14 जून : अरवल ब्यूरो की रिपोर्ट

0

योगाभ्यास के लिए युवा वर्ग अपने आसपास के लोगों को करें प्रेरित – सूरज कुमार

अरवल – कार्यालय नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार अरवल के तत्वाधान में मिशन लाइफ के अंतर्गत गांधी मैदान अरवल में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे युवा मंडल के सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अरवल प्रखंड के सूरज कुमार के नेतृत्व में योगाभ्यास कराया गया।

प्रशिक्षक सूरज कुमार द्वारा युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए योगा को नित्य क्रिया के तहत प्रत्येक दिन प्रत्येक व्यक्ति को योगाभ्यास करने को बताया गया। ग्रामीण युवाओं को सरल व स्वस्थ रहने के लिए प्रत्येक गांव में युवाओं को अपने माध्यम से आम जनों को योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित करना चाहिए इसके साथ ही अपने गांव में प्रतिदिन युवाओं का योगाभ्यास फिल्मों के माध्यम से कराने का अपील की गई।

swatva

मिशन लाइफ के अंतर्गत गांव गांव में जलवायु परिवर्तन पर युवाओं को जागृत करते हुए स्वस्थ रहने के लिए प्रत्येक युवाओं को पर्यावरण के अनुकूल वातावरण बनाने के लिए पर्यावरण से जुड़ना आवश्यक है। जलवायु परिवर्तन के अंतर्गत गांव गांव में पर्यावरण को मजबूती के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम, सफाई अभियान, योगा को घर- घर अपनाने का संकल्प लिया गया।

अमरा लाइन के किसानों को सिंचाई के लिए दशकों से नहीं मिल रही पानी

अरवल – एक समय में किसानों की खुशहाली के लिए अंग्रेजी हुकूमत ने खेतों की सिंचाई के लिए अमरा लाइन का निर्माण कराया था जिस उद्देश्य से सिंचाई के लिए नहर का निर्माण कराया गया था काफी दिनों तक उद्देश्य की पूर्ति होती रही और किसान खुशहाली के रास्ते पर आगे कदम बढ़ाने लगे लेकिन लक्ष्मणपुर बाथे के नजदीक निर्मित एक्वाडेक ने किसानों की खुशहाली को साथ नहीं दिया और इसके बाद अंतिम छोर के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलना कई वर्षों से बंद हो गया मालूम हो कि अमरा नाला के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिए भौगोलिक स्थिति को देखते हुए एक्वाडेक का निर्माण कराया गया था।

लेकिन प्राकृतिक आपदाओं के कारण ध्वस्त हो गया स्वस्थ होने के बाद लक्ष्मणपुर बाथे के निचले छोर के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलना बंद हो गया जिसका असर किसानों की उपज पर पड़ा और धीरे-धीरे किसान की कमर टूटने लगी क्योंकि किसान महंगे संसाधनों से खेती करना प्रारंभ किया जिसमें सिंचाई करने में काफी लागत का सामना किसानों को करना पड़ रहा है।

1967 में बिजली आने के बाद इस इलाके में किसानों के खेतों में हरियाली कुछ दिनों के लिए कामयाब रही लेकिन कुछ वर्षों के बाद बिजली ने भी किसानों को दगा दे दिया अंतिम छोर के अमरा गांव के किसानों के लिए स्थानीय नाला में सुलिस गेट का भी निर्माण किया गया था उस समय सुलिस गेट भी प्राकृतिक आपदा के चपेट में आने के बाद ध्वस्त हो गया।

इसके बाद इलाके के किसान बेबस और लाचार हो गए इस दौरान कई जनप्रतिनिधियों ने चुनावी दौरा के दौरान किसानों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिए वादा किया। लेकिन आज तक अंतिम छोर के किसानों को सिंचाई के लिए अमरा लाइन का सुदृढ़ीकरण नहीं किया गया हालांकि अमरा लाइन की भूमि पर दर्जनों लोग अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे हैं जिसके कारण इस नहर की अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है।

नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलायी गयी शपथ

अरवल : सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायत के उपचुनाव में निर्वाचित सदस्यों का पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। बुधवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ दिलायी।

शपथ ग्रहण लेने वालों में खटांगी पंचायत के मंजू देवी माली पंचायत के रीता देवी अनुआ पंचायत के रिंकू देवी शेरपुर पंचायत के उपेंद्र कुमार एवं पतासी देवी ने गोपनीयता की शपथ लिया। इस मौके पर बीडीओ डॉ राकेश कुमार गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हर्ष राज के सफलता पर हर्ष व्याप्त

अरवल – जिले के कुबडी गांव निवासी हर्ष राज ने नीट की परीक्षा में परचम लहराया है। इन्होंने पूरे भारत में 426 रैंक लाकर अपना परचम लहराया है। जिसकी चर्चा आसपास के इलाके में खूब हो रही है। हर्षराज बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज था। इनके पिता हरे राम पटना शोन नहर खगोल में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कुबडी से हर्षराज की पढ़ाई शुरू हुई थी। इसके उपरांत डॉन बॉस्को पटना में एडमिशन कराया गया।

अईसीआईसीआई बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके उपरांत रेसिडेंशियल ग्लोबल स्कूल पटना से सीबीएसई बोर्ड इंटर की परीक्षा पास की ।इंटर की परीक्षा इसी वर्ष पास की थी। मैट्रिक की परीक्षा के बाद कोटा में नीट परीक्षा की तैयारी के लिए एडमिशन करवाया गया था। अपने पहले ही प्रयास में इसने प्रतिष्ठित नीट की परीक्षा में 426 रैंक आया। 720 में हर्षराज को 695 अंक प्राप्त हुए हैं। हर्ष राज की सफलता को लेकर परिवार जनों के अलावे क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है।

इंसाफ मंच का परवेज आलम जिला अध्यक्ष शाह शाद को बनाया गया सचिव

अरवल – इंसाफ मंच की एक दिवसीय बैठक भाकपा माले कार्यालय अरवल में आयोजित किया गया। जिसका अध्यक्षता माले राज्य कमेटी सदस्य रविन्द्र यादव ने किया। इंसाफ मंच कि बैठक को संबोधित करते हुए इंसाफ मंच कि राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि राष्ट्रपति की बजाए संसद के नए भवन का प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन और उसमें राजतंत्र में सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक सेंगोल कि स्थापना भारत के संविधान पर अब तक सबसे बड़ा हमला है।

यह देश के संसदीय प्रणाली के विध्वंस का एक और संकेत है माफी वीर सावरकर के जन्मदिन 28 मई पर संसद के नए भवन का उद्घाटन धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र की जगह देश में हिंदू राष्ट्र और लोकशाही की जगह राजशाही स्थापित करने के सुनियोजित षड्यंत्र के अलावा और क्या है।

डॉक्टर अंबेडकर ने कहा था की यदी यह देश कभी हिंदू राष्ट्र की बात करेगा तो यह सबसे बड़ी विपदा होगी। यह विपदा आज सामने खड़ी है हिंदू राष्ट्र का मतलब है सदियों से शोषण पर आधारित समाज और संविधान की जगह मनुस्मृति की वैधानिकता है। आने वाला 24 का चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं है यह तय करने वाला चुनाव है की देश में लोकतंत्र रहेगा या नहीं संविधान से देश चलेगा या मनुस्मृति से यह चुनाव तय करेगा।

इंकलाबी नौजवान सभा के केंद्रीय कमेटी सह जिला परिषद सदस्य असर्फुल होदा ऊर्फ शाह शाद ने कहा कि देश कि जनता पर गहराता चौतरफा संकट है एसबीआई एल आई सी में लोगों के खून पसीना की जमा कमाई को दांव पर लगा देना अडानी ग्रुप का महा फर्जीवाडा, दलितों मुसलमानों महिलाओं पर लगातार बढ़ते हमले आसमान छूती महंगाई बेरोजगारी, किसान संगठनों से किए वादे से विश्वासघात, मनरेगा जैसी कल्याणकारी योजनाओं के मद में कटौती, इतिहास के पाठ्यक्रमो को बदल देना, शिक्षा शास्त्र के स्थापित मूल्यो के विपरीत नई शिक्षा नीति को थोप देना, युवाओं को अग्निपथ योजना में धकेल देना, यैन शोषण के खिलाफ संघर्षरात महिला पहलवानों की प्रताडना आदि घटनाएं लगातार जारी है।

इंसाफ मंच का तेरह सदस्य कमेटी गठन किया गया जबकि अशराफुल होदा उर्फ शाह शाद को इंसाफ मंच का जिला सचिव बनाया गया साथ ही वाहिद आलम अंसारी को संयुक्त सचिव एवं परवेज आलम को अध्यक्ष चुना गया।

जिले के टॉप टेन में शामिल अपराधी को किया गया गिरफ्तार

अरवल – पुलिस द्वारा डकैती के काण्ड में फरार चल रहे जिला के टॉप-टेन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के निर्देशानुसार वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अखल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से चयनित किये गाँव में जाकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

छापेमारी अभियान के क्रम में पु०अ०नि० सचिन कुमार मेहन्दिया थाना, पु०अ०नि० संजीव कुमार राय, अरवल थाना एवं स०अ०नि० संजय सिंह, प्रभारी, प्रहार टीम तथा प्रहार टीम के द्वारा 13 जून को समय करीब ग्यारह बजे अरवल थाना काण्ड संख्या 453/21 धारा 395 माद० वि० के अभियुक्त शत्रुधन कुमार उर्फ लक्की यादव पिता उमेश सिंह, मखदूमपुर, थाना जिला अरवल जो करीब दो वर्ष से डकैती के काण्ड में फरार चल रहा था, को गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर मखदूमपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शत्रुघन कुमार कई कण्डो में फरार चल रहा था

संस्कृति का भी परिचय दे रही हैं जिला पदाधिकारी

अरवल – अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा और सभ्यता संस्कृति से ओतप्रोत उच्च पद पर कार्य करने वाले पदाधिकारी शायद ही कहीं मिलते हैं लेकिन अरवल जिले में पदस्थापित जिला पदाधिकारी के कार्यशैली में इसकी झलक देखने को मिल रही है भारतीय संस्कृति के तहत किसान अपने खेतों में उपजे अन्न देवता का स्वरूप मानते हैं।

खेतों में उपज के अन्न को अलग-अलग क्षेत्र में किसान अपने अपने हिसाब से विधि-विधान पूर्वक परंपरा के अनुकूल ही ग्रहण करते हैं। अन्न की महत्ता को समझते हुए जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह वलीदाद अवस्थीत सीएमआर गोदाम निरीक्षण के पूर्व प्रवेश करते हैं अपने पैरों से चरण पादुका को निकालकर नंगे पाव गोदाम में देखे गए इस दौरान गोदाम की परिस्थितियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

45 टीम के द्वारा कार्यों को किया गया निरीक्षण

अरवल : जिले में गठित 45 टीम के द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग द्वारा निर्मित विभिन्न सड़कों का औचक निरीक्षण किया गया। टीमों के द्वारा घर तक पक्की गली गली योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि कई स्थानों पर कार्य समय सीमा से पीछे है या लंबित है। कई स्थानों पर पाया गया कि पेड़ों की टहनियां काफी नीचे आ गई है जिससे वाहनों के परिचालन में समस्या आ रही है अतः इसे छटाई की आवश्यकता है। सड़क निर्माण के मानदंडों के अनुसार प्रत्येक किलोमीटर या माइल पर माइल स्टोन होने चाहिए जो कि कई स्थानों पर नहीं पाया गया।

निरीक्षण के क्रम में अतिक्रमण की भी बात सामने आई। कई स्थानों पर सड़क टूटने के बात भी सामने रखी गई। कुर्था -मंगराहट कठिया – मानिकपुर मे ढलाई टूट जाने की बात ग्रामीणों द्वारा सामने रखी गई ।इसी प्रकार करपी 12 माइल रोड- नरेगा में पुलिया निर्माण की बात सामने रखी गई। हर घर तक पक्की गली-नली योजना अंतर्गत ग्रामीणों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया एवं पुराने नालियों को मरम्मत कराने की बात रखी गई।

खाद्य सुरक्षा योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – जिला पदाधिकारी

अरवल : जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान वलिदाद सीएमआर गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। वलिदाद सीएमआर गोदाम में भंडारण का भौतिक सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान गोदाम के साफ-सफाई तथा रखरखाव को लेकर एजीएम एसएफसी वालिदाद से स्पष्टीकरण की मांग की गई। जांच के दौरान यह भी प्रतीत हुआ कि जीएम एसएफसी द्वारा गोदाम का निरंतर निरीक्षण नहीं किया जा रहा है तथा इसे लेकर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई।

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा कुछ चावल के बोरों का वजन सत्यापित किया गया। साथ ही उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि खाद्य सुरक्षा सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। किसी भी प्रकार की अनियमितता पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

टी पी डी एस गोदाम के साथ अन्य गोदामों का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा टीपीडीएस गोदाम कुर्था का निरीक्षण किया गया। यहां पर चावल एवं गेहूं के अलग-अलग गोदाम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जन वितरण प्रणाली हेतु खाद्यान्नों का उठाव हो रहा था ।निरीक्षण के क्रम में भंडारण का भौतिक सत्यापन किया गया एवं बोरे में रखे अनाज के वजन का सत्यापन किया गया।

गेहूं के गोदाम में साफ सफाई की स्थिति अत्यंत खराब रहने पर जिला पदाधिकारी द्वारा रोष प्रकट किया गया। डीएम एसएफसी को निर्देश दिया गया कि विभाग से समन्वय स्थापित कर गोदाम की स्थिति को ठीक किया जाए ताकि जन वितरण प्रणाली से जुड़े लोगों को गुणवत्तापूर्ण अनाज मिल सके। प्राप्त सूचना के आधार पर एजीएम एसएफसी,कुर्था का मुख्यालय में नहीं बने रहने हेतु स्पष्टीकरण की मांग की गई।

भंडारण का ऑनलाइन एंट्री नहीं होने की बात पर जिला पदाधिकारी द्वारा जीएम एसएफसी को निर्देश दिया गया कि एनआईसी एवं विभाग से समन्वय स्थापित कर इसे जल्द पूरा कर लें। निरीक्षण के उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित पदाधिकारी विभागीय निर्देशानुसार कार्य करें एवं खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करें।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here