नरेंद्र मोदी को देश के सेवक के रूप में प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं कार्यकर्ता – सुनील ओझा
अरवल – नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत सम्पर्क से समर्थन कार्यक्रम में शुक्रवार को बिहार भाजपा के सह प्रभारी सुनिल ओझा अरवल पहुंचे। वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं के साथ भोजन सह परिचर्चा का कार्यक्रम किया गया । इसके पूर्व बिहार के सह प्रभारी सुनील ओझा सम्पर्क से समर्थन अभियान के तहत उसरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष गुड्डू शर्मा व समाजसेवी संतोष सिंह एवं उपस्थित सैकडों ग्रामीणों के साथ संवाद स्थपित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनकल्याणरी योजना की चर्चा की।
उन्होंने वहां उपस्थित लोगो को बताया कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति, तीन तलाक का फैसला, कोविड महामारी के समय किए गए राहत कार्य, देश में एक वर्ष के अंदर स्वनिर्मित वैक्सीन से पूरे देश के नागरिक को किए गए वाक्सीनेसन कार्य, राम मन्दिर निर्माण, काशी सोमनाथ उज्जैन कोरिडोर का निर्माण, उज्जवला योजना, शौचालय निमार्ण कार्य, बिजली कनेक्शन, प्रधानमत्री आवास योजना, अस्सी करोड़ देशवासियों के लिए मुफ्त अनाज उपलब्ध कराना जैसे सैकडों जनहित कार्य किए गए हैं।
उपस्थित लोगों ने देश में मोदी द्वारा किए जा रहे सकारात्मक व विकाश कार्य पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हम सभी नागरिक मोदी के विकास कार्यों के साथ हैं और 24 में फिर से देश के सेवक के रूप में प्रधानमंत्री के पद पर बैठा कर सेवा करने का अवसर देंगे। मेहंदिया के बाला जी बेंकटेश्वर ठाकुरवाड़ी पहुंच कर पूजा अर्चना किए और वरिष्ठ कार्यकर्ता संवाद सह भोजन परिचर्चा मैं भाग लिए।
जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने किया जबकि अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष गौरव कुमार ने किया, संचालन कार्यक्रम के प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार ने की। बिहार भाजपा सह प्रभारी सुनिल ओझा ने वरिष्ठ नागरिकों एवं जनसंघ काल से जुड़े भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मनानित किया। उन्होंने कहा कि 24 में जहानाबाद लोकसभा में कमल खिलेगा, सभी कार्यकर्ता अभी से एक जुटता के साथ पार्टी के कार्यों में लग जाएं और बिहार के 40 सीटों पर कमल खिलाने के लिए प्रतिबद्ध हो जाएं।
तत्पश्चात बिहार सह प्रभारी ने बेलसार पहुंच कर पार्टी द्वारा आयोजित लाभार्थी सम्मेलन को सम्बोधित किया इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ो लाभार्थियों ने मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की और कहा कि आज मोदी सरकार के बनने के बाद केंद्र द्वारा जनता को दिए जा रहे लाभकारी पैसों को सीधा गरीब के खातों में डाला जा रहा है।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद कुमार, लोकसभा प्रभारी सीडी शर्मा, जिला प्रभारी संजय कुशवाहा, पूर्व एमएलसी रामकिशोर शर्मा, स्वक्षता अभियान संयोजक सचिदानंद पियूष, पूर्व जिला अध्यक्ष रामसुन्दर शर्मा, अजय पासवान, पंचायती प्रकोष्ठ प्रवक्ता सत्येन्द्र राय, जिला महामंत्री कुशवाहा चन्दन, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, सुनीता सिन्हा, शशिभूषण भट्ट, आनन्द चंद्रवंशी, जिला स्वक्षता अभियान संयोजक दीपक शर्मा दीपक शर्मा, जिला मिडिया संयोजक अमृत राज उपाध्याय जिला मंत्री राहुल वत्स, जिला सहकारिता प्रकोष्ठ गिरेंद्र कुमार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष संतोष कुमार, अस्वस्थामा शर्मा, श्रीकांत शर्मा, आईटी संयोजक कुमार अमर ज्योति, सुधीर शर्मा, गुड्डू चंद्रवंशी, चंदन खत्री, ब्रजेंद्र कुमार, संतोष सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रामप्रवेश शर्मा, संजय सिंह, आशुतोष मिश्रा, सुजीत चंद्रवंशी, तासदेव राम सहित कई लोग उपस्थित थे।
गर्भवती महिलाओं को जांच के दौरान लंच पैकेट गुलकोज कराई गई उपलब्ध
अरवल – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरवल में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच के दौरान लंच पैकेट के साथ ग्लूकोज उपलब्ध कराया गया। इस केंद्र पर शुगर ,बीपी, हिमोग्लोबिन ,यूरिन टेस्ट इत्यादि एवं स्वास्थ संबंधी सलाह प्रत्येक 9 तारीख और 21 तारीख को नियमित रूप से उपलब्ध रहता है जो उच्च जोखिम वाली महिला गर्भवती महिलाओं की चेक किया जाता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरवल में महिलाओं की भीड़ देखते हुए दो महिला चिकित्सा पदाधिकारी एवं कई स्वास्थ्य कर्मियों को कार्य करने हेतु लगाया गया।
इस अवसर पर डॉ रश्मि ,डॉ अपर्णा श्रेया एलटी हरेंद्र कुमार लेखापाल मंटू कुमार,अजय कुमार सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ललन कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी फैज अकरम, अरवल सिविल सर्जन राय कमलेश्वर नाथ सहाय के द्वारा निरीक्षण किया गया एवं विशेष रूप से निर्देश दिया गया कि बायोवेस्ट ठीक से करें एवं उच्च जोखिम वाली महिलाओं को अधिक से अधिक पहचान कर सलाह एवं इलाज की व्यवस्था करने को कहा गया।
51 फरियादियों की जिला पदाधिकारी ने फरियाद सुन, शीघ्र निष्पादन का दिया निर्देश
अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के आने के बाद आयोजित जनता दरबार के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ता जा रहा है यही कारण है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग आयोजित दरबार में पहुंचकर फरियाद लगा रहे हैं आयोजित जनता दरबार में जिला पदाधिकारी द्वारा 51 फरियादियों की फरियाद को सुना गया, जिसमें मुख्य रुप से भूमि विवाद, अतिक्रमण, आवास योजना, राशन कार्ड, नल जल योजना, नाली निर्माण, दाखिल खारिज, सेवांत लाभ, गृह रक्षा वाहिनी एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।
परिवादियों के आवेदन को शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम मुसाढ़ी निवासी सरस्वती कुमारी ने अपने फरियाद में बताया कि राशन कार्ड बनाने हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरवल के पास आवेदन दी गई थी. पर अबतक राशन कार्ड नहीं बन सका, जिससे काफी दिक्कत हो रही है। राशन कार्ड बनाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी अरवल को अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया।
अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम वासिलपुर निवासी सुरेन्द्र कुमार सिंह ने जनता दरबार में बताया कि मैं कृषि कार्य करने हेतु बिजली सप्लाई एवं कनेक्शन लगाने के लिए कार्यपालक अभियंता अरवल को आवेदन दिया किंतु बिजली विभाग द्वारा सप्लाई के बिना ही मीटर लगा दिया गया। जिससे काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कृपाकर सप्लाई दिलाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत, अरवल को शीघ्र जाँच कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया।
महेन्दिया थाना स्थित ग्राम वलिदाद निवासी सगीर सहरवादी ने अपने फरियाद में बताया कि वलिदाद ग्राम पंचायत में महरौली से सकरी सीमा तक आहर उड़ाही के कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशक डी आर डी ए को अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। इसी प्रकार अन्य मामलों की शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
प्रथम संस्था के सहयोग से किया जा रहा है समर कैंप का आयोजन
अरवल – गर्मी की छुट्टियों के दौरान सरकारी विद्यालयों के कक्षा छह एवं सात के छात्र -छात्राओं में भाषा एवं गणित की बुनियादी कौशल के संवर्धन हेतु समर कैंप का आयोजन ‘प्रथम’ संस्था के सहयोग से किया जा रहा है। इसका अवधि एक जून से तीस जून तक निर्धारित किया गया है। कैंप में चिन्हित छात्र-छात्राओं को ‘प्रथम’ संस्था द्वारा प्रशिक्षित स्वयंसेवकों के माध्यम से प्रतिदिन पूर्वाहन सात बजे से 9 बजे की अवधि में चिन्हित सरकारी विद्यालयों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रत्येक कैंप में दस -पंद्रह छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु स्वयंसेवक के रूप में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्था के प्रशिक्षु, कुशल युवा कार्यक्रम से जुड़े छात्र-छात्रा, एन .सी.सी के कैडेट, जन शिक्षा के शिक्षा सेवक, पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र- छात्रा, बिहार मैथमेटिकल सोसायटी से जुड़े शिक्षक, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य आदि को चिन्हित कर उनका एक दिवसीय उन्मुखीकरण ‘प्रथम’ संस्था द्वारा किया जाएगा । समर कैंप हेतु चिन्हित स्थलों की जानकारी संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त की जा सकती है।
बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन से ही बिहार का होगा विकास – सत्येंद्र रंजन
अरवल – बिहार को विकसित एवं सुंदर बनाने के लिए लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन के तहत कार्य कर रहे हैं यह विजन बिहार के विकास का रोड मैप है जिसमें बेहतर शिक्षा बेहतर स्वास्थ किसानों को आमदनी दुगनी कैसे हो बिहार से पलायन रोकने के लिए रोजगार सृजन करने के लिए सरकार व्यवस्था करें।
बिहार को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए बड़े-बड़े उद्योग धंधे कल कारखाने लगाने की दिशा में सरकार काम करें। अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा अति पिछड़ा एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को आशना तक तक की शिक्षा निशुल्क सरकार मुहैया कराए बिहार को आईटी हब बनाने के साथ-साथ अपराध एवं भ्रष्टाचार रोकने के लिए विशेष कानून बने और यह तभी संभव होगा।
जब बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन के तहत कार्य हो इस अवसर पर किसान प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव अवनीश कुमार जिला संगठन मंत्री रमेश प्रजापत अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिव कुमार पासवान महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दिव्या भारती अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता आईटी सेल के जिला अध्यक्ष लाल मदन कुमार जिला विस्तारक प्रमुख अजय शर्मा जिला महासचिव रामानंद भगत सदर प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार मौजूद थे।
साइबर क्राइम थाना का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन
अरवल – सदर थाना परिसर में साइबर क्राइम थाना का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के द्वारा किया गया इस अवसर पर अपने संबोधन में कहां के साइबर थाना की शुरुआत होने से स्थानीय लोगों को साइबर ठगी का मामला का निष्पादन शीघ्र किया जा सकेगा।
अधिकारियों को साइबर क्राइम थाने के कार्यप्रणाली को बताते हुए एसपी ने कहा कि साइबर क्राइम से जुड़े सभी मामलों का निष्पादन साइबर क्राइम थाने के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें खाते से हेराफेरी नौकरी के नाम पर लोगों को ठगी करने वाले जैसे मामले एवं सोशल मीडिया पर किसी को ब्लैकमेल करने जैसे अपराध से जुड़े मामले का निष्पादन थाना के द्वारा किया जाएगा एसपी ने कहा कि साइबर क्राइम थाना के खुल जाने से साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी साथ ही साइबर क्राइम की घटनाओं में तेजी से कमी आएगी।
उन्होंने कहा कि ऐसे कोई भी मामले से जुड़े शिकायत को लेकर आम पब्लिक सीधे थाने आए और अपनी शिकायत दर्ज कराएं मामले के निष्पादन की दिशा में यहां तैनात अधिकारी द्वारा त्वरित करवाई किया जाएगा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिहार के सभी जिलों में 9 जून से साइबर क्राइम थाना खोला गया है जो कि बिहार सरकार द्वारा आम जनता के लिए अच्छी पहल है इस अवसर पर डीएसपी राजीव रंजन, सदर थाना अध्यक्ष अवधेश सिंह, सार्जेंट मेजर शंभू पासवान सहित जिला के सभी थाना के थाना अध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारी कर्मी मौजूद थे।
महागठबंधन के एक दिवसीय धरना की सफलता को लेकर किया गया बैठक
अरवल -बिहार राज्य महागठबंधन द्वारा घोषित बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों में आगामी 15 जून को केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यालय श्रीकृष्ण आश्रम में बैठक किया गया ज जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के अरवल सदर प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया मोहीउद्दीन अंसारी ने किया. बैठक में धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों का जायजा लिया गया. साथ ही 14 जुन को जिले के सभी बाजारों में नुक्कड़ सभा करने का भी फैसला लिया गया।
इस बैठक में उपस्थित नेताओं ने केंद्र सरकार की शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा सहित अन्य ग्रामीण विकास और कल्याणकारी योजनाओं में लगातार कटौती करने, मनरेगा में मजदूरी 429 देने से इनकार करने, सभी गरीबों को आवास उपलब्ध नहीं कराने, जन वितरण प्रणाली और खदान योजना को भी खत्म करने की साजिश केंद्र सरकार कर रही है।
नोटबंदी और जीएसटी की मार से छोटे और मझोले ब्यवसाई उबर भी नहीं पाए थे कि दो हजार का नोट भी बंद कर दिया।महज तीन प्रतिशत सम्पत्ति वाले आम जनता साठ प्रतिशत टैक्स सरकार को दे रही है। जिसने देश की साठ प्रतिशत सम्पति पर कब्जा जमा रखा है। वे मात्र तीन प्रतिशत टैक्स दे रहे हैं। भाजपा सरकार द्वारा दलितों के आरक्षण में कटौती की जा रही है। सरकारी योजनाओं में समावेशी विकास के लिए जाति आधारित की मांग की थी केंद्र सरकार ने ठुकरा दिया इसके बाद बिहार सरकार ने काम शुरू किया था भाजपा को नागवार गुजरा, महंगाई की मार से जनता त्रस्त है।
बैठक में मोहीउद्दीन अंसारी, कामेश्वर शर्मा,अधिवक्ता निसार अख्तर अंसारी, प्रो मदन यादव, जगजीवन राम, अभय सिंह यादव, जितेंद्र पटेल, टूटू शर्मा, रविंद्र यादव, रामकुमार सिंहा, शाह शाद, शोएब आलम, कुमार बैभव शर्मा, सहीत महागठबंधन के अनेक नेता उपस्थित थे।
पालीगंज पुलिस की सूचना पर अरवल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया सुपुर्द
अरवल – कुर्था पुलिस ने पटना जिले के पालीगंज थानाक्षेत्र स्थित आर्म्स एक्ट एवं 307 का फरार अभ्युक्त कोडरा निवासी विनोद यादव को एसबीएएन कॉलेज दरहेटा लारी से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना की पुलिस ने कांड संख्या 70/22 में आर्म्स एक्ट एवं हत्या के प्रयास करने के अभ्युक्त को एसबीएएन कॉलेज के पास होने की गुप्त सूचना मिली।
इसके बाद पालीगंज थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक योगेन्द्र कुमार ने कुर्था पुलिस से सहयोग मांगी। जिसके बाद कुर्था पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए अपर थानाध्यक्ष राज कौशल एसआई योगेन्द्र कुमार को साथ लेते हुए पुलिस बल के साथ उक्त कॉलेज के पास पहुंचे तथा उक्त अभ्युक्त कॉलेज के चहारदीवारी के पास खड़ा था। जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया उसके बाद कुर्था थाना लाया गया और प्रक्रिया पूरी करने के बाद पालीगंज पुलिस को सौंप दिया गया।
वॉलीबॉल सद्भावना कप का विजेता परमपुरा की टीम रही
अरवल – पुलिस अधीक्षक मोहमद कासिम के द्वारा, पुलिस एवं पब्लिक में सद्भावना बनाए रखने के लिए वॉलीबॉल मैच का उद्घाटन किया गया। समाज में शांति तथा सद्भावना हेतु रामपुर चौरम थाना परिसर में बॉलीवाॅल सद्भावना कप का फाइनल मैच का आयोजन किया गया जिसमें जिले के आंकोपुर एवं परमपुरा के बिच मैच खेला गया, जिसमें परमपुरा की टीम 2-0 से विजेता रही। विजेता टीम को पुलिस अधीक्षक मोहमद कासिम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन एवं रामपुर चौरम थाना प्रभारी मनोज कुमार के द्वारा पुस्कृत किया गया।
कुर्था नगर पंचायत वार्ड नंबर तीन के लोगों को है टैंकर की दरकार
अरवल : नगर पंचायत कुर्था के वार्ड नंबर तीन के लोगों को पीने के लिए पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है पीने के लिए पानी के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है इस वार्ड में जल संकट होने के कारण लोग नलों में पानी का इंतजार करते रहते हैं नल जल की पाइप लाइन में पानी नहीं आने के कारण लोगों को यत्र तत्र व्यवस्था के पानी लाना पड़ रहा है।
इस बार क्षेत्र में अनेक ऐसे घर हैं। जिन्हें सरकारी नल के अलावा और कोई विकल्प नहीं है क्योंकि कुछ दिनों से पानी का जमीनी सतह काफी नीचे चला गया है। जिसके कारण नित्य आवश्यकता की पूर्ति भी नहीं हो पा रही है इस तरह के वार्ड जहां पानी की किल्लत है। उस स्थान पर टैंकर की व्यवस्था अगर हो जाती है तो कुछ हद तक है लोगों की परेशानी कम हो सकती है। हालांकि लोगों की समस्या को दूर करने के लिए नगर पंचायत द्वारा हर संभव कोशिश की जा रही है।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट