बीपीएस पब्लिक स्कूल का 30वां वार्षिक उत्सव मनाया गया
नवादा : बच्चों को खेल खेल में पढ़ाई का बेहतर मौका मिलना चाहिए. उक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बीपीएस पब्लिक स्कूल के 30वें वार्षिक उत्सव समारोह की शुरुआत करते हुए कही। शनिवार को विद्यालय के एक नई शाखा बीपीएस किड्स स्कूल की शुरुआत भी की गई। डीईओ ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। अतिथियों का स्वागत प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि विगत 30 वर्षों से हम शिक्षा के क्षेत्र में सेवा देते आ रहे हैं।
स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी आज देश के कई हिस्सों में जाकर अपनी सेवा दे रहे हैं। स्कूल निदेशक हेमलता कुमारी, प्राचार्य मनोरंजन कुमार सिन्हा, विद्यालय के संरक्षक सेवानिवृत्त बच्चों प्रसाद सिंह आदि ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय प्रबंधन के अधिकारियों ने कहा कि बेहतर शिक्षा और संस्कार हमेशा उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा। बीपीएस पब्लिक स्कूल उच्च शिक्षा के साथ संस्कार देने का काम कर रही है।
कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में किया कमाल
कार्यक्रम की शुरुआत के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चला जिसमें बाल कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. सरस्वती वंदना, स्वागत गान के बाद 35 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में काव्या, अनन्या, वैष्णवी, कैटरीना, समायरा, विवेक, सौरभ, साक्षी, अंशिका, नंदनी, निहारिका, आकृति, मणिकांत, शिवानी, मंजू, श्रुति, सोनम, दमयंती, सलोनी, बिट्टू, उत्पलकांत, ब्यूटी, मौसम, रिया आदि कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
क्लीन इंडिया, स्कूल चले हम, मैंने पायल जो छनकाई, डोला रे डोला, मोरनी बनके, सलामे इश्क जैसे गीतों पर एक से एक अभिनय किए। स्कूल के बच्चों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डांस के अलावे कव्वाली और अन्य छोटे बच्चों के कार्यक्रम भी शामिल थे। नर्सरी के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम सबको पसंद आए। कार्यक्रम में अतिथि एवं कई अभिभावक शामिल हुए।
विशाल कुमार की रिपोर्ट