– जॉय ई बाइक और मयूरी ई रिक्शा के नए शोरूम का विधायक विभा देवी ने किया उद्घाटन
नवादा नगर : 12 रुपए के बिजली खर्चे पर 120 किलोमीटर की यात्रा का लाभ जॉय ई बाइक के माध्यम से मिलेगा। उक्त बातों की जानकारी बिहार इंटरप्राइजेज जॉय ई बाइक एवं मयूरी ई रिक्शा शोरूम के उद्घाटन के मौके पर कही गई। शहर के शिवनगर, गुनावां, सरकारी आईटीआई के सामने शोरूम का उद्घाटन नवादा के विधायक विभा देवी के द्वारा की गई।
नवादा विधायक ने शोरूम का भव्य शुभारंभ करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक से चलने वाली गाड़ियां लोगों को कम खर्च में यात्रा करने की सुविधा देगी इसके साथ ही पर्यावरण को भी सुरक्षा मिलेगा। शोरूम के प्रोपराइटर सोनू कुमार उर्फ छोटू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शोरूम में जॉय कंपनी के सभी इलेक्ट्रिक बाइक एवं इलेक्ट्रिक स्कूटी तथा मयूरी कंपनी का ई रिक्शा उपलब्ध है। 20 मार्च तक उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों को सीधे 15 हजार रुपए की छूट का लाभ दिया जा रहा है।
बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस का चार्ज नहीं देना होगा इसके अलावे तीन हजार रुपये का छूट खरीदारी के समय मिलेगा। एरिया सेल्स मैनेजर विजय कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि जॉय कंपनी के सभी ई बाइक में ब्लूटूथ, जीपीएस, रिमोट कंट्रोल लॉक, मोटर कंट्रोलर चार्जर जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। लिथियम आयरन बैटरी का इस्तेमाल इसमें किया गया है जिसमें 3 साल तक की वारंटी है। उन्होंने बताया कि गाड़ी के सर्विसिंग और मरम्मत की व्यवस्था भी कंपनी के द्वारा की गई है।
कार्यक्रम में मौजूद समाजसेवी निरंजन सिंह, अनिल सिंह, अंजनी सिंह आदि ने कहा कि नवादा वासियों को एक बेहतर तोहफा मिला है। मेक इन इंडिया को साकार करती यह कंपनी वैकल्पिक ऊर्जा के साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी बेहतर कार्य कर रही है। उद्घाटन के मौके पर परिवार और समाज के कई लोग शामिल हुए।
विशाल कुमार की रिपोर्ट