Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

हिन्दू-मुस्लिम एकता का मिसाल बना बाढ़ में होली मिलन समारोह

बाढ़ : अनुमंडल मुख्यालय के डाकबंगला में जद(यू) कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित होली मिलन सह रंगारंग कार्यक्रम का उदघाटन दीपप्रज्जवलित कर एसडीएम कुंदन कुमार ने करते हुये कहा कि “बाढ़ अनुमंडल” साम्प्रदायिक सौहार्द और हिन्दू-मुस्लिम एकता का मिसाल रहा है और इसी तरह लोगों में आपसी प्रेम और भाईचारा हमेशा बना रहे। आयोजक जद(यू) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नजम अहसन ने आगत अतिथियों का स्वागत अबीर-गुलाल लगा कर किया।

समारोह में सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो० इर्शादुल्ल्लाह, जद(यू) प्रदेश महासचिव प्रो० शंकर सिंह, जद(यू) जिलाध्यक्ष अशोक चन्द्रवंशी, प्रो०देवेन्द्र सिंह, शंभूनारायण सिंह, नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रवि विद्यार्थी, बाढ़ विधान सभा प्रत्याशी पंकज कुमार सिंह, कुंदन सिंह, संजय यादव, मो०खालिद, रवि सिंह चौहान, अनवर अली, वार्ड पार्षद देवराज शर्मा उर्फ भोलाजी सहित सैकड़ों लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी और “अनेकता में एकता” की झलक दिखाई।

वहीं रंगारंग कार्यक्रम में लोक गायिका रीना सिन्हा, लोक गायक मृत्युंजय शर्मा सहित अन्य कलाकारों ने होली गीत सुनाकर लोगों का मन मोह लिया। यहां हिन्दू-मुस्लिम एकता का गवाह बना होली मिलन समारोह एवं रंगारंग कार्यक्रम की चर्चा एवं सराहना सर्वत्र की जा रही है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट