Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

03 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

पति कराना चाहता था गलत काम, थाने में पति के खिलाफ पत्नी ने दिया आवेदन

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे गांव की महिला ने अपने पति के विरुद्ध जबरन वेश्यावृत्ति के धंधा में धकेलने को ले हिसुआ थाना में आवेदन दिया है। महिला ने आवेदन देते हुए बताया कि उसका पति हीं उससे वेश्यावृत्ति कराना चाहता था, जिसका विरोध करने पर मारपीट कर घर से बेघर कर दिया है। पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि पहले पति का निधन हो जाने के बाद उनके परिजन ने दूसरी शादी बेगूसराय जिले के रजौरा वार्ड नंबर 4 विशुनपुर आहोक निवासी जितेंद्र कुमार से किया था। पहले तो सबकुछ ठीक ठाक चला ।

लेकिन कुछ साल के अंदर ही पेशे से नर्सिंग होम संचालक पति का अवैध संबंध दूसरे महिलाओं के संग होने कि बातें सामने आने लगी जिसका विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट करने लगा। महिला ने बताया कि जब मैं गर्भवती हो गयी और चार माह का गर्भ था, तो घर खर्चा देने से मना करने लगा और बच्चा गिराने का दबाव देने लगा । तब मैं अपने मायके आ गयी और जब अपना अबॉर्शन नहीं करवाया तो घर से निकाल दिया। फिर मैंने उसके पुत्र को जन्म दिया। जब पति के पास दुबारा गयी तो वे मुझे दूसरे मर्दों से अवैध संबंध बनवाने के लिए दबाव डाला और जब वेश्यावृति का धंधा करने से मना किया, तब मुझे मारपीट कर मायके पहुंचा दिया।

महिला ने बताया पति उनके मोबाइल फोन पर अश्लील फोटो भेज कर मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है। महिला को एक वर्षीय एक पुत्र भी है। बताया कि इसके पहले भी हिसुआ थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसका केस नंबर 563/ 22 दर्ज है, लेकिन आज तक उस के ऊपर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। आरोपित युवक बेगूसराय के स्टेशन रोड में श्री साईं अस्पताल नामक एक नर्सिंग होम का संचालक है।

विद्युत विभाग के सहायक और कनीय अभियंता सहित तीन पर महिला ने दायर कराया कोर्ट में परिवाद

नवादा : जिले के हिसुआ विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता लोकनाथ प्रसाद, नरहट के कनीय अभियंता संजीव कुमार व कम्पनी के मानव बल जितेन्द्र मिस्त्री के विरूद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के अदालत में परिवाद दायर किया गया है। जिसकी सुनवाई की गई। नरहट प्रखंड के गजरा चातर गांव निवासी प्रनिमा देवी उर्फ प्रतिमा देवी द्वारा दायर परिवाद के अनुसार उसके पति विद्युत कम्पनी से कनेक्शन प्राप्त कर आटा चक्की चलाते हैं। माह फरवरी 2022 तक का विद्युत विपत्र का भुगतान भी किया जा चुका था।

पति की मृत्यु सितम्बर 20 में होने के बाद आटा चक्की का व्यवसाय बंद हो गया। तभी माह जनवरी 22 की सुबह सभी विद्युतकर्मी उसके घर घुस गये तथा कनीय विद्युत अभियंता ने विद्युत बकाया बताते हुए एक हजार रूपये नजराना के रूप में मांग किया। महिला द्वारा उक्त रकम देने से इंकार किये जाने पर सभी विद्युतकर्मी ने परिवादी के आटा चक्की मशीन, विद्युत मीटर व अन्य सामानों को ले जाने लगे तथा विद्युत उर्जां चोरी के झुठा मुकदमा में फंसा देने की धमकी दिया।

ग्रामीणों को आते देख सभी विद्युतकर्मी वाहन से चले गये

फिर दिनांक 3 मार्च 22 को उक्त सभी विद्युतकर्मी परिवादनी के घर आये और जबरन मोटर व आटा चककी मशीन को ले जाने लगे। विरोध किये जाने पर उसके साथ मारपीट किया। पीड़िता ने मामले में इंसाफ की गुहार अदालत से लगाई है।

आज अदालती कार्य रहेगा बंद, हाईकोर्ट के जज का हुआ है निधन

पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अनिल कुमार उपाध्याय के आकस्मिक निधन पर शुक्रवार को अदालती कार्य नही होगा। पटना उच्च न्यायालय द्वारा इस आशय का निर्देश जारी कर दिया गया है। उच्च न्यायालय के महानिबंधक रूद्र प्रकाश मिश्र के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार दिवंगत आत्मा की शांति के लिये एवं उनके सम्मान में राज्य के सभी जिला न्यायालय एवं परिवार न्यायालय के न्यायाधीश अदालती कार्य नहीं करेंगे। इस कारण नवादा व्यवहार न्यायालय में अदालती कार्य नही होगा।

व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता का निधन

व्यवहार न्यायालय नवादा के अधिवक्ता संजय कुमार का आकस्मिक निधन गुरूवार को हो गया। वे हिसुआ थाना क्षेत्र के बलियारी गांव के निवासी थे। जानकारी देते हुए जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता संजय कुमार के निधन से संघ को क्षति हुई है। उनके सम्मान तथा आत्मा की शांति के लिये शनिवार को शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धंजलि दी जायेगी। शनिवार को अधिवक्तागण अदालती कार्य से अपने को अलग रखेंगे।

पहले पिता फिर पुत्र की हुई साइबर ठगी मामले में गिरफ्तारी, पिता-पुत्र को साथ ले गई छत्तीसगढ़ पुलिस

नवादा : साइबर ठगी मामले में पुलिस ने पहले पिता बाद में पुत्र को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामला जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के साइबर ठगी में महारत हासिल कर चुके भवानी बिगहा गांव से जुड़ा है। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ पंचायत के भवानी बिगहा गांव में छत्तीसगढ़ पुलिस ने थाना पुलिस की मदद से छापेमारी कर एक साइबर अपराधी रामप्रवेश प्रसाद को 4 लाख 59 हजार 7 सौ कैष के साथ गिरफ्तार किया था।

छापेमारी के दौरान रात्रि का फायदा उठाकर फरार हो गया रामप्रवेश का पुत्र को पुलिस ने पिता की गिरफ्तारी से महज 24 घंटे बाद ही ठगी के मुख्य सरगना सूरज कुमार को भी मोबाइल लोकेशन के आधार पर नगर परिषद के वार्ड संख्या 21 बलबापर गांव से गिरफ्तार कर लिया है। साइबर ठगी मामले से जुड़े दोनों पिता- पुत्र को कोर्ट के आदेश बाद छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ ले गई है। छत्तीसगढ़ से आए पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया कि गिरफ्तार आरोपी केएफसी का फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी किया करता है।

आरोपी ठग के द्वारा छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के भिलाई तालपुरी निवासी स्व शंकर के पुत्र राकेश कुमार से फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 9 लाख 30 हजार 500 रूपये की ठगी की थी। ठगी के शिकार पीड़ित द्वारा साइबर अपराधियों का मोबाइल नंबर देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी दर्ज होते ही छत्तीसगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

दिए गए नंबर के लोकेशन के आधार पर आरोपी के घर पर छापेमारी की गई थी, जहां से रोही महतो का पुत्र रामप्रवेश प्रसाद को ठगी से अर्जित की गई नकदी, सहित अन्य सामान जब्त की गई थी, जबकि छापेमारी की भनक लगते ही ठगी के धंधे का सरगना सूरज कुमार मौके से फरार होने में सफल हो गया था। गिरफ्तार सूरज के पास से 7450 रुपये नकद तथा 3 मोबाइल सेट बरामद किया गया है। ठगी में संलिप्त पिता-पुत्र को छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ लेकर चली गई।

बता दें वारिसलीगंज थाना क्षेत्र का भवानी बिगहा गांव नालंदा जिले के कतरीसराय तथा नवादा के काशीचक प्रखंड के सीमा पर अवस्थित है, जहां के अधिकांश युवक पठन-पाठन बाद ठगी के धंधे से जुड़ कर काफी कम दिनों में करोड़पति बनकर लक्जरी वाहनों एवं शहरी क्षेत्र में आकर्षक भवनों के मालिक बने बैठे हैं।

इससे पहले भी भवानी बिगहा गांव में कई राज्यो की पुलिस छापेमारी कर जालसाजों को नकदी के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। पिछले 12 अगस्त 2022 को भवानी बिगहा गांव में तेलंगाना के हैदराबाद की पुलिस ने चार साइबर जालसाजों को एक करोड़ 22 लाख 77 हजार रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार करने में सफल हुई थी, बावजूद धंधा अनवरत जारी है।

अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, फ़रवरी में 909 लोगों को किया गिरफ्तार

नवादा : जिले में पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के द्वारा माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ छापामारी अभियान लगातार जारी है। इसी बीच फरवरी में पुलिस ने 909 लोगों को गिरफ्तार किया है। बड़े पैमाने पर छापामारी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिले में शराब माफियाओं की कमर तोड़ने का काम पुलिसकर्मियों के द्वारा किया गया है।

साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों पर भी शिकंजा कसने का काम पुलिस के द्वारा लगातार किया जा रहा है। जिले में लूट व डकैती के बढ़ते अपराध पर एसपी अम्बरीष राहुल के द्वारा लगाम लगाया गया है। छिटपुट घटना में बदमाशी करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की गई है। शराब बेचने वाले से लेकर शराब निर्माण करवाने वाले तक ताबड़तोड़ छापामारी अभियान जारी है। शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करने का काम किया गया है।

इस दौरान शराब माफिया, बालू माफिया, व रोड होल्डिंग करने वाले अपराधियों का भी कमर तोड़ने का काम किया गया है। शराब का धंधा करने वाले कारोबारी भी अपना ठिकाना बदल कर दूसरे ठिकाना पर शराब बनाना व शराब बेचने का काम कर रहे हैं। लेकिन इस पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी है।

एसपी ने होली पर्व को लेकर साफ तौर पर कहा है कि होली महापर्व में कोई भी व्यक्ति हुड़दंग करते हैं या अश्लील गाना व डीजे बजाते हैं तो उन लोगों के विरोध सुनिश्चित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपील किया कि सभी लोग भाईचारा के साथ होली महापर्व मनाएं और नवादा से बेहतर संदेश देने का काम करें। होली को लेकर शांति समिति की बैठक लगातार जारी है।

व्यवसायी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, फैली सनसनी

नवादा : जिले में व्यवसायी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या के बाद पूरे शहर में सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान गोला रोड कदमकुआं निवासी आनंद आर्य सुबोध के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां अपराधियों ने दिऔरा गांव के समीप व्यवसायी आनंद आर्य सुबोध की निर्मम हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

बताया जाता है कि मृतक आनंद आर्य धान क्रय बिक्री का काम किया करता था। मृतक कल शाम बाइक से पकरीबरावां धान लोड कराने गया था। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि किसी ने हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया है।

गल्ला व्यवसायी की गला दबाकर हत्या, व्यवसायियों में रोष, प्रजातंत्र चौक को किया जाम, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

नवादा : नगर के गोला रोड के एक व्यवसायी सुबोध कुमार आर्या की हत्या कर दी गई। उनका शव जिले के पकरीबरावां और रूपौ थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके के दिऔरा मोड़ के पास से बरामद हुआ है। सूचना के बाद एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा लाया गया है।

प्राथमिक तौर पर मृतक के गर्दन के पास जख्म पाए जाने की बात कही जा रही थी, लेकिन एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी ने बताया कि गला दबाकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। गला दबाने के दौरान ही नाक से रक्त श्राव हुआ होगा। धारदार हथियार से वार कर हत्या की चर्चाओं को उन्होंने खारिज किया है।

मृतक के बारे में बताया गया कि वे धान की खरीद बिक्री किया करते थे। गुरुवार को वे व्यापार के सिलसिले में पकरीबरावां जाने की बात कहकर घर से निकले थे। शाम तक घर वापस नहीं लौटे। मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था। सुबह में हत्या की सूचना परिजनों को मिली। इसके बाद घर परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सविता आर्या सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

बताया गया कि उनके दो पुत्र और एक पुत्री है। शव को देखने बड़ी संख्या में शहरवासी सदर अस्पताल पहुंचे। घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ होगा कि मौत कैसे हुई। जबकि, पुलिस अनुसंधान में यह साफ होगा कि घटना के पीछे का कारण क्या रहा। इस बीच पुलिस गोला रोड में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर घटना की गुत्थी सुलझाने के प्रयास में जुट गई है। एसडीपीओ ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

राज्य खाद्य निगम गोदाम में अनियमितता में दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को ले अनशन 13 से

नवादा : जिले के पकरीबरावां एसएफसी गोदाम में उपविकास आयुक्त की जांच में पाती गयी अनियमितता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। इससे संबंधित आवेदन मुख्यमंत्री समेत तमाम अधिकारियों को भेजी गई है। इसके साथ ही कार्रवाई न होने पर 13 मार्च से प्रखंड कार्यालय पर अनशन की चेतावनी दी है।

जिला राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष परमानन्द शर्मा का आरोप है कि उपविकास आयुक्त दीपक मिश्रा के औचक निरीक्षण में न केवल गोदाम बंद पाया गया था जबकि चाबी भी बिचौलियों के पास था। गोदाम खोले जाने पर वहां बकरी बंद मिली थी तो भारी मात्रा में खाद्यान्न की कमी न उपलब्ध चावल में गुणवत्ता का पूरा अभाव था। इन सबों के बावजूद अबतक गोदाम प्रबंधक, आपूर्ति पदाधिकारी वह बिचौलियों के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई आरंभ नहीं की जा सकी है।

ऐसे में मामले को रफा-दफा करने किये जाने की पूरी संभावना है। उन्होंने मुख्यमंत्री समेत तमाम अधिकारियों से संबंधित पदाधिकारियों व बिचौलियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की मांग की है। ऐसा न होने पर 13 फरवरी से प्रखंड कार्यालय पर अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है।

129 लीटर देशी शराब बरामद, मोटरसाइकिल जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने पचम्बा- भोलाकुरहा पथ पर छापामारी कर 129 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में शराब ढोने के प्रयोग में लाये जा रहे मोटरसाइकिल को जप्त किया। कारोबारी फरार होने में सफल रहा। थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पचम्बा- भोलाकुरहा पथ से मोटरसाइकिल सवार द्वारा शराब की डिलीवरी के लिए ले जाते जाने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में पथ की नाकाबंदी कर दी। पुलिस से घिरा देख कारोबारी मोटरसाइकिल छोड़ फरार होने में सफल रहा।मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई जिसमें 129 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। शराब बरामद होते ही मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मोटरसाइकिल स्वामी का पता लगाने के लिए परिवहन विभाग को लिखा गया है।

जयराम बने प्रखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष

नवादा : जिला कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने जयराम सिंह को अकबरपुर प्रखंड कांग्रेस कमिटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। इससे संबंधित पत्र सिंह को उपलब्ध कराते हुए सूचना प्रदेश अध्यक्ष को दी है।

मनोनीत कार्यकारी अध्यक्ष अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं। इसके पूर्व लम्बे समय तक प्रखंड पीडीएस बिक्रेता संघ के अध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुके हैं। संगठन चलाने का काफी लम्बा अनुभव रहा है। इस अवसर पर समाजसेवी ललन सिंह, कांग्रेस नेता अंजनी कुमार पप्पू , मनीष कुमार, इंटैक्सेल के अध्यक्ष मनोज यादव, मोहम्मद मोसीम आदि उपस्थित थे।

भाजपाइयों ने मनाया जश्न

नवादा : पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में आये नतीजे की ख़ुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसाद बिगहा में जश्न मनाया। मौक़े पर उपस्थित ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने कहा की आज सभी कार्यकर्ता बहुत खुश हैं और एक दूसरे को मिठाई खिला कर एवं गुलाल लगा कर जीत का जश्न मना रहे हैं।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम लोगों ने यह ऐतिहासिक जीत हासिल किया है। मौक़े पर उपस्थित प्रदेश मंत्री पूनम शर्मा ने कहा की पूर्वोतर का चुनाव परिणाम तो अभी शुरुआत है, आगामी लोकसभा चुनाव एवं बिहार विधानसभा चुनाव में भी भाजपा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रचंड जीत हासिल करेगी।

मौक़े पर पूर्व ज़िलाध्यक्ष विनय सिंह, पूर्व सिविल सर्जन विमल प्रसाद सिंह, भाजपा नेता अनिल मेहता, ज़िला उपाध्यक्ष विजय पांडेय, प्रताप रंजन, लोकसभा विस्तारक रवि रौशन मण्डल, आई॰टी॰ सेल संयोजक अभिजीत कुमार, ज़िला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, महिला मोर्चा अध्यक्ष गौरी रानी, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार, नंदकिशोर चौरसिया, राहुल सिन्हा, शिव कुमार, सुधीर कुमार, अंजू दत्त, राजीव रंजन, महेश कुमार फूही, ग़रीबन महतो आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

डीएम ने किया कब्रिस्तान घेराबंदी की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : जिलाधिकारी उदिता सिंह कार्यालय प्रकोष्ठ से विश्वान के माध्यम से कब्रिस्तान की घेराबंदी कार्य को पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को दिया कई निर्देश। उन्होंने अपूर्ण कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य दो माह के अन्दर पूर्ण करने का कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल को निर्देश दिया गया। कई कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य अपूर्ण है, जिसको निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया।

सदर अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती और रजौली अनुमंडल क्षेत्र में अपूर्ण कब्रिस्तान घेराबंदी के कार्य को पूर्ण करने का निर्देश ए.के. पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली को दिया गया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित अंचलाधिकारी से 15 दिनों के अन्दर अवशेष कब्रिस्तानों की सीमांकन कराना सुनिश्चित करें।

कब्रिस्तान घेराबंदी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। तेतरिया कब्रिस्तान घेराबंदी का कार्य 14.255 लाख, वारिसलीगंज प्रखंड के रहमगंज कब्रिस्तान की घेराबंदी कार्य 14.774 लाख, समाय कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य 6.076 लाख, सीहिन कब्रिस्तान की घेराबंदी 32.459 लाख, खटांगी कब्रिस्तान की घेराबंदी 8.955 लाख, अनारपुर कब्रिस्तान की घेराबंदी 12.911 लाख, जमुआवां पटवासराय कब्रिस्तान-9.116 लाख, सम्हरी कब्रिस्तान की घेराबंदी-8.236 लाख , ईमरचक कब्रिस्तान की घेराबंदी 14.50 एवं ननकी बरडीहा कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य 17.479 लाख में पूर्ण हो गया है। शेष सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी का कार्य तीन माह के अन्दर निश्चित रूप से पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

बैठक में उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर,आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, अमु अमला वरीय उपसमाहर्ता, प्रियंका सिंहा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अखिलेश कुमार कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल नवादा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

परीक्षा के लिए जारी किया संयुक्तदेश

नवादा : बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना के द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा-2022 दिनांक 05.03.2023 (रविवार) को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु उदिता सिंह जिला पदाधिकारी एवं श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है ।

परीक्षा एक पाली में 12ः00 बजे मध्या0 से 02ः15 बजे अप0 तक जिले के 11 केन्द्रों पर होगी। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्ती दल दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं स्टैटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। साथ ही सभी केन्द्रों पर सेन्टर आब्जर्वर की भी नियुक्ति की गयी है।परीक्षा केंद्र के गेट पर आवंटित कक्ष के द्वार पर सभी परीक्षार्थियों की सघन फिक्सिंग की जाएगी। परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटा पूर्व अर्थात 11:00 पूर्वाह्न में गेट बंद कर दिए जाएंगे और किसी परीक्षार्थी को इसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षार्थियों की द्वितीय स्तर की फिक्सिंग परीक्षा हॉल या कमरे में प्रवेश करने के बाद की जाएगी। आवंटित सीट पर बैठने के पश्चात 11:00 से 11:45 बजे पूर्वाहन के बीच अभ्यर्थियों को तृतीय सत्र की जांच विक्षक के द्वारा की जाएगी। महिला परीक्षार्थियों के लिए अलग से घेरायुक्त स्थल की व्यवस्था की गयी है। परीक्षा केन्द्र के गेट एवं आवंटित कक्ष के द्वार पर सभी अभ्यर्थियों की सघन फ्रिक्सिंग का कार्य किया जायेगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्राॅनिक पेन, घड़ी, व्हाइटनर, इरेजर आदि समान ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। किसी भी प्रकार का इलेक्ट्राॅनिक समान पाये जाने पर कदाचार के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

जिले के सभी 11 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है दिव्यांग परीक्षार्थियों को श्रुतिलेखक एवं अन्य सुविधाएं एवं अतिरिक्त समय भी दिया जायेगा। ओएमआर उत्तर पत्रकों को अभ्यर्थियों को समय पर वितरित किया जायेगा।

कोई भी परीक्षार्थी अकारण विचरण नहीं करेंगे। परीक्षा में उम्मीदवारों के बैठने की व्यवस्था कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को ध्यान में रखते हुए उन्हें आवंटित अनुक्रमांक के आधार पर की जायेगी। परीक्षा केन्द्र में गुटखा, किसी भी प्रकार की धुम्रपान वस्तु, पान मसाला, तम्बाकु आदि की सख्त मनाही है। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को 11ः00 बजे के पूर्व ही प्रवेश करना होगा। 11ः00 बजे के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।

परीक्षा के सफल आयोजन स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन हेतु समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष नम्बर-06324-212261 है। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में प्रियंका सिंहा वरीय उपसमाहर्ता, एवं पु0नि0 विजय कुमार प्रभारी विधि शाखा रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही सशस्त्र पुलिस बल, लाठी बल, अश्रु गैस दस्ता की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेगी एवं इसमें आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए अग्निशाम, चिकित्सा व्यवस्था की गयी है।

प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि में शांति-व्यवस्था बनाये रखने तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल दंडाधिकारी सदर द्वारा धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी है। कदाचार में संलिप्त पाये जाने पर परीक्षार्थी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। किसी भी परिस्थिति में वीक्षक को मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं है।

केन्द्राधीक्षक साधारण मोबाइल फोन का ही उपयोग करेंगे। किसी भी परिस्थिति में उनके स्मार्ट फोन का उपयोग नहीं किया जायेगा। दिनांक 05.03.2023 को परीक्षा के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त एवं अनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय रहेंगे। अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। परीक्षा की तिथि को प्रत्येक चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है ताकि परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर ससमय पहुंचने में कठिनाई न हो।