15 मार्च : नवादा की मुख्य खबर

0

स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीडीसी ने दिया निर्देश

नवादा : जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने समाहरणालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा किये गए कार्यों की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक किया। पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किये गए कार्याें के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सभी टीवी के मरीजों की जाॅच करना सुनिश्चित करें। टीवी जाॅच का स्तर 48 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत हो गया है। अकबरपुर, रजौली और सिरदला में टीवी रोगियों की संख्या अन्य प्रखंडों की अपेक्षा अधिक है।

टीवी रोग के प्रभारी डाॅ0 ने बताया कि एमडीआर नामक टीवी रोग का कार्यकाल 03 वर्षाें तक देखा गया है। इसमें माइग्रेट करने वाले लोगों में टीवी की बीमारी अधिक पायी जाती है। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 70प्लश बलगम की जाॅच करना सुनिश्चित करें। परिवार नियोजन को बेहतर ढ़ंग से संचालित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के 21 तारिख को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन दिवस मनाया जाता है जिसको आम लोगों में व्यापक जागरूक करने का निर्देश दिया गया।

swatva

उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि जो एएनएम, आशा या कोई भी स्वास्थ्य कर्मी अपेक्षित कार्य नहीं करते हैं तो विधि-सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। किसी को भी बैठे-बैठे वेतन प्राप्त करने का अधिकार नहीं है। इसके अलावे टीकाकरण, एएनसी, प्रसव आदि की भी समीक्षा हुई और बेहतर ढ़ंग से सुसंचालन करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। बैठक में सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ नवादा, डाॅ0 चक्रवर्ती, डीपीएम अमित कुमार, प्रभारी पदाधिकारी एमओआईसी, हेल्थ मैनेजर, लेखापाल के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, दो बोलेरो के साथ तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

नवादा : जिले के नरहट थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। चोरों में भी हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि नरहट के इब्राहिमपुर के स्वर्गीय नारायण यादव का पुत्र सर्वेश कुमार यादव के बोलेरो गाड़ी की चोरी हो गई थी। जिसके बाद आवेदन के आधार पर मामले की जांच आरंभ की थी। घटना के आलोक में नरहट थाना कांड संख्या-75/ 23 दर्ज करते हुए मामले का उद्भेदन किया है।

पुलिस ने की कार्रर्वाई

सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजौली विक्रम सिहाग के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसके बाद ताबड़तोड़ छापामारी की गई और गाड़ी के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया टीम में थानाध्यक्ष सरफराज इमाम तमाम पुलिस पदाधिकारी के द्वारा छापामारी की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि दो बोलेरो गाड़ी सहित तीन युवकों को दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। अंतरराज्यीय चोर गिरोह के द्वारा घटना को अंजाम दिया था।

पकड़ा गया चोर

थाना प्रभारी ने बताया कि गया जिला के परैया थाना क्षेत्र के कसथाखीरी रहने वाले रामदयाल यादव का पुत्र 22 वर्षीय रंजीत कुमार, मोहनपुर थाना क्षेत्र के बुलाकीचक गांव के रहने वाले विशेश्वर पासवान का पुत्र 22 वर्षीय राजू कुमार, वहीं झारखंड के चौपारण थाना क्षेत्र के नगमा गांव के इंद्रदेव यादव का 23 वर्षीय पुत्र गुलाब यादव को गिरफ्तार किया गया। सभी चोरों के पास से बोलेरो गाड़ी व दो मोबाइल बरामद की गई है।

बरामद सामान

चोरी गया बोलरो गाड़ी सिल्वर रंग का बोलरो गाड़ी निबंधन संख्या- बी0आर020-5289 इंजन ० GF94G36759 चेचिस न० A1XA2GFK95668226 एवं 2. एक चोरी का अन्य उजला रंग का बोलरो 3. दो मोबाईल बरामद किया है।

मैट्रिक की परीक्षा खत्म होते ही प्रेमिका को ले भागा प्रेमी, मंदिर में रचाई शादी

नवादा : जिले में प्रेमी जोड़ा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लालबिगहा मंदिर में एक प्रेमी जोड़ा विवाह करते हुए नजर आ रहा है। बता दें मामला बुधवार की देर रात का है। 26 सेकंड के वीडियो को लेकर बताया गया कि पकरीबरावां के रहने वाले युवक ने कौवाकोल की रहने वाली युवती के साथ लालबिगहा के सूर्य मंदिर पहुंचकर भगवान के सामने विवाह रचाई है। दोनों काफी लंबे समय से प्यार कर रहे थे और युवक की मैट्रिक की परीक्षा खत्म होने के बाद युवक ने घर से भागकर सूर्य मंदिर में विवाह रचा लिया। विवाह के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों प्रेमी जोड़ा को आशीर्वाद दिया है।

शाम में रचाई शादी, फिर बाइक से निकल गए वारसलीगंज थाना क्षेत्र के लालबिगहा प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में देर शाम युवक पहुंचकर विवाह रचाई है। बताया जाता है कि अचानक गांव में लोगों को नजर पड़ा कि इतनी रात में मंदिर में कौन है। जिसके बाद तमाम लोग पहुंचे तो देखा कि एक लड़का और एक लड़की सूर्य मंदिर में विवाह रचा ली है। गांव के ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़ा को कुछ नहीं कहा और विवाह रचाने के बाद दोनों मोटरसाइकिल से चले गए। गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। प्रेमी जोड़ा को बधाई दी जा रही है।

बता दें कि प्रेम विवाह इन दिनों काफी देखने को मिल रहा है और सीधा प्रेम विवाह के बाद प्रेमी जोड़ा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। परिवार के दबिश के कारण प्रेमी जोड़ा घर से भाग कर चुपचाप मंदिरों में जाकर विवाह रचा लेते हैं जिसकी भनक परिवार वालों को भी नहीं लगता है।जब वीडियो वायरल होता है।तभी परिवार वाले को पूरी जानकारी मिल पाती है।

बहू ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, पति-पत्नी में चल रहा था अनबन

नवादा : जिले के हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र में बिवाहिता एक बच्चे की मां ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना को तब अंजाम दिया गया जब घर के सारे सदस्य बगल के घर में शादी समारोह में शिरकत करने गये थे। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। मृतका के श्वसुर विनोद पासवान ने बताया कि बेटा व बहू के बीच हमेशा तनाव रहता था। ऐसे में दोनों को अलग कर दिया गया था। इस बीच एक बच्चा पैदा हुआ। ईधर दोनों साथ रह रहे थे।

इसके पूर्व भी की बार आत्महत्या करने का प्रयास किया था। जब घर के सारे सदस्य बगल के घर में शादी समारोह में शिरकत करने गये मौका पाकर घर के उपर छत के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बावत थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि मामला हत्या का है आत्महत्या फिलहाल कुछ कह पाना मुश्किल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आ पायेगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

मॉडर्न कप क्रिकेट टूर्नामेंट, सीजन-1 का होगा शानदार शुरुआत, 18 मार्च को खेला जाएगा उद्घाटन मैच

नवादा : जिले के क्रिकेट के प्रतिभासंपन्न खिलाड़ियों एवं जुनूनी क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर आ चुका है। मॉडर्न ग्रुप के द्वारा संचालित प्रसिद्ध क्रिकेट प्रशिक्षण संस्थान मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी के द्वारा नवादा के मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंतीनगर नवादा के विशाल खेल मैदान में आगामी दिनांक 18 मार्च 2023 से मॉडर्न कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सीजन का भव्य शुभारंभ होगा ,जिसमें जिले की श्रेष्ठ क्रिकेट टीमें अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करके विजेता ट्रॉफी और ₹51000 पुरस्कार राशि प्राप्त करने के लिए महामुकाबला में उतरेंगे।

टूर्नामेंट का भव्य आयोजन मॉडर्न शैक्षणिक समूह के चेयरमैन डॉ अनुज सिंह के दिशा निर्देशन में मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच पूर्व राज्य स्तरीय खिलाड़ी एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान अंपायर राकेश रंजन के द्वारा किया जा रहा है। टूर्नामेंट के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए मॉडर्न ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनुज सिंह ने बताया कि नवादा एवं आसपास के क्षेत्रों में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यदि उन्हें पर्याप्त अवसर एवं उचित वातावरण प्राप्त हो, तो राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाएं सामने आएंगी।

इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए हमने अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी का निर्माण नवादा में किया और अब नवादा एवं आसपास की क्रिकेट प्रतिभाओं को उभारने तथा उचित अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इस साल से मॉडर्न कप क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करवाने का निर्णय लिया है। यह टूर्नामेंट स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को वह श्रेष्ठ मंच प्रदान करेगा जिसके द्वारा वे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का सपना पूरा कर सकेंगे।

टूर्नामेंट के आयोजन एवं प्रबंधन के विषय में जानकारी देते हुए मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच एवं टूर्नामेंट के समन्वयक राकेश रंजन ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी एवं पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर प्रथम 16 टीमों को मौका मिलेगा। टूर्नामेंट में एंट्री फी ₹5100 निर्धारित की गई है तथा एंट्री की अंतिम तिथि 16 मार्च 2023 निर्धारित है।

सभी मैच टेनिस बॉल से नॉकआउट पद्धति पर 12-12 ओवरों का खेला जाएगा। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच को 1100 रुपये दिए जाएँगे। पूरे टूर्नामेंट के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी के साथ ₹5100 पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे।

टूर्नामेंट की विजेता टीम को विनर ट्रॉफी के साथ ₹51000 नकद तथा उपविजेता टीम को रनर ट्रॉफी के साथ ₹25000 नकद राशि प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन एवं बेस्ट बॉलर को भी नकद राशि एवं आकर्षक उपहार से सम्मानित किया जाएगा। सभी बेहतरीन टीमों के लिए यह सुनहरा अवसर है। स्थान सीमित है, इसलिए उन्हें मौका ना गँवाते हुए जल्द से जल्द अपनी इंट्री सुनिश्चित कर लेनी चाहिए।

बिहार दिवस आयोजन को ले अधिकारियों को दिया निर्देश

नवादा : जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार दिवस समारोह 2023 के आयोजन के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देष दिया। उन्होंने कहा कि बिहार दिवस 2023 का थीम 07 निश्चय भाग-02 “युवा शक्ति बिहार की प्रगति” निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर वर्ग 06 से 08 के विद्यार्थियों को राजगीर में जू शफारी आदि का भ्रमण करायें। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय से 10-10 बच्चों का चयन करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर व्याॅस आफ नवादा के तहत विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। मुख्य समारोह हरिश्चन्द्र स्टेडियम में होगा। बिहार दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार हेतु स्टाॅल का निर्माण किया जायेगा। यथा-शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, पीएचईडी, जीविका, श्रम, परिवहन आदि विभागों के द्वारा स्टाॅल लगाया जायेगा।

बिहार दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली आदि का भी आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। जिला स्तर पर निबंध, श्लोगन लेखनआदि प्रतियोगिता प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में की जायेगी। निबंध प्रतियोगिता का थीम होगा-युवा शक्ति बिहार की प्रगति। विभिन्न प्रतियोगिताओं में सरकारी और निजी विद्यालयों के वर्ग 06 से 08 एवं वर्ग 09 से 12वीं के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले के विरहोर के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाय।

बिहार दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी निकालने का निर्देश दिया गया। इसके उपरांत विद्यालयों में विशेष असेम्बली के माध्यम से बिहार गौरव गान एवं बिहार प्रार्थना गीत को बच्चों को सुनाने या गाने की व्यवस्था की जायेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। बैठक में विश्व जीत कुमार एसडीसी, विरेन्द्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, प्रियंका कुमारी डीपीओ सर्व शिक्षा, मो0 तनवीर आलम डीपीओ, सौरभ सुमन डीपीओ शिक्षा, उदय शंकर आदि उपस्थित थे।

वित्त रहित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा का विधानमंडल घेराव 17 को, सफल बनाने की अपील

नवादा : वित्त रहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा बिहार द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर राजधानी पटना में आंदोलन का निर्णय लिया गया है। इसके तहत विधानमंडल का घेराव और धरना किया जाएगा। यह आंदोलन 17 मार्च को होगा। इस बाबत मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह वारसी कॉलेज पांडेय गंगौट के प्राचार्य डॉ विपिन सिन्हा ने कहा कि 7 वर्षों से बकाया अनुदान का भुगतान और अनुदान के बदले वेतनमान आदि लंबित मांगों को लेकर 17 मार्च 2023 को विधान मंडल का घेराव और महा धरना का निर्णय लिया गया है।

डॉ सिन्हा ने बताया कि महाधरना-घेराव गर्दनीबाग पटना स्थित धरना स्थल पर संचालित होगा। उन्होंने जिले के सभी वित्त रहित अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से आह्वान किया है कि 17 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आंदोलन को सफल बनाएं।

आसमान से जमीन पर गिरा लाल गुब्बारा और सफेद रंग की मशीन, मचा हड़कंप

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह गांव में बुधवार की सुबह सात बजे आसमान से एक सफेद रंग का मशीन के साथ लाल रंग का गुब्बारा गिरकर फटने से इलाके में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी रजौली थाना को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मशीन की जांच पड़ताल की। जांच में मशीन मौसम विभाग का निकला जो आसमान में लाल रंग के गुब्बारे के साथ बंधी थी।

थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया बताया कि बुधवार को नावाडीह गांव में खेत में काम कर रहे किसानों को एक सफेद रंग की मशीन जैसी चीज नजर आई। लोगों में मशीन को लेकर दहशत हो गई। उन्होंने बताया कि हमने पड़ताल की तब ये मशीन मौसम विभाग का निकला। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग की ओर से छोड़े गए गुब्बारे में ये मशीन लगी हुई थी। किसी कारणवश गुब्बारे के फटने से मशीन आसमान से नीचे गिर गई। आसमान से जब भी कोई वस्तु गिरती है तब लोग स्वाभाविक रूप से दहशत में आ जाते हैं।

कहते हैं अधिकारी

पटना मौसम विभाग के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि मौसम विभाग गया के द्वारा छोड़ा गया गुब्बारा रजौली में गिरा है। इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है। 20-बीस से 30 किलोमीटर हवा की ऊंचाई पर यह गुब्बारा उड़ता है। इस गुब्बारा में हाइड्रोजन गैस भरा रहता है। बैलून के अंदर स्टूमिन लगा रहता है जो कंप्यूटर के दिशा-निर्देश से चलता है। हाइड्रोजन गैस कम होने के कारण बैलून फट गया और वह जमीन पर गिर गया।

सहायक आपूर्ति पदाधिकारी ने की पीडीएस बिक्रेता के दुकान में अनियमितता की जांच

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र कोनन्दपुर पंचायत की थालपोस गांव के पीडीएस बिक्रेता रामचंद्र प्रसाद की दुकान की जांच जिला सहायक आपूर्ति पदाधिकारी ने मंगलवार को किया। जांच प्रतिवेदन आना शेष है। ऐसा तब हुआ जबअनियमितता से संबंधित खबरें प्रमाण के साथ इस संवाददाता ने चलाई।

प्रशासनिक चेतावनी के बावजूद पीडीएस द्वारा सड़ा अनाज का वितरण तो किया ही जा रहा था,वजन में भी प्रति व्यक्ति एक किलोग्राम अनाज कम दिया जा रहा था। वे अपनी मनमानी से वे बाज नहीं आ रहे थे। गरीबों को मिलने वाली अनाज पर डाका डालने का सिलसिला जारी था। यहां तक कि गरीबों को मिलने वाला गेहूं भी नहीं दिया जा रहा था। गुणवत्ता भी ऐसी की उसे मनुष्य तो मनुष्य कुत्ते तक नहीं खा सकते थे।

इस प्रकार की त्रासदी न केवल मिथुन मांझी, सुशीला देवी, रघु मांझी, जमौली देवी वह चरण देवी बल्कि तमाम लाभुकों की थी।वैसे जांच के बाद अधिकारियों को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए थी लेकिन गोपनीयता भंग होने के नाम पर सबकुछ छिपाया जाना कई संदेहों को जन्म देता है। लाभुकों को आशंका है कि कहीं लाभ-शुभ के चक्कर में मामले को रफा-दफा न कर दिया जाय? जैसा कि अबतक होता आ रहा है।

न्यायालय परिसर में हो रहा फर्जीवाड़ा

नवादा : व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं द्वारा किये जा रहे फर्जीवाड़े पर जिला अधिवक्ता संघ ने कठोर कदम उठाया है। इस बावत जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव मनोज कुमार से जांच प्रतिवेदन की मांग की है। जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संतशरण शर्मा द्वारा भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि विजीलेंस के अधिवक्ता उदय कुमार फिलहाल किसी कारणवश न्यायालय से अनुपस्थित चल रहे हैं।

बावजूद परिसर में मौजूद नोटरी भारत भूषण सिन्हा द्वारा न केवल हस्ताक्षर बल्कि मुहर लगाने का काम कर रहे हैं जो नियमानुकूल नहीं है। उन्होंने इसे गैर कानूनी बताते हुए जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। बता दें इसके पूर्व वकालतनामा की फर्जी बिक्री किते जाने का मामला सामने आया था। उक्त मामले में कार्रवाई के बाद फिलहाल इस पर रोक लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here