Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

ई के बी यादव की विधायक के विरोध में व्यक्त प्रतिक्रिया पर भड़क उठे समाजसेवी

नवादा : जनवितरण प्रणाली समेत अन्य जनहित योजनाओं में भ्रष्टाचार के विरुद्ध नवादा विधायक विभा देवी द्वारा समाहरणालय द्वार पर धरना दिए जाने के विरोध में राजद नेता ई केबी यादव की प्रतिक्रिया पर समाजसेवी शम्भू विश्वकर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है।

उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अख़बारों में दिया गया ई. केबी यादव का बयान थेथरय मात्र है। उनके बयान से स्पष्ट होता है कि भ्रष्टाचार में लिप्त बिचौलियों में ये भी शामिल हैं। अगर उन्हें राजद विधायक का विरोध करना है तो टेंट शामियाना गाड़ कर सामने आना चाहिए। नवादा के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि ई.केबी यादव कितने दलों में मुंह मार चुके हैं जबकि विभा देवी का खानदानी लगाव आदरणीय लालू यादव से रहा है।

राजद के स्थापना काल के समय ही पूर्व विधायक स्व कृष्णा प्रसाद से लेकर विभा देवी तक विकट से विकट परिस्थितियों में भी लालू यादव के सामाजिक न्याय और सिद्धांतों के साथ पूरा परिवार खड़ी हैं। केबी यादव को पता होना चाहिए कि विधायक विभा देवी का धरना बिहार सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि जिला प्रशासन की अकर्मण्यता और जनहित योजनाओं में भ्रष्टाचार के खिलाफ था जिसमें तेजस्वी यादव के सफाई, दवाई, सुनवाई और कार्रवाई के मन्त्र को जनजन तक पहुँचाने की कवायद थी । शम्भु विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि केबी यादव जैसे लोग सरकार के जनहित योजनाओं में भ्रष्टाचार का बीज बोते रहते हैं जिसके कारण प्रशासनिक अधिकारी बेलगाम हो जाते हैं ।