अरवल पुलिस की तत्परता से, भारी मात्रा में शराब बरामद

0

अरवल : पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन एवं पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, अरवल अवधेश कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।

इस अभियान के क्रम में औरंगाबाद के तरफ से आ रही एक 12 चक्का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नं० एम पी जीरो नाइन एच जी 7686 को पु०अ०नि० मो० अब्बास एवं पु०अ०नि० उमेश राम तथा सि0 135 संजीत कुमार, सि0 304 राहुल राज, सि0 72 मो० फिरोज खां के द्वारा प्रसादी इंग्लिश बाजार में संतुष्टि लाईन होटल के सामने सुबह में रोका गया। उक्त वाहन को जांच के क्रम में देखा गया तो वाहन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदा हुआ पाया गया।

swatva

शराब लोडेड 12 चक्का ट्रक को चालक के साथ थाना पर लाया गया एवं विधिवत तलाशी ली गयी तो इसमें कुल 6068.52 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसमें 750 एमएल का 242 कार्टून जिसमें 2904 बोतल में 2178 ली0 अंग्रेजी शराब, 375 एमएल का 295 कार्टून जिसमें 7080 बोतल में 2655 ली0 अंग्रेजी शराब, 180 एमएल का 143 कार्टून में 6864 बोतल जिसमें 1235.52 ली० अंग्रजी शराब है। कुल 680 कार्टून में 16,848 बोतल जिसमें 6068.52 ली0 अंग्रेजी शराब है। इस संबंध में अखल थाना में धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम दर्ज किया गया है।

बरामदगी

एक 12 चक्का ट्रक रजिस्ट्रेशन नं0 एम पी जीरो नाइन एच जी 7686 एक रियल मी मोबाइल स्क्रीन टच बरामद किया गया है।

गिरफ्तारी

चालक सुरेश कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता- तुलसा राम, सा०-नेहयेतला कुन्दनपुरा, थाना-सेड़वा, जिला-बाड़मेड, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here