Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

05 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

सब्सिडी देने में की आनाकानी तो पशुपालकों ने छोड़ा बकरी पालन

– 283000 से 238000 हो गई बकरियों की संख्या, तीन साल से नहीं मिला अनुदान

नवादा : जिले के लोगों की गरीबी दूर करने के लिए बकरी पालन को बढ़ावा देने को सरकार ने पशुपालकों को सब्सिडी देना शुरू किया था। सब्सिडी मिलनी शुरू हुई तो बकरी पालकों की संख्या बढ़ी, लेकिन अब यह लगातार कम हो रही है। पिछले 3 वित्तीय वर्षों में न तो किसी बकरी पालक को अनुदान मिला और न ही कोई प्रोत्साहन योजना का लाभ मिला है। वित्तीय वर्ष 2019- 20 में पशुपालकों को इसका लाभ मिला था, लेकिन 2020 – 21 में सिर्फ चार को अनुदान मिला। इसके बाद से तो मिलना ही बंद हो गया। बीते 3 वित्तीय वर्षों से योजना ठंडे बस्ते में है। इसका नतीजा हुआ कि बकरी पालन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

3 साल पहले जिले में बकरियों की संख्या 2 लाख 24 हजार 234 थी वहीं अब बकरियों की संख्या 2 लाख 38 हजार रह गई है। यानी कि इन 3 सालों में 50000 बकरियां कम हो गई है। जाहिर सी बात है सैकड़ों मवेशी पालकों ने बकरी पालना छोड़ दिया है। कई ऐसे बकरी फार्म जो अनुदान से खुले थे वह भी बंद हो गए। कई लोगों का तो रोजगार छीना ही साथ ही मांस की बिक्री पर भी इसका असर होगा। जिले में मांस के लिए बकरी की आपूर्ति पर्याप्त नहीं होने के चलते बाहर से बकरे मंगाया जा रहे हैं। होली दशहरा बकरी जैसे अवसरों पर बकरी का मांस भी महंगा होना तय है।

बकरी पालन के लिए जरूरी है सही जानकारी

बकरियों की नस्ल व आयु के अनुसार अलग-अलग शेड और चारे का ध्यान रखना जरूरी है। गोट फार्म में अनाज भंडार, चारा, डिपिंग टैंक व चारा उत्पादन के लिए स्थान भी निर्धारित करना जरूरी है। अगर आप बकरी पालन कर रहे हैं तो आपके फार्म पर बकरी उन्नत नस्ल की होनी चाहिए। जिले में इक्का-दुक्का बकरी फार्म ही चल रहे हैं। इन फर्मों के पास बरबरी, मेवाती आदि नस्ल की बकरियां हैं। इन सभी बकरियों को रोगों से बचाने के लिए पी.पी.आर, एफएमडी, ई.टी, एच.एस वैक्सीनीकरण कराया गया है।

नियम के झोल से आ रही कमी

पशु पालकों ने बताया कि बकरी पालन को लेकर कई तरह की परेशानियां है। प्रशिक्षण से लेकर अन्य तरह की दिक्कत है। नाबार्ड से वित पोषित योजनाओं के जरिए लोन मिलता है, लेकिन इसमें भी कई दिक्कतें है।

दरअसल बकरी पालन के क्षेत्र में सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति के लोग रूचि लेते हैं, लेकिन विभागीय नियम कानून बाधा बन रही है। जमीन का अभाव और लोन लेने में आने वाली समस्याओं के कारण लोग रुचि नहीं ले पाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर नियमों में सुधार किया जाए तो काफी लोग इस योजना से लाभान्वित होंगे।

पशुपालकों का बकरी पालन के प्रति रुझान कम हुआ

स्वरोजगार के दृष्टिकोण से बकरी पालन एक अच्छा साधन है। अभी जिले में 2 लाख 38 हजार बकरियां है। बकरियों की संख्या में कमी आई है। इसका कारण है कि पशुपालकों का बकरी पालन के प्रति रुझान कम हुआ है। हालांकि इसे बढ़ावा देने का प्रयास हो रहा है। पशुपालकों को हर संभव जानकारी, प्रशिक्षण व चिकित्सा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। जहां तक अनुदान की बात है तो पिछले 3 सालों से अनुदान नहीं मिल पाया है। जैसे ही विभागीय निर्देश मिलेंगे पशुपालकों को बकरी पालन से संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

1 लाख 46 हजार 108 किसानों के खाते में आया 29.2 करोड़, अब भी 10 करोड़ अटका

नवादा : जिले के 1 लाख 46 हजार 108 किसानों के खाते में करीब 29.2 करोड़ की राशि आ गई, लेकिन इस बार जिले में पहले से 10 करोड़ कम आया है। करीब 48 हजार लाभुकों का पैसा रुक गया है। पूर्व की भांति अगर इन किसानों को भी राशि मिलती तो जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के 39 करोड़ आते।

बताया जाता है कि जिले जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के करीब एक लाख 89 हजार लाभुक हैं। लेकिन इनमें से बड़े पैमाने में ऐसे लाभुक हैं जिनके या तो कागजात फर्जी हैं या पति पत्नी दोनों इस योजना का लाभ ले रहे हैं। ऐसे लोगों का पता लगाने के लिए सरकार ने आधार सीडिंग और केवाईसी अपडेट कराने को कहा था। पिछले 1 साल से यह मुहिम चल रही थी।

अभियान चलाने के बावजूद 48000 किसानों का डॉक्यूमेंटेशन पूरा नहीं हो पाया। हालांकि इनमें से बड़ी संख्यां वास्तविक और जरूरतमंद लाभुकों की भी है, जिनका कई कारणों से केवाईसी अपडेट नहीं हो रहा है। बता दें कि बिना किसी माथापच्ची के सीधे किसानों के खाते में मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को बड़ी राहत मिलती है , लेकिन जिले के करीब 48 हजार से अधिक किसानों का भुगतान अटक गया है। राशि उन किसानों की अटकी है जिनका या तो नो आधार सीडिंग के चलते भुगतान पेंडिंग हो गया है या फिर ईकेवाईसी नहीं होने के कारण मामला अटका है। अभी किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की तेरहवीं किश्त नहीं आई है।

13वीं किस्त आने से पहले दी गई थी सूचना

बता दें कि तेरहवीं किस्त आने से पहले ही किसानों को अपना ई केवाईसी पूरा करा लेने को कहा गया था। जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों में सूचना पट्ट पर सरकार से प्राप्त निर्देशों की प्रति चिपका कर जानकारी दी गई थी। इसमें बताया गया था कि किसानों द्वारा जो खाता नंबर, खेसरा नंबर और रकबा दिया गया है यदि वह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के डेटाबेस यानी रजिस्टर-टू के डेटाबेस में नहीं है, तो इसबार राशि नहीं मिलेगी।

तो क्या अपात्र किसानों के यहां चला गया करोड़ों रुपए

विभाग ने सख्ती की तो बड़ी संख्या में ऐसे मामले सामने आए जिसमें या तो पति पत्नी दोनों इस योजना का लाभ रहे थे या एक ही घर में कई लाभुकों को इसकी राशि मिल रही थी। जब सरकार ने ई केवाईसी कराने को कहा तो ऐसे लाभार्थियों का सच बाहर आ गया। गौरतलब हो कि इससे पहले इन किसानों को राशि मिल रही थी। अब तक 12 किस्त यानी हर किसान को ₹24000 रुपए मिल चुके हैं। ऐसी राशि लेने वाले किसानों की संख्या हजारों में है। ऐसे में सवाल उठता है जो राशि अपात्र लाभुकों को मिल गई उसका क्या होगा ?

करीब 1700 से अधिक किसानों का आधार सीडिंग नहीं हो पाया है

जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के करीब एक लाख 86 हजार 189 किसान लाभुक हैं। इनमें से 36 हजार 129 लाभुकों का ईकेवाईसी नहीं हो पाया है जबकि 10520 लाभुकों का बैंक खाता आधार से लिंक ही नहीं है। करीब 1700 से अधिक किसानों का आधार सीडिंग नहीं हो पाया है। इस तरह करीब 48 हजार किसानों का भुगतान अटक गया है। दरअसल इन किसानों के साथ समस्या यह है कि किसी के नाम से जमीन नहीं है तो किसी के जमीन के कागजात मैच नहीं हो पा रहे हैं। कुछ किसानों के मोबाइल नंबर खो गए हैं लिहाजा आधार अपडेट कराने में मुश्किल हो रही है।

रसीद दूसरे के नाम से इसलिए नो सीडिंग में लाभुक

खेत की रसीद को लेकर काफी समस्या आ रही है। जिन किसानों की रसीद अपडेट नही है उन्हें परेशानी हो रही है। नो सीडिंग वाले किसान को सबसे पहले अपने जमीन संबंधी दस्तावेज अपडेट कराने होंगे। जब तक इन आवेदनों को सीओ स्तर से सत्यापन नहीं किया जाता है तब तक लाभुकों की सूची में इन किसानों को शामिल नहीं किया जा सकता। अधिकांश ऐसे किसान हैं जिनके खेतों की रसीद पूर्वजों के नाम से कटती आ रही है।

पति की डांट से तैश में आ पत्नी ने खाया जहर, खतरे से बाहर

नवादा : नगर थाना क्षेत्र में जहर खाकर विवाहिता ने अपनी जीवन को समाप्त करने की कोशिश की।आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह मोहल्ला के रहने वाले मोहम्मद फैयाज की पत्नी शबनम खातुन ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

मोहम्मद फैयाज ने बताया कि पत्नी से बहुत प्यार करते हैं। बिना बताए घर से बाहर निकल गई और जब घर आई तो पत्नी पर गुस्सा हो जमकर फटकार लगाया। अचानक पत्नी गुस्से में आकर रूम बंद कर ली जहर खाकर अपनी जीवन को समाप्त करने की कोशिश की। आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां पत्नी का इलाज किया जा रहा है।

फैयाज ने बताया कि प्यार से पत्नी पर थोड़ा गुस्सा हो गए और पत्नी इस तरह का कदम उठा ली। ऐसा नहीं सोचा था कि पत्नी इस तरह का कदम उठा सकती है। पत्नी को कभी भी फटकार नहीं लगाएंगे। घर में चार बच्चे हैं सभी का रो रो कर बुरा हाल है। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल मरीज खतरे से बाहर है।

गोली मारी युवक की हत्या,बधार में मिला शव

नवादा : जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के पाण्डेयगंगोट पंचायत की मनसागर गांव के अरविंद साव के पुत्र सन्नी कुमार को बधार में गोली मारकर हत्या कर दिया गया। शव मिलते ही गांव में सनसनी फ़ैल गई। पन्द्रह दिनों के अंदर गांव में दूसरी व थाने में हत्या की तीसरी घटना से ग्रामीणों की जान सांसद में है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के संरक्षण में बालू व दारू क्षेत्र में बिकता है। पुलिस की गस्ती में कभी नही दिखती, जिस कारण अपराधी का मनोबल ऊंचा है। इसी का परिणाम है 15 दिनों में तीन हत्या क्षेत्र में हो चुकी है।

बताया जाता है कि मृतक सुबह शौच के लिए घर से बधार निकला था। इसी क्रम में अज्ञात बदमाशों ने एक एक कर तीन गोलियां मारी जिससे घटनास्थल पर युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की जांच आरंभ कर दी है। घटना क्षेत्र में दहशत देखा जा रहा है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

होली से पहले शराब माफियाओं की तोड़ी कमर तोड़ने में जुटी पुलिस, 3 शराब भट्टी को किया ध्वस्त, भारी मात्रा में शराब बरामद

नवादा : पुलिस द्वारा होली से पहले शराब को लेकर ताबड़तोड़ छापामारी जा रही है। होली से पहले भारी मात्रा में शराब बनाने वाले भट्टी को एसपी अम्बरीष राहुल के आदेश पर छापामारी कर ध्वस्त किया गया। कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। पुलिस ने शराब की तीन भट्टी को नष्ट कर दिया।

इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर जिला के सिरदला थाना क्षेत्र के पहाड़ी व जंगली इलाकों में होली पर्व को ले अवैध शराब का निर्माण की सूचना मिलते ही नवादा एसपी के द्वारा टीम गठित किया गया और शराब माफियाओं की विरुद्ध भारी संख्या में पुलिस के द्वारा छापामारी की गई। छापेमारी के क्रम में 3 शराब की भट्टी को नष्ट किया गया। इसके साथ ही 1600 लिटर महुआ मीठा घोल को मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही शराब बनाने वाले उपकरण व यंत्र को नष्ट किया गया।

शराब माफियाओं में मचा हड़कंप 

पुलिस कप्तान ने होली से पहले लगातार सभी थाना को अलर्ट कर दिया है। माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसपी की कार्रवाई के बाद शराब बेचने वाले माफिया व शराब कारोबार करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। होली पर्व में शराब माफिया करोड़ों का कारोबार करने की कोशिश कर रहा है। इस मामले में सभी तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा।

अपराधियों ने युवक की ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर किया हत्या, पुलिस ने काफी मात्रा में देशी-विदेशी शराब के साथ हथियार व कारतूस बरामद कर दो को लिया हिरासत में

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना अंर्तगत रूपौ ओपी थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव का जंगल शनिवार की देर रात्रि गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, जहां एक युवक की गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी गई। युवक के शरीर के विभिन्न अंगों पर चार गोली दागे गए हैं। सूचना बाद रविवार की अहले सुबह रूपौ थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को बरामद कर लिया।

पुलिस ने घटनास्थल के पास से काफी मात्रा में देशी-विदेशी शराब के अलावा हथियार व कारतूस बरामद की है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है। मृतक की पहचान कौआकोल अंचल के पाण्डेयगंगौट पंचायत की मनसागर गांव निवासी अरविंद कुमार साव के पुत्र लगभग 18-19 वर्षीय सन्नी कुमार के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि सन्नी शादी समारोह में मंडप सजाने रूपौ जाने की बात कहकर घर से शनिवार की शाम निकला था। सुबह में रूपौ थाना की पुलिस द्वारा मृतक के स्वजनों को घटना की सूचना दी जिसके बाद मृतक के स्वजनों एवं ग्रामीणों में पुलिसिया सिस्टम के प्रति आक्रोश बढ़ गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए घंटों सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

इधर रूपौ थाना की पुलिस घटना के बाद बेनीपुर गांव के ही आपराधिक किस्म के युवक चंदन यादव एवं रवि मांझी को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ कर रही है। युवक की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त होकर रह गया है। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। समाचार प्रेषण तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। बता दें कि रूपौ ओपी के बेनीपुर का इलाका पहले से ही अपराधियों के लिए सेफ जोन रहा है। हत्या की यह ताजा घटना ने एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती दे दी है।

घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। जानकारी हो कि दो-तीन दिन पूर्व ही रूपौ ओपी के दिऔरा मोड़ के समीप नवादा के गोला रोड निवासी एक धान व्यवसाई सुबोध आर्य उर्फ आनंद की हत्या पैसे के लालच में अपराधियों ने कर दी थी,जिसकी गुत्थी अभी पुलिस ने सुलझाई ही थी कि ये दूसरा मामला पुलिस के सामने फिर आ धमका।

इसके पूर्व 9 फरवरी को इसी थाना के मनसागर गांव निवासी अमरदीप साव की अपराधियों ने चरौल गांव में गोली मारकर हत्या कर दिया था। उक्त मामले में एक अभियुक्त ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था ,जबकि चार अन्य नामजद अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों का पुलिस के प्रति भरोसा उठता जा रहा है। यूं कहें तो जिले का रूपौ ओपी इन दिनों अपराधियों का हब बनकर रह गया है।

—- और धू धू कर जल गयी यात्री बस

नवादा : जिले में एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के राजमार्ग संख्यां 20 पर तारा होटल के पास यात्री बस में अचानक आग लग गई। अग्निकांड की घटना में भले ही कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन यात्रियों का लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

बताया जाता है कि राजगीर से कोलकाता चलने वाली सोनू मोनू बस यात्रियों को लेकर कोलकाता से वापस लौट रही थी। फतेहपुर मोड़ से आगे तारा होटल के पास सड़क से गुजरे ग्यारह हजार तार से टकराते ही बस की छत पर रखे सामान में आग लग गई।

आग लगते ही चालक समेत यात्रियों में अफरातफरी मच गई। सभी ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। लेकिन यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। ऐसे में यात्रियों को लाखों का नुक़सान हुआ। इस क्रम में आग बुझाने का मौका किसी को नहीं मिला। इसके साथ ही पथ पर आवागमन घंटों बाधित रहा। सूचना थाने को दी गई है। इस प्रकार बड़ा हादसा होते होते रह गया।

शराब की चार भट्ठियों को ध्वस्त कर भारी मात्रा शराब किया बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह पुलिस ने भूपेश नगर जंगल में छापामारी कर महुआ शराब निर्माण की चार भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में भारी मात्रा शराब बरामद किया गया जबकि शराब निर्माण के लिए तैयार किये जा रहे 10 हजार लीटर घोल को विनष्ट कर दिया। कारोबारी फरार होने में सफल रहा।

थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र कुमार ने बताया कि होली त्योहार के मद्देनजर भूपेश नगर जंगल में महुआ शराब निर्माण किते जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर छापामारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में शराब निर्माण की चार भट्ठियों को ध्वस्त कर करीब 10 हजार लीटर घोल को विनष्ट कर दिया जबकि 280 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। शराब निर्माता पुलिस को आते देख जंगल का लाभ उठा भागने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गरी है।

कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

नवादा : बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा-2022 जिले के सभी 11 परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर और अंदर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था कि गई थी। चार स्तरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी, साथ-साथ काफी संख्या में पुलिस अधिकारी और पुलिस वल को लगाया गया था।

जिले के 11 केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्ती दल दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं स्टैटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी। साथ ही सभी केन्द्रों पर सेन्टर आब्जर्वर की नियुक्ति की गयी थी।परीक्षा केंद्र के गेट पर आवंटित कक्ष के द्वार पर सभी परीक्षार्थियों की सघन फिक्सिंग की गई। परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटा पूर्व अर्थात 11:00 पूर्वाह्न में गेट बंद कर दिया गया। प्रियंका सिन्हा एस डी सी, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, प्रियंका कुमारी डीपीयू शिक्षा नियंत्रण कक्ष से लगातार जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर लगातार निगरानी करते रहे।

डॉक्टर कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता सह जिला नोडल अधिकारी लगानी जिला नियंत्रण कक्ष से सभी केंद्रों पर निगरानी करते रहे ।उन्होंने कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही थी। उमेश कुमार भारती अनुमंडल अधिकारी सदर और उपेंद्र प्रसाद एसडीपीओ के द्वारा लगातार कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी सदर के द्वारा धारा 144 लागू की गई थी। गंगा रानी महाविद्यालय में 1 परीक्षार्थी की तबीयत खराब होने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को प्राप्त हुई, तत्काल मेडिकल टीम को भेजकर उसकी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई।