Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

बिजनेस मीट्स एवं होली मिलन समारोह में जुटे व्यापारी

– बिजनेस को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा, अर्थव्यवस्था के लिए मिलकर काम करने पर जोर

नवादा नगर : व्यापार को बढ़ावा देने की चर्चा एवं होली मिलन समारोह का आयोजन आरजी कॉर्पोरेशन व आरजी एसोसिएट्स के द्वारा किया गया। एसोसिएट्स के एमडी रवि गुप्ता की तरफ से शहर के एक निजी होटल में नवादा, नालंदा, शेखपुरा व जमुई के व्यापारियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप जलाकर की गई।

कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से कोविड-19 संक्रमण से व्यापारी काफी प्रभावित रहे हैं। बिजनेस पर इसका काफी बुरा असर पड़ा है। हमें नई ऊर्जा और एनर्जी के साथ व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना है। रवि गुप्ता ने बताया कि पिछले दो साल से व्यापारियों ने कोरोना जैसे महा मारी को झेलने की वजह से दो साल डीलर्स मीट्स नहीं हो सका, और बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश अर्थव्यवस्था से लड़ाता रहा।

अब बिहार में भी व्यापार की रफ्तार पकड़ी है. जिंदल पैंथर सीमेंट, जेके लक्ष्मी सीमेंट, गोदरेज लॉक्स डिवीजन, जेके व्हाइट सीमेंट, एवम इमामी टेस्टी हेल्दी का सयुक्त रूप से इस डीलर्स मीट में सभी का स्वागत किया गया। कंपनी के सारे अधिकारियों ने सभी डीलर्स बंधुओं के साथ कम्पनी में नए प्रोडक्ट के बारे में भी जानकारी दी गई। कंपनी के एमडी रवि गुप्ता ने कहा नवादा, बिहार, देश के विकास में हम सभी व्यापारियों का योगदान रहता है। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारी मौजूद रहे।