है और भारत विकसित राष्ट्र बन सकता है।

बैदराबाद के लोगों को टैंकर की पानी से बुझ रही है प्यास नल जल योजना हुई बेकार साबित

अरवल – लाखों खर्च होने के बाद भी बैदराबाद बाजार वासियों को नल जल योजना नाकाम साबित हो रहा है अत्यधिक गर्मी और तापमान बढ़ने के कारण जिले क्षेत्र के अन्य इलाकों की तरह बाजार क्षेत्र में भी कई घरों के ऊपरी सतह वाला चापाकल जवाब दे दिया है जिसके कारण पानी के लिए लोगों को निकली सत्ता में गाड़ी गई चापाकल के सहारे दैनिक दिनचर्या का गुजारा हो रहा है।

हालांकि बैदराबाद बाजार में पानी की आवश्यकता को देखते हुए टैंकर के माध्यम से लोगों को आवश्यकतानुसार पानी उपलब्ध करवाई जा रही है। टैंकर आते ही पानी के लिए लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो जा रहा है इस अफरातफरी के दौर में कई लोग टैंकर के पानी से वंचित भी हो जा रहे हैं जिन्हें अन्यत्र जाकर पीने के लिए पानी लाना पड़ रहा है।

मालूम होगी बैदराबाद बाजार के लोगों को नल जल योजना के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाने के लिए प्रत्येक वार्ड में करीब बीस लाख से पचीस लाख रुपया खर्च किया गया है। जबकि बैदराबाद बाजार नगर परिषद कुल सात वार्ड कार्यरत है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बैदराबाद बाजार वासियों को घर घर पानी पहुंचाने के लिए कितना खर्च किया गया है फिर भी लोग टैंकर की आस लगाए बैठे रहते हैं।

भूमि विवाद संबंधित अलग से आगत एवं निर्गत पंजी बनाये- जिला पदाधिकारी

अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह ,द्वारा करपी थाना में भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में निर्देश दिया गया की भूमि विवाद से संबंधित मामलों के लिए थाना में अलग से आगत एवं निर्गत पंजी बनाई जाए।

पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जो भी आवेदन भूमि विवाद से संबंधित थाने में आते हैं उसका एक प्रतिलिपि अंचल अधिकारी के कार्यालय में भी उपलब्ध कराई जाए ताकि वादों का निपटारा ससमय किया जा सके। जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी करपी को निर्देश दिया गया कि सभी मामलों का ससमय भू समाधान पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें।

बिजली बिल की त्रुटियां शीघ्र दूर करें कैंप लगाकर करें निष्पादन – जिला पदाधिकारी

अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जिला में विद्युत की समस्या के निराकरण हेतु जनप्रतिनिधियों एवं विद्युत अभियंता के साथ बैठक आयोजित की गई। जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि सिंचाई के लिए खेतों तक ना तो बिजली का खंभा लगाया गया है और ना ही तार पहुंचाया गया है जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि बिजली की आपूर्ति काफी कम की जा रही है तथा कई इलाकों में घंटो तक बिजली नहीं रहती है।

जनप्रतिनिधियों द्वारा यह भी बताया गया कि कई जगह अभी ऐसे हैं जहां पर बिजली की नंगी तारे लगाई गई हैं। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता विद्युत सप्लाई द्वारा जानकारी दिया गया कि ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है एवं इसे शीघ्र अति शीघ्र केबलिंग कर दिया जाएगा। आपूर्ति से संबंधित मामले में कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि अरवल में अभी 55 से 60 मेगावाट यूनिट बिजली की जरूरत है जबकि राज्य स्तरीय ग्रिड से 45 मेगावाट ही प्राप्त हो पा रहा है जिससे बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है।

जनप्रतिनिधियों द्वारा यह भी सूचित किया गया कि बिजली के करंट से लगने के कारण हुई मौतों का मुआवजा बिजली विभाग द्वारा नहीं दिया जा रहा है। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि इसकी जांच करवाई जाएगी। जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि बिजली के बिल में भी त्रुटियां है तथा मीटर भी सभी घरों में नहीं लगाया गया है। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया गया कि कैंप करके सभी घरों में मीटर लगवाना सुनिश्चित किया जाए एवं बिजली के बिल की भी जांच की जाए।

जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि जहां कहीं भी 11 के वी की तार एल.टी खंभे पर लगी हैं उसे जल्द से जल्द हाईटेंशन खंभों पर लगवा दी जाए एवं मानक मानदंडों के अनुसार उसकी ऊंचाई रखना सुनिश्चित किया जाए। जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि नल जल योजना की बिजली की आपूर्ति निर्वाध तरीके से कराई जाए ताकि इस हीटवेव वाली गर्मी में लोगों को जलापूर्ति की परेशानी ना हो।