20 मई : अरवल की मुख्य खबरें

0

महा धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किया गया चर्चा

अरवल – युवा राजद की बैठक आम्बेडकर वाचनालय अरवल में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा राजद अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने और संचालन मो० सबा करीम ने की। बैठक में उपस्थित तमाम युवा राजद के साथियों से गहन विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया कि प्रस्तावित 5 जून सम्पूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में महाधरना कार्यक्रम को सफल बनाना है।

आगे यह भी निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना नहीं कराने, केंद्र सरकार द्वारा लायी गयी नयी शिक्षा नीति व बढ़ती महंगाई एवं अन्य जनसरोकार मुद्दे को लेकर जिला के सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरण हेतु चौपाल परिचर्चा युवा राजद द्वारा किया जाएगा। इस दौरान लोगो को राजद की नीतियों से अवगत कराते हुए 5 जून को महाधरना में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

swatva

बैठक में छात्र राजद के नवमनोनीत प्रदेश महासचिव भूषण यादव, श्लोक कुमार को माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नेता ने कहा कि इन दोनों नेताओ को प्रदेश कमेटी में जिमेवारी देने से छात्र संगठन काफी मजबूत होगा।

इस मौके पर बैठक को रामाशीष रंजन प्रदेश सचिव, रामईश्वर चौधरी, प्रदेश महासचिव, मुनिलाल गुप्ता, प्रदेश महासचिव,रवि रंजन, सुनील यादव, भूषण कुमार, सोनू निगम, श्लोक कुमार दीपू रंजन रविन्द्र कनौजिया, उमेश पासवान, शम्भू यादव, अभय सिंह, मिथलेश कुमार समीम अख्तर, दयानंद सिंह , नीरज कुमार, संजीव, रामबाबू चौधरी, माला यादव, अंकु यादव के अलावा अनेक लोगों ने अपने विचार प्रकट किए।

प्रदेश जदयू कार्यालय प्रभारी सुशील कुमार सुनील को किया गया भव्य स्वागत

अरवल : मुख्यालय अवस्थित जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी सुशील कुमार सुनील को जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र और पुष्प हार देकर स्वागत किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि ऊर्जावान व्यक्ति के रूप में चिन्हित सुशील कुमार सुनील को प्रदेश महासचिव के साथ-साथ बिहार प्रदेश कार्यालय प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। इनके दायित्व से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह कायम है पूर्व में भी संगठन की जिम्मेदारियों का भली-भांति निर्वहन किया है।

इन के दिशा निर्देश में आने वाले समय में अरवल का संगठन और मजबूती से कार्य करेगा। इस अवसर पर पूर्व जदयू जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह यादव टूटू शर्मा राज नारायण चौधरी मिथिलेश वर्मा शहाबुद्दीन सिद्दीकी के अलावे अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

दो हजार के नोट बंदी से भ्रष्टाचारियों में हो रही छटपटाहट-दीपक

अरवल – दो हजार रुपये का नोट बंदी नहीं बल्कि नोट बदली है यह काले धन पर दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक है। उक्त बातें भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने एक प्रेस बयान जारी कर बताई है इन्होंने बताया कि नोट की छपाई वर्ष18 से ही बंद था।

बाजार में भी सीमित मात्रा में नोटों का प्रचलन हो रहा था लेकिन हां, इसका इस्तेमाल टेरर फंडिंग तथा काला धन के रूप में अवश्य हो रहा था। यदि अमेरिका सहित दुनिया की तमाम बड़ी अर्थव्यवस्था में एक सौ डालर से बड़ी मुद्रा नहीं है तो फिर भारत में इसकी क्या आवश्यकता है। इस निर्णय से सामान्य आदमी को कोई परेशानी नहीं होगी तथा देश की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी । यह बहुत अच्छा निर्णय है, इससे आम लोगों को फायदा होगा और भ्रष्टाचार रुकेगा। अभी ही इस घोषणा के बाद भ्रष्टाचारी लोगों में छटपटाहट शुरू हो गई है।

अर्थव्यवस्था को देखते हुए रिजर्व बैंक ने दो हजार के नोट को बंद करने का फैसला किया है। इसमें कहीं भी कोई राजनीति नहीं है। उन्होंने कहा कि ये सब अर्थव्यवस्था को देखकर लिया गया निर्णय है और इससे आम जनता को फायदा होगा। वहीं देश भर में विपक्षी एकता को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा विपक्ष के लोग कुछ भी कह ले लेकिन जनता मोदी जी के साथ है।

अरवल के सेस्टोबॉल खिलाड़ियों ने लहराया परचम, जिले और राज्य का नाम कर रहे हैं रोशन

अरवल- सेस्टोबॉल विश्व कप में जिले के तीन खिलाड़ियों का चयन होने पर जिले वासियों ने बधाई दी है मालूम हो कि लक्ष्मी प्रिया ,अविनाश कुमार और रोशन कुमार सेस्टोबॉल विश्वकप में चेंज हुआ है।

जिला सेस्टोबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष समाज सेवी सुधीर शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं और सुधीर शर्मा ने बताया कि अरवल जिला को नक्सल क्षेत्र से जाना जाता था लेकिन आज हमारे जिले के खिलाड़ियों ने विश्व लेवल पर जिला और बिहार का नाम पूरे विश्व लेवल पर पहचान दिलाने का काम किया है।

मैं इनका जितना भी तारीफ करूंगा उतना ही मेरे लिए कम होगा मैं अध्यक्ष के नाते सभी खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह बनाने पर अपनी ओर से और बिहार एसोसिएशन के तरफ से फेडरेशन की तरफ से मैं अरवल बिहार की धरती से धन्यवाद देना चाहता हूं।

आने वाले समय में जो लोग अरवल आने जाने में डरते थे आज वहां के खिलाड़ी पूरे विश्व में अपना परचम लहराया है धन्य है माता पिता जिसने वैसे बेटा बेटी को जन्म दिया है मैं उन माता-पिता को भी अपने एसोसिएशन की तरफ से धन्यवाद देना चाहता हूं की आपकी बेटी नहीं पुरे अरवल बिहार पूरे हिंदुस्तान की बेटी है।

रेल लाइन निर्माण में राशि उपलब्ध कराने के लिए पोस्टकार्ड से मांग

अरवल- बिहटा अरवल औरंगाबाद रेलवे लाइन में उनचालीस सौ करोड़ राशि हेतु रेलवेे लाइन संघर्ष समिति के कार्यालय में पोस्टकार्ड भेजो अभियान एवं हस्ताक्षर अभियान के तहत भारत के प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री को अनुरोध पत्र लगभग एक लाख भेजने का लक्ष्य है उस में तेजी लाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने कहा कि दानापुर मंडल प्रबंधक प्रभात कुमार से विगत उन्नीस मई को लंबी बातचीत के बाद रेलवे संघर्ष समिति ने तय किया कि सत्रह अप्रैल से रेलवे लाइन में सर्वे डीपीआर का कार्य के साथ जमीन अधिग्रहण का कार्य प्रारंभ किया गया है।

इसके लिए रेलवे संघर्ष समिति के द्वारा पोस्ट कार्ड के द्वारा अनुरोध पत्र प्राक्कलन के अनुसार उनचालीस सौ करोड़ राशि केंद्र सरकार अति शीघ्र मुहैया कराए ताकि बिहटा अरवल औरंगाबाद रेलवे लाइन का कार्य अति शीघ्र पूरा हो सके हस्ताक्षर अभियान एवं पोस्टकार्ड भेजो अभियान में तेजी लाने के लिए सभी पदाधिकारियों से अपील किया है कि जिले के प्रत्येक घर से ग्यारह पोस्टकार्ड भारत के प्रधानमंत्री तक जाए एवं हस्ताक्षर अभियान हर घर में होने की जरूरत है, ताकि रेलवे लाइन के आंदोलन में जन भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

बैठक में मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव संयोजक मंडल मंटू कुमार रजनीश कुमार हरेंद्र कुमार राजू कुमार अजीत कुमार सरस्वती कुमारी अखिलेश कुमार उदय कुमार अजय कुमार सुनील कुमार सतेंदर राम रजिया कुमारी पूनम कुमारी शिव शंकर कुमार शैलेंद्र कुमार रामप्रसाद रिंकी कुमारी कविता कुमारी गीता कुमारी माधुरी कुमारी मंटू कुमार मीना कुमारी नीरज कुमार के अलावे दर्जनों लोग शामिल थे।

अधिवक्ता लिपिक ने ली कांग्रेस पार्टी की सदस्यता

अरवल – जिला कांग्रेस मुख्यालय श्रीकृष्ण आश्रम अरवल में अरवल कोर्ट के विधि लिपिक सुरेश सिंह यादव और उपेंद्र सिंह यादव ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने दोनों विधि लिपिक को कांग्रेस पार्टी का पट्टी ओढ़ाकर सदस्यता दिलाये।

कांग्रेस पार्टी के नीतियों और राहुल गांधी के नेतृत्व पर विश्वास ब्यक्त करते हुए तथा जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा के कार्य एवं ब्यवहार से प्रभावित होकर इन लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिए हैं। तथा सक्रिय होकर कांग्रेस पार्टी का कार्य करनें का वचन दिए हैं। इस मौके पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता अधिवक्ता मो जावेद अख्तर वरिष्ठ नेता संजय कुमार सिंहा भी उपस्थित थे।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here