10वीं और 12वीं के बाद आगे खुला है कैरियर का आसमान

0

– पॉलिटेक्निक, पारा मेडिकल, आईआईटी, आईटीआई जैसे संस्थानों में है कैरियर की अपार संभावना

नवादा नगर : 10वीं और 12वीं की परीक्षा के बाद कैरियर के कई नए विकल्प विद्यार्थियों के लिए खुलते हैं। सही मार्गदर्शन और जानकारी नहीं रहने के कारण अक्सर प्रतिभा होने के बावजूद विद्यार्थी अपना मुकाम हासिल करने में पिछड़ जाते हैं। उक्त बातें दीक्षा क्लासेज में आयोजित किए गए सेमिनार में एक्सपर्ट टीम के द्वारा बताई गई। बच्चों को कैरियर की सही जानकारी देने को लेकर एक्सपर्ट टीम के द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। दिशा क्लासेस के माध्यम से कराए गए कैरियर संबंधित सेमिनार में 10वीं और 12वीं के बाद कैरियर के नए राह चुनने संबंधित जानकारी दी गई। पॉलिटेक्निक, पारा मेडिकल, आईआईटी और आईटीआई जैसे संस्थानों में बेहतर रिजल्ट मिले इसके लिए किए जाने वाले उपाय और इन संस्थानों में एडमिशन के लिए जरूरी जानकारियां जैसे परीक्षा फॉर्म भरने की डेट, फॉर्म भरने के तरीके, सिलेबस आदि के बारे में जानकारी दी गई।

swatva

जेपी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सोनू कुमार, बीपीएससी एक्सपर्ट सुनील कुमार, पारा मेडिकल एक्सपर्ट डॉ. विनोद कुमार, डॉ. सरिता कुमारी प्रमोद कुमार, खन्ना सर, लोक गायिका निशा नयन, विशेषज्ञ शिक्षक इंजीनियर अबोध कुमार आदि के द्वारा विद्यार्थियों को इस संबंधित विशेष जानकारी दी गई। आए हुए एक्सपर्ट ने बताया कि सही दिशा में प्रयास करके सफलता प्राप्त किया जा सकता है। सेमिनार के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए अपनी पसंद के सही कैरियर चुनने के लिए प्रेरित किया गया।

सेमिनार में पिछले कुछ सालों में सफल रहने वाले विद्यार्थी काजल कुमारी, मनीषा चौधरी, दीपा कुमारी, रुंजय कुमार, मोहित कुमार, मंटू कुमार, सुमन कुमार, गोरेलाल चौधरी, दीपक कुमार, गणेश कुमार, पंकज कुमार आदि के द्वारा नए विद्यार्थियों के बीच अपने सफलता के अनुभवों को शेयर किया गया। आयोजन कर्ता के द्वारा इन सभी सफल विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में अबोध कुमार और सोनू कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया।

विशाल कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here