21 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

अग्निकांड की सूचना पर खराब हो जाती है अग्निशमन वाहन

– पुंज में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का बिचाली जलकर राख

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के रजौली पश्चिमी पंचायत की सिमरकोल गांव में सोमवार की देर शाम नेवारी के पूंज में अचानक आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपए का नेवारी जलकर राख हो गया।

swatva

ग्रामीणों ने बताया कि अचानक नेवारी के पुंज में आग लग गई। आग लगते लपटें तेज हो गई। ग्रामीणों ने हो-हल्ला किया तथा तत्काल सूचना रजौली थाना प्रभारी दरबारी चौधरी को दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने अग्निशमन विभाग को सूचना दिया। अग्निशमन की गाड़ियां तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तब तक नेवारी के पांच पुंज जलकर राख हो गया।

किसान संतोष यादव ने बताया कि हमारे और हमारे गोतिया का सभी मिलाकर यहां पांच पुंज में अचानक आग लग गई। आग कैसे लगी नहीं पता चला। आग जब तेज हुई तब कुछ किसान ने हल्ला मचाया। घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल पर पहुंचते ही सूचना रजौली थाना को दिया।

रजौली थाना को सूचना देने के बाद अग्निशमन की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची लेकिन एक गाड़ी आई भी तो वह खराब थी। तत्काल दूसरी गाड़ी को मंगाया गया लेकिन तब तक नेवारी जलकर राख हो चुका था। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरे गांव में आग में लग जाती लेकिन बगल में ग्रामीणों का मोटर था और अग्निशमन की गाड़ियां और अग्निशमन कर्मी और ग्रामीणों ने मिलकर मशीन और मोटर चला कर आग पर काबू पाया।

स्वीकृति के बाद भी 2 साल से अटका है कमलपुरा में पुलिया निर्माण, बढ़ी परेशानी

नवादा : स्वीकृति मिलने के बाद भी संपर्क पथ के बीच पुलिया निर्माण नहीं होने के चलते दो हजार की आबादी सड़क सुविधा से वंचित है। मामला सदर प्रखंड के कमलपुरा गांव का है, जहां मुख्य सड़क से गांव तक जाने के लिए कच्ची सड़क तो बन गई लेकिन बीच में 50 फीट का पैन अवरोधक बना हुआ है।

2 साल पहले उम्मीद की किरण जगी थी और इस पैन पर पुल का निर्माण शुरू हुआ था। लेकिन तब किसी कारण से रुक गया और अब तक उसी हाल में है। इसके चलते कमलपुरा गांव के लोग परेशान हैं। अभी किसी तरह आवागमन हो जाता है, लेकिन बरसात के दिनों में पूरा गांव बंधक बन जाएगा। ग्रामीण गया प्रसाद बताते हैं कि अतउआ रोड से कमलपुरा जाने के लिए मनरेगा से संपर्क पथ बनाया गया है। लेकिन बीच में पैन के पास पुल निर्माण नहीं होने के चलते हजारों की आबादी परेशान रहती है।

ग्रामीण बताते हैं कि करीब 2 साल पहले पुल निर्माण की स्वीकृति मिली थी। निर्माण कार्य भी शुरू हुआ था। दोनों साइड फाउंडेशन बनाने के लिए गड्ढे भी खोदे गए थे लेकिन तब सिंचाई विभाग से एनओसी नहीं रहने की बात कहकर काम रुक गया था। इसके बाद फिर काम शुरू नहीं हुआ और स्थिति जस की तस बनी हुई है। संपर्क पथ पूरा नहीं होने के कारण कई तरह की समस्या है। न तो स्कूल तक वाहन जाते हैं न ही गांव में। बरसात में स्थिति और खराब हो जाती है। किसी दूसरे रास्ते से होकर जाते हैं तो किसान खरी खोटी सुनाते हैं। गांव में करीब 2000 लोग रहते हैं, और सभी परेशान हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मामले में पहल कर सड़क निर्माण कार्य पूरा कराएं।

नारद: संग्रहालय में संरक्षित अस्त्र-शस्त्रों को शोकेस में किया गया प्रदर्शित

नवादा : जिला मुख्यालय के नारद:संग्रहालय में संरक्षित मुगल शासक शाहजहां के शासनकाल के अस्त्र शस्त्रों को शोकेस में लगाकर आमलोगों के लिए प्रदर्शित किया गया है। जिलेवासी अब पौराणिक अस्त्र शस्त्रों का नजदीक से अवलोकन कर इससे संबंधित इतिहास की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। मुगलकाल के अस्त्र शस्त्रों को पारदर्शी ग्लास के शोकेस में प्रदर्शनी से पुरातात्विक एवं इतिहासकार काफी खुश हैं। गौरतलब हो कि नारद: संग्रहालय का उपरी तल काफी जर्जर हो गया है। उपरी तल का छत टूट टूटकर गिर रहा है। कई जगहें बड़ी चट्टानें गिरी हुई है।

लोग बताते हैं कि बरसात के समय उपरी छत से पानी रिसता है। पानी निचले तले में रखी मूर्तियां पर गिरता है। जिससे बेसकीमती कलाकृतियां और पुरावशेष नष्ट हो रहे हैं। गौरतलब हो कि नवादा के पहले जिलाधिकारी नरेन्द्र पाल के प्रयास से संग्रहालय की स्थापना की गई थी, जहां 5000 से अधिक दुर्लभ कलाकृतियां हैं। करीब पांच दशक पहले नवादा के बुंदेलखंड निवासी रघुराज सिंह और श्याम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में मुहल्लेवासियों ने नवादा के पहले जिला पदाधिकारी नरेंद्र पाल सिंह को दुलर्भ चीजें सौंपी थी। मुहल्लेवासियों ने शाहजहां के शासनकाल 1630 ई का संरक्षित तलवार, ढाल, कतार आदि नवादा के नारद: संग्रहालय को सौंपा था ताकि संग्रहालय में सुरक्षित रखा जा सके और लोग प्राचीन सामग्रियों को देख सकें। लेकिन उक्त अस्त्र शस्त्रों को प्रदर्शनी में लगाने की जगह कहीं अन्यत्र सुरक्षित रख दिया गया था।

दान स्वरूप दिए गए अस्त्रों के रखरखाव को लेकर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद शोकेस बनवाया गया और उसमें अस्त्र शस्त्रों को सुरक्षित रखा गया है।

जगह के अभाव में सभी सामग्री नहीं की जा रही प्रदर्शित

नारद: संग्रहालय के अध्यक्ष डॉ. शिव कुमार मिश्र ने बताया कि संग्रहालय का उपरी तल जर्जर है, छत से पानी टपकता है। इसके चलते कई शोकेस खराब गया है। उसमें रखी दुलर्भ सामग्रियां खराब हो रही थी, जिसके चलते वह खाली है।

उन्होंने बताया कि जर्जर भवन की मरम्मति के लिए दिसंबर 2022 में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव से आग्रह किया हूं।

डेढ़ साल से पड़ा है कला संस्कृति विभाग के पास नक्शा और प्लान

भवन निर्माण विभाग ने डेढ़ साल पहले कला संस्कृति एवं युवा विभाग निदेशालय पटना के क्षेत्रीय उपनिदेशक को नवादा अर्द्धनिर्मित भवन और लंबित भवन विस्तार परियोजना के लिए पत्र लिखा है। लेकिन कला संस्कृति विभाग ने अबतक कोई पहल नही किया है। 7 जुलाई 2021 को मुख्य वास्तुविद अनिल कुमार ने नक्शा और ले आउट प्लान कला संस्कृति विभाग को भेजा है। गौरतलब हो संग्रहालय में करीब 19 लाख की लागत से एक बिल्डिंग का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन वह अधूरा है। जबकि पुराने भवन के उपरी तल पर निर्मित भवन की छत जर्जर हो है।

पत्नी का अवैध संबंध लगा नागवार तो पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

– 09 माहन पहले हुई थी शादी 

नवादा : जिले के बुंदेलखंड ओपी क्षेत्र के पार नवादा स्थित युवक ने पत्नी से तंग आकर फांसी के फंदे से झूल आत्महत्या कर लिया। सूचना के बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गरी है। प्रमोद कुमार का 26 वर्षीय पुत्र टिंकल कुमार ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी को समाप्त कर लिया। परिजनों के मुताबिक युवक अपनी पत्नी से परेशान था। इसी को लेकर अपनी जिंदगी को समाप्त कर लिया।

परिजनों ने बताया कि 2 मई 2022 को विवाह हुआ था। कुछ दिन ठीक-ठाक चला लेकिन लड़की से किसी और का संबंध चल रहा था ।वीडियो कॉल पर पति ने जब देखा तो मना किया। पत्नी स्वीटी कुमारी नहीं मानी और अक्सर दूसरे लड़कों से बातचीत किया करती थी। पति को नागवार लगने लगा। अंत में आकर पति ने फांसी के फंदे में लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

हरे वृक्षों की कटाई का मामला पहुंचा सीएम के पास

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय थाना परिसर से सटे पूरब चहारदीवारी के पास लगे दर्जनों शीशम वृक्षों की कटाई की जांच करने का आदेश सीएम ने डीएम को दिया है। सीएम के आदेश के बाद मामले को दबाने वालों की कलई खुलनी तय मानी जा रही है। इसके पूर्व डीएम- एसपी ने जांच कराना तो दूर आवेदन को रद्दी की टोकरी में डाल दिया था।

राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार बावी ने मामले को मुख्यमंत्री तक न केवल पहुंचाने का काम किया बल्कि लकड़ी कटाई का वीडियो उपलब्ध कराई। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम को जांचोपरांत कार्रवाई का आदेश निर्गत किया है। निर्देश डीएम के ईमेल पर उपलब्ध कराई गई है।

बता दें बावी ने लकड़ी कटाई में अकबरपुर थानाध्यक्ष की संलिप्तता का सीधा आरोप लगाया है। उक्त मामले का वीडियो भी डीएम व एसपी को आवेदन के साथ उपलब्ध कराया था, बावजूद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब जब मुख्यमंत्री ने डीएम को जांच का आदेश निर्गत किया है तो लोगों की उत्सुकता एकबार फिर बढ़ गई है। वैसे अभी जांच आरंभ नहीं हुई है लेकिन जांच व प्रतिवेदन का इंतजार बड़ी बेसब्री से किया जा रहा है।

रिटायर आर्मी व होमगार्ड जवान के घर चोरों ने मचाया जमकर तांडव, दोनों घरों से 6 लाख के जेवर व अन्य सामान लेकर हुआ फरार

नवादा : जिले में बेखौफ चोरों ने पुलिस के घर में ही डाका डालने का काम किया। ताज़ा मामला उग्रवाद प्रभावित रजौली का है। घटना के बाद पुलिस की होश उड़ गई । बता दें कि रजौली थाना क्षेत्र के सिरोडाबर पंचायत की चौथा गांव में सोमवार की रात्रि करीब दो बजे चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

बताया जाता है कि चौथा गांव निवासी माहो चौधरी के पुत्र रिटायर आर्मी महेंद्र चौधरी के घर में 3 लाख रुपया का जेवर और 40 हजार रुपया नगदी की चोरी हुई है। अनुमंडल कार्यालय रजौली में तैनात होमगार्ड जवान मोहन प्रसाद के पुत्र कारु प्रसाद के घर में लगभग 3 लाख रुपये का जेवरात और 15 हजार रुपया नगदी सहित कई सामानों की चोरी कर ली गयी। चोरी की घटना का खुलासा मंगलवार की सुबह जब ग्रामीणों को लगी पूरे गांव में कोहराम मच गया।

आर्मी जवान के कमरे को किया बाहर से बंद

चोरों ने चोरी के पूर्व आर्मी के रिटायर जवान के घर में अंदर प्रवेश किया और जिस रूम में सोए थे आर्मी के रिटायर जवान उस रूम के दरवाजा को आगे से कुंडी लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चौकीदार के घर में भी सब लोग सोए थे और किसी को भनक तक नहीं लगी। चोरों ने सोए अवस्था में ही पूरे घर को खंगाल लिया और चोरी कर फरार हो गए।

सुबह उठने पर देखा कि घर में चोरी हो गई जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना दी थाना को दी गई। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया। चौथा गांव में दो अन्य घरों में भी चोरी का प्रयास किया गया। जिसमें छोटे लाल यादव और प्रयाग प्रसाद का घर बताया जा रहा है।

प्रो रामदेव प्रसाद के स्मारक स्थल पर बनेगा आठ लाख की लागत से पुस्तकालय भवन : विधायक विभा देवी

नवादा : जिले के सदर प्रखण्ड के समाय पंचायत अंतर्गत गुरम्हा गांव में प्रोफेसर रामदेव प्रसाद की तीसरी पुण्यतिथि उनके स्मारक स्थल पर मनाई गई । इस अवसर पर नवादा विधायक विभा देवी ने कॉमरेड रामदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और घोषणा की कि यहां सभी सुविधाओं से लैस एक पुस्तकालय भवन का निर्माण किया जायेगा । इसके लिए उन्होंने आठ लाख रूपये की राशि अपने विधायक फंड से देने की घोषणा की। इसके पहले पुण्यतिथि सभा को कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओ ने संबोधित कर प्रो रामदेव प्रसाद के राजनैतिक और सामाजिक अवदान को रेखांकित किया। राजद के प्रदेश महासचिव बिनोद यादव और जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि एक शिक्षाविद्, सामाजिक चिंतक, सुयोग्य शिक्षक और नई पीढ़ियों के पथ प्रदर्शक के रूप में वे हमेशा याद किये जाते रहेंगे।

अनिल प्रसाद सिंह ने उनके साथ बिताये क्षणों को याद करते हुए कहा कि संघर्षो से भरा उनका जीवन पथ हमारे लिए अनुसरणपथ बन गया है। नंदकिशोर बाजपेयी, शशिभूषण शर्मा और शम्भु विश्वकर्मा ने संस्मरणों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो नरेशचन्द्र शर्मा ने विधायक विभा देवी के शैक्षणिक योगदान की सराहना की और कहा कि रामदेव प्रसाद की पुण्यतिथि पर पुस्तकालय भवन बनाने की घोषणा से गांववासियों को अनमोल उपहार मिला है। कॉमरेड उमेश प्रसाद ने मंच का संचालन किया।

इसके पूर्व विधायक विभा देवी ने नवादा नगर स्थित राजेन्द्र नगर में “प्यारा बचपन” स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित किया और बच्चों में शिक्षा के प्रति समर्पण भाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल और संसाधनों की उपलब्धता का अनुसरण सरकारी विद्यालयों को करना चाहिए। इसके लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहती हूँ। उन्होंने विद्यालय निदेशक से आग्रह किया कि विद्यालय में गरीब बच्चों के लिए दरवाजा हमेशा खुला रहना चाहिए।

डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने के मामले में प्रभारी ने किया मानदेय बंद

नवादा : जिले के सिरदला प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार ने डाटा एंट्री ऑपरेटर के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई की है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में वगैर बच्ची जन्म लिए पिरौटा के आशा के कहने पर फर्जी तरिके से पंजीयन कर जन्म प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया। मामले का खुलासा आरटीआई के तहत किया गया है। प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र के उपरडीह पंचायत पिरौटा गांव निवासी अनुज कुमार ने शिकायत किया था कि मेरी दो पुत्री निशा कुमारी का जन्म घर पर नॉर्मल प्रसव के दौरान हुई है। बावजूद मेरी पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र पीएचसी सिरदला से निर्गत किया गया है।

मामले की जांच के बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर गौतम कुमार के द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने के मामले में सिविल सर्जन के निर्देश पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए तत्काल मानदेय पर रोक लगा दिया गया है। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि उर्मिला इंटरनेशनल सर्विस प्राइवेट संस्था पटना के द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर का नियोजन किया गया है। कार्रवाई की प्रतिलिपि सिविल सर्जन नवादा के साथ ही नियोजन इकाई पटना को भेज दिया गया है।

कृषि टास्क फोर्स की बैठक में गिनाई उपलब्धियां

नवादा : जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक किया। उन्होंने गरमा फसल का आच्छादन, उर्वरकों का वितरण, आत्मा , मिट्टी जाॅच, सूक्ष्म सिंचाई, उद्यान, लघु जल संसाधन आदि विभागों के कृत कार्याें की विस्तृत समीक्षा किया।

इस वर्ष गरमा, मक्का का लक्ष्य 1597 हेक्टर, सूर्यमुखी 697 हेक्टर, तील 128 हेक्टर और मूंग 10817 हेक्टर में लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है। जिला में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। अभी यूरिया 1369, डीएपी 295, एनपीके 194 और एसएसपी 644 मेट्रिक टन खुदरा उर्वरकों के पास उपलब्ध है ।

उर्वरक कालाबाजारी के आरोप में एक पर प्राथमिकी और 05 का लाईसेंस रद्द किया गया है, 06 को निलंबित किया गया है और 20 दुकानदारों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों से बेहतर समन्वय करते हुए किसानों को आवश्यकता अनुरूप बेहतर प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र सेखोदेवरा के वरीय वैज्ञानिक रंजन कुमार सिंह को भी किसानों के प्रशिक्षण में सहयोग प्राप्त करें।

कृषि प्राद्यौगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के द्वारा कृषक प्रशिक्षण का आयोजन लगातार किया जा रहा है। 840 लक्ष्य के विरूद्ध 210 किसानों को राज्य के अन्दर प्रशिक्षित किया गया है और जिला के अन्दर 1834 कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया है, जिसपर 07 लाख 15 हजार 282 रूपये व्यय हुए हैं। कृषक परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत 1260 किसानों के लक्ष्य के विरूद्ध 406 किसानों को राज्य के अन्दर कृषक परिभ्रमण कराया गया है।

सहायक निदेशक रसायन ने बताया कि 12 हजार 200 मिट्टी नमूना जाॅच करने का लक्ष्य था। मिट्टी जांच प्रयोगशाला के माध्यम से मिट्टी जाॅच की गयी और 16 हजार 720 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया गया। लघु जल संसाधन की समीक्षा में बताया गया कि जिले में कुल नलकूपों की संख्या 193 है, जिसमें से 98 चालू है, जिसके माध्यम से 40 हेक्टयर में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। जिले के मुखिया को 113 नलकूपों को ठीक करने के लिए राशि प्रदान की गयी है। जिसमें से 72 मुखिया के द्वारा नलकूप चालू किया गया है।

मुखिया के द्वारा 12 नलकूपों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। विद्युत दोष से बंद 02 नलकूप मोहीउद्दीनपुर प्रखंड नवादा और कमलपुरा (आंती) नवादा के नलकूपों को दो माह के अन्दर चालू करने का निर्देश उप विकास आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को दिये। बैठक में सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, रंजन कुमार सिंह वरीय वैज्ञानिक शेखोदेवरा, डीपीएम जीविका पंचम दांगी, जिला उद्योग महा प्रबंधक, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

मैट्रिक परीक्षार्थियों पर पड़ रहा मौसम का प्रभाव

नवादा : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 छठे दिन दोनों पालियों में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। पहली पाली में भारतीय भाषा में 20237 परीक्षार्थियों में से 19858 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 379 रही।

प्रथम पाली में अभ्यास मध्य विद्यालय, नवादा से एक छात्रा, एसकेएम काॅलेज, नवादा से एक छात्र, केएलएस काॅलेज, नवादा से एक छात्र एवं गाॅधी इंटर विद्यालय नवादा से एक छात्रा का स्वास्थ्य खराब हो जाने की सूचना नियंत्रण कक्ष को संबंधित केन्द्राधीक्षक के द्वारा मिली। प्रतिनियुक्त चिकित्सक टीम को उक्त केन्द्रों पर अविलम्ब भेजते हुए उपचार किया गया।

द्वितीय पाली में भारतीय भाषा की परीक्षा हुई जिसमें 18543 परीक्षार्थियों में से 18250 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 293 रही। दोनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुई। जिला नियंत्रण कक्ष से लागातार विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा संचालन से संबंधित सूचनाएं प्राप्त की गयी और केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया।

सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू की गयी है। परीक्षा के अंतिम दिन दिनांक 22 फरवरी 2023 को दोनों पालियों में ऐच्छिक विषय की परीक्षा आयोजित होगी।जिला प्रशासन के द्वारा स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी केन्द्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। दोनों पालियों में परीक्षा कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here