छत्तीसगढ़ पुलिस ने साइबर क्राइमर को दबोचा, 04 लाख 60 हजार रुपए सहित लैपटॉप और मोबाइल बरामद
नवादा : साइबर ठगी के एक मामले में छत्तीसगढ़ राज्य की पुलिस ने जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भवानी बीघा गांव में छापेमारी की। इस दौरान एक जालसाज को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 04 लाख 59 हज़ार 700 रुपये नकद सहित अन्य सामानों की गई। बाद में ट्रांजिट रिमांड पर छत्तीसगढ़ पुलिस उसे अपने साथ ले गई।
छत्तीसगढ़ से आए पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आरोपी के द्वारा केएफसी का फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर जालसाजी किया गया था। जालसाज के द्वारा छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के भिलाई तालपुरी निवासी राकेश राजेश कुमार से फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ₹9,30,500 की ठगी की गई थी। ठगी के शिकार द्वारा इस बाबत साइबर अपराधियों का मोबाइल नंबर देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
प्राथमिकी दर्ज होते ही छत्तीसगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। पीड़ित द्वारा दिए नंबर के लोकेशन के आधार पर आरोपी के घर पर छापेमारी की गई। इस क्रम में रोही महतो के पुत्र रामप्रवेश प्रसाद को ठगी से अर्जित की गई 4,59,700/- रुपये नकदी के अलावे विभिन्न कंपनियों का 13 मोबाइल सेट एक लैपटॉप, एक टैब और तीन एटीएम बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। जबकि छापेमारी की भनक लगते ही ठगी का मुख्य आरोपी भागने में सफल रहा।
बताया गया कि मामले में और भी जालसाज संलिप्त है। जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। मौके से कुछ और युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना लाया गया था। सभी को बाद मुक्त कर दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सहित गिरोह के अन्य सदस्यों का कुछ और ठगी के मामलों में संलिप्तता है। जिसकी जांच जब्त मोबाइल और लैपटॉप के जरिए की जा रही है।
बता दें कि भवानी बीघा गांव साइबर क्राइमरों का बड़ा गढ़ बन गया है। कई की गिरफ्तारी और करोड़ों रुपए की बरामदगी अबतक हो चुकी है। यहां हैदराबाद की पुलिस से साइबर अपराधियों के मुठभेड़ में गोलीबारी तक की वारदात हो चुकी है। कई राज्यों की पुलिस इस गांव में कार्रवाई कर चुकी है। कइयों की गिरफ्तारी के बाद भी धंधा पर विराम लगने के बजाय दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।
तीन पीडीएस बिक्रेताओं से स्पष्टीकरण
नवादा : जिले में जनवितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खुलनी शुरू हो गयी है। ऐसा राजद विधायक विभा देवी द्वारा दिया गया धरना व डीएम द्वारा गठित जांच समिति के साथ उपभोक्ताओं के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर जारी किये जाने के बाद संभव होने लगा है।
हेल्पलाइन नंबर जारी होते ही गड़बड़ी की शिकायतें आनी शुरू हो गयी है। जब शिकायत मिली तो जांच के साथ कार्रवाई आरंभ हो गयी है। इसी क्रम में नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र से तीन बिक्रेताओं की शिकायतों की जांच समिति ने की।
डीएम के आदेश के आलोक में बुधवार को आपूर्ति विभाग के जांच टीम ने मसौडा ,डोहड़ा पंचायत के अंतर्गत डीलर के दुकानों की जांच की थी। जांच के क्रम में अनिमियता व वजन कम देने के आरोप में अमित कुमार डोहड़ा पंचायत के डीलर अभय शंकर व विनय चौधरी पर अनाज कम देने के आरोप में जांच टीम ने स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
नेमदारगंज थाना आया अस्तित्व में
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में नया थाना नेमदारगंज का शुभारंभ हो गया। राजीव कुमार को नये थाने की कमान सौंपी गई है। नेमदाररगंज थाना में नौ पंचायतों को शामिल किया गया है। इस प्रकार अकबरपुर थाना का विधिवत विभाजन कर दिया गया। इसके पूर्व नक्सल थाना थाली वह परनाडाबर अस्तित्व में आया था। ऐसा होने से विधि व्यवस्था को बरकरार रखने में सहूलियत होगी तथा अपराध व अपराधियों पर विराम लगाया जा सकेगा।
पुलिस कप्तान अम्बरीष राहुल ने इससे संबंधित आदेश निर्गत किया है। वैसे अभी नेमदारगंज थाना को सरकारी नम्बर सार्वजनिक नहीं किया गया है। थानाध्यक्ष के अलावा अनि विनय चौबे,निलेश कुमार सिंह, गोवर्धन पंडित,धीरज कुमार व सअनि सुशील कुमार व रजनीश कुमार समेत कुल सात पदाधिकारियों को पदस्थापित किया गया है।
अवैध शराब भट्ठी को किया ध्वस्त, नामजद प्राथमिकी दर्ज
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने बुधियातरी जंगल में छापामारी कर महुआ शराब निर्माण भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में करीब एक हजार लीटर घोल को बहा दिया गया। शराब निर्माण में लगा कारोबारी फरार होने में सफल रहा। थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बुधियातरी जंगल में महुआ शराब निर्माण आरंभ किए जाने की गुप्त सूचना मिली।
सूचना के आलोक में सिरदला पुलिस के साथ संयुक्त छापामारी कर शराब भट्ठी को ध्वस्त कर निर्माण के लिए फुलाया जा रहा करीब एक हजार लीटर महुआ घोल को बहा दिया गया। शराब निर्माण के उपकरणों को जप्त कर लिया गया। निर्माण में लगा कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
डीएम के निर्देश पर विधायक ने कार्यों पर निगरानी व खामियों पर नजर रखने के गठित की कमेटी
नवादा : नवादा राजद विधायक विभा देवी द्वारा समाहरणालय द्वार पर धरना देने के बाद हरकत में आई जिला प्रशासन को कमियों और खामियों की सूचना देने और कार्रवाइयों पर विशेष नजर रखने के लिए विधायक ने तीन टीमों का गठन कर दिया है। सूचना जिला पदाधिकारी को सौंप दी गई है। महेंद्र यादव, अनिल प्रसाद सिंह और शम्भु विश्वकर्मा के नेतृत्व में गठित की गई तीनों टीम सक्रीय होकर काम कर रही है। टीम के सदस्यों ने न्यू एरिया, गढ़ पर, गोन्दापुर, भदौनी, हटिया पर, शोभ मंदिर, सुदामा नगर, अंबेडकर नगर, चौधरी नगर, डोभरा पर आदि मुहल्लों का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि मुख्य मार्गों पर साफ सफाई की गई है किन्तु नालों की स्थिति आज भी नारकीय बनी हुई है। खास कर सुदामा नगर, अंबेडकर नगर और चौधरी नगर स्थित मुख्य तिराहे पर जल जमाव का घोर संकट है। नालियों से गन्दे जल सड़क पर उतर आया है जिससे मुहल्ले के लोग काफी परेशान हैं। वार्ड नम्बर 38 का यह मुहल्ला वर्षो से जलजमाव का शिकार है क्योंकि मुख्य नाले की न तो उड़ाही हुई है और न ही निर्माण हुआ है । नाले पर अतिक्रमण भी भयानक रूप से पसर गया है जिसके कारण पूर्ण सफाई नहीं की जा रही है ।
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि डोभरा पर के मुख्य मार्ग से नाले का निर्माण हेतु मोटी रकम आवंटित हुई थी किन्तु स्थिति ज्यूँ की त्युं बनी हुई है। गठित टीम के सदस्य अनिल प्रसाद सिंह, शम्भु विश्वकर्मा और नंदकिशोर बाजपेयी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, निर्वाचित चेयरमैन और उप चेयरमैन से अपील की है कि मुहल्लेवासियों की समस्याओं के मद्देनजर नाले की सफाई और निर्माणकार्य शीघ्र सुनिश्चित किया जाय।
शुक्रवार को न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे न्यायिक पदाधिकारी
नवादा : जिले के व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश शुक्रवार को न्यायिक कार्यों से अपने को अलग रखेंगे। ऐसा पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अनिल कुमार उपाध्याय के आकस्मिक निधन के कारण हो सकेगा। इस आशय की सूचना जिला अधिवक्ता संघ को उपलब्ध कराई गई है। उपरोक्त जानकारी जिला अधिवक्ता संघ महासचिव संतशरण शर्मा ने पत्रकारों को उपलब्ध कराई है।