Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

15 जून : अरवल की मुख्य खबरें

पायस मिशन के चयनित छह बच्चे को निदेशक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अरवल – आईआईटी पटना में क्षेत्रीय कार्यालय के लिए चयनित पायस मिशन के छह बच्चों को विद्यालय के निदेशक राजकुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया सभी चयनित बच्चे आईआईटी बिहटा पटना में पंद्रहदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शामिल होंगे मालूम हो कि विगत दिनों बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित परीक्षा में सभी जिले से टॉप टेन विद्यार्थियों का चयन किया गया था जिसमें पायस मिशन स्कूल के छह बच्चों का चयन किया गया था विद्यालय के निदेशक राज कुमार ने बताया कि पायस मिशन स्कूल से संजना कुमारी, अरमान वर्मा, युवराज कुमार, निर्भय चंद्र आजाद, राज ऋषि एवं हर्षित राज सभी वर्ग नवम के विद्यार्थी हैं।

चयनित बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते विद्यालय के निदेशक राजकुमार

इन लोगों को अरवल जिले के शिक्षा विभाग के द्वारा आई आई टी विहटा में पंद्रह दिनों तक लगातार कैंप लगाकर उन्हें विज्ञान से संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी इसके लिए सारी व्यवस्था बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा की गई है कैंप का उद्देश्य सभी जिले में विज्ञान से संबंधित उत्कृष्ट विद्वता वाले दस बच्चों का चयन श्रेष्ठ अंक के आधार पर कर उन बच्चों को तकनीकी आधार पर और सुदृढ़ता प्रदान किया जा सके जिससे कि वे भविष्य में अपने जिले राज्य तथा अपने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर सकें बिहार सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए।

विद्यालय के निदेशक ने कहा कि आज के बच्चों में सर्वांगीण विकास के लिए सभी क्षेत्रों में भागीदारी को सुनिश्चित करना अति आवश्यक है इससे बच्चों के अंदर विभिन्न प्रकार के जानकारियों का समावेश होगा जिससे उनके आने वाले भविष्य में अत्यंत महत्वपूर्ण काम आ सकती है इस अवसर पर प्राचार्य सोनम मिश्रा कोऑर्डिनेटर प्रेम राजवंश शिक्षक श्याम सुंदर शर्मा के अलावे विद्यालय के अन्य शिक्षक और कर्मी मौजूद थे।

अरवल पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत सत्रह अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अरवल – जिले के विभिन्न थानों की पुलिस के द्वारा समकालीन अभियान के तहत चलाए जा रहे अभियान में सफलता मिल रही है इस दौरान कई वांछित अपराधियों को भी अरवल की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान के तहत सत्रह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया । निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

इसके तहत अरवल थाना से दो कुर्था थाना से पांच वारंटी मेहँदीया थाना आठ जिसमे एस सी एस टी के एक वारंटी,अन्य वारंटी एक,चोरी के कांड में एक करपी थाना से चार जिसमे हत्या के प्रयास में तीन ओर एक वारंटी मानिकपुर ओपी से एक वारंटी परासी थाना से दो जिसमे मध निषेध के मामले में एक और एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहन जांच अभियान के तहत आठ हजार रुपया फाइन वसूल किया गया है मध निषेध के तहत 40 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है साथ ही पांच हजार लीटर जवा महुआ एवं दो शराब भट्ठी विनिष्ट किया गया है

महंगाई से कराह रहे देश और जनता से गद्दारी का हिसाब चौबीस में लिया जाएगा – महागठबंधन

अरवल – महागठबंधन का अरवल प्रखंड मुख्यालय पर विशाल महाधारना दिया गया। धरना का अध्यक्षता महागठबंधन में शामिल प्रखंड अध्यक्ष अभय सिंह ने किया। जबकि संचालन भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य रविन्द्र यादव ने किया। धरना को संबोधित करते महागठबंधन और भाकपा माले के विधायक महानंद सिंह जिला सचिव जितेंद्र यादव,राजद के जिला अध्यक्ष जगजीवन राम, अभय यादव, एससी एसटी के अध्यक्ष उमेश पासवान प्रवीन कुमार जेडीयू के कुर्था विधान सभा पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह, जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा विकास कुमार सीपीआई अरुण पासवान दीनानाथ शर्मा कांग्रेस के निसार अंसारी, सुरेंद्र यादव सहित दर्जनों नेता धरना को संबोधित किया।

देश में महंगाई ,बेरोजगारी, भ्रष्टाचार नौजवानों की रोजगार छीनने वाली केंद्र सरकार आज जिस तरह से देश में मंगाई चरम सीमा पर है। संविधान और लोकतंत्र पर हमला भाजपा के केंद्र में सत्ता में आते ही शुरू हो गया है , बैंक द्वारा भारत की सर्वे में प्रत्येक चार नौजवानों पर एक नौजवान को रोजगार मिल रहा है यह आंकड़ा विश्व बैंक ने पेश किया है देश में सेना को भी निजीकरण करने पर उतारू है केंद्र की मोदी सरकार।

नई शिक्षा नीति गरीब को शिक्षा से वंचित करने वाली यह शिक्षा नीति है जिसे मोदी इससे भारत की सबसे अच्छा शिक्षा प्रणाली कह रहे है। वर्ष14 में किसानों की दुगनी आए करने की बात कहे थे लेकिन आज किसानों से खेती छूने वाली नई कानून बनाकर जनता को पेश किया था लेकिन किसानों ने कृषि कानून को काला कृषि कानून बताकर के एक साल तक दिल्ली के वोडरों को जाम कर दिया अंत में कृषि काला कानून वापस लेना पड़ा।

अंतरराष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप महिला पहलवान पर ब्रज भूषण द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया जिसे लेकर महिला खिलाड़ी जंतर मंतर पर धरना दे रही थी की बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करो लेकिन आज तक बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया। भाजपा सरकार के द्वारा खिलाड़ियों को 28 मई को उनके ऊपर दिल्ली पुलिस के द्वारा शोषण किया गया और धरना से उठाकर फेंकने का काम किया है।

वर्ष 14 से पहले चार सौ रुपया में सिलेंडर मिलता था। उस समय मनमोहन सिंह की सरकार थी। जिससे मोदी जी कम बोलने वाले प्रधानमंत्री बताकर जनता में वोट मांगा और दो करोड़ रोजगार देने की बात कही लेकिन सत्ता में आते ही दो करोड़ रोजगार को जुमला बताया गया और रसोई गैस बारह सौ रुपया प्रति सिलेंडर कर दिया गया।

महाधरना में भाकपा माले के नंद किशोर कुमार ,महेंद्र प्रसाद सोएब आलम,राजद रामेश्वर चौधरी घनश्याम वर्मा उमेश कुमार ,रविंदर कनौजिया, प्रवीण यादव, मिथिलेश यादव ,अर्जुन यादव उमेश यादव, रमेश पासवान कांग्रेस के सुरेंद्र यादव,कामेश्वर शर्मा अरुण भारती लालमणि भारती सी पी आई के कुमार वैभव ,दीना सिंह, जदयू रामजन्म सिंह, मिथलेश कुमार, विकास कुमार, बादशाह प्रसाद के अलावा अन्य लोग शामिल थे

जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थी नहीं रहें वंचित – प्रधान सचिव

अरवल – बी राजेंद्र, प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन विभाग , बिहार एवं मिशन निदेशक, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय एवं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि परिवाद का गुणवत्तापूर्ण निपटारा साठ दिन के अंदर करना सुनिश्चित करें तथा अपने कार्यालय को स्वच्छ बनाए रखें।

आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण करते प्रधान सचिव

उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि लोक प्राधिकार थाना को क्रियान्वित करें तथा संबंधित सभी थाना प्राधिकार ससमय गुणवत्तापूर्ण रिपोर्ट के साथ उपस्थित हो इसे सुनिश्चित करें। उनके द्वारा आर टी पी एस काउंटर का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान आम जनता से उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा गया।

संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आरटीपीएस काउंटर पर नियमानुसार समुचित व्यवस्था प्रदान कराना सुनिश्चित करने को कहा गया ताकि पीने के पानी का व्यवस्था, आम जनता को बैठने की व्यवस्था आदि उपलब्ध हो सके। उनके द्वारा आरटीपीएस काउंटर से मिल रही सुविधाओं के बारे में भी आम जनता से पूछताछ की गई। आम जनता से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी पृच्छा की गई एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से कराया जाए ताकि कोई भी लाभार्थी इन योजनाओं से वंचित नहीं रह सके।

प्रधान सचिव ने श्रम संसाधन विभाग की योजनाओं का किया समीक्षा लाभार्थियों को दिया स्वीकृति आदेश

अरवल – बी. राजेंद्र प्रधान सचिव श्रम संसाधन विभाग द्वारा अरवल जिला के भ्रमण के दौरान श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई एवं अधिक से अधिक श्रमिकों को विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश श्रम अधीक्षक को दिए गए।

प्रधान सचिव के समक्ष स्वीकृति आदेश प्रदान करते जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक

इसके अतिरिक्त उनके द्वारा बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना ग्यारह जिसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्र कामगार की स्वाभाविक मृत्यु की स्थिति में तीस हजार एवं दुर्घटना मृत्यु की स्थिति में एक लाख रुपया की राशि कामगार के आश्रित को प्रदान की जाती है इसके तहत चार लाभुकों को स्वीकृति आदेश की प्रति का वितरण किया गया l इनमें से दो लाभुकों को एक लाख रुपया की दर से दुर्घटना मृत्यु संबंधी अनुदान एवं दो लाभुकों को तीस हजार रुपया की दर से स्वाभाविक मृत्यु अनुदान लाभ की स्वीकृति जिलाधिकारी द्वारा प्रदान की गई थी।

बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत एक वर्ष में न्यूनतम 90 दिन निर्माण कार्य करने वाले निर्माण श्रमिकों को निबंधन कार्ड का भी मौके पर वितरण किया गयाl साथ ही तीन वर्ष से अधिक सदस्यता अवधि वाले तीन श्रमिकों को उनकी पुत्रियों के विवाह उपरांत पचास हजार रुपया की दर से विवाह के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की गईl

बोर्ड से निबंधित एक अन्य निर्माण श्रमिक की स्वाभाविक मृत्यु के पश्चात उनकी नामित पत्नी को मृत्यु लाभ योजना अंतर्गत दो लाख रुपया अनुदान स्वीकृति संबंधी आदेश का भी वितरण किया गयाl उपरोक्त सभी लाभ हित धारकों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत उनके खाते में प्राप्त होगाl बैठक में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक आदि शामिल रहेl

केंद्र में बैठी सरकार धर्म के नाम पर राजनीति करना चाहती है – सतीश दास

अरवल – मुख्यालय शहर के डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर वाचनालय में प्रखंड स्तरीय परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल अरवल के प्रखंड अध्यक्ष अभय यादव के द्वारा किया गया। परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में मखदुमपुर विधायक सतीश दास मौजूद थे सतीश दास ने अपने संबोधन में कहा कि देश संविधान से चलेगी, केंद्र में बैठी सरकार धर्म के नाम पर राजनीत करना चाहती है।

देश के सरकार आर एस एस के इशारे पर मनुसमृति से देश चलाना चाहती है। धर्म के नाम पर आपसी भाईचारा को खत्म करना चाहती है और लोकतंत्र को हत्या करना चाहती है। प्रखंड स्तरीय परिचर्चा के दौरान हरेक पंचायत में आम्बेडकर परिचर्चा करने के लिए आह्वान किया गया । परिचर्चा में जगजीवन राम,रामईश्वर चौधरी,शभु यादव, प्रवीण कुमार यादव,उमेश पासवान,विनोद राय, रामबाबू, चौधरी, लगंनदेव चंद्रवंशी, नरेश यादव, धोनी कुमार रविन्द्र कनॉजिया, घनश्याम वर्मा, के अलावे अन्य लोगों ने संबोधित किया।

कोनी कुटी रामलला ठाकुरवाड़ी न्यास समिति का किया गया गठन

अरवल – जिले के कलेर प्रखंड अंतर्गत कोनी कुटी गांव में श्री राम लाल ठाकुरबाड़ी में बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के द्वारा अध्यक्ष एवं सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए चयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर अंचला अधिकारी कलेर एवं सचिव हरेराम विद्यार्थी , वही रामेश्वर सिंह कोषाअध्यक्ष पद पर चयनित हुए सदस्य के रूप में कृष्णा रजवार, लालमोहन यादव, लक्ष्मण यादव, नंदकिशोर यादव ,भोला रजवार, राकेश ठाकुर, सुरेश प्रसाद को बनाया गया है।

सभी न्याय समिति को निर्देशित किया गया है कि सभी सदस्य श्री रामलाल ठाकुरबाड़ी में बैठक कर दो व्यक्ति का चुनाव कर मंदिर की भूमि से संबंधित वाद में नियमित रूप से पैरवी करेंगे। तथा आवश्यकता अनुसार संबंधित अधिकारी और न्यायालय में प्रार्थना पत्र तथा स्वतव बाद में पारित आज के आलोक में जो भूमि का विक्रय पत्र निरस्त करते हुए मंदिर की घोषित की गई है। उसकी बंदोबस्ती न्याय समिति करेगी एवं उसमें विरोध करने का किसी भी व्यक्ति का कोई अधिकार नहीं होगा।

ग्रामीणों द्वारा समर्थित खतियान के अवलोकन से स्पष्ट होता है कि खाता 361 में 12 एकड़ भूमि खाता संख्या 70 में 18 एकड़ खाता संख्या 94 में 39 एकड़ कुल 84.68 देखकर भूमि ठाकुरबारी के नाम का इंद्राज है इस संबंध में अंचलाधिकारी के द्वारा 31 अगस्त 1995 को प्रतिवेदन समर्पित किया गया।

इतना ही नहीं 26.18 एक भूमि पर 29 व्यक्ति के नाम डिमांड खोल दिया गया है तथा खाता 3 की 80 डिसमिल भूमि पर डुप्लीकेट खतियान के आधार पर डिमांड खोला गया है। दानदाता के बच्चों द्वारा अवैध रूप से भूमि को स्थानांतरण कर दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अवैध बिक्री को निरस्त करने हेतु स्वत्व बाद संख्या 14/95 एवं 31/95 समर्पित किया गया है।

आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए युवा वर्ग का संकल्प – भाजपा

अरवल – भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में मोटरसाइकिल यात्रा निकाली गई जो बैदराबाद शहर से अरवल भगत सिंह चौक होते हुए वासिलपुर में संपन्न हुआ इस अवसर पर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह बिहार युवा मोर्चा के सह प्रभारी रवि देशाई एवम युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह उपस्थित रहे।

मोटरसाइकिल यात्रा में शामिल भाजपा युवा मोर्चा के नेता

इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की बिहार के युवाओं ने पूरी तरह मन बना लिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत के पुनः प्रधानमंत्री बनाना है, बिहार के चालीस लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के खाता में डालने का काम करेंगे इसी क्रम में अरवल जिला के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क से समर्थन का कार्य किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के द्वारा जनहित किए गए कार्यों से अवगत कराया गया भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि बिहार के युवा पूरी तरह कमर कस चुकी है बिहार में जो अराजकता की सरकार अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार भ्रष्टाचारी सरकार चल रही है।

उससे बिहार की जनता तंग आ चुकी है और वह लोकसभा के चुनाव में बिहार से चालीस सीट भारतीय जनता पार्टी के झोली में डालने का काम करेगी एवं बिहार में 2025 में भारतीय जनता पार्टी अपना मुख्यमंत्री बनाकर राज्य में अमन चैन शांति बिहार वासियों को प्रदान करेगी इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार संजीव कुमार जिला प्रवक्ता नीतीश कुमार नगर अध्यक्ष चंदन खत्री व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रवि केसरी शामिल थे

बालू के अंदर से मिला शव

अरवल : जिले के किंजर थाना क्षेत्र के पुनपुन नदी के तरवाघाट पर बालू के अंदर से एक अधजली लाश की बालू ढोने वाले मजदूरों के द्वारा पता चला जिसकी सूचना मजदूरों ने स्थानीय चौकीदार को दिया गया इसके बाद स्थानीय पुलिस स्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर अंतः परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया है किंजर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि अंतर परीक्षण के बाद चिकित्सीय रिपोर्ट के अनुसार कुष्ठ रोग से ग्रसित बताया गया है जिसे सनातन धर्म के अनुसार जलाया नहीं जाता है अज्ञात शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है।

गरीबों का घर तोड़ना उचित नहीं

अरवल – बहुजन समाज पार्टी की बैठक जिला कार्यालय में किया गया बैठक के दौरान वालिदाद में प्रशासन द्वारा महादलित परिवारों के घर को तोड़े जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की गई बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा गरीब भूमिहीन महादलित को 5 डिसमिल जमीन देने का वादा किया गया था लेकिन जमीन उपलब्ध कराने के बजाय वर्षों पूर्व से रहने वाले लोगों को बेघर कर दिया गया जो काफी निंदनीय है इसके विरोध में बहुजन समाज पार्टी के द्वारा 20 जून को समाहरणालय पर जन प्रदर्शन किया जाएगा।

मगही भाषा के शिक्षकों की बहाली की अधिसूचना पर प्रशंसा

अरवल -बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा शिक्षा विभाग, बिहार के अंतर्गत पहली बार उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मगही विषय के सताइस अध्यापकों की नियुक्ति हेतु अधिसूचना जारी यह जाने पर खुशी जाहिर की है अरवल के साहित्य सेवी डॉक्टर विनोद कुमार उपाध्याय ने सरकार के इस निर्णय पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि मगही को सम्मान दिलाने हेतु संघर्ष तो बहुत पुराना है,किंतु इस हालिया महापदयात्रा ने काफी सार्थक प्रभाव पैदा किया है।

भारत की नई शिक्षा नीति के लिए भी यह निर्णय काफी फलप्रद सिद्ध होगा।समाजवादी लोक परिषद के नेतृत्व में हुए इस महा पदयात्रा के सुखद परिणाम से सलोप के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमांशु शेखर, महासचिव ऋचा झा, अखिल भारतीय मगही साहित्य सम्मेलन के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश्वर उपाध्याय, पवन तनय, रंगकर्मी रजनीकांत कुशवाहा,मनोज कमल,मणिकांत मणि आदि ने अत्यंत हर्ष व्यक्त किया है।

डॉ विनोद कुमार उपाध्याय ने अत्यंत प्रसन्नतापूर्वक बताया कि प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक मगध के क्षेत्र में यदि मगही भाषा एवं विषय की पढ़ाई होने लगेगी तो वह दिन दूर नहीं कि यहां के बच्चे भी अपना स्वर्णिम भविष्य रचने में समर्थ हो सकेंगे।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट