11 जून : अरवल की मुख्य खबरें

0

अरवल पुलिस 6922 लीटर विदेशी शराब किया जप्त, संलिप्त लोगों को किया गया गिरफ्तार

अखल -जिले की पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया ।दस जून को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक स्कॉपियो, जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 बी आर छब्बीस एक्स 1580 के अगुवाई में एक ट्रक पर भारी मात्रा में अंग्रेजी भाराब लदा ट्रक अरवल की ओर आ रही है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक, अखल के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन, के नेतृत्व में अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष अरवल द्वारा गश्ती में तैनात स०अ०नि० सत्यनारायण प्रसाद के सहयोग से थाना वाहन चेकिंग लगाया गया, किन्तु स्कॉर्पियों चालक द्वारा पुलिस को देख गाड़ी को तेजी से भगाने लगा।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अरवल

जिसका पीछा किया गया तथा गाड़ी को पकड़ने हेतु रानी तालाब थानाध्यक्ष को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया गया। रानीतालाब थानाध्यक्ष के सहयोग से उक्त स्कॉर्पियो को पकड़ लिया गया। पकड़े गए स्कॉर्पियो सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उक्त अंग्रेजी शराब लदा हुआ ट्रक जिसका रजिट्रेशन आर जे जीरो वन जे बी 5055 के संबंध में बताया कि उक्त ट्रक के चालक गाड़ी को कोरियम चौकी के पास लगाकर भाग गया है। कोरियम चौकी के पास खड़ी ट्रक की जाँच की गई तो उसपर भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब लदा हुआ पाया गया, जिसे अखल थाना में सुरक्षार्थ लाकर विधिवत तलाशी ली गई।

swatva

अनुसंधान के क्रम में ट्रक चालक को वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पु०अ०नि० सिन्टू कुमार, प्रभारी डी०आई०यू०, अखल एवं पु०अ०नि० संजीव कुमार राय के द्वारा जन्हौर थाना, औरंगाबाद के सहयोग से अनुग्रह नारायण रोड औरंगाबाद रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें 180 एम एल का दस हजार छह सौ आठ बोतल ,375 एम एल का 287 कार्टून में 6888 बोतल जिसमे पचीस सौ तिरासी बोतल सात सौ पचास एम एल दो सौ सत्तर कार्टून बत्तीस सौ चालीस बोतल में दो हजार चार सौ तीस लीटर शराब बरामद किया गया कूल बीस हजार सात सौ छत्तीस बोतल में छह हजार नव सौ बाइस लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।

इस संदर्भ में एक 12 चक्का ट्रक स्कॉर्पियो जिसका नंबर बीआर छब्बीस एक्स 1580 एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल एक एकल कंपनी का एंड्राइड मोबाइल एक बिलमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल जब किया गया है जबकि इसके सहयोगी चंदौली निवासी मनोज कुमार बाना कराना जिला औरंगाबाद गोलू कुमार के साथ चालाक कैलाश बिश्नोई सोनारी बाणा सेरखा जिला औरंगाबाद के साथ-साथ शराब ठेकेदार राजेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।

प्रशासन के द्वारा गरीबों के घरों को तोड़ना उचित नहीं

अरवल – वालिदाद बाजार स्थिति गरीबों के घरों को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने पर भाकपा माले के नेताओं ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि जिला प्रशासन के द्वारा बेगैर वार्ता किए हुए उनके घरों पर बुलडोजर चलाया गया यह जिला प्रशासन का तानाशाह रवैया एवं जनता की मौलिक अधिकार पर हमला है , गरीबों को पांच डिसमिल जमीन देने का वादा सरकार के द्वारा किया गया था। लेकिन अभी तक भूमिहीन दलित गरीबों को जमीन नहीं मिला है।

बगैर पुनर्वास के ही उनके घरों को जेसीबी से तोड़ दिया गया दलित गरीबों के जमीन पर आज बुलडोजर चलाया जा रहा है लेकिन पूंजीपतियों को जमीन फ्री में सरकार दे रही है और उसके लिए पर्यावरण को भी बर्बाद किया जा रहा है। उन लोगों को उचित मुआवजा देकर घर हटाते घर का सामान भी नहीं हटाने दिया गया। यह सब प्रशासन का मनमानी है। इससे मनमानी पर रोक लगाने की मांग स्थानीय प्रशासन से की गई है।

अरवल जिला प्रशासन ने कानून को हाथ में लेकर गरीबों के घरों को तोड़ा – रंजय कुमार

अरवल – अरवल जिला प्रशासन ने कानून को हाथ में लेकर गरीबों को घरों को तोड़कर क्षति पहुंचाने का काम किया है जो शर्मनाक है प्रेस बयान जारी कर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रंजय कुमार ने कहा है कि जिस खाता प्लॉट भूमि पर बना हुआ मकान को तोड़ा गया है उस भूमि पर व्यवहार न्यायालय में हकीयत वाद 60/ 2023 चल रहा ह।जिसमें सभी पदाधिकारियों को सम्मन किया गया है लेकिन उसको नजरअंदाज करते हुए।

जिला दंडाधिकारी एवं समाहर्ता अरवल के न्यायालय में जानबूझकर अतिक्रमण अपील वाद को लंबित रखा गया है। अतिक्रमण वाद अधिनियम 1956 में प्रावधानवित्त नियमों के खिलाफ कार्रवाई की गई है अरवल विधानसभा स्तर के स्थानीय प्रतिनिधि के द्वारा दिलचस्पी लेकर गरीबों को घरों को तोड़ने का काम किया गया है।

नियमावली में दिए गए नियमों को जिला पदाधिकारी के द्वारा नहीं सुना गया और तानाशाही के साथ कानून को हाथ में लेकर काम किया गया है। स्थानीय प्रतिनिधि के बारे में जिनकी घर तोड़ा गया है। भू बंदोबस्ती समिति गया के द्वारा सेटलमेंट वाद संख्या 29/ 1970-71 के द्वारा 15 भूमिहीन अनुसूचित जातियों को सभी स्तर से जांच उपरांत भूमि उपलब्ध कराया गया था जो पूर्वजों के द्वारा बनाए मकान में जीवन यापन कर रहे थे अरवल जिला अंतर्गत बहुत से भारत सरकार और बिहार सरकार के जमीन दबंगों के द्वारा कब्जा किया गया है।

इस सरकार में गरीबों का शोषण जारी है और वर्तमान सरकार में कोई कानून नाम का चीज नहीं बचा है इस कार्यवाही की आलोक में कानूनी प्रक्रिया के तहत जवाब दिया जाएगा अंचल अधिकारी अरवल के द्वारा अतिक्रमण बाद चलाकर जो आदेश पारित किया गया उसको विधिवत रूप से नकल मांगने पर भी समय पर उपलब्ध नहीं कराया गया यह एक सोची समझी साजिश के तहत नियम कानून को धज्जियां उड़ाई जा रही है।

गरीब और शोषित वंचित लोगों की आवाज है लालू प्रसाद यादव – प्रवीण कुमार यादव

अरवल – युवा राष्ट्रीय जनता दल अरवल जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव 76 वें जन्मदिन सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई । इस अवसर पर रामपुर वैना में महादलित टोला में भोज का आयोजन किया और लोगो के साथ युवा राजद परिवार ने भोजन किया।

युवा राजद अरवल परिवार ने ईश्वर से कामना करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव हमेसा स्वस्थ, खुशहाल एवं सदा दीर्घायु रखें। वक्ताओं ने कहा कि शोषित वंचित दलित पिछड़ों की आवाज के रूप में इनकी पहचान बनी है। इनके नेतृत्व में गरीबों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ी जा रही है।

इसी के परिणाम स्वरूप आज वंचित समाज अपने हक और अधिकार की लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं। इस मौके पर संतोष मुखिया,अमरेश वर्मा, सबा करीम, जगजीवन राम,विनोद कुमार,सुभाष यादव, सोनू निगम, विकाश कुमार, धोनी कुमार विनोदी कुमार, उमेश पासवान, पवन कुशवाहा, रमता वर्मा, अभय प्रताप वर्मा, महेंद्र कुशवाहा, संजीव वर्मा एवं सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे।

लालू प्रसाद यादव का मनाया गया जन्मदिन

अरवल – राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 76 वा जन्मदिन मुख्यालय शहर के वार्ड नंबर तीन में प्रदेश महासचिव डॉक्टर मुनीलाल गुप्ता की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई इस अवसर पर पूर्व मुखिया शारदा देवी के द्वारा केक काटा गया साथ ही स्थानीय लोगों को भोजन भी कराई गई।

लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर केक काटते कार्यकर्ता

अपने संबोधन में प्रदेश महासचिव गुप्ता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के द्वारा सामाजिक न्याय निरपेक्षता समावेशी व सर्वागीण विकास के लिए किए गए कार्यों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई को कभी भी पीछे नहीं रहने दिया उनके सामाजिक न्याय की लड़ाई को लड़ने के लिए कार्यकर्ता कमर कस कर तैयार है।इस अवसर पर वार्ड पार्षद कृष्णा पासवान के अलावे राजद के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कराया गया अतिक्रमण मुक्त

अरवल – जिले के मौजा रामपुर बेना थाना संख्या 97, खाता संख्या 369, खेसरा संख्या 1786, रकबा 8 एकड़ 60 डिसमिल भूस्वामी कैसर-ए-हिंद भूमि पर बिहार लोक भूमि अतिक्रमणवाद के तहत जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया।

उक्त स्थल पर विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है उक्त भूमि पर अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास, पिछड़ा वर्ग छात्रावास, पर्यवेक्षण गृह, ड्राइविंग तथा टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here