पथ दुर्घटना में दामाद की मौत, सूचना बाद सास की हर्ट अटैक से मृत्यु, मचा कोहराम
नवादा : पथ दुर्घटना में दामाद की मौत की खबर के बाद सास को ऐसा सदमा पहुंचा कि वह भी दुनियां से चल बसी। वाक्या ऐसे वक्त में हुआ जब घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। बताया जाता है कि गोविंदपुर-बकसोती मुख्य मार्ग पर थाली थाना क्षेत्र के बकसोती बाजार के पास रविवार की सुबह 10:30 बजे बाइक और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया।
ट्रैक्टर अवैनया पहाड़ की ओर से आ रहा था, जबकि बाइक सवार अवनैया की ओर जा रहे थे। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मृतक के शव के साथ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजा की मांग करने लगे। मृतक जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के हेमजा चक निवासी मिट्ठू राम पिता विश्वनाथ राम (50 वर्ष) थे।
लोगों ने बताया कि मीठू राम का ससुराल इसी इलाके के बुधवारा पंचायत का पहरैठा गांव में है। ससुराल में साले के बेटे-बेटी की शादी थी जिसमें शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में ही दुर्घटना के शिकार हो गए। मिट्ठू राम की मौत से घर में शादी का उत्सव माहौल अचानक गम में बदल गया।
सूचना बाद गोविंदपुर थानाध्यक्ष श्याम कुमार पांडे व थाली थाना के एसआई ललन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस शव को उठाना चाह रही थी कि मृतक के परिवार के लोग पहुंच गए और सड़क जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे। इस दौरान करीब 3 घंटे जाम लगा रहा।
मृतक के परिजन बीडीओ व सीओ को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। बाद में राजस्व अधिकारी जितेंद्र पासवान पहुंचे। कबीर अंत्येष्टि के तहत 3 हजार रूपए नगद एवं परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार एवं आपदा के तहत चार लाख रूपए दिलाने का आश्वासन दिया। तब परिजन शांत हुए। सूचना जैसे ही ससुराल के घर तक पहुंची मिट्ठू की छोटी सास 70 वर्षीया कौशल्या देवी की ह्रदयघात से मौत हो गई। ऐसा परिजनों का कहना है।
धाम पर हुई शादी की रस्म अदायगी
मिट्ठू राम के ससुराल में रविवार 11 जून को ही शादी निर्धारित थी। हादसे के बाद अकबरपुर थाना क्षेत्र के कनौज बागी शिव मंदिरधाम में देर रात शादी हुई। फिलहाल परिवार में मातम छाया हुआ है।
एक माह पूर्व अपहृत युवती बिहार शरीफ से बरामद, अपहरणकर्ता फरार
नवादा : जिले के वारिसलीगंज बाजार मुहल्ले से पिछले 14 मई को कथित तौर पर अपहृत युवती को वारिसलीगंज पुलिस ने बरामद कर लिया है। युवती को एक युवक उसके घर से जबरन पांच लाख नगदी, जेवरात व अन्य सामान के साथ लेकर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने बिहार शरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। अपहरण का आरोपी युवक पुलिस पकड़ से अब भी बाहर है।
बता दें युवती के लापता होने के बाद स्थानीय थाना में परिजनों द्वारा अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के कई दिनों के बाद भी युवती की बरामदगी नहीं होने से आक्रोशित शहर वासियों ने एक दिन बाजार बंद कर पुलिस की कार्यशैली के प्रति आक्रोश व्यक्त किया था। बरामद युवती को पुलिस धारा 164 के तहत बयान कलमबद्ध करवाने की प्रक्रिया में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार युवती को अपरहण कर हैदराबाद ले जाया गया था, जहां कुछ दिनों पूर्व वारिसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा तथा मामले के अनुसंधानकर्ता एसआई रूपा कुमारी द्वारा छापेमारी की गई थी, लेकिन पुलिस पहुंचने की भनक लगते ही अपहरणकर्ता अपहृता के साथ फरार हो गया था, बावजूद युवती की अपहरण में सहायोग करने वाला अपहरणकर्ता के एक रिश्तेदार को पुलिस ने वहीं से गिरफ्तार कर लिया था।
उसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर कोलकत्ता पहुंची, जहां अपहरणकर्ता की बुआ के घर छापेमारी करने के बाद उसने लड़की को बिहार शरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र में रखने की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष तथा एसआई रूपा कुमारी ने छापेमारी कर अपहृता को सकुशल बरामद करने में सफल रही, लेकिन अपहरणकर्ता पुलिस पकड़ से अब भी बाहर है।
तीन ट्रैक्टर, दो बाइक समेत बालू तस्कर गिरफ्तार
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव के समीप सुबह पुलिस ने दो ट्रैक्टर का इंजन, एक बालू लदा ट्रैक्टर सहित दो बाइक जब्त किया। मौके से थाना क्षेत्र के हेमजा निवासी बालू तस्कर प्रमोद उर्फ मोदी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह वारिसलीगंज-अपसढ पथ पर अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर पलट गया था, जिसे निकालने के लिए दूसरे ट्रैक्टर का इंजन घटनास्थल पर लाया गया।
दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर के इंजन को एक दूसरा इंजन खींच कर ले जा रहा था, तभी सूचना पर पहुंची वारिसलीगंज पुलिस को देखते ही दोनों इंजन छोड़कर बालू तस्कर फरार हो गए, दोनों इंजन सहित खड़ी दो बाइक सहित एक बालू तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। एक अन्य बालू लदा ट्रेक्टर चांदनी चौक के पास से जब्त किया गया। जब्त सभी ट्रैक्टर के चालक व मालिक सहित गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध खनन अधिकारी द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
भूमि विवाद को ले हुई गोलीबारी में युवक गंभीर रुप से जख्मी
नवादा : जिले के वारिसलीगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है। बेखौफ बदमाशों ने भूमि विवाद को ले एक व्यक्ति को गोली मार दिया जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले में आए भूमि जमीनी विवाद को लेकर कई मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला अकबरपुर प्रखंड से आ रहा है जहां दबंगई के बल पर भूमि की माटी नहीं करने दी जा रही है और प्रशासन अबैध कब्जा करने वालों को सहयोग दे रहा है.
ताजा घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है। जख्मी की पहचान रामपुर गांव निवासी नरेश यादव के रुप में किया गया है। जख्मी ने गांव के ही अरविंद यादव पर गोली मारने का आरोप लगाया है। फिलहाल जख्मी नरेश यादव का इलाज किया जा रहा है।
पीड़ित नरेश यादव ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व अरविंद यादव के पिता से जमीन खरीदा था और जमीन खरीदने के बाद उसी को बटैया खेती करने के लिए दे दिया था। लेकिन अरविंद यादव बेईमानी के नियत पर उतर गया और मेरा जमीन हड़पना चाहता है। इसी को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद अरविंद यादव ने घटना को अंजाम दिया है। बताते चलें कि जिले में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं जिसके कारण आए दिन गोलीबारी की घटना घट रही है। रविवार को भी नगर के पोस्टमार्टम रोड में दिन दहाड़े अमन की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी।
अमन हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, पांच गिरफ्तार
नवादा : सदर डीएसपी ने नगर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रविवार की सुबह पटेल नगर में अमन राज हत्याकांड का खुलासा किया. हत्या में शामिल 5 को गिरफ्तार किया है जबकि दो की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.सदर डीएसपी उपेन्द्र कुमार नगर थाना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि अमन राज उम्र 18 साल पिता राकेश कुमार को 11 जून को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिया था।
इस बावत नगर थाना कांड संख्या 892/2023 धारा 302 /34 पांच नामजद अभियुक्त नीतीश कुमार पिता मुन्ना यादव थाना चंदौली गया वर्तमान पता पटेल नगर , भोला कुमार उम्र 17 पिता वीरेंद्र पंडित मंझवे, हिसुआ, सौरभ कुमार उर्फ टीनू उम्र 17 साल पिता सुनील यादव मालगोदाम छाय रोड, आकाश कुमार उम्र 17 साल कुटरुचक, कौआकोल, करन कुमार उर्फ चिक्कू पिता विनोद सिंह, पटेल नगर नवादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथग्रहण मंगलवार को
नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)- सह-जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में पंचायत उप निर्वाचन 2023 में नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य का शपथ ग्रहण है। सदस्यों का शपथ ग्रहण समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में एवं त्रिस्तरीय पंचायत निकाय के पंचायत समिति सदस्य /ग्राम पंचायत सदस्य /ग्राम कचहरी के निर्वाचित पंच एवं सरपंच के निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाने हेतु सदर अनुमंडल अन्तर्गत सभी प्रखंडों में शपथ ग्रहण हेतु प्रखंड कार्यालय में दिनांक 13.06.2023 को 11ः00 बजे पूर्वा0 से निर्धारित है।
दिनांक 13.06.2023 को शपथ दिलाने के क्रम में शांतिपूर्ण विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु धारा 144 के तहत अखिलेश कुमार अनुमंडल दण्डाधिकारी सदर द्वारा 09ः00 बजे पूर्वा0 से शपथ ग्रहण समाप्ति तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। उक्त अवधि में समाहरणालय नवादा के विकास भवन के डीआरडीए सभागार तथा सदर अनुमंडल अन्तर्गत सभी प्रखंड कार्यालय के चारों ओर 100 गज की परिधि में किसी भी प्रकार के सभा/जुलूस/नारेबाजी की अनुमति नहीं होगी तथा वाहन, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग निषिद्ध होगा।
शपथ ग्रहण स्थल के निर्धारित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, तीर-धनुष, लाठी, भाला, गड़ासा, ईंट-पत्थर एवं मानव शरीर के लिए घातक हथियार लेकर जाने पर पूर्णतः रोक रहेगी। स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में नाम निर्देशन के संचालन में किसी प्रकार का अवरोध एवं अशांति उत्पन्न करना वर्जित रहेगा। शपथ ग्रहण स्थल पर किसी निर्वाचित मुख्य पार्षद/उप मुख्य पार्षद/पार्षद एवं अन्य के द्वारा माचिस/सिगरेट/लाईटर/घातक हथियार/मोबाइल फोन या संदिग्ध एवं आपत्ति जनक सामग्रियों के साथ प्रवेश करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
सभी थानाध्यक्ष सदर अनुमंडल निर्धारित अवधि में अपने-अपने क्षेत्र में सघन गश्ती कर सुनिश्चित करेंगे कि यातायात एवं विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो।शपथ ग्रहण के बाद किसी प्रकार का विजय जुलूस, आतिशबाजी एवं नारेबाजी पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। यह आदेश प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल पर लागू नहीं होगी।
राजस्व की समीक्षा बैठक में सिरदला सीओ से कारणपृच्छा
नवादा : दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय समन्वय राजस्व समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में दाखिल खारिज ,समाधान ,सी डब्ल्यू जे सी ,बासगीत परचा ,सैरात , सम्पूर्ति विकास से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई।
उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ने सभी अंचल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकार की निर्धारित समय अवधि में भूमि से संबंधित विवाद और लगान का समाधान करना सुनिश्चित करें। अंचलाधिकारी अकबरपुर, नरहट रोह के कार्यकलापों की आलोचना की गई और ससमय कार्य करने का नसीहत दिया गया। सिरदला अंचलाधिकारी बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित पाए गए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। रजौली और मेसकौर अंचल अधिकारी का कार्य संतोषजनक पाया गया। अधिकारियों को सरकार के निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।
ऑनलाइन भू लगान के बारे में समीक्षा की गई। समाधान एप पर कार्यों को ऑनलाइन अपलोडिंग करने का निर्देश दिया गया। सभी अंचलों में भूमि विवाद से संबंधित लंबित समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया गया। अतिक्रमण हटाने की समीक्षा की गई सभी अधिकारी को अपने अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्य करने का निर्देश दिया गया। प्रभारी जिलाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा ने सभी अधिकारी को डब्ल्यूपीओ के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया ।सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए भी कई माह को निर्देश दिया गया।
अकबरपुर अंचल में 13 से अधिक अतिक्रमण वाद लंबित है ।जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कारी प्रसाद महतो ने कहा कि सभी लोक लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कारी प्रसाद महतो ने कहा कि सभी लोक प्राधिकारी सुनवाई में उपस्थित रहे। साठ कार्य दिवसों में लंबित कार्यों को निवारण करना है। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की समीक्षा की गई, कहा गया कि जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अद्यतन रिपोर्ट के साथ अगले बैठक में उपस्थित रहेंगे।
बैठक में अखिलेश कुमार अनुमंडल अधिकारी नवादा सदर, आदित्य कुमार पीयूष अनुमंडल अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, जफर हसन डीसीएलआर रजौली, राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, अमु अमला, प्रियंका कुमारी एसडीसी अंशु कुमारी जिला पंचायती राज बंजारी सभी अंचलाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।