हथियारबंद बदमाशों ने गोलीबारी कर किया बाइक की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके में एक बड़ी घटना हुई है। हथियारबंद बदमाशों ने गोलीबारी करते हुए एक बाइक की छिनतई कर फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के गोपालपुर गांव के मंदिर के निकट पुल के पास घटना को अंजाम दिया गया।
बताया जाता है कि वारिसलीगंज में गोपालपुर गांव के समीप कोचगांव ग्रामीण पप्पू सिंह का वाशिंग प्वाइंट है। उनका पुत्र सौरभ अपने एक दोस्त के साथ बाघीबरडीहा-वारिसलीगंज पथ पर स्थित गोपालपुर गांव के मंदिर के पास पुल पर बैठा था। पास में ही उसकी नई अपाची बाईक BR27R3512 लगा हुआ था। तब रात के 9 बज रहे थे। इस दौरान बाघी बरडीहा की ओर से एक लाल रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और सौरभ की खड़ी बाइक ले जाने लगे।
सौरभ और उसके दोस्त ने विरोध किया तो बदमशों ने फायरिंग शुरू कर दिया। गोली चलने के बाद दोनों युवक सहम गए। तब बदमाश बाइक लेकर बाघीबरडीहा की ओर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। जांच के दौरान पाया गया कि अपराधी मिल्की गांव तक मुख्य सड़क से ही गए, उसके बाद हाजीपुर गांव के रास्ते आगे निकल गए। हाजीपुर गांव में लगे एक सीसीटीवी कैमरे की जांच में 9 बजकर 11 मिनट पर अपराधी दोनों बाइक से पौरा की ओर जाते दिखे। घटना सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आसपास के सभी थानों और गस्ती दल को अलर्ट कर दिया गया है।
21 वर्ष पूर्व अधिग्रहीत भूमि का नहीं मिला मुआवजा
नवादा : तिलैया-राजगीर रेलखंड में दो दशक पूर्व अधिग्रहीत की गई भूमि का मुआवजे की शेष राशि का भुगतान नंदपुर गांव के दर्जनों भूस्वामियों को नहीं किया गया है। ऐसा किते जाने से किसानों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। तिलैया राजगीर रेलखंड का निर्माण कार्य वर्ष 2002 में शुरू हुआ था।उस समय रेलखंड के निर्माण के लिए भूस्वामियों की भूमि का अध्रिग्रहण किया गया था।
भूमि अधिग्रहण किये 21 वर्ष बीत गये,लेकिन भूस्वामियों को अभी तक अधिग्रहित की गयी भूमि का पूर्णरूपेण मुआवजे नहीं मिल पाया है। जबकि किसानों के माध्यम से उक्त भूमि का मालगुजारी विभाग को दिया जा रहा हैै। इसके लिए ग्रामीण जहां जनप्रतिनिधियों को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं,वही विभागीय पदाधिकारियों की अनदेखी बता रहे हैं। गांव के ग्रामीण व भूस्वामी बृजनंदन सिह,यमुना सिंह, बसंती देवी,रामानंद सिह,रामयतन सिह, जयराम सिह, ईश्वर भगत, रामबालक सिह, अर्जुन सिह, रामचरित्र सिंह समेत अन्य किसानों ने बताया तिलैया-राजगीर रेलखंड के निर्माण कार्य जब शुरू हुआ था,तो विभाग के माध्यम से हम लोगों की भूमि अधिग्रहित की गयी थी।
दो दशक से अधिक समय बीत गया लेकिन, आजतक भूमि का पूर्णरूपेण मुआवजे नहीं मिल पाया है, जबकि इस रेलखंड से जुड़े अन्य गांव के भूस्वामियों की अधिग्रहित की गयी भूमि का मुआवजे उपलब्ध कराया दिया गया है। इस बावत भू-अर्जन पदाधिकारी मो.मुस्तकीम ने बताया कि वैसे किसान जिन्हें मुआवजे की राशि नहीं मिली है, वे अधिग्रहीत की गई भूमि से संबंधित दस्तावेज लेकर जिला कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे तो जांचोपरांत मुआवजे की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
गरीबों की हकमारी का नहीं थम रहा सिलसिला, पीडीएस बिक्रेताओं की मनमानी थमने का नहीं ले रहा नाम
नवादा : जिले के राजद विधायक विभा देवी की मांगों का भले ही पीडीएस बिक्रेताओं द्वारा विरोध किया जा रहा हो लेकिन अपनी मनमानी से वे बाज नहीं आ रहे हैं। गरीबों को मिलने वाली अनाज पर डाका डालने का सिलसिला जारी है। और तो और ऐसा अनाज मुहैया करा जा रहा है जो मनुष्य तो मनुष्य कुत्ते भी खाने से मना कर दे। ऐसे में जिला प्रशासन की भूमिका संदेह के घेरे में है।
ताज़ा मामला जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र कोनन्दपुर पंचायत की थालपोस गांव की है। यहां के पीडीएस बिक्रेता रामचंद्र प्रसाद द्वारा न केवल लाभुकों को प्रति व्यक्ति एक किलोग्राम चावल कम दिया जा रहा है बल्कि गेहूं का तो कोई नामोनिशान तक नहीं है। जबकि प्रति व्यक्ति एक किलोग्राम गेहूं की आपूर्ति सरकार द्वारा की जा रही है। आश्चर्य तो यह कि जो चावल उपलब्ध कराया जा रहा है उसकी गुणवत्ता ऐसी की उसे मनुष्य तो मनुष्य कुत्ते तक नहीं खा सकते।
कुछ इसी प्रकार की शिकायतें लाभुकों द्वारा प्रमाण के साथ की जा रही है। इस प्रकार की त्रासदी न केवल मिथुन मांझी, सुशीला देवी,रघु मांझी, जमौली देवी वह चरण देवी बल्कि तमाम लाभुकों की है। बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों की तंद्रा भंग होने का नाम नहीं ले रही है। तस्वीरें झूठ नहीं बोलती। तस्वीरों में सबकुछ स्पष्ट देखा जा सकता है। लेकिन अधिकारियों को कहीं कुछ दिखाई नहीं देता। जांच के नाम पर खानापूर्ति के सिवाय कहीं कुछ नहीं। फिर विधायक विभा देवी के आन्दोलन को और आगे बढ़ाने की आवश्यकता हर कोई कर रहा है।
चार दिनों से युवक लापता, परिजन परेशान, लगायी बरामदगी की गुहार
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के मलिकपुर ग्रामीण नरेश सिंह का बेटा प्रमोद कुमार पिछले चार दिनों से लापता है। परिजन खोजबीन कर निराश हो गए हैं। पिता ने इस बाबत नेमदारगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पिता के मुताबिक युवक 10 मार्च की दोपहर से लापता है। 11 मार्च को पिता की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कर बरामदगी की गुहार लगाई गई है।
युवक के अचानक लापता होने से घर के लोग अनहोनी की आशंका से घबराये हुए हैं। परिजन उसकी सलामती और कुशल घर वापसी के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। पिता नरेश सिंह ने गुमशुदा बेटे की तस्वीर और अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए आम लोगों से अपील की है कि प्रमोद कहीं किसी को देखें तो मोबाइल नंबर पर सूचना दें।
युवक का नाम-प्रमोद कुमार
पिता का नाम- नरेश सिंह
घर-मलिकपुर
थाना-नेमदरगंज
प्रखंड-अकबरपुर
जिला-नवादा
मोबाइल-9931709745
पत्नीहंता समेत फरार मोस्टवांटेड अपराधी गिरफ्तार
नवादा : नगर थाना वह वारिसलीगंज पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर मोस्टवांटेड फरार अपराधी समेत पत्नीहंता को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने हिसुआ में छापामारी कर आर्म्स ऐक्ट, रंगदारी, हत्या समेत कई मामलों का फरार अपराधी बिल्लू चौधरी को एसटीएफ की मदद से हिसुआ से गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर वारिसलीगंज पुलिस ने होली के दिन हुए एक विवाहित की हत्याकांड का खुलासा करते हुए फरार चल रहे हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें दिनांक 08.03.23 को वारसलीगंज थाना क्षेत्र के सौर गांव में होली के दिन एक विवाहित की हत्या कर उनके ससुराल वालों के द्वारा शव को जला दिया गया था और घटना के बाद घर के सभी सदस्य घर छोड़ कर फरार हो गए थे।लड़की के परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर घटना में शामिल व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी में जुट गई थी। इसी कड़ी में दिनांक 13.03.23 को मृतका के पति को शेखपुरा से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने सुनी पीड़ितों की फरियाद
नवादा : एसपी अम्बरीष राहुल ने अपने कार्यालय कक्ष में कुल -20 आम जनता /परिवादियों की समस्याएं सुनी। इसके साथ ही समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि आप किसी भी कार्य दिवस (11:00 से 13:00 बजे तक) को अपनी समस्या पुलिस अधीक्षक के समक्ष रख सकते हैं। अवकाश के दिनों में कार्यक्रम का आयोजन बंद रहेगा।नवादा पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर मिलेगी। एसपी के इस प्रकार के निर्णय से आम लोगों में खुशी देखी जा रही है। इसके पूर्व सप्ताह में मात्र एक ही गुरुवार को पीड़ितों की समस्या सुनी जाती थी।
पीडीएस में व्याप्त भ्रष्टाचार से नाराज़ न कार्रवाई की मांग को ले अनिश्चितकालीन अनशन आरंभ
नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड कार्यालय पर पीडीएस में व्याप्त अनियमितता व जांचोपरांत कार्रवाई नहीं होने से भड़के राजद नेता ने अनिश्चितकालीन अनशन आरंभ कर दिया है। अनशन पर बैठने के पूर्व उन्होंने अधिकारियों को सूचना उपलब्ध कराई थी, बावजूद किसी ने संज्ञान लेना तक उचित नहीं समझा।जिला राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष परमानन्द शर्मा का आरोप है कि विधायक विभा देवी के समाहरणालय पर धरना के पश्चात डीएम उदिता सिंह ने जांच समिति का गठन किया था।
समिति के अध्यक्ष उपविकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने पकरीबरावां राज्य खाद्य निगम गोदाम का औचक निरीक्षण किया था। तब व्यापक पैमाने पर अनियमितता सामने आती थी। जांच के क्रम में गोदाम में बंद बकरी को देख वे भड़क उठे थे। उपस्थित लोगों के समक्ष उन्होंने अनियमितता स्वीकार किया था। यहां तक कि गोदाम प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा था। बावजूद अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई करना दूर लाभुकों तक गुणवत्ता वाले चावल-गेहूं तक उपलब्ध कराने में नाकाम रहे हैं।
उन्होंने जांच में अनियमितता पाए जाने के बावजूद संबंधित अधिकारियों तथा दोषी आपूर्ति पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक, बिचौलियों आदि पर कार्रवाई के बजाय मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाते हुए संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर अनिश्चितकालीन अनशन जारी रखने की घोषणा की है। मौके पर पीयूसीएल के दिनेश कुमार अकेला, समाजसेवी अनिल सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।