“5 जी” का डिजिटल और परंपरागत मीडिया पर प्रभाव एवं संभावनाएं” विषय पर परिचर्चा तथा सम्मान समारोह के साथ होली मिलन कार्यक्रम संपन्न
जयनगर/मधुबनी : वर्तमान समय आधुनिक तकनीक और तीव्र परिवर्तन का है और जीवन का कोई भी आयाम इस परिवर्तन से अछूता नहीं है। इसी समसामयिक विषय पर पत्रकारों, साहित्यकारों, आरटीआई कार्यकर्ताओं, अधिवक्ताओं और समाजसेवियों के बीच परिचर्चा का आयोजन किया गया। “जयनगर लाइव” न्यूज पोर्टल के स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित इस परिचर्चा का विषय “इन्टरनेट की पांचवीं पीढ़ी(5जी) का डिजिटल मीडिया और परंपरागत मीडिया पर प्रभाव एवं संभावनाएं” रखा गया था। इस परिचर्चा में 45 पत्रकारों, साहित्यकारों, आरटीआई एक्टिविस्टों की सक्रिय भागीदारी रही।
जयनगर के सिंचाई विभाग के कमला नहर प्रमंडल के निरीक्षण भवन(आईबी) में आयोजित इस परिचर्चा, सम्मान समारोह और होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. कमलकान्त झा और विशिष्ट अतिथि डॉ. बीरेंद्र झा(अधिवक्ता) रहे। कार्यक्रम का आयोजन जयनगर लाइव के संस्थापक, प्रशासक और प्रधान संपादक सुरेश कुमार गुप्ता और उनकी टीम के द्वारा किया गया। पिछले रविवार पांच मार्च को आयोजित इस बहुप्रतीक्षित आयोजन में मंच संचालन का कार्य कुशलतापूर्वक अधिवक्ता कुमार राणा प्रताप सिंह ने किया।
परिचर्चा कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के स्वागत सत्कार और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सभी अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए पौधा भेंट किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. जगदीश प्रसाद यादव ने की। आयोजकों ने मुख्य अतिथि डॉ. कमलकांत झा, विशिष्ट अतिथि डॉ. बीरेंद्र झा, अन्य अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार दुर्गानंद ‘दुर्गेश’, कुमारी कादम्बिनी, दीपशिखा सिंह, रामप्रसाद राउत, प्रो. जगदीश प्रसाद यादव, ललन कुमार मिश्र, रामदुलार यादव, लक्की राउत को सम्मानित किया।
सम्मान समारोह के बाद जयनगर लाइव ऑफिशियल के संस्थापक सुरेश कुमार गुप्ता ने अपने न्यूज पोर्टल के उद्देश्य और अबतक की यात्रा को साझा किया। कार्यक्रम का विशेष प्रवेश कराते हुए दूरदर्शन(डीडी न्यूज/डीडी बिहार) के मधुबनी जिला संवाददाता सुभाष सिंह यादव ने श्रोताओं के समक्ष सभी अतिथियों का विस्तृत परिचय वर्णन किया। परिचर्चा विषय पर बोलते हुए अधिवक्ता और यूट्यूबर कुमार राणा प्रताप ने कहा कि को सत्य और तथ्य आधारित रिपोर्ट ही स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता की पहचान है।
डिजिटल मीडिया आने वाले समय में और अधिक प्रभावी होगा। दैनिक भास्कर संवाददाता लक्की राउत ने जयनगर लाइव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। बिहार हलचल न्यूज के संपादक राम दुलार यादव ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और न्यू मीडिया के कालखंड का वर्णन किया। क्राइम सस्पेंस मीडिया के संपादक और इंटर महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जगदीश प्रसाद यादव ने पिछले एक दशक में इन्टरनेट की 4जी तकनीक से हुए बदलाव को बताते हुए 5जी को अपर संभावनाओं वाला बताए।
समाजसेवी रामप्रसाद राउत ने जयनगर की डिजिटल मीडिया में सुरेश कुमार गुप्ता के योगदान की सराहना की। महिला विकास मंच की मधुबनी जिला अध्यक्षा और प्रथा प्रतिज्ञा समाचार पत्र की संवाददाता दीपशिखा सिंह ने पत्रकारों से अपील किया कि किसी भी रिपोर्ट से जुड़े जितने पक्ष हैं, उसमें सभी पक्षों की राय शामिल करना चाहिए। डिजिटल क्रिएटर्स के लिए 5जी तकनीक से आने वाले अवसरों को बताई।
शिक्षिका और साहित्यकार कुमारी कादम्बिनी ने मीडिया की विश्वसनीयता, फेक न्यूज से होने वाली हानि और उद्देश्यपरक पत्रकारिता का विस्तृत वर्णन किया। जयनगर में सक्रिय सर्वाधिक अनुभवी और वर्तमान में हिंदुस्तान दैनिक समाचार पत्र संवाददाता दुर्गानन्द ‘दुर्गेश’ ने 5जी तकनीक को अपार संभावनाओं वाला बताया साथ ही डिजिटल मीडिया में फॉलो अप की कमी और विश्वसनीयता के संकट की ओर भी ध्यान दिलाया। सुरेश कुमार गुप्ता ने बीते एक वर्ष में जयनगर लाइव के रिपोर्ट से हुए कारवाईयों और भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने के रिपोर्टों का चर्चा किए।
आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन मधुबनी के जिला कोषाध्यक्ष ललन कुमार मिश्र ने आरटीआई से पत्रकारिता में हुए बदलाव और आरटीआई के माध्यम से खोजी पत्रकारिता करने के गुर सिखाए। विशिष्ट अतिथि साहित्य अकादमी बाल पुरस्कार विजेता साहित्यकार और वर्तमान में अधिवक्ता डॉ. बीरेंद्र झा ने अपने पत्रकारिता अतीत की यादों को साझा किया और 1980 ई. से 2005 ई. तक के अपने रपटों की मैथिली में ही चर्चा करते हुए डिजिटल मीडिया को बढ़ता हुआ और परंपरागत मीडिया को घटता हुए बताते हुए इसके कारणों पर प्रकाश डाले।
मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डॉ. कमलकान्त झा ने एजेंडा और नकारात्मक पत्रकारिता के संबंध में बताते हुए कहा कि हमें राष्ट्र के विरोध में हो रहे दुष्प्रचार और पत्रकारिता की बजाय राष्ट्र निर्माण, मानवता के पक्षधर रिपोर्ट को अधिक लक्षित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि डिजिटल मीडिया की पहुंच हर घर और लगभग प्रत्येक व्यक्ति तक है। जयनगर लाइव मधुबनी जिला में अपनी अमिट छाप छोड़ रहा है।अधिवक्ता ओमप्रकाश सिंह ‘मुन्ना’ ने पेड न्यूज के खतरों के प्रति सचेत किए। अधिवक्ता राजकुमार यादव ने पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक बदलावों का सोदाहरण व्याख्या किए।
युवा सामाजिक कार्यकर्ता कुमार चैतन्य उपाख्य गन्धर्व सिंह(कन्हैया) ने कहा कि समाज और राजनीति को दशा देने में मीडिया का अहम योगदान है और कई बार मीडिया के प्रयासों से सामाजिक परिवर्तन हुआ है। पत्रकार मनीष सिंह यादव ने फर्जी पत्रकारों से सावधान और समाज को सचेत रहने की सलाह दी। स्थानीय पत्रकार अजित कुमार झा ने जयनगर लाइव के इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए समसामयिक विषयों पर परिचर्चा आयोजन की सराहना की। वेब डेवलपर सानू कुमार चौधरी ने कहा कि भारत के हर घर से एक उद्यमी साहसिक निर्णय लें तो हम यूएसए को भी पीछे छोड़ सकते हैं और डिजिटल दुनिया में भारतीय टैलेंट का दबदबा है। आरजी बिहार न्यूज के राजू शर्मा ने डिजिटल और ओरिजनल कंटेंट से आर्थिक लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया को बताया।
शिक्षाविद् अनीश कुमार झा ने पीत पत्रकारिता ( yellow journalism ) करने वालों को खरी-खोटी सुनाई। साधना न्यूज मधुबनी ब्यूरो चीफ अबूबकर सिद्दीकी ने सत्य आधारित सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण करने में मीडिया की भूमिका पर बल दिया। नेपाल के सिरहा जिला से आए युवा संचारकर्मी नरेश चंद्र बरबरिया ने डिजिटल दौर में भारत-नेपाल के पारस्परिक संबंधों को मजबूत बनाने में सूचना आदान-प्रदान का आह्वान किया। स्थानीय पत्रकार गौतम राम ने 3 जी से 5 जी तक की तकनीक का पत्रकारिता पर प्रभाव को रेखांकित किया। समाजसेवी धर्मेंद्र भारद्वाज उपाख्य बौआ झा ने जयनगर लाइव और सुरेश कुमार गुप्ता से से अनुमंडल के अन्य नए पत्रकारों को सीखने की सलाह दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 60+ वर्षों का साहित्यिक अनुभव रखने वाले डॉ. कमलकांत झा, विशिष्ट अतिथि 40+ वर्षों का साहित्यिक अनुभव रखने वाले डॉ. बीरेंद्र झा(अधिवक्ता), जयनगर लाइव(आधिकारिक) के संस्थापक सुरेश कुमार गुप्ता, अधिवक्ता कुमार राणा प्रताप सिंह, मध्य विद्यालय कमलाबाड़ी की प्रधानाध्यापिका कुमारी कादम्बिनी, महिला सशक्तिकरण क्षेत्र में कार्यरत दीपशिखा सिंह, 30+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव वाले दुर्गानंद झा ‘दुर्गेश’, प्रभात खबर से शिव कुमार प्रसाद, सोनभद्र एक्सप्रेस से पीयूष कुमार, दैनिक भास्कर से लक्की राउत, चौथा स्तंभ डिजिटल से संटू कुमार नायक, युवा समाजसेवी कुमार चैतन्य उपाख्य गंधर्व सिंह(कन्हैया), शिक्षक डॉ. दिनेश कुमार साहू, डिजिटल जर्नलिस्ट अजित कुमार झा, अधिवक्ता राजकुमार यादव, अधिवक्ता ओमप्रकाश सिंह ‘मुन्ना’, वेब डेवलपर सानू कुमार चौधरी, सम्पूर्ण भारत न्यूज पोर्टल के शिव कुमार यादव, युवा यूट्यूबर बाबूनंद यादव, सिरहा ऑनलाइन के नरेश चंद्र बरबरिया, तिवारी न्यूज लाइव से गौतम कुमार तिवारी, केवल सच में कार्यरत रहे डॉ. मुनिदेव सिंह, मधुबनी आवाज से घुरन दास, मिथिला नगर पोर्टल से गोपाल कुमार मंडल, जयनगर न्यूज पोर्टल से अमित कुमार ‘राज’, चर्चित और बहुमुखी पत्रकार राजू शर्मा, एक्टिविस्ट त्रिलोकी नाथ सिंह ‘कुंवर’, वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अबूबकर सिद्दीकी, पत्रकार सच्चिदानंद उपाख्य बबलू कुमार मिश्र, युवा यूट्यूबर शशिशांक कुमार, प्रातः किरण के मधुबनी जिला ब्यूरो चीफ मनीष सिंह यादव, आरटीआई एक्टिविस्ट ललन कुमार मिश्र, आरटीआई एक्टिविस्ट संजीव मिश्र, स्वत्व समाचार मीडिया क्लब सदस्य राम कुमार(यादव), मिथिला न्यूज 99 से संजय तिवारी, इनसाइट मिथिला से संजय कुमार पंडित, दूरदर्शन(डीडी न्यूज) से सुभाष सिंह यादव, खजौली न्यूज लाइव से शंभू कुमार, शिक्षाविद् अनीश कुमार झा, बिहार हलचल न्यूज के संपादक राम दुलार यादव, समाजसेवी प्रथम तिवारी, समाजसेवी पंडित राजू तिवारी, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय प्रकाशन सचिव और पत्रकार प्रो. जगदीश प्रसाद यादव, पत्रकार गौतम कुमार राम, समाजसेवी मोहित कुमार गुप्ता, समाजसेवी अश्वनी कुमार उपाख्य सोनू, समाजसेवी-साहित्यकार धर्मेंद्र भारद्वाज उपाख्य बौआ झा शामिल हुए। आयोजन को लेकर दर्जनों लोगों ने शुभकामनाएं व्यक्त की। शुभकामनाएं व्यक्त करने वालों में शिक्षाविद् कुमार ज्ञानेंद्र झा ‘ज्ञान’, हॉटलाइन पत्रिका के पप्पू कुमार सिंह, पत्रकार लक्ष्मण सिंह यादव, एसएसबी जवान दीपक यादव, सलहेस टाइम्स के सुरेन्द्र कामती, समाजसेवी रामचंद्र मंडल, समाजसेवी सुधांशु कुमार गुप्ता इत्यादि प्रमुख थे।
परिचर्चा के बाद सम्मान समारोह का भी आयोजन हुआ जिसमें परिचर्चा में शामिल हुए सभी पत्रकारों, साहित्यकारों, आरटीआई कार्यकर्ताओं को जयनगर लाइव(आधिकारिक) की ओर से प्रशस्ति प्रमाण पत्र भेंट किया गया। इसके पश्चात् सभी ने मिलकर होली खेली और एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर माहौल को रंगमय कर दिया। प्रो. जगदीश प्रसाद यादव ने फगुआ गीत की शुरूआत की तो बाकी सभी लोग उनके धुन में मस्त होकर धुन मिलाने लगे और वसंतोत्सव मनाए। इसके पश्चात् कार्यक्रम का समापन हुआ।
क्या है जयनगर लाइव और कौन हैं सुरेश कुमार गुप्ता?
“जयनगर लाइव” की स्थापना आज से लगभग एक वर्ष पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च 2022 को स्थानीय निवासी अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरेश कुमार गुप्ता ने की थी। यह जयनगर अनुमंडल का सर्वाधिक आधुनिक न्यूज पोर्टल है और पिछले एक वर्ष में सकारात्मकता के साथ जनपक्षधर समाचार के लिए यह विशेष पहचान और स्थान बनाया है। इसकी उपस्थिति वेबसाइट के साथ ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम, पिंटरेस्ट, कू एप्प, व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम इत्यादि पर भी है।
सुरेश कुमार गुप्ता पिछले दो दशकों से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और तकनीक तथा कैमरा इत्यादि के सिद्धहस्त हैं। वे नए पत्रकारों को कैमरा हैंडलिंग, तकनीक का प्रयोग, एडिटिंग इत्यादि में प्रशिक्षित भी करते हैं और जयनगर लाइव के अतिरिक्त अपना स्वयं का कई यूट्यूब चैनल इत्यादि संचालित कर रहे हैं।
सुभाष सिंह यादव की रिपोर्ट