Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

28 फरवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

45 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, बाइक जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने पारकुरहा-पचम्बा पर पर डाकस्थान के पास छापामारी कर 45 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जाने वाले बाइक को जप्त कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि डाकस्थान के डिलीवरी के बाइक के साथ कारोबारी के इंतजार किए जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई चारों ओर से घेराबंदी कर सफलता हासिल की। तलाशी के क्रम में 45 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही बाइक के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें तीन दिनों पूर्व भी उक्त स्थान से शराब के साथ तीन मोटरसाइकिल वह दो कारोबारी को गिरफ्तार कर बिक्री के 06 हजार रुपए बरामद किया गया था। इस क्रम में तीसरा कारोबारी मोटरसाइकिल छोड़ फरार होने में सफल रहा था।

मरीज की मौत पर परिजनों ने काटा बवाल, डॉक्टर के साथ मारपीट, ड्यूटी छोड़कर भागे स्वास्थ्य कर्मी

नवादा : सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान ड्यूटी में तैनात डॉ मनोज कुमार के साथ हाथापाई करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मारपीट की घटना को देखते हुए ड्यूटी में मौजूद सभी लोगों ने अस्पताल छोड़कर भागना शुरू कर दिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने तुरंत आपातकालीन सेवा 112 पुलिस पर फोन कर बुलाया जिसके बाद मामले को शांत कराया गया।

डॉ मनोज कुमार ने बताया कि वीआईपी कॉलोनी की रहने वाले धर्मशीला देवी नाम की मरीज अस्पताल में भर्ती हुई जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी। मरीज को उल्टा श्वास चल रहा था। मरीज का इलाज आरंभ किया जा रहा था लेकिन तबतक मौत हो गई। जिसके बाद मरीज के परिजनों द्वारा हाथापाई करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को शांत करवाया । उन्होंने बताया कि हम लोग पूरी तरह असुरक्षित महसूस करते हैं। सदर अस्पताल में गार्ड की व्यवस्था नहीं है। कोई सुरक्षा व्यवस्था हम लोगों के लिए नहीं की गई है और आए दिन इसी तरह की घटना घट रही है। लेकिन किसी भी प्रकार का कोई सुरक्षा नहीं है।

ड्यूटी में रही महिला कर्मी भी अपनी ड्यूटी को छोड़कर बाहर भाग गई थी। मामला शांत होने के बाद सभी लोग अस्पताल पहुंची । अब फिर से सभी लोग अपने ड्यूटी पर तैनात है। सबसे बड़ा सवाल है कि सदर अस्पताल में कोई सुरक्षा व्यवस्था डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी के लिए नहीं है। तीन दिनों पूर्व भी प्रसूति वार्ड में महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था।

मारपीट कर बदमाश आराम से अस्पताल से फरार हो गए। लेकिन बदमाशों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्वास्थ कर्मी महिला खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई थी। मौके पर पहुंचे अनि गोविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि 112 पर सूचना मिली कि सदर अस्पताल में हंगामा हो रहा है। परिजनों को शव ले जाने की अनुमति डॉक्टर के द्वारा दिया गया है।

होली व शवे बारात को ले डीएम-एसपी ने वीसी के। माध्यम से अधिकारियों को दिया निर्देश

नवादा : जिलाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने संयुक्त रूप से होली और शब ए बारात पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष से क्रमशः संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थलों के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन स्थलों पर पूर्व में घटना घटित हुई हो उस स्थल पर विशेष सतर्कता करेंगे।

जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष और अनुमंडल पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि 06 मार्च के पहले सभी थानों में स्थानीय शांति समिति के सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि गश्ती गाड़ी से और चोक-चैराहों पर ब्रेथ इन्लाइजर से व्यक्तियों को जाॅच करना और स्प्रीट के आवाजाही पर सख्त निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे। सभी असामाजिक व्यक्तियों से बाॅन्ड भरवाना सुनिश्चित करेंगे। होम डिलेवरी करने वाले व्यक्तियों पर भी सख्त निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे।

नवादा सदर प्रखंड में चौधरी टोला, भदौनी, देवी स्थान, दर्जी टोला और नीम टोला अति संवेदनशील है, जहां अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली के अवसर पर अश्लील गाना और डीजे के प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। होली के आड़ में अवैध कार्य करने वालों पर कठोर कार्रवाई करें। जबरदस्ती किसी व्यक्ति पर गुलाल, अबीर या रंग का प्रयोग नहीं करेंगे। गाड़ियों को नियंत्रित गति में ही चलायेंगे। अश्लील गाना बजाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। सभी थाना प्रभारी 107 का प्रस्ताव 01 मार्च 2023 तक संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को अवश्य दे दें।

मीडिया माॅनेटरिंग सेल सक्रिय रहेगा। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी और संबंधित अधिकारी इसका खण्डन करना भी सुनिश्चित करेंगे। वीसी में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली आदित्य कुमार पियूष,उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ,अमु अमला वरीय उपसमाहर्ता, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ-साथ अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने की मांग

नवादा : जिले के सामाजिक कार्यकर्ता सह पीयूसीएल के नेता दिनेश कुमार अकेला ने पीडीएस के विरुद्ध शिकायत कर्ताओं का नाम गुप्त की अपील समाहर्ता से की है। उन्होंने कहा कि लगभग 38 घंटे धरने के बाद नवादा राजद विधायक विभा देवी को जिलाधिकारी उदिता सिंह ने आश्वासन दिया कि जन वितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार की जाँच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

एक हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है जिसपर लोग शिकायत दर्ज करा सकते हैं। लेकिन, समस्या यह है कि शेर (जन वितरण प्रणाली से जुड़े लोगों) के खिलाफ मेमना (आर्थिक, सामाजिक और ताकत के रूप में कमजोर उपभोक्ता) शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत तभी जुटायेगा जब वह खुद को सुरक्षित महसूस करेगा। इसलिए जिला प्रशासन को चाहिए कि हेल्पलाइन नम्बर (06324-212214) सार्वजनिक करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करे कि सूचना देनेवालों की पहचान सार्वजनिक न हो। ऐसा नहीं हुआ तो हेल्पलाइन नम्बर जारी किये जाने का कोई औचित्य नहीं रहेगा।

राज्य खाद्य निगम के गोदाम में बंद मिली बकरी तो दंग रह गए डीडीसी

नवादा : नवादा राजद विधायक विभा देवी का जन वितरण में भ्रष्टाचार के खिलाफ 36 घंटों तक समाहरणालय पर धरना रंग लाने लगा है। डीएम के तीन सदस्यीय जांच समिति ने कार्य करना आरंभ किया तो पोल खुलने लगी है। इसी क्रम में उपविकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने पकरीबरवां प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में भंडारित खाद्यान्न को अव्यवस्थित तरीके से रखे होने के कारण डीडीसी ने गहरी नाराजगी जताई साथ ही साफ-सफाई को लेकर जमकर फटकार लगाई। गोदाम प्रबंधक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण की मांग की है।

उन्होंने गोदाम में रखे चावल, गेहूं आदि अनाज की गुणवत्ता का अवलोकन किया। चावल एवं गेहूं के बोरों को तौलवाकर देखा। चावल के बोरे में खुदी एवं सड़े हुए चावल को देख भड़क उठे और इसका सैम्पल अपने साथ ले गए। यानि लगभग चावल के बोरे खराब पाया गया जिसे जानवर भी नहीं खा सकता, और वही डीलरों को सप्लाई दिया जाता है। स्टॉक पंजी, सेल पंजी सहित विभिन्न पंजियों की भी जांच की।

बताया गया है कि डीडीसी को गोदाम में गड़बड़ी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वे तुरंत छापेमारी के लिए निकल गए। डीडीसी ने बताया कि छापेमारी में पहुंचने से पहले ही गोदाम को बंदकर सभी कर्मी फरार हो गए। काफी देर गोदाम के बाहर बैठकर ताला खोलने के लिए चाभी का इंतजार करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद ताला खुला तो अंदर में बंद बकरी को भी बंद बाहर आई। चाभी किसी निजी लड़के के पास था जिसे देख डीडीसी आग बबूला हो गए। गोदाम में बकरी बंद देखकर डीडीसी ने गोदाम प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई। बता दें कि डीडीसी की ताबड़तोड़ छापामारी के बाद गोदाम प्रबंधकों में हड़कंप मच गया है।

गोदाम में बंधी पाई बकरी

सवाल यह है कि खाने वाले अनाज के चारों तरफ बकरी का ढेर लगा दिया जाता है। और ऐसा ही देखने को मिला है जहां एक बकरी पूरे अनाज पर घूम रही थी और उसी दौरान डीडीसी ने जब देखा तो उन्हें काफी गुस्सा आया और गोदाम प्रबंधक से स्पष्टीकरण की मांग कर दी है।