Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

24 फ़रवरी : नवादा की मुख्य खबरें

अवैध शराब की दो भट्ठियों को किया ध्वस्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने मढ़ी के बरहर जंगल में छापामारी कर महुआ शराब निर्माण के दो भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। शराब निर्माण में लगा कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बावत अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मढ़ी के बरहर जंगल में महुआ शराब निर्माण की गुप्त सूचना मिली।

सूचना मिलते ही छापामारी की गई। इस क्रम में दो शराब निर्माण भट्ठियों को ध्वस्त कर 1200 लीटर महुआ घोल को विनष्ट कर शराब निर्माण के उपकरणों को नष्ट कर दिया। बता दें जिले के विभिन्न क्षेत्रों में होली आने के पूर्व शराब निर्माण के साथ देसी विदेशी शराब भंडारण तेज कर दिया गया है। पुलिस व उत्पाद विभाग भी वैसे तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई में जुटी है। लगातार कार्रवाई कर उनकी कमर तोड़े जाने के बाद भी धंधेबाज अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने राज्यभर से संग्रहालयों की उपलब्ध कराई सूची

नवादा : माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राएं अब नवादा के नारद: संग्रहालय में संग्रहित पुरातात्विक व पौराणिक धरोहरों का अवलोकन कर सकेंगे। राज्य के मुख्य सचिव के निर्देश पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने कुल 28 संग्रहालयों की सूची शिक्षा विभाग को दी है। उक्त सूची में नवादा का नारद: संग्रहालय को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा निदेशक पारिस्थितिक एवं पर्यावरण विभाग द्वारा पर्यावरण की पाठशाला के लिए निकटतम वन क्षेत्र की विवरणी एवं प्रकृति की पाठशाला जिले के विभिन्न नर्सरी की सूची विभाग को उपलब्ध कराई है।

उक्त सूची के अनुसार ही अब विद्यालय के बच्चे मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना अन्तर्गत शैक्षणिक परिभ्रमण पर जाएंगे और राज्य म्यूजियम एवं नर्सरी का अवलोकन कर पुरातात्विक धरोहरों,पर्यावरण एवं विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

इस बावत जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 27 जून 2022 को मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के अन्तर्गत राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को राज्य अन्तर्गत स्थित पर्यटन स्थल / पुरातात्विक स्थलों में तथा छात्र / छात्राओं में पर्यावरण के संबंध में जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से वन क्षेत्रों एवं नर्सरी का भी परिभ्रमण कराने का निर्णय लिया गया है। डीईओ ने बताया कि पर्यावरण की पाठशाला के लिए गोविंदपुर के माधोपुर,कौआकोल के पचम्बा तथा तथा रजौली के बाराचुआं को शामिल किया गया है। इसके अलावा प्रकृति की पाठशाला में आईटीआई परिसर का स्थाई पौधशाला एवं हरदिया पौधशाला है।

गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री बिहार दर्शन के लिए प्रत्येक वर्ष सभी माध्यमिक विद्यालयों को विभाग द्वारा अनुदान दिया जाता है जिससे संबंधित प्रधानाध्यापक स्कूल के बच्चों को राजगीर,नालन्दा, बोधगया या पटना आदि पर्यटक स्थलों से बच्चों को परिभ्रमण कराते हैं। अब पौराणिक धरोहरों एवं उससे संबंधित इतिहास तथा पर्यावरण को जानने के लिए म्यूजियम एवं वन क्षेत्र तथा विभिन्न नर्सरी का परिभ्रमण भी करा करेंगे।

136 करोड़ की लागत से मंझवे-फतेहपुर सड़क का होगा निर्माण

नवादा : एसएच 103 में मंझवे से फतेहपुर तक बनने वाली सड़क का कार्यारंभ किया गया। कार्य शुरू करने से पूर्व कम्पनी के एमडी सुरेश कुमार द्वारा बेलवान के निकट विधि विधान से भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के मौके पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप,प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील कुमार सिंह,कार्य से जुड़े सुनील पटेल,सेम्पू सिंह,सुनील कुमार आदि लोग मौजूद थे।

गौरतलब हो कि मंझवे से गोविंदपुर तक सड़क की चौड़ीकरण किया जाना है। इसके लिए मंझवे से फतेहपुर तक वृद्धि इंफ्राटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सड़क निर्माण का टेंडर मिला है जिसके लिए 136 करोड़ का प्राकलन राशि निर्धारित किया गया है। फतेहपुर तक सड़क 21.88 किमी है। सुनील पटेल ने बताया कि सड़क की कुल चौड़ाई 10 मीटर होगी जिसमें 7 मीटर की सड़क की पीचिंग होगी।

लोन की रिकवरी के नाम पर 50 से अधिक लोगों के रुपयों की हेराफेरी

– सिर्फ ऑनलाइन गेम ही नहीं, बैंक के कार्यों के प्रेशर में भी थे मैनेजर विनय

नवादा : जिले के इंडसइंड बैंक के मैनेजर विनय कुमार सिंह की आत्महत्या से उनके परिजन तो गहरे सदमे में है ही साथ ही उनके सहकर्मी और उनके जानने वाले भी स्तब्ध हैं। 2 दिन गायब रहने के बाद पुलिस ने उनके शव को नालंदा जिले से बरामद किया है। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मैनेजर विनय कुमार सिंह ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है। ऑनलाइन लूडो जुआ में बड़ी राशि हारने को आत्महत्या का वजह बताया जा रहा है। हालांकि विनय की आत्महत्या ने कई सवाल छोड़ दिया।

लूडो खेलने की बेहद बुरी लत तो उनके मौत का कारण बना ही लेकिन क्या सिर्फ लूडो में पैसा हारने के वजह से उन्होंने आत्महत्या जैसा अंतिम कदम उठा लिया? या फिर कोई और कारण था जो उन्हें खुद को मौत के हवाले करने के लिए बाध्य किया? जानकार बताते हैं कि वे जिस इंडसइंड बैंक शाखा में बतौर मैनेजर के रूप में कार्यरत थे वहां सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा था। बैंक शाखा के ऋण धारकों ने बैंक कर्मियों और अधिकारियों पर बड़े हेरफेर का आरोप लगाया है और इसको लेकर काफी तनातनी चल रही थी। उनके पूर्ववर्ती मैनेजर पर लाखों करोड़ों रुपए के हेरफेर का आरोप लगा है और वह अब भी फरार है। विनय ने उनके बाद ही बैंक का चार्ज लिया था। जाहिर है इस मामले का तनाव भी विनय पर था। कई तरफ से दबाव झेल रहे थे विनय !

पिछले एक पखवारे से शाखा के अधिकारी और कर्मियों पर लोन की राशि वसूलने के दौरान हेरफेर का आरोप लग रहा था। उनके पूर्ववर्ती मैनेजर पर लाखों करोड़ों रुपए का गबन करने का आरोप है और फिलहाल वह फरार हैं। उनके बाद ही विनय ने कामकाज संभाला था । इधर कुछ दिनों से पीड़ित ऋण धारकों का प्रेशर लगातार बढ़ता जा रहा था और राशि गबन के नए मामले भी सामने आ रहे थे। आए दिन रोज हंगामा हो रहा था। बड़े घोटाले की बात सामने आ रही थी। विनय पर भी पूर्ववर्ती मैनेजर के साथ साठगांठ का आरोप लग रहा था। हालांकि विनय ने खुद पूर्ववर्ती मैनेजर पर गबन का आरोप लगाते हुए वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी। जाहिर है कि दोनों तरफ से प्रेशर होगा। ऊपर से ऑनलाइन लूडो जैसे खतरनाक जुआ की बुरी लत।

हार के बाद कई हार

जाहिर है कि विनय पर चौतरफा दबाव बढ़ रहा था और इसकी कीमत उन्हें खुद जान देकर चुकानी पड़ी।

बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी

दरअसल इंडसइंड बैंक में लोन की रिकवरी के नाम पर 50 लोगों से अधिक का पैसा हड़प जाने का मामला सामने आया है। जिन लोगों ने लोन की राशि वापस जमा कर दिया है उनका पैसा भी बैंक में जमा नहीं हुआ है। धीरे-धीरे एक कर कई मामले सामने आ रहे हैं। विभिन्न शोरूम से वाहन खरीदने वाले वाहन मालिकों के घर बैंक का नोटिस पहुंचा तो मामले का भंडाफोड़ हुआ है। बैंक का लोन चुका चुके लोगों के घर जब लोन रिकवरी का नोटिस पहुंचा तो लोग शोरूम पहुंच रहे हैं। पिछले 1 महीने से नवादा और बिहार शरीफ के कई शोरूम में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि बक्सर जिला के राजापुर थाना क्षेत्र के सरगांव निवासी विनय कुमार सिंह इंडसइंड बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे और नवादा स्थित हनुमान नगर मोहल्ला में पिंटू सिंह के किराए के मकान में रहते थे। 18 फरवरी की सुबह 05:30 बजे पूर्वाहन में चाय पीने के लिए निकले थे, उसके बाद वे ना घर लौट कर आये ना ही कार्यालय में उपस्थित हुए।

10:00 बजे पूर्वाहन में इनका मोबाइल बंद पाया गया। इस मामले में नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया। इसी दौरान दीपनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत होने की बात सामने आई। शव की पहचान विनय कुमार सिंह के रूप में हुई। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान बड़ी राशि हार जाने के चलते प्रेशर में आकर मैनेजर ने आत्महत्या कर लिया।

वित्तीय समावेशन को ले जीविका दीदियों को किया जा रहा प्रशिक्षित

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर के सुघड़ी एवं रजौली के हरदिया पंचायत की जीविका बैंक सखी निर्मला कुमारी एवं रंजू देवी के माध्यम से जीविका दीदियों को आजादी के अमृत महोत्सव 2.0 के तहत वित्तीय समावेशन की ओर बढ़ते कदम को आगे बढ़ाते हुए, जीविका दीदियों को वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल लेनदेन के बारे में प्रशिक्षण देने का काम का शुरुआत किया गया।

सभी जीविका दीदियों को वित्तीय समावेशन को लेकर वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल लेनदेन के साथ-साथ बीमा को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित किया जाना है, साथ ही साथ उनका व्यक्तिगत बचत खाता खोलने के साथ-साथ बीमा भी करवाने का काम किया जा रहा है,जिसका शुरुआत किया गया जो अगले 6 माह तक अगस्त 2023 तक किया जाना है।

इस अवसर पर जिला जीविका कार्यालय से जिला परियोजना प्रबंधक पंचम कुमार दांगी, समुदाय वित्त प्रबंधक चंदन कुमार एवं यंग प्रोफेशनल वित्तीय समावेशन माही राय के साथ-साथ प्रखंड परियोजना प्रबंधक रजौली मनीष कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक अर्चना कुमारी उपस्थित थी तथा जीविका की लगभग 130 दीदियों ने भाग लेकर कार्यक्रम का सफल शुरुआत किया गया।

डीएम के जनता दरबार में पहुंचे 58 फरियादी

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरवार में कुल 58 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व , शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।

जनता दरबार में थाना वारिसलीगंज, ग्राम कोचगाॅव के रोहित कुमार ने धान अधिप्राप्ति के बाद पैक्स अध्यक्ष द्वारा पैसा नहीं देने से संबंधित आवेदन दिया। नरहट प्रखंड, ग्राम पत्तल विगहा के बालचन्द राजवंशी ने दबंगों द्वारा घर से बेघर करने के संबंध में आवेदन दिया। सदर प्रखंड, ग्राम अतौआ के गोवर्द्धन शर्मा द्वारा वेतन भुगतान के संबंध में आवेदन दिया गया।

नारदीगंज प्रखंड, ग्राम परमा के अखिलेश द्वारा बिजली बिल चुकता कर देने पर भी बिजली चोरी के संबंध में आवेदन दिया गया। सभी आवेदनों को जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित किया गया एवं कुछ आवेदनों को जाॅचोपरान्त कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। जनता दरबार में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

60 लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार, तीन बाइक जप्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थानाध्यक्ष ने पारकुरहा- पचम्बा पथ पर डाकस्थान के पास छापामारी कर 60 लीटर महुआ शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस क्रम में तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। तीसरा फरार होने में सफल रहा। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि डाकस्थान के पास शराब तस्करों द्वारा शराब की डिलीवरी किते जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर उक्त स्थान की चारों ओर से घेराबंदी की गई। पुलिस के आने की भनक मिलते ही एक फरार होने में सफल रहा।

कुल 60 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही वहां मौजूद दो को गिरफ्तार कर तीनों बाईकों को जप्त कर लिया। गिरफ्तार के पास से शराब बिक्री के 6000 रुपए नकद राशि बरामद किया गया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गरी है।