Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

पंडारक व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर कुंदन कुमार, कार्यसमिति सदस्यों में अमरनाथ, जालन्धर और अभिमन्यु की हुई जीत

बाढ़ : पंडारक प्रखंड के व्यापारी मंडल के अध्यक्ष पद का चुनाव पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था में संपन्न कराया गया। चुनाव होने के बाद मतगणना की गई जिसमें महज तीन मतों के अंतर से हुई जीत-हार में कुंदन कुमार ने अध्यक्ष पद पर अपने जीत का परचम लहराया। कुंदन कुमार को कुल 52 मत प्राप्त हुए। व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी कुंदन कुमार, गणेश सिंह और सत्येंद्र कुमार मैदान में थे।

अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कुल 109 मत दिए गए जिसमें कुंदन कुमार को 52 मत प्राप्त हुए वहीं प्रतिद्वंदी गणेश सिंह को 49 मत और सत्येंद्र कुमार को सिर्फ 5 मत ही प्राप्त हुए जबकि 3 मत को रद्द कर दिया गया। महज तीन मतों के अंतर से हुई जीत-हार में कुंदन कुमार ने अध्यक्ष पद पर अपने जीत का परचम लहराया। विडियो विपुल भारद्वाज ने नव निर्वाचित व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुंदन कुमार को विजयी होने पर प्रमाणपत्र दिया गया। साथ में सीओ और वीएओ मौजूद थे।

वहीं नवनिर्वाचित कार्यसमिति सदस्यों को भी वीडियो द्वारा विजयी होने का प्रमाण-पत्र दिया गया। कुंदन कुमार अपने विरोधियों को मात देते हुए ही कार्यसमिति सदस्य के पदों पर अपने समर्थकों को भी जीत दिलाने में कामयाब रहे। कार्यसमिति सदस्य पद पर अमरनाथ, जालन्धर, अभिमन्यु भी विजयी हुए। कुंदन कुमार अपने विरोधियों के सारे चक्रब्यूह को तोड़ते हुये व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर अपनी जीत हांसिल कर विरोधियों के हौसले को ध्वस्त कर दिया। एक ओर कुंदन कुमार के समर्थकों में जीत का जश्न है तो दूसरी ओर विरोधियों के समर्थकों में उदासी का माहौल कायम है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट