बालासोर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
नवादा : जिले के अकबरपुर के समाजसेवी सह पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार बॉबी की अध्यक्षता में बालासोर रेल दुर्घटना में मृतक 288 व्यक्तियों की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.अकबरपुर चौक विश्वकर्मा जी मंदिर के निकट आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों अकबरपुर के नागरिक सम्मिलित होकर मृत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया और ईश्वर से कामना किया कि मृतकों के परिवार को हुए इस अपूरणीय क्षति से करने का शक्ति ईश्वर यथाशीघ्र प्रदान करें।
कार्यक्रम में जितेंद्र पंडित, सुबोध पंडित ,शिवबालक वर्मा, अमित कुमार, शैलेंद्र कुमार वर्मा, कृष्णा कार्तिकेय, केशवराज, राहुल, बजरंगी, ओम प्रकाश, नगीना पंडित, मोनू कुमार साव समेत दर्जनों लोग शामिल हुए।
34 बोतल बीयर व अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने वाहन जांच के क्रम में झारखंड राज्य के बासोडीह से मोटरसाइकिल से लाये जा रहे बीयर व अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
थानाध्यक्ष ने बताया किगोविंदपुर थाना के द्वारा वाहन चेकिंग के क्रम में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चेक पोस्ट के पास एक व्यक्ति के पास से 500ml का 31 बोतल गॉडफादर बियर एवं 750ml का 03 बोतल इंपीरियल ब्लू शराब बरामद किया गया। इस क्रम शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
30 लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार, तीन बाइक जब्त
नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जोब नदी के पास से 30 लीटर देशी शराब के साथ 2 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। बताया जाता है कि पुलिस को जंगल की ओर से तीन मोटरसाइकिल सवार द्वारा शराब लेकर अकबरपुर की ओर आने की गुप्त सूचना मिली।
सूचना के आलोक में छापामारी दल का गठन कर जौब नदी के पास जाल बिछाया गया. मोटरसाइकिल सवार को आता देख पुलिस के सतर्क होने के बावजूद एक धंधेबाज मोटरसाइकिल छोड़ फरार होने में सफल रहा जबकि दो को मोटरसाइकिल व शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
नवादा : जिले के नेमदारगंज पुलिस ने धनवारा के पास छापामारी कर चोरी की बालू लदा दो ट्रैक्टर जप्त किया है. चालक वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा. इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि पुलिस को धनवारा के पास बालू लदा ट्रैक्टर होने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में की गयी त्वरित कार्रवाई के बाद दोनों ट्रैक्टर जप्त कर थाना लाया गया. पुलिस को आता देख चालक फरार होने में सफल रहा। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जा रही है।पटेल नगर में अपराधियों ने गोली मारकर की युवक की हत्या
नवादा : जिले के अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. रहे भी कैसे पुलिस अपराधियों के बजाय पत्रकारों व निर्दोष लोगों को अपना शिकार जो बनाने लगी है. नगर के बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र में ठेकेदार को गोली मारने वाले की गिरफ्तारी हुई नहीं कि पटेल नगर में 17 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या के बाद नगर में सनसनी फैल गयी।
घटना नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले की है। दरअसल, रविवार की सुबह पटेल नगर मोहल्ले में आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. युवक की पहचान पोस्टमार्टम रोड निवासी राकेश कुमार के बेटे अमन राज के रूप में हुई है।आनन फानन में घायल अमन को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। सुबह सवेरे हुई इसवारदात के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दिखावे के लिए एक- दो ट्रैक्टर जप्त कर पुलिस थपथपा रही अपनी पीठ
नवादा : जिले में बालू चोरी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. कहने को पुलिस चोरी का धंधा रोकने को संकल्पित है लेकिन सच्चाई कुछ और बयां करती है. वैसे पुलिस एक- दो ट्रैक्टर जप्त कर अपनी पीठ खुद थपथपा रही है. एसपी भी ट्वीट कर लोगों को कार्रवाई की जानकारी उपलब्ध कराने से नहीं चुक रहे हैं. लेकिन जहां चोरी हजारों में हो रही हो वहां पुलिस की कार्रवाई समझा जा सकता है.ताजा मामला सिरदला थाना क्षेत्र का है।
धनार्जय नदी से प्रतिदिन बालू की चोरी हो रही है। सिरदला के राजा बिगहा- भलुआ धनार्जय नदी घाट से बालू चोरी कर पदमौल के रास्ते लौंद भेजा जा रहा है. लेकिन पुलिस प्रशासन मौन साधे तमाशा देख रही है. कहावत है सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का. जब पुलिस की शिकायत एसपी सुनने को तैयार नहीं तो थानेदार की मनमानी तो चलेगी ही?
तस्वीर झूठ नहीं बोलता। सो इसके कुछ वीडियो फुटेज को देख कर बालू चोरी का अंदाज़ा सहज लगाया जा सकता है. लेकिन क्या एसपी इसे स्वीकार करेंगे? निर्णय पाठकों को करना है। मैंने चौकीदारी की है, जगाने का काम किया है, बावजूद पुलिस अगर सोयी रही तो जिला का भगवान भरोसे रहना तय है।
नगर निकाय चुनाव का मतगणना संपन्न, हिसुआ में दिखा बदलाव
नवादा : जिलाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा के आदेश के आलोक में नगरपालिका आम निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढ़ंग से मतगणना सम्पन्न हुई. केएलएस कॉलेज मतदान केन्द्र पर सुबह 08ः00 बजे से नगर परिषद नवादा, और हिसुआ की मतगणना प्रारम्भ हुई जो 01ः00 बजे अप0 तक पूर्ण हुई। मतगणना केन्द के अन्दर और बाहर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी। बिना वैध पास के किसी व्यक्ति को अन्दर जाने की अनुमति नहीं थी। मतगणना केन्द्र में अवस्थित नियंत्रण कक्ष से लागातार सभी काउन्टिंग हॉल की गतिविधि पर निगरानी की गयी।
अरुण कुमार श्रीवास्तव श्रमायुक्त मगध हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के प्रेक्षक नियुक्त थे. प्रेक्षक महोदय के द्वारा भी मतगणना कार्य प्रक्रिया पर संतोष प्रकट किया गया।विश्वजीत कुमार एसडीसी सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ लगातार विभिन्न मतगणना केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। नगर परिषद नवादा के वार्ड नंबर 42 का प्रमाण पत्र अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर के द्वारा दिया गया।
अनुराग कौशल सिंह जिला परिवहन पदाधिकारी रिटर्निंग ऑफिसर हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र में मुख्य पार्षद ,उप मुख्य पार्षद एवं सभी वार्ड पार्षदों का प्रमाण पत्र प्रदान किया। उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा नवादा एवं हिसुआ नगरपालिका के मतगणना कक्ष मे स्वच्छ, निष्पक्ष ढ़ंग से मतगणना कार्य सम्पन्न कराने के लिए लागातार निगरानी किया।
सीसीटीवी के निगरानी में मतों की गिनती सम्पन्न हुई।मतगणना केन्द्र के अन्दर और बाहर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी। मतगणना का परिणाम मीडिया कोषांग के माध्यम से लोगों को अवगत कराया गया।
नगर परिषद क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, नगर परिषद हिसुआ के निर्वाची पदाधिकारी अनुराग कौशल सिंह जिला परिवहन पदाधिकारी ने अपने-अपने मतगणना कक्षों में लागातार निगरानी करते रहे.सभी पदों का मतगणना शांतिपूर्ण निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न हुआ।
मतगणना केन्द्र पर विश्व जीत कुमार नोडल पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग डीपीआरओ और संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे। नगर निकाय निर्वाचन के मतों की गणना का परिणाम:-
नगरपालिका नवादा में 42 वार्ड पार्षद का निर्वाचन में सुदमिया देवी सर्वाधिक 1160 मत लाकर विजय घोषित की गयी। द्वितीय स्थान पर चन्द्रिका यादव-680 मत प्राप्त की और तीसरे स्थान पर श्री सुजीत कुमार जो 255 मत प्राप्त किया।
नगर परिषद हिसुआ के मुख्य पार्षद का परिणाम:-
पूजा कुमारी 6031 मत लाकर विजय घोषित की गयी.अशक कुमार चौधरी- 6005 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। नगर परिषद हिसुआ के उप मुख्य पार्षद का परिणाम:- टींकू कुमार 13321 मत लाकर विजय घोषित किये गए। नवीन रविदास- 3278 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे।
हिसुआ वार्ड पार्षद परिणाम:-
वार्ड नम्बर- विजेता (मत)- उपविजेता (मत)
वार्ड 1- नीलम देवी (303 मत) – सर्बिला देवी (241 मत)
वार्ड 2- बंगाली मांझी (350 मत) – सोनमंती देवी (208 मत)
वार्ड 3- संध्या कुमारी (308 मत)- सोनी कुमारी (244 मत)
वार्ड 4- सोनी कुमारी (283 मत)- पिंकी देवी (238 मत)
वार्ड 5- विनोद कुमार (374 मत)- धीरज कुमार (264 मत)
वार्ड 6- सुनिता देवी (273 मत)- सुधा कुमारी (254 मत)
वार्ड 7- उषा देवी (256 मत)- शशिध्वज वर्मा अरविंद (238 मत)
वार्ड 8- अशोक कुमार (375 मत)- मनोज कुमार शर्मा (317 मत)
वार्ड 9- उदय कुमार- (318 मत)- नवलेश कुमार (182)
वार्ड 10- ज्योति देवी (348 मत)- सिंधु देवी (310 मत)
वार्ड 11- सुधीर कुमार (187 मत)- अंकित कुमार (133 मत)
वार्ड 12- आशा देवी (435 मत)- सुनीता देवी (374 मत)
वार्ड 13- पंकज कुमार (595 मत)- अमरनाथ प्रसाद (118 मत)
वार्ड 14- गया प्रसाद (279 मत)- पवन कुमार (222 मत)
वार्ड 15- अनुपमा देवी (560 मत)- शकीला बानो (458 मत)
वार्ड 16- इबरार आलम (537 मत)- पवन कुमार (284 मत)
वार्ड 17- शम्भू शर्मा (499 मत)- पवन गुप्ता (355 मत)
वार्ड 18- शकुंतला देवी (708 मत)- गीता देवी (223 मत)
वार्ड 19- शोभा देवी (निर्विरोध)
वार्ड 20- मनोज कुमार (244 मत)- जितेंद्र कुमार (192 मत)
वार्ड 21- रेखा कुमारी (420 मत)- बबिता कुमारी (277 मत)
वार्ड 22- प्रियंका कुमारी (332 मत)- गोपाल कुमार (206 मत)
वार्ड 23- ललिता देवी (348 मत)- मनीष कुमार (298 मत)
वार्ड 24 – सकीला खातून (493 मत)- माधवी देवी (348 मत)
वार्ड 25- मुन्नी देवी (373 मत)- मधु कुमारी (247 मत)
वार्ड 26- शर्मिला देवी (512 मत)- बेबी देवी (313 मत)
वार्ड 27- श्रवण मांझी (378 मत)- धर्मेंद्र कुमार (334 मत)
आपसी बर्चस्व की लड़ाई में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने गंवाया अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद
नवादा : जिले के हिसुआ नगर परिषद के सम्पन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार आपसी बर्चस्व के कारण अपनी-अपनी सीट गंवा बैठे।अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अशोक कुमार ऊर्फ बिलटू चौधरी एवं उपाध्यक्ष प्रत्याशी सुनील कुमार के बीच शुरुआत से ही तालमेल का काफी अभाव रहा जिसके कारण अध्यक्ष पद में अशोक कुमार जीत के काफी करीब पहुंच कर अपनी सीट गंवा बैठे।
अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए अशोक कुमार उर्फ बिलटू चौधरी एवं सुनील कुमार कहीं पर भी एक साथ होकर एक दूसरे के लिए वोट मांगते दिखाई नहीं पड़े। हालांकि कार्यकर्ताओं ने दोनों प्रत्याशियों को जिताने के लिए काफी पसीना बहाया, लेकिन सामंजस्य के अभाव के कारण चुनाव नहीं जीता सके।
अध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार उर्फ बिलटू चौधरी को पार्टी का कैडर वोट मिला, लेकिन सुनील कुमार को नहीं मिला। जानकार बताते हैं कि चौधरी पर भाजपा ने गेम खेला और उनको भाजपा के सभी लोगों ने साथ रखकर प्रचार – प्रसार भी किया, वहीं सुनील कुमार को अलग- थलग रखे रहा।
बताया जा रहा है कि सिर्फ अध्यक्ष को फोकस कर भाजपा नेताओं ने हर पैंतरा खेला, इसमें उपाध्यक्ष प्रत्याशी को शामिल नहीं किया। जिससे सामंजस्य नहीं बैठने के कारण दोनों ने एक दूसरे को वोट दिलाने का काम नहीं किया । परिणाम दोनों सीटों से हाथ धोना पड़ा।