Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

01 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

आठ लीटर महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने छापामारी कर आठ लीटर महुआ शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मंझगांवां गांव से आधा किलोमीटर दक्षिण बरगद वृक्ष के पास झोपड़ी बनाकर महिला द्वारा महुआ शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर महिला को आठ लीटर महुआ शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बता दें परनाडाबर पुलिस द्वारा कहीं न कहीं प्रतिदिन शराब बरामद कर कारोबारियों की गिरफ्तारी की जा रही है। बावजूद कारोबारी अपने धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं।

अनुसूचित टोला में नल-जल हुआ खराब, पानी के लिए मचा हाहाकार

नवाद : अभी गर्मी ठीक से दस्तक भी नहीं दिया है और अधिकारियों की उदासीनता के कारण गरीब टोलों में पेयजल संकट शुरू हो गई है। हाल ही में जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के मोसमा पंचायत से कटकर नगर परिषद के वार्ड 24 में शामिल हुए खानापुर का मुहल्ला मालीचक अनुसूचित टोले में लगा नल-जल का बोरिंग खराब हो गया है, जिसके कारण पिछले दस दिनों से पेयजल संकट से अनुसूचित समुदाय के लोग जूझ रहे हैं। इस बाबत ग्रामीण सह हम के प्रखंड अध्यक्ष रामवृक्ष मांझी की बहू उगन्ता देवी ने नप कार्यालय सहित बीडीओ को लिखित आवेदन देकर पेयजल संकट दूर करने की मांग की है।

अनुसूचित टोला के उगंता देवी, सुमारी मांझी, शांति देवी, बुटाली माझी, संतोष कुमार, हरेराम मांझी तथा रामप्रवेश मांझी आदि ने बताया कि नगर कर्मियों को कई दिनों से मोटर खराब होने की मौखिक एवं लिखित जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अबतक नल-जल का मोटर नहीं बनवाया गया है। फलतः इन अनुसूचित परिवारों द्वारा नगर के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर नल-जल के लिए लगा मोटर को ठीक कराने की गुहार लगाई गई है।

आवेदन में कहा गया है कि वार्ड नंबर 24 के उक्त टोला में नल-जल खराब रहने के कारण गरीब परिवारों को पीने की पानी व दैनिक जीवन में उपयोग के लिए पानी बिना परेशान होना पड़ रहा है। कहा गया कि टोला में मात्र एक चापाकल है, जो पहले से ही खराब है, जिसे ग्रामीणों द्वारा चंदा एकत्रित कर मरम्मत कराया गया है।

सिंचाई के लिए खेतो में चल रहे निजी पम्प सेटों के माध्यम से पानी एकत्रित कर करीब एक सौ घरों की आवादी वाले अनुसूचित परिवारों द्वारा प्यास बुझाई जा रही है। पानी की कमी के कारण मुहल्ले में हर तरफ गंदगी पसर गया है, जिस कारण मुहल्लेवासियों के समक्ष की परेशानी उत्पन्न हो गई है। लोगाें को मच्छर जनित रोग उत्पन्न होने का भय सताने लगा है। इस बावत नगर परिषद के कनीय अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि नल-जल का मोटर खराब होने की शिकायत प्राप्त हुई है, जल्द ठीक कर दिया जाएगा।

मुहल्ले को प्रदूषणमुक्त करवाने की डीएम से गुहार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड मकनपुर पंचायत से कटकर नगर परिषद वारिसलीगंज के वार्ड संख्या 7 में शामिल हुए बाघीबरडीहा-वारिसलीगंज एसएच 83 पर स्थित गोपालपुर गांव के लोगों ने डीएम उदिता सिंह को आवेदन देकर मुहल्ले को प्रदूषण से निजात दिलवाने की गुहार लगाई है।

इस बाबत आधा दर्जन ग्रामीण प्रतिनिधियों में शामिल अरुण सिंह, संतोष कुमार, शंकर कुमार तथा श्रीकांत सिंह आदि मुहल्लेवासियों ने स्वहस्ताक्षरित आवेदन डीएम को देकर कहा है कि गोपालपुर गांव मकनपुर पंचायत का टोला है, जिसे नगर परिषद के नए परिसीमन के समय वार्ड संख्या 7 में शामिल किया गया है।

गांव से करीब डेढ़ सौ गज की दूरी पर मकनपुर गेट के समीप करीब आधा दर्जन से अधिक सीमेंट का गोदाम नवादा के किसी व्यापारी का है, जिसमें प्रतिदिन सीमेंट रखने और निकासी की जाती है। इस दौरान अगर पछुआ हवा चल रही होती है तब सीमेंट का सम्पूर्ण धूल उड़कर गांव के घरों में चला जाता है, जो ग्रामीणों के जीवन को बोझिल बना रहा है। गांव के अधिकांश लोगों को श्वास जनित बीमारी हो रही है, जो चिंतनीय विषय है।

यही नहीं इस बात की शिकायत जब गोदाम मालिक से किया जाता है तो वे कहते हैं कि अपनी जमीन पर हम गोदाम बनाएं है, किसी के कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता। दूसरी ओर जब भी किसी सीमेंट का रैक वारिसलीगंज में उतरता है, तब दर्जनों ट्रैक्टर एवं ट्रक को सड़क किनारे आड़े तिरछे से लेकर बीच में खड़ी कर दी जाती है, जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है। राहगीरों खासकर वाहनों की आवाजाही में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने डीएम को त्राहिमाम पत्र देकर उक्त गोदामों के प्रदूषण से मुक्ति दिलवाने की गुहार लगाई है।

सात वर्षीय बच्चे को स्काॅर्पियो ने रौंदा, हुई मौत

नवादा : जिले के काशीचक थाना अंतर्गत शाहपुर ओपी क्षेत्र के बाली गांव के समीप आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने जा रहे 7 वर्षीय बालक को अज्ञात स्कॉर्पियो ने रौंद दिया। बालक की मौत घटना स्थल पर हो गई। घटना के बाद वाहन चालक वाहन के साथ भागने में सफल रहा। घटना स्थल पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वारिसलीगंज-बरबीघा पथ पर बाली महादलित टोला निवासी चुनचुन मांझी का 7 वर्षीय पुत्र सागर कुमार गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने मुख्य मार्ग के रास्ते जा रहा था। इस दौरान वारिसलीगंज से बरबीघा जा रही तेज रफ्तार स्काॅर्पियो बालक को रौंदते हुए फरार हो गया जिससे मासूम बुरी तरह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया।

घटनास्थल पर उपस्थित लोगों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी बालक को वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।चिकित्सकों के मृत घोषित करते ही बालक के आक्रोशित परिजनों ने बच्चे के शव को गांव के पास बीच सड़क पर रखकर आवागमन अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। जाम कर रहे आक्रोशित परिजनों द्वारा दोषी वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे।

सूचना बाद गांव के सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता सहित शाहपुर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए वारिसलीगंज बीडीओ के द्वारा 20 हजार का चेक देने तथा आपदा की राशि दिलाने में मदद करने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात करीब एक घंटा बाद सड़क जाम हटाया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना बाद माता-पिता सहित पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पत्रकार ने दिखाती मानवता, जख्मी को पहुंचाया अस्पताल

नवादा : जिले के केजी रेलखंड वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर 30 वर्षीय महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। करीब एक घंटे से अधिक समय तक अचेत जख्मी महिला प्लेटफार्म की नीचे ट्रैक पर यूं ही पड़ी रही। लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन एक पैर कट चुकी महिला को कोई उठाने का जहमत नहीं लिया। मौके पर पहुंचे पत्रकार शानू सिंह द्वारा टोटो रिक्शा से उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान किसी रेल आधिकारी- कर्मचारी अथवा रेल पुलिस ने जख्मी को इलाज़ को लिये अस्पताल ले जाना उचित नहीं समझा।

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. बिपिन कुमार ने बताया कि महिला का एक पांव ठेहुना से नीचे पूरी तरह कट कर अलग हो गया है। फलतः जख्मी को प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज को लिये पावापुरी बिम्स रेफर कर दिया। ज़ख्मी महिला की पहचान वारिसलीगंज थाना के पैंगरी पंचायत की बेलदरिया ग्रामीण भोनू यादव की 30 वर्षीय पुत्री के रूप में की गरी है। जख्मी के स्वजन को सूचना देते हुए इलाज़ के लिए विम्स पावापुरी भेजा गया है। पत्रकार की हिम्मत व मानवता की चर्चा चारों ओर हो रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने अनुमंडलीय अस्पताल व्यवस्था में सुधार की मांग

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रामरतन गिरी ने अनुमंडलीय अस्पताल व्यवस्था में सुधार की मांग की है। इस बावत उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है।उन्होंने स्पष्ट किया है कि रजौली अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडलीय अस्पताल का शुभारंभ तो पांच वर्ष पूर्व किया गया लेकिन अपेक्षित सुविधा का अभाव अब भी बरकार है। ऐसे में गंभीर रूप से बीमार या सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से जख्मी का इलाज संभव नहीं हो पा रहा है। परिणाम है कि 30 किलोमीटर दूर जाते जाते मरीज की रास्ते में मौत हो जा रही है।रजौली अति पिछड़ा गरीब प्रधान प्रखंड है। अधिकांश आबादी जंगल वह पहाड़ों के मध्य में निवास करती है।

फिलहाल अनुमंडलीय अस्पताल में 200 से 300 मरीज प्रतिदिन इलाज के लिए पहुंचते हैं लेकिन समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण अधिकांश मरीज वापस नीम हकीम के शरण में जाने को मजबूर हो जाते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से अनुमंडलीय अस्पताल में स्थायी उपाधीक्षक, विभाग वार ओपीडी की सुविधा के साथ हड्डी, नेत्र, दंत रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति वह आवश्यक लैब के साथ ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।