04 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

0

साइबर ठग गिरफ्तार, साथ ले गई दिल्ली पुलिस

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय बलवापर निवासी सुरेश तांती का पुत्र संटू तांती को वारिसलीगंज पुलिस की मदद से दिल्ली पुलिस द्वारा छापेमारी कर गिरफ्तार कर थाना लाया गया। साइबर ठग मामले में पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस अपने साथ लेकर चली गई। दिल्ली से आए पुलिस अधिकारी ब्रजेश पटेल ने बताया कि ठगी के एक मामले में आरोपी संदिग्ध है, जिसे पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा है।

बता दें तीन दिनों में छत्तीसगढ़ और दिल्ली पुलिस पिता-पुत्र समेत तीन ठगों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा चुकी है। इसके दो दिन पहले भवानी बिगहा गांव के ठग पिता-पुत्र को छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ ले गई है। साथ ही लाखों रुपये नकदी एवं लैपटॉप तथा बड़ी संख्या में मोबाइल आदि बरामदगी हुई थी। पुलिस की लगातार छापेमारी से क्षेत्र में सक्रीय साइबर अपराधियों में खलबली मच रही है। होली पर्व के ठीक पहले ताबड़तोड़ छापेमारी से ठगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। कई ठगों ने तो क्षेत्र छोड़ अन्यत्र पलायन कर अपने को सुरक्षित करने में लगे हैं।

swatva

चिकित्सकों की लारवाही से महिला की मौत, मृतका के पति ने थाना में दिया आवेदन

नवादा : फेमली प्लानिंग आपरेशन के बाद महिला की मौत जिले के पकरीबरावां सीएचसी में हो गई। मृतका के पति ने चिकित्सकों और एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। बताया जाता है कि जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छत्तरवार गांव निवासी मनोज मांझी अपनी 28 वर्षीय पत्नी सोनी देवी को बंध्याकरण के लिए पकरीबरावां सीएचसी में भर्ती कराया था।

आपरेशन के पूर्व अस्पताल में कई प्रकार की जांच की गई, सभी जांच सही पाए जाने के बाद महिला का आपरेशन किया गया, लेकिन आपरेशन के कुछ घंटे बाद महिला की मौत हो गई। पत्नी की मौत का जिम्मेवार पकरीबरावां सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अनिल कुमार सिन्हा तथा आपरेशन करने वाले चिकित्सक डाॅ रामप्रिय सहगल के अलावा आपरेशन के समय साथ रहे एक एएनएम को बताया है। मृतका के पति ने उक्त दोनों चिकित्सकों और एएनएम पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना को आवेदन दिया है।

महिला की मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे हम पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सनोज साव तथा वारिसलीगंज के प्रखंड अघ्यक्ष रामबृक्ष मांझी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आए दिन सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही से कई लोगों की मौत हो चुकी है, बावजूद वैसे लापरवाह चिकित्सकों पर प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।

शिक्षक आत्महत्या मामले में 5 सदस्यीय टीम पहुंची नवादा, फॉरेंसिक जांच से हो सकता है बड़ा खुलासा

नवादा : जिले के हिसुआ में शिक्षक ने सिर में गोली मारकर हत्या कर लिया था। इस मामले में अब फॉरेंसिक टीम हिसुआ पहुंची है। 5 सदस्यीय मनोवैज्ञानिक दल के सदस्यों ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कर एक – एक सबूतों को जुटाया और उसे फॉरेंसिक जांच के लिए अपने साथ ले गई।

बता दें कि करमचक निवासी महेंद्र सिंह के शिक्षक पुत्र उत्तम कुमार ने अपने फेसबुक पोस्ट पर सुसाइड नोट लिखकर खुद गोली मारकर आत्महत्या कर लिया था। अब इस मामले को लेकर नवादा के पुलिस कप्तान काफी एक्टिव है। हत्या का वजह जानने को ले फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। अब देखना यह है कि फॉरेंसिक टीम के द्वारा गोली मारकर आत्महत्या मामला का किस तरह से खुलासा करती है। 5 सदस्यीय टीम के द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।

घटनास्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के द्वारा कई सबूत इकट्ठा किया गया है। घटना के वक्त जिस हथियार से गोली चली उस हथियार को भी पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है। और पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिजन चाहे जो भी कहे लेकिन हिसुआ पुलिस हर एंगल से हत्या के कारणों का पड़ताल करने में जुटी है।

बता दें इसके कुछ दिनों पूर्व भी हिसुआ में शहादत हत्याकांड को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया था जिसे हिसुआ पुलिस ने काफी तत्परता से जांच कर आरोपियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त किया था।

ठीक उसी तरह उत्तम हत्याकांड का भी जांच हिसुआ पुलिस हर एंगल से कर रही है ताकि हत्याकांड का सच्चाई लोगों को पता चल सके। पटना से आये टीम के सदस्यों ने हिसुआ पुलिस इंस्पेक्टर रामबचन कुमार, थानाध्यक्ष मोहन कुमार के साथ घटनास्थल का दौरा कर फिंगरप्रिंट सहित कई सबूतों को अपने साथ ले गई है।

व्यवसायी हत्याकांड का तीन संदिग्ध हिरासत में, वाहन जप्त

नवादा : पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने 2 घंटा के अंदर व्यवसायी हत्या का खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल तीन अपराधियों को हिरासत में ले हत्या में इस्तेमाल किए गए पिकअप वाहन को बरामद किया है। तीनों अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

एसपी के द्वारा तीन लोगों को धर दबोचने की पुष्टि की गयी है। तीनों ने खुद को पूरे मामला में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। तीनों से विशेष पूछताछ की जा रही है हत्या में इस्तेमाल होने वाले एक गाड़ी को भी बरामद किया गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार पकरीबरावां पुलिस ने शव बरामद किया था। एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और अपराधी को भी पकड़ लिया।

मृतक की पहचान गोला रोड के सुबोध कुमार आर्य के रूप में किया गया था। आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क जाम किया गया और सदर डीएसपी एसडीओ सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी घंटों मशक्कत के बाद जाम हटाया था। एक तरफ जाम कर हंगामा किया जा रहा था तो दूसरी तरफ एसपी पूरी हत्या की कुंडली खंगालने का काम कर रहे थे । जाम हटते ही एसपी ने बड़ा खुलासा कर दिया तथा हत्या करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि नामों का खुलासा नहीं किया गया है। विशेष पूछताछ के बाद नाम का खुलासा किया जाएगा।

युवती के साथ छेड़खानी के विवाद में चली गोलियां, दो घायल, रेफर

नवादा : शुक्रवार कि देर शाम करीब 7 बजे जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के बड़हर गांव में युवती के साथ छेड़खानी को लेकर उत्पन्न विवाद में गोलीबारी की घटना हुई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायलों को अनुमंडल अस्पताल रजौली लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बताया गया कि युवती देर शाम को गांव से बाहर शौच करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान गंगाबीघा गांव के कुछ युवक युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगे। आसपास उपस्थित गांव के कुछ लोगों ने घटना का विरोध करना शुरू कर दिया जिसपर दुष्कर्मी युवकों ने दनादन फायरिंग करना शुरू कर दिया। बदमाशों की गोलीबारी में वहां मौजूद दो युवक घायल हो गए। दोनों को हाथ पैर में गोली लगी है।

घायलों में राजकुमार राम का पुत्र शिबू राम और कृपाल राम का पुत्र सोनू कुमार शामिल है। गोलीबारी करने के बाद सभी बदमाश फरार हो गए। बाद में घायलों को लेकर परिजन और ग्रामीण अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर क्षमता कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना रजौली थाना को दी गई।

सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी के निर्देश पर एसआई अविनाश कुमार और सुनील कुमार सिंह के द्वारा अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर मामले की गहराई से जांच की जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना के बाद दोनों गांवों के बीच तनाव कायम हो गया है। हमलावर गंगा बीघा गांव के बताये जा रहे हैं।

पथ दुर्घटना में पत्नी की मौत, पति जख्मी

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के राजमार्ग संख्यां 20 पर बकसन्डा गांव के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में मोटरसाइकिल सवार पत्नी की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ज़ख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि औरैया गांव के शैल पंडित अपनी पत्नी टुन्नी देवी के साथ होली की खरीदारी करने मोटरसाइकिल से फतेहपुर मोड़ गये थे। खरीदारी कर दोनों घर वापस लौट रहे थे। बकसन्डा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार फरार हो गया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ज़ख्मी का इलाज़ सदर अस्पताल में जारी है।

सांप से खिलवाड़ करना पड़ा महंगा, मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के हरनारायणपुर गांव में सांप के साथ खिलवाड़ करना महंगा पड़ा। सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

बताया जाता है कि दिलीप यादव के घर में सांप निकलने के बाद उसने सांप को पकड़ लिया। लोगों के मना करने के बावजूद वह गले में लपेट पूरे गांव का भ्रमण करते शिव मंदिर पहुंच गया। इस क्रम में सांप के काटने से जहर पूरे शरीर में फैलने से बेहोश हो गया।

बेहोशी की हालत में ग्रामीणों ने पीएचसी लाया जहां से सदर अस्पताल भेज दिया गया। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही जद यू महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सह गोविंदपुर पंचायत की पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन ने घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी।

भ्रष्टाचार से समझौता नहीं, आवश्यक हुआ तो तेज होगा आन्दोलन

– जनता का दुख दर्द को दूर करना पहली प्राथमिकता

नवादा : राजद विधायक विभा देवी ने कहा है कि भ्रष्टाचार को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जनता के दुख दर्द को दूर करना पहली प्राथमिकता है। कौन क्या कहता है इसकी परवाह किए बगैर मैं जनता का काम करती रहूंगी। उपरोक्त बातें उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आप सबको ज्ञात है कि जनता ने जब से मुझे जिम्मेदारी दी है तब से लगातार भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ रही हूँ। सरकार के जनहित योजनाओं को वंचित वर्ग तक पहुँचाने के लिए एड़ी-चोटी एक कर रही हूँ।

जनवितरण प्रणाली समेत अन्य जनहित योजनाओं को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की मुहीम में आम जनता के साथ साथ आप सभी पत्रकार भाइयों का समर्थन और सहयोग मिलता रहा है। जनवितरण प्रणाली समेत कई जनहित योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ 25-26 फ़रवरी को धरना देकर अपनी लड़ाई तेज कर दिया है। मैं उन तमाम पदाधिकारियों और जनवितरण दुकानदारों को धन्यवाद देना चाहती हूँ जिन्होंने विभागीय जांच में भूमिका निभाई अथवा प्रशासनिक जांच में सहयोग दिया। खास कर जिला पदाधिकारी को धन्यवाद देती हूँ जिन्होंने धरना के बाद मेरी मांगों का संज्ञान लेते हुए जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।

मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगी की मेरा कोई प्रतिद्वंदी नहीं है। मेरी लड़ाई गरीबों के हक को सुरक्षित गरीबों तक पहुंचाने की है। अगर कोई व्यक्ति पूरे मुस्तैदी से गरीबों के हक के लिए लड़ेगा वही मेरा प्रतिद्वंदी हो सकता है और इसकी मुझे खुशी होगी। आप सभी जानते हैं कि जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं से हमारी कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है । बहुत सारे डीलर ईमानदारी पूर्वक काम करते हैं जिन्हें मैं धन्यवाद देती हूँ , लेकिन बहुत सारे ऐसे भी हैं जिनकी सांठ गाँठ बड़े-बड़े जनवितरण माफियाओं से है और वे लोग यथा स्थिति बनाये रखना चाहते हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

जिला प्रशासन के द्वारा जारी जांच प्रक्रिया मंजिल तक पहुंचे इसकी मैं कामना करती हूँ। इधर मालूम चला है कि डीलरों के राज्य संगठन ने जांच बन्द करने की मांग की है और मुझे माफ़ी मांगने को कहा गया है, तो मैं स्पष्ट करना चाहती हूँ कि अगर किसी भी दबाव में आकर जांच कार्य को बाधित करने की कोशिश की गई तो मेरी लड़ाई और तीब्र होगी, जिसमे विधान सभा सत्र छोड़कर गांव-गाँव तक पैदल मार्च और राजधानी तक पैदल मार्च शामिल हो सकता है ।

जनवितरण प्रणाली में बहुत सारे झोल का उजागर होना अभी बाकी है । जैसे नवादा जिला के डीलरों के पास 5 लाख क्विंटल अनाज बैक लॉक में पड़ा है । पदाधिकारियों की जांच इस पर भी होना चाहिए कि कैसे डीलरों के पास बैलेंस रहने के बावजूद अनाज का नया आवंटन हो जा रहा है । आखिर वह 5 लाख क्विंटल से 10 लाख क्विंटल अनाज कौन से गोदाम में पड़ा हुआ है? क्या यह अनाज की बड़ी मात्रा रुपयों में तब्दील होकर दो हजार के नोट में परिवर्तित होकर तिजोरी में बंद है? जांच करना सरकार एवं जांच एजेंसियों का काम है। मैं इसकी मांग करती हूं की सरकार उच्च स्तरीय कमेटी के माध्यम से इसकी जांच कराय।

पता चला है कि गांधी मैदान पटना के पास आपूर्ति विभाग से संबंधित एक ऑफिस है जहां से इन डीलरों का बैलेंस नील कर दिया जाता है और नया आवंटन देने का मार्ग प्रशस्त कर दिया जाता है। इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए और इसमें बगैर ब्लॉक लेवल के सहयोग से इतने बड़े करप्शन घोटाला को अंजाम नहीं दिया जा सकता।

आप सभी प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से अपील करती हूं कि आपकी जवाबदेही इस लड़ाई में सबसे ज्यादा है। आपका पूरा सहयोग गरीबों के हक की लड़ाई में प्राप्त होगा ऐसा मैं उम्मीद करती हूं। यह भी स्पष्ट करना चाहती हूँ कि डीलरों की मजदूरी से संबंधित मांगों से मैं सहमत हूँ और उनकी मांगों का प्रपत्र जिलाधिकारी को सौंप चुकी हूँ। इनकी मांगें राज्य सरकार के अधिनस्थ है जबकि भ्रष्टाचार की जांच प्रक्रिया जिला प्रशासन के अधिनस्थ है। डीलरों की जायज मांगों के साथ खड़ी हूँ, किन्तु भ्रष्टाचार से कोई समझौता मुझे कतई बर्दाश्त नहीं है।

दिवंगत अधिवक्ता को दी श्रद्धांजलि

नवादा : जिले के व्यवहार न्यायालय में दिवंगत अधिवक्ता संजय कुमार को अधिवक्ताओं ने शोकसभा में श्रद्धांजलि दी। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा न्यायिक कार्य से अपनों को अलग रखा।

शोकसभा में, महासचिव संत शरण शर्मा, पूर्व सचिव अजीत कुमार, पी. पी. तारिक, साजीद खान, चंद्रप्रकाश, रामानुज शर्मा, संजय प्रियदर्शी, रामाश्रय प्रसाद सिंह, संजय कुमार, अरुण कुमार, उपेंद्र, राजेश कुमार, मनोज सिंह, सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे। इसके साथ ही दो बजे जिला जज की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ता मौजूद थे।

विधायक ने की मृतक व्यवसायी के परिजनों से मुलाकात, दिया हरसंभव मदद का भरोसा

नवादा : नगर के गोला रोड के व्यवसायी सुबोध कुमार आर्या की हत्या के बाद नवादा राजद विधायक विभा देवी एवं राजद जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात किया और परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए पुलिस प्रशासन को हत्यारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की। दोपहर में विधायक विभा देवी का काफिला पीड़ित परिवार के गोला रोड स्थित आवास पर पहुंचा जहाँ विधायक ने मृतक की पत्नी एवं बच्चों से मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने भरोसा दिया कि इस विकट परिस्थित में हम सभी आपके साथ हैं और जंहाँ भी मेरी जरूरत होगी न्याय दिलाने में आगे रहूंगी। जिले में इस तरह की आपराधिक वृतियों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उन्होंने पुलिस प्रशासन को और अधिक सक्रियता बरतने की बात कही तथा हत्यारों के विरुद्ध कठोर और त्वरित कार्रवाई करने की सिफारिश की। मौके पर नंदकिशोर बाजपेयी, अनिल प्रसाद सिंह, कैसर मुन्ना, सुरेन्द्र यादव, संजय सिंह, अंबिका साव, राजेन्द्र यादव, मदन यादव, गांधी यादव आदि शामिल थे ।

365 लीटर महुआ शराब बरामद, दो बाइक के साथ चार चक्का वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में दो मोटरसाइकिल के साथ चार पहिया वाहन जब्त कर तीन शराब तस्करों को नकदी राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस बावत थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पचम्बा- भोलाकुरहा पथ पर चार चक्का वाहन से शराब लाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर पथ की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस क्रम में कार की तलाशी ली गई। तलाशी में 305 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही कार पर सवार तीन तस्करों को दस हजार रुपए नकद के साथ गिरफ्तार कर वाहन समेत थाना लाया गया। अभी मामले की जांच चल ही रही थी कि पारकुरहा- पचम्बा पर पर मोटरसाइकिल सवार द्वारा शराब लेकर आने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई के तहत पथ की घेराबंदी कर दी। अपने को पुलिस से घिरा देख मोटरसाइकिल सवार बाइक छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गया। तलाशी में 60 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही मोटरसाइकिल समेत शराब को जप्त कर लिया। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।बता दें परनाडाबर पुलिस द्वारा लगातार प्रतिदिन कहीं न कहीं से भारी मात्रा में शराब बरामद कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है।

पैसे की लालच में कातिल बना ड्राइवर, दोस्तों के साथ की व्यवसायी की हत्या, 8 घंटे में ही पकड़े गए सभी

नवादा : जिला की पुलिस ने नगर के गोला रोड गल्ला व्यवसायी हत्याकांड के महज 8 घंटा के अंदर ही उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने पूरे केस का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल 3 मार्च 2023 को शहर के गोला रोड निवासी सुबोध आर्य उर्फ आनंद का शव रूपौ थाना क्षेत्र के दिऔरा मोड़ के समीप गेंहू के खेत से बरामद हुआ था। हत्या की इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे मामले का उद्भेदन किया। रूपौ थाना में पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी।

पैसे के लोभ में दिया घटना को अंजाम

एसडीपीओ ने बताया कि सुबोध आर्य क्षेत्र में धान खरीदने के लिए अक्सर एक ही ड्राइवर को साथ लेकर जाते थे.श। उस दिन भी उन्होंने नगर थाना क्षेत्र के कोनिया पर निवासी मनोज कुमार उर्फ सनोज कुमार को साथ लिया और लेकर गए थे।नवादा से निकलने के बाद रोह के बाद उसके दो अन्य मित्र भी साथ हो लिये और उनके साथ मिलकर मनोज ने सुबोध की हत्या कर दी। इस दौरान मृतक के पास रहे 9000 रुपये और उनके मोबाइल से यूपीआई ट्रांजैक्शन से 12600 ट्रांसफर कर लिए। चुकी व्यवसायी अक्सर बड़ी मात्रा में पैसे लेकर क्षेत्र में जाते थे, इस कारण ड्राइवर को उस दिन भी लगा कि आज भी उनके पास भारी मात्रा में पैसे हैं।

पकड़ें ने जायें इसलिये मार डाला

इसी भरोसे में आरोपियों ने व्यवयसायी के साथ छिनतई की। मगर पास में बड़ी मात्रा में राशि नहीं होने पर सभी को लगा कि वो अब उसके ऊपर केस कर देंगे, इसलिए सभी ने मिलकर व्यवसायी की हत्या कर दी और लाश को गेहूं के खेत में फेंक दिया।

पुलिस ने जितेंद्र कुमार, निवासी बलुआ रामपुर कौआकोल, मनोज कुमार उर्फ सनोज कुमार, निवासी कोनिया पर नवादा और संतोष कुमार, निवासी रेवड़ी धमौल को गिरफ्तार कर लिया है।सभी आरोपी आपस में मित्र हैं और पेशे से ड्राइवर है। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान पिकअप वैन, गमछा और व्यवसायी का टूटा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल सभी को न्यायालय भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

जिला से समाप्त कराएं बाल श्रम-अध्यक्ष

नवादा : डाॅ0 चक्रपाणि हिमांशु अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री स्तर) बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग ने जिला अतिथि गृह में बाल श्रम उन्मूलन, विमुक्ति एवं पुनर्वास , समाज कल्याण विभाग, शिक्षा, सूचना एवं जन सम्पर्क, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, कौशल विकास निगम, नियोजन पदाधिकारी तथा श्रम संसाधन के श्रम अधीक्षक श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आदि के साथ बैठक किया।

उन्होंने बैठक में बिहार भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड, निर्माण श्रमिक, भवन निर्माण कार्य, मजदूरों का पंजीयन, निबंधन, नवीकरण योजनाओं के आवेदन की प्रक्रिया, कार्य स्थल पर स्वास्थ्य और सुरक्षा, कल्याण कार्यक्रमों के संचालन के लिए निधि की व्यवस्था, मातृत्व लाभ, षिक्षा के लिए वित्तीय सहायता, नगर पुरस्कार, विवाह के लिए वित्तीय सहायता, औजार क्रय योजना, लाभार्थियों को चिकित्सा सहायता, पेंशन, वार्षिक वस्त्र सहायता योजना एवं प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।

अध्यक्ष, बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग ने कहा कि जिले के शत-प्रतिशत मजदूरों का निबंधन कराना सुनिश्चित करें। इससे सरकार के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उन्हें सुलभ और सहज ढ़़ंग से मिल सकेगी। विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों का सर्वेक्षण करने का निर्देष एलईओ को दिया गया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार मजदूरों को कल्याण के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही है। लेकिन जानकारी के अभाव के कारण मजदूर योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में असमर्थ हैं। उन्होंने शिक्षा, सूचना एवं जन सम्पर्क एवं श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी योजनाओं का व्यापक ढ़ंग से विभिन्न माध्यमों के द्वारा प्रचार-प्रसार अवश्य करायें।

सभी एलईओ को निर्देश दिया गया कि एक माह के अन्दर सभी श्रमिकों का निबंधन करायें एवं आवश्यकता के अनुरूप उन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ना सुनिश्चित करें। अध्यक्ष महोदय ने कहा कि कुशल युवा केन्द्र में युवक एवं युवतियों को कम्प्यूटर, अंग्रेजी आदि में प्रशिक्षित करने के लिए 8 हजार 650 रूपये प्रति सदस्य खर्च करती है। उन्होंने कहा कि मजदूरों को जो मजदूरी मिलती है। उनके बैंक खाता में दी जायेगी तो पारदर्शिता आयेगी। कई संस्थान मजदूरों का शोषण करते हैं एवं न्यूनतम मजदूरी भी नहीं देते हैं।

जिले के सभी उच्च विद्यालय में 09 एवं 10वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को सेमिनार आयोजित कर बाल अधिकार को जानकारी देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य दिलायें। आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही कठिनाईयों के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाल श्रम के बारे चाईल्ड लाईन 1098 पर रिपोर्ट अवश्य करें।

बाल श्रमिकों (01 से 14 वर्ष) से कम उम्र के होटल, ढ़ावा, रेस्टोरेंट, ईंट, भट्ठा एवं घरेलू कार्याें में लगाने वाले सावधान हो जायें। इससे संबंधित दोषी नियोजकों को 50 हजार रूपये जुर्माना हो सकता है और साथ ही दो वर्षों तक कारावास की सजा हो सकती है। इसके अलावे माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा दोषी नियोजकों से 20 हजार रूपये क्षति-पूर्ति की राशि वसूल की जायेगी। 14 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम श्रमिकों को खतरनाक व्यवसायों में लगाना दण्डनीय अपराध है। बाल श्रम निषेध का अनुपालन सभी अधिकारियों को करने का निर्देश दिया।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि बाल श्रमिक प्रथा को मिटाना है और सभी बच्चों को पाठशाला भेजवाना है। बैठक में डाॅ0 अशोक कुमार डीआईओ, सत्येन्द्र प्रसाद जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, पूनम कुमारी श्रम अधीक्षक, प्रियंका कुमारी डीपीओ शिक्षा, अर्पणा झा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, कौशल विकास केन्द्र के प्रतिनिधि, एलईओ आदि सम्मिलित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here