सेंट्रल कापरेटिव बैंक चुनाव का हुआ प्रकाशन, 27 से नामांकन 12 अप्रैल को चुनाव
नवादा : जिला सेंट्रल कापरेटिव बैंक चुनाव तिथि का प्रकाशन कर दिया गया है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने चुनाव तिथि निर्धारित की है। जारी सूचना के अनुसार चुनाव 12 अप्रैल को कराया जायेगा। चुनाव के पूर्व निर्वाची पदाधिकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में चुनाव लड़ने के इच्छुक पैक्स सदस्यों द्वारा 27 व 28 मार्च यानी सोमवार व मंगलवार को 11 बजे अपराह्न से 03 बजे पूर्वाह्न तक नामांकन दाखिल करा सकेंगे।
एक अप्रैल शनिवार व 03 अप्रैल सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 05 अप्रैल बुधवार को प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे। आवश्यक हुआ तो चुनाव 12 अप्रैल को कराया जायेगा। चुनाव समाप्ति के तत्काल बाद मतगणना करा परिणाम घोषित किया जाएगा। चुनाव तिथि निर्धारित होते ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व निदेशक मंडल के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने चुनाव की तैयारी आरंभ कर दी है।
पांच दिनों से गायब युवती का नहीं मिल रहा सुराग
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली बाजार से पांच दिनों पूर्व युवती अचानक गायब हो गई। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। बताया जाता है कि रजौली नगर पंचायत क्षेत्र के मलिक टोला निवासी प्रदीप पंडित की 18 वर्षीय पुत्री मानती कुमारी मंगलवार की दोपहर बाजार कपड़ा सिलाने गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। बाजार से ही अचानक गायब हो गई।
इस संबंध में गायब युवती के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री कंप्यूटर का क्लास करने डेयूढ़ी के पास प्रत्येक दिन जाती थी। मंगलवार को बाजार कपड़ा सिलाने गई और गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर थाना को आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाई।
बताया जाता है कि पुरानी बस स्टैंड के दो तीन युवकों के द्वारा गायब युवती के मोबाइल पर कॉल किया गया। जबसे युवती गायब हुई है उस दिन से उक्त सभी युवकों का मोबाइल बंद बताया जा रहा है जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि उक्त युवकों ने ही युवती का अपहरण कर कहीं अन्यत्र जगहों पर रखा है जिससे गायब युवती का कहीं पता नहीं चल रहा है। गायब युवती के माता-पिता ने बताया कि पुलिस का सहयोग अच्छा ढंग से नहीं मिलने के कारण अपहर्ताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है।
सफाई मजदूरों को पांच माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोश
नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद द्वारा संचालित ठोस अवशिष्ठ प्रबंधन केन्द्र साम्बे में कार्यरत 11 सफाई मजदूरों के घर होली का त्योहार नहीं मना, ऐसा पैसे के अभाव में हुआ। उक्त केन्द्र में कार्यरत 11 मजदूरों को पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। केन्द्र में एक सुपरवाईजर सहित कुल 11 कर्मी काम कर रहे है। वार्ड के हर घर से सुखा और गिला कचरा प्रतिदिन मजदूर उठाकर केन्द्र तक पहुंचाकर कचरा को अलग करते हैं, जिससे केचुआ खाद बनाया जाता है।
केन्द्र द्वारा तैयार की गई खाद को किसानों के हाथ बेचा जाता है। हर घर से कचरा उठाने वाले मजदूर राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि मेरे साथ संदीप कुमार, गौरव कुमार, वंटी कुमार, विरेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, पवन कुमार, यमुना प्रसाद, किशोर कुमार, विक्रम कुमार तथा रात्रि प्रहरी परमानंद प्रसाद ठोस अवशिष्ठ प्रबंधन केन्द्र साम्बे में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि अक्टूवर माह के बाद अब तक हमलोंगो को मानदेय नहीं मिला है, जिससे चुल्हा बंद होने की नौवत आ पड़ी है। दुकानदार बकाया होने के कारण उधारी देना बंद कर दिया है।
इस बावत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जिया ने बताया कि कई मर्तवा केन्द्र का निरीक्षण किया गया, जब जब वहां पहुंची हूं तब तब केन्द्र बंद पाया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र बंद रहने पर उक्त सभी लोगों का मानदेय रोक दिया गया था। उन्होंने बताया कि होली के पहले चेतावनी देते हुए सभी का मानदेय का भुगतान कर दिया गया है, उनलोगों का कोई बकाया नगर परिषद के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि भविष्य में केन्द्र बंद होने की शिकायत मिलने के बाद पुनः उनलोगों का मानदेय पर रोक लगाते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की तत्परता से बच गयी युवक की जान, लोगों ने की सराहना
नवादा : जिले में सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर युवकों द्वारा आत्महत्या का मामला बढ़ता जा रहा है। अभी हिसुआ में शिक्षक द्वारा गोली मारकर आत्महत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ कि नवसृजित नेमदारगंज थाना के युवक पर आत्महत्या का भूत सवार हो गया। बताया जाता है कि नेमदारगंज थाना क्षेत्र के धंधारी गांव के युवक ने फेसबुक पर आत्महत्या करने के पूर्व वीडियो वायरल कर दिया।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार को सूचना मिलते ही उन्होंने नयी तकनीक का सहारा लेते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक को ढूंढ निकाला। थाना पर लाने के बाद काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद उसे सुरक्षित घर वापस भेज दिया। इस प्रकार न केवल उन्होंने देवदूत बनकर युवक की जान बचाई बल्कि एक मां- पिता के अरमान टूटने से बचाने में अहम भूमिका निभाई। थानाध्यक्ष के इस प्रकार के कार्यों की जमकर सराहना की जा रही है।
कौआकोल वह सिरदला प्रखंडों के 10-10 आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाया जायेगा माडल
नवादा : दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आकांक्षी जिला के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में समीक्षात्मक बैठक किया। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया कि आकांक्षी जिला के तहत चयनित सभी योजनाओं को यथाशीघ्र और गुणवत्ता के साथ कार्यान्वित करना सुनिश्चित करें। कौआकोल और सिरदला प्रखंड के चयनित 10-10 आंगनबाड़ी केन्द्रों को माॅडल केन्द्र के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है।
मॉडल आगनबाड़ी केंद्रों में सिविल वर्क एवं वाला पेंटिंग कराने का निर्देश दिया गया। उल्लेखनीय है कि 20 आगनबाडी केंद्रों को मॉडल केंद्र बनाने के लिए ₹2000000 आईसीडीएस को दिया जाएगा।सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय के बैंक खाता जिला योजना पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कन्हाई इंटर विद्यालय में साइंस पार्क स्थापित किया जा रहा है, जो विज्ञान के गुढ़ विषय को समझने में काफी सहयोगी होगा।
जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सूक्ष्म सिंचाई योजना को किसानों के बीच प्रचारित कराना सुनिश्चित करें, जिससे जल संरक्षण भी होगा और उत्पादन में भी बृद्धि होगी। इसके लिए सरकार के द्वारा 90 प्रतिशत अनुदान दी जा रही है। पूर्व वर्ष में इसके लिए 300 हेक्टर जमीन चिन्हित किया गया था जो वर्तमान वित्तीय वर्ष में 375 हेक्टेयर किया गया है।
जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले की विभिन्न पशुओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए शत्-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। अल्ट्रासोनोग्राफी के लिए अनुभवी आपरेटर को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त ने दिया निर्देश
नवादा : दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा किये गए कार्यों की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक किये। पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किये गए कार्यों के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सभी टीवी के मरीजों की जाॅच करना सुनिश्चित करें। टीवी जाॅच का स्तर 48 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत हो गया है जिस पर उप विकास आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिले की में सभी टीवी मरीजों की पता लगाना सुनिश्चित करें।
सरकार के द्वारा उन्हें निशुल्क दवा और ईलाज उपलब्ध कराई जा रही है।अकबरपुर, रजौली और सिरदला में टीवी रोगियों की संख्या अन्य प्रखंडों की अपेक्षा अधिक है। टीवी रोग के प्रभारी डाॅ0 ने बताया कि एमडीआर नामक टीवी रोग का कार्यकाल 03 वर्षों तक देखा गया है। इसमें माइग्रेट करने वाले लोगों में टीवी की बीमारी अधिक पायी जाती है। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 70 प्लस बलगम की जाॅच करना सुनिश्चित करें।
बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत सभी लाभुकों को सरकार के द्वारा निर्धारित राशि प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया इसके तहत काशीचक के और नवादा में उल्लेखनीय कार्य किया गया है जबकि नरहट व वारिसलीगंज में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं हुआ है वह विकास आयुक्त ने कहा कि अपने अपने प्रखंडों में तिथि निर्धारित करें जिससे कि सभी वंचित बच्चों को आधार कार्ड बना कर दिया जा सके।
उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को कहा कि किसी भी लाभ से ओटीपी के बारे में चर्चा नहीं करें यदि कोई ओटीपी मांगता भी है तो ओटीपी कदापि नहीं दें इसे साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। इसको व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश सभी एमओआईसी और डीपीएम को दिया गया। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में संस्थागत प्रसव नहीं होने पर एमओआइसी को लगी फटकार। उन्होंने कहा कि सभी आशा और anm को इसके लिए सक्रिय करना सुनिश्चित करें।
जिले के विभिन्न स्थानों पर संचालित प्राइवेट नर्सिंग होम पर औचक छापामारी करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए जिला प्रशासन से भी अपेक्षित सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी संस्थागत प्रसव के उपरांत शत प्रतिशत% बच्चों का वजन लेना सुनिश्चित करें। संस्थागत प्रसव में हिसुआ, काशीचक, रजौली और कौआकोल का प्रदर्शन पूर्व की अपेक्षा कम रहा है।
सदर हॉस्पिटल में 1 माह में 56 बच्चों का सिजेरियन ऑपरेशन से जन्म हुआ है। सभी नवजात बच्चों को स्तनपान के महत्व के बारे में माताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया गया ।यह बच्चों का सर्वोत्तम आहार है इसे बच्चों में रोग निरोधी क्षमता में वृद्धि होती है। ओपीडी में रोगियों का इलाज किया जाता है जहां नवादा सदर में 65% एवं गोविंदपुर में मात्र 45% हुआ है जबकि नरहट में 114% रोगियों का ओपीडी में इलाज किया गया है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप ओपीडी में सभी रोगियों को आवश्यक सुविधा देते हुए ,इलाज करें और निःशुल्क दवा का वितरण करना सुनिश्चित करें। रोगियों के इलाज में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ,संबंधित डॉक्टरों पर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
परिवार नियोजन को बेहतर ढ़ंग से संचालित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के 21 तारिख को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन दिवस मनाया जाता है जिसको आम लोगों में व्यापक जागरूक करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि जो एएनएम, आशा या कोई भी स्वास्थ्य कर्मी अपेक्षित कार्य नहीं करते हैं तो विधि-सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। किसी को भी बैठे-बैठे वेतन प्राप्त करने का अधिकार नहीं है।
इसके अलावे टीकाकरण, एएनसी, प्रसव आदि की भी समीक्षा हुई और बेहतर ढ़ंग से सुसंचालन करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। बैठक में नव पदस्थापित सिविल सर्जन राम कुमार प्रसाद, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ नवादा, डाॅ0 चक्रवर्ती, डीआईओ डॉ अशोक कुमार डीपीएम अमित कुमार, प्रभारी पदाधिकारी एमओआईसी, हेल्थ मैनेजर, लेखापाल के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।
स्कूली बच्चों को 16 मार्च को खिलाई जायेगी कृमि की दवा
नवादा : दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने कार्यालय प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉक्टरों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया ।उल्लेखनीय है कि 16 मार्च 20 23 को जिले के सभी छात्र एवं छात्राओं को कृमि मुक्ति के लिए अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। यह सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी और निजी विद्यालयों में 1 वर्ष से 5 वर्ष तक और 6 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को विद्यालयों में दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी।
डीआईओ डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि इसके लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है ।आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों में आवश्यक मात्रा में दवा उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में कुल 1 लाख 35 हजार 993 बच्चों को कृमि मुक्ति दवा खिलाई जाएगी। डीआईओ डॉ अशोक कुमार ने कहा कि 1 से 2 साल के बच्चों को आधी गोली दी जाएगी। 1 साल से 2 साल के बच्चों को अल्बेंडाजोल की आधी गोली खिलाई, दवाई को दो चम्मच के बीच रखकर पूरी तरह चूर्ण कर लें और पीने के पानी में मिलाकर खिलाया जाए।
2 से 3 साल के बच्चों को एक गोली अल्बेंडाजोल की एक पूरी गोली खिलाई जाएगी। 3 साल से 19 साल के बच्चों को अल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी ।अल्बेंडाजोल दवाई हमेशा चबाकर पानी के साथ खाने की सलाह दी जाती है। बिना चवायें, एल्बेंडाजोल दवाई का प्रभाव कम हो सकता है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने सामने ही चम्मच से हर बच्चे को दवा खिलाएंगे । कभी भी दवाई बाद में खाने या घर जाने के लिए नहीं दी जाएगी। किसी भी डॉक्टर की सहायता के लिए एएनएम या एमओआईसी आशा को या 104 टोल फ्री नंबर पर बात कर सकते हैं। किसी भी प्रतिकूल घटना में एंबुलेंस की सहायता हेतु 102 नंबर एमओआईसी आशा को फोन कर सकते हैं।
लाटरी से कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन के लिए किया गया चयन
नवादा : डीआरडी सभागार में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त की उपस्थिति में अम्बेडकर आवासीय बालिका विद्यालय नवादा में वर्ग 1 में नामांकन के लिए लॉटरी निकाली गई। आंबेडकर आवासीय विद्यालय में वर्ग 1 में नामांकन के लिए 40 सीट है इसमें आवेदन 255 आए ,इसमें से 26 सीटें मुसहर जाति एवं अन्य एससी एसटी के लिए 14 सीटें आरक्षित है। डीआरडीए सभागार में अभिभावकों की काफी संख्या थी ,जो अपने बच्चों के परिणाम को जानने के लिए काफी उत्सुक थे।
डीआरडी सभागार में बच्चों के अभिभावकों के सामने और अभिभावकों के द्वारा ही सार्वजनिक रूप से लॉटरी निकाली गई। बच्चों का वर्ग 1 में नामांकन के लिए चयन किया गया। संजय कुमार जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि इसके पूर्व पहले आओ पहले पाओ के तहत बच्चों का नामांकन होता था। लेकिन इस साल से सरकार के द्वारा लॉटरी सिस्टम से बच्चों का नामांकन कराने का निर्देश दिया गया है ।
उप विकास आयुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी सदर लॉटरी के समाप्त होने तक डीआरडीए सभागार में मॉनिटरिंग करते रहे। इसके लिए वेटिंग लिस्ट के लिए बच्चों को भी लॉटरी से निकाला गया है। लॉटरी के माध्यम से नामांकन परिणाम के उपरांत सभी अभिभावक काफी खुश थे और कहा कि यह यह हम लोगों के सामने सार्वजनिक रूप से किया गया है। जिसका वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी आमजन के द्वारा भी किया गया। समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में नामांकन के लिए काफी संख्या में अभिभावक और उनके बच्चे आए थे, लेकिन बिल्कुल अनुशासित रहकर अपने परिणाम का इंतजार करते रहे और अंत में नोटिस बोर्ड पर सभी चयनित बच्चों की सूची चिपका दी गई।
चयनित बालिकाओं की सूची
डोली कुमारी पिता पिंटू कुमार राम, रीना कुमारी पिता रमेश मांझी, रोजी कुमारी पिता मुकेश मांझी, चांदनी कुमारी पिता राजा मांझी, जानती कुमारी पिता जयप्रकाश मांझी, रचना भारती पिता छोटू मांझी, रितु कुमारी पिता मुन्ना मांझी, अंजनी कुमारी पिता रामस्वरूप मांझी ,अंजली कुमारी पिता संजय मांझी, पूजा कुमारी बिगन मांझी, मोनाली कुमारी पिता रंजीत मांझी, आरती कुमारी पिता कार्तिक मांझी, आरती कुमारी पिता सूरज देव मांझी, राखी कुमारी पिता विजय मांझी, सुप्रिया कुमारी पिता सिंटू मांझी, अंजली कुमारी मिथुन मांझी, सोहानी कुमारी पिता उमेश मांझी, कोमल कुमारी पिता गुड्डू भुईयां, पूनम कुमारी पिता शंकर मांझी, सकीना कुमारी पिता श्रवण मांझी, कोमल कुमारी पिता जयराम कुमार भारती, अंजली कुमारी पिता रितु मांझी, चांदनी कुमारी पिता रामाधीन मांझी ,सलोनी कुमारी पिता श्री उपेंद्र मांझी, संध्या कुमारी पिता झंडू मांझी, नीतू कुमारी पिता सोखी मांझी।
प्रतिरक्षा सूची
पिंकी कुमारी पिता उमेश मांझी, रजनी कुमारी पिता अवधेश मांझी, कुमारी पिता राजकुमार मांझी, पार्वती कुमारी पिता कारु मांझी, सोनी कुमारी पिता श्री सर्जन मांझी। मौके पर उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी, संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ अन्य अधिकारी और काफी संख्या में अभिभावक आदि उपस्थित थे।
घर के पास लगी स्काॅर्पियो को किया आग के हवाले
नवादा : बदमाशों ने घर के पास लगी स्काॅर्पियो को आग के हवाले कर दिया। स्काॅपियो का टायर ब्लास्ट की आवाज सुनने के बाद मुहल्लेवासी दहशत में आ गए। उसके बाद लोग जब बाहर निकलकर देखा तब स्काॅपियों धू-धूकर जल रहा था।मुहल्लेवासियों ने आग लगने की सूचना वाहन मालिक और अग्निशमन विभाग को देते हुए आग बुझाने में जुट गए।
आनन-फानन में वाहन मालिक को इसकी सूचना देते हुए स्थानीय लोगों ने आग को किसी तरह बुझाया। साथ ही इसकी सूचना डायल112 को दी। घटना स्थल पर पहुंची 112 पुलिस की टीम ने मामले की जांच करते हुए सबूत के तौर पर जलती वाहन का फोटो लिया साथ ही अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी परंतु उसके आने से पूर्व ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया, जिसके बाद दमकल को वापस लौटा दिया गया।
बताया जाता है कि मुहल्ला निवासी मो इसराईल अंसारी का पुत्र मो असलम अंसारी अपने स्कॉर्पियो वाहन संख्या बीआर-27पी/1032 को घर के पास प्रतिदिन लगाया करता था। शुक्रवार की रात्रि भी उनका स्कॉर्पियो घर के आगे लगी थी, जिसे रात्रि में करीब 12-1 के बीच असमाजिक तत्वों ने आग लगा दिया। पीड़ित मो असलम अंसारी ने बताया कि मुहल्ले में उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है, बावजूद स्कॉर्पियो में किसने आग लगाई इसको लेकर सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि वाहन में जिस तरह से आग लगाया गया है, वह किसी असमाजिक तत्वों की करतूत है।
उन्होंने बताया कि आग लगाने के लिए पेट्रोल का इस्तेमाल किया गया है, जिसका गंध सुबह तक मिल रहा था। घटना की सूचना नगर थाना को दिया गया है। आग लगने से वाहन के पीछे का दोनों साईड जल गया और टायर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे हजारों रूपये की क्षति हुई है। फिलवक्त घटना से मुहल्लेवासियों में दहशत व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।