Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

14 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

मतदाता सूची वार्डवार विखंडीकरण कार्य आरंभ

नवादा : दी नवादा सेंट्रल कापरेटिव बैंक चुनाव तिथि की घोषणा के साथ ही अब लंबे अर्से से चली आ रही हिसुआ नगरपरिषद का आम चुनाव की इंतजार की घड़ियां खत्म होती प्रतीत होने लगी है। राज्य निर्वाचन आयोग से निर्देश मिलने के बाद नगरपरिषद चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां आरंभ कर दी गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में मतदाता सूची के विखंडीकरण का कार्य आरंभ कर दिया गया है। चुनाव तैयारियों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार ने बीएलओ सहित संबंधित पदाधिकारियों के संग बैठक की और दायित्वों को बेहतर तरीके से निर्वहन करने को निर्देशित किया। बीडीओ रितेश कुमार ने बताया कि नगर पालिका आम निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन आयोग के प्राप्त आदेश के आधार पर 13 से 23 मार्च तक मतदाता सूची विखंडीकरण का काम किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा जबकि 3 मई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। इस बीच मतदाताओं का 5-18 अप्रैल तक दावा आपत्ति ली जायेगी। बैठक में अंचलाधिकारी लवकेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, संबंधित बीएलओ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

यात्रियों से मनमाने ढंग से वसूला जा रहा बसों का किराया, संचालकों पर कार्रवाई नहीं

नवादा : बस और ऑटो सेवा पब्लिक परिवहन की लाइफ लाइन है और जिले में हर दिन हजारों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। इसके किराया से हर दिन लाखों का कारोबार होता है। लेकिन नवादा में बस और ऑटो का किराया अनियंत्रित है। ना कोई मापदंड ना कोई निर्देश का पालन। जिस रूट में जैसे मन आया बस संचालक और स्टाफ ही किराया तय कर देते हैं। कई जगह तो ऐसा है कि 10-12 किलोमीटर के बदले 30 रुपया किराया वसूला जा रहा है।

आमतौर पर सामान्य बस सेवा में 1.5 रुपए प्रति किलोमीटर किराया वसूले जाने का प्रावधान है लेकिन यहां 1 किलोमीटर पर 3 रुपए तक वसूला जा रहा है। छोटे रूट पर तो 5 किलोमीटर का किराया 20 रुपए तक है। इसके पीछे वाहन मालिक डीजल की मूल्य वृद्धि को कारण बताते हैं।

डीजल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि होने के बाद पैसेंजरों की जेब ढीली हो रही है। पैसेंजर वाहनों ने भाड़ा लगभग दोगुना कर दिया है। बस संचालकों के द्वारा मनमाने ढंग से किराये में वृद्धि कर दी गई है। राज्य में सक्षम प्राधिकार द्वारा साधारण बसों में उपलब्ध सीटों के आधार पर यात्रियों के लिए 1.5 रुपए प्रति किमी, डीलक्स बसों के लिए 1.7 रुपए, डीलक्स बस सेवाओं के लिए 2 रुपए और वोल्वो तथा मर्सिडीज बस सेवाओं के लिए 2.5 रुपए प्रति किमी दर निर्धारित किया है। साथ ही नगरीय सेवा के लिए प्रथम 04 किमी के लिए 1.6 रुपए तो उससे अधिक दूरी के लिए 15 रुपए प्रति किमी का रेट तय है। साधारण बस में नवादा से हिसुआ जाने पर 13 किमी का भाड़ा 20 रुपए होनी चाहिए। जबकि बस संचालक अभी 30 रुपए लेते हैं।

जिले के हर रूट पर बढ़ा मनमाना किराया

जिले के अलग-अलग रूटों पर दूरी भले चाहे जो हो लेकिन किराया सब जगह अनियंत्रित है। 6 माह पूर्व हिसुआ से नवादा का किराया 15 रूपया लगता था जो अब 30 रूपया देना पङता है। इसी तरह हिसुआ से नारदीगंज, राजगीर, बिहार, पटना, गया का किराया क्रमशः 15, 30,60,120 एवं 50 रूपया लगता था जो अब क्रमशः 30,50,80, 160, एवं 80 रूपया लिया जाता है। उन्होंने कहा कि इतना बढ़े किराये पर आये दिन बस के संचालक एवं यात्री के साथ कहासुनी होते रहता है। जब यात्री द्वारा इतना किराया देने से इनकार किया जाता है तो वाहन के कर्मचारियों द्वारा अभद्रता से पेश आता है। कभी बकझक तो मारपीट कि शिकायत मिलती है।

डीजल के दाम बढ़ने के बहाने बढ़ता है किराया

नवादा से पटना जाने आने वाले पैसेंजर रौशन कुमार बताते हैं कि एक साल में डीजल के दाम में 15-17 रुपए प्रति लीटर के दर से वृद्धि हुई है। लेकिन किराये में दोगुना वृद्धि की गई है। अविनाश कि मानें तो बस में कोई किराया कंफर्म नहीं है। जब मन आता है तब नवादा से पटना का किराया 20 – 30 रुपया बढ़ा दिया जाता है। लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम बढने के साथ ही किराए में डीजल वृद्धि के रेट से भी दुगने रफ्तार से बढा दिया जा रहा है। नवादा से गया की दूरी 55 किलोमीटर है लेकिन इसके लिए 100 वसूला जा रहा है।

निर्धारित भाड़ा की कोई तालिका नहीं

सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि परिवहन विभाग द्वारा बस पड़ाव में किराया निर्धारण की सूची तक नहीं लगाई गई है। इसके कारण यात्रियों को किराया दर का पता नहीं चल पा रहा है। अधिकारियों द्वारा वाहन संचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। ऐसे में वाहन संचालकों की मनमौजी है। वाहनों के किराये में अप्रत्याशित वृद्धि होने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

मैजिक ने रिक्शा चालक को रौंदा, मौत

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के हड्डी गोदाम के पास मैजिक वाहन से कुचलकर रिक्शा चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने वाहन को जप्त कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। घटना के बाद पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि गोंदापुर के मो जसीम का 35 वर्षीय पुत्र मो एजाज रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

सुबह चाय पीने के लिए हड्डी गोदाम के पास सड़क पार कर रहा था। इस क्रम में रजौली की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे मैजिक वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। चालक वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा। मृतक अपने पिछे पत्नी समेत तीन पुत्रियां छोड़ गया है। घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य होने के कारण पत्नी को तीन पुत्रियों के परबरिश की चिंता सता रही है।

भू-अर्जन के बगैर बनाई जा रही मंझवे- गोविन्द पुर पथ निर्माण सचिव ने दिया कारवाई का आदेश

नवादा : राज्य सरकार ने निर्माणाधीन राज्य उच्च पथ संख्या-103(मंझवे- अकबर पुर-गोविन्द पुर पथ) के भू- अर्जन की कारवाई 15 दिनों के अंदर सम्पन्न कराने का आदेश दिया है। राज्य के पथ निर्माण विभाग सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी ने कल देर शाम अपने अधीनस्थ अधिकारियों को इस आशय का आदेश दिया और 28 मार्च को प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक आहुत की है।

इसके पूर्व हसुआ विधायिका नीतू कुमारी और ककोलत विकास परिषद के अध्यक्ष मसीह उद्दीन ने विभागीय सचिव से मिल कर शिकायत की थी कि नवादा जिला के हसुआ, मेसकौर, नरहट, अकबरपुर और गोविन्द पुर अंचलों से गुजरने वाली राज्य उच्च पथ संख्या-103 के जीर्णोद्धार और चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है और इस के चौड़ीकरण में सड़क के किनारे अवस्थित सैंकड़ों रैय्यतों की निजी भूमि पर बिहार राज्य पथ विकास निगम की अधिकृत एजेंसी(संवेदक) द्वारा प्रभावित रैय्यतों को मुआवज़ा दिए बिना कार्य किया जा रहा है।प्रभावित रैय्यतों को उनके भूमि के भू-अर्जन की नोटिस भी नहीं दी गयी है, क्योंकि बिहार राज्य पथ विकास निगम ने इन रैय्यतों की ज़मीन के भू-अर्जन की अधियाचना ही नवादा के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से नहीं की है।

उल्लेखनीय है कि बिहार विधान मंडल के चालू सत्र में विधान परिषद सदस्य डा.संजय पासबान ने तारांकित प्रश्न संख्या- 1/203/346 के माध्यम से सदन में इस मामले को उठाते हुए राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था, जिस के प्रश्नोत्तर में राज्य सरकार ने स्वीकार किया है कि 44 किलो मीटर लम्बी राज्य उच्च पथ संख्या-103 के चौड़ीकरण के लिए मात्र छ: मौज़ा यथा पचरुखी,पांती,बलिया बुज़ुर्ग, महुंगांय, थाली बुज़ुर्ग और विशुन पुर के मात्र 79 डीस्मिल भूमि के भू-अर्जन की कारवाई की गयी है।

इधर, अकबरपुर प्रखंड अन्तर्गत ग्राम डीही, रजहत, गुरूचक और फतेहपुर के दो दर्जन ग्रामीणों ने नवादा के जिला भू- अर्जन पदाधिकारी को समर्पित आवेदन-पत्र में अपने भूमि का विवरण अंकित करते हुए कहा है कि बिहार राज्य पथ विकास निगम ने प्रश्नागत पथ के चौड़ीकरण के लिए उनकी भूमि को चिन्हित किया है, परन्तु आज तक भू-अर्जन की कारवाई नहीं की गयी है।

अनुदानित बीज के लिए दर दर भटक रहे किसान, किया हंगामा

नवादा : जिले के किसान अनुदानित गर्मा बीज के लिए दर दर भटक रहे हैं। आनलाईन पंजीयन कराने के बावजूद उन्हें बिक्रेताओं द्वारा बीज देने के बजाय टहलाया जा रहा है। ऐसे में किसान परेशान हैं।

ताज़ा मामला पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र का है। पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के लिए कृषि विभाग ने बाजार के ही शिवम् एग्रिको को बिक्रेता घोषित कर दिया है। फिलहाल गर्मा मूंग की खेती के लिए बीज डाले जाने हैं। इसके लिए किसानों ने आनलाइन आवेदन कर रखा है, लेकिन बीज है कि मिल नहीं रहा है।

दुकान के पास जमा किसानों का आरोप है कि बिक्रेता द्वारा किसानों को प्रतिदिन बीज के लिए बुलाया तो जा रहा है लेकिन बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। किसानों को आने जाने में खर्च होता है। इसके साथ ही समय की बर्बादी होती है सो अलग। बावजूद बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। दुकान के पास बीज के लिए आये किसानों का गुस्सा तब फूट पड़ा जब आज भी उन्हें बीच उपलब्ध नहीं कराया जा सका। आप खुद वीडियो में सुन लिजिए क्या कुछ कह रहे हैं आक्रोशित किसान।