क्वालिटी एजुकेशन हर बच्चे का अधिकार है, एभीएम बना रहा है शैक्षणिक माहौल
– 9वी वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दिखाया कमाल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी प्रतिभा
नवादा : क्वालिटी एजुकेशन हर बच्चे का अधिकार है, शिक्षा के साथ संस्कार देने का काम विद्यालय परिवार के द्वारा किया जा रहा है। उक्त बातें एबीएम ( आदर्श विद्या मंदिर ) स्कूल में आयोजित किए गए वार्षिकोत्सव समारोह में अतिथियों ने कही. नारदीगंज प्रखंड के लेबर एनफोर्समेंट ऑफीसर गौतम कुमार सिंह तथा ब्लॉक कोऑपरेटिव ऑफिसर गौरव कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूल निदेशक सच्चिदानंद कुमार के नेतृत्व में आयोजित किए गए कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत के बाद दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।
निदेशक ने कहा कि विद्यालय पिछले 9 वर्षों से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम कर रहा है। उन्होंने विद्यालय से सफल हुए विद्यार्थियों की लिस्ट की जानकारी देते हुए कहा कि आज कई बेहतर मुकाम पर यहां से पढ़े हुए विद्यार्थी काम कर रहे हैं। स्कूल के प्राचार्य मधुर रंजन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अधिकारी गौतम कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को बढ़ाने के लिए शिक्षकों के साथ अभिभावकों की जिम्मेदारी बड़ी होती है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमाया रंग
वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा किए गए कार्यक्रम में सभी का मन मोह लिया. अनपढ़ किसान नाटक में प्रिंस, अमरजीत, आदित्य, गौरव, शिवम की प्रस्तुति ने नाटक को जीवंत कर दिया। चूड़ी जयपुर से मंगवाई, मेरे देश की धरती जैसे गानों पर खुशी, अंशु, रागिनी ने कमाल किया। खुशबू, राज, शिंपी रिजिया श्वेता सुहानी ईशा आराध्या मानसी प्रियांशु, सृष्टि, सोनी, सनी, आयुष, सर्वजीत, ऋतिक, प्रियांशु आदि बाल कलाकारों ने अलग-अलग गानों पर सभी को झूमने पर विवश कर दिया।
हास्य नाटक टीचर और स्टूडेंट में बच्चों ने सबको खूब हंसाया। पोयम में शिवम, रागिनी, सृष्टि, प्रिंस आदि प्ले ग्रुप के बच्चों ने अच्छी प्रस्तुति दी। स्कूल के शिक्षक निकिता कुमारी सीमा कुमारी रोशन कुमारी सहित अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विशाल कुमार की रिपोर्ट