थानाध्यक्ष ने नहीं दर्ज की प्राथमिकी, अब फेसबुक पर देशी कट्टा लहरा दे रहा हत्या की धमकी

0

नवादा : जिले के थानेदारों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पीड़ितों का आवेदन रद्दी की टोकरी में डालना आम है। ऐसे में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र का है। लूट के शिकार हुए पीड़ित के आवेदन को रद्दी की टोकरी डाल दिया गया।

ऐसा होने के बाद अपराधियों द्वारा फेसबुक के माध्यम से पीड़ित को देशी कट्टा लहरा हत्या की धमकी दिया जा रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत समाहर्ता से करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित सिरदला थाना क्षेत्र के रामेश्वर बिगहा गांव के उमेश यादव पिता सुखदेव यादव का आरोप है कि 02 फरवरी को अपनी दुकान बंद कर संध्या करीब सात बजे मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहा था।

swatva

धनार्जय नदी पुल पर पूर्व से बैठे दुधैली गांव के सन्नी कुमार पिता उपेन्द्र कुमार उर्फ उपो, राहुल कुमार पिता विन्देश्वरी यादव, सोनू कुमार पिता आनंदी यादव, रौशन कुमार पिता पप्पू कुमार व दयानंद कुमार पिता राजेंद्र यादव ने मोटरसाइकिल रुकवाई तथा मारपीट कर पास में रहे बिक्री के दस हजार रुपए नकद वह गले में रहे सोने का बजरंग बली छिन लिया तथा मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया।

03 फरवरी को थाने में आवेदन देकर संबंधित अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष ने पंचायत के नाम पर बार बार बुलाने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई करना उचित नहीं समझा। फिलहाल सन्नी कुमार व राहुल कुमार हाथ में देशी कट्टा के साथ फेसबुक पर फोटो डालकर सपरिवार हत्या की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने इस बावत डीएम को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here