20 फ़रवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

“टुकुर-टुकुर मुंह देख रहल हे मजदूर और किसान, बतावो राज्य के मुखिया जी ई कइसन समाधान”

नवादा : “टुकुर- टुकुर मुंह देख रहल हे मजदूर और किसान, बतावो राज्य के मुखिया जी ई कइसन समाधान”। उक्त कविता पर उपस्थित सैकड़ों श्रोताओं ने जोरदार ताली बजाकर समर्थन किया। मौका था देश-देशान्तर मगहिया दालान के सफलतम 100वां ऑनलाइन कार्यक्रम का। शेखपुरा जिले के मगही साहित्यकार ब्रजेश सुमन ने यह कविता पाठ किया। जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद बायपास स्थित जेपीएस आईटीआई के प्रांगण में रविवार की देर शाम आयोजित साहित्यिक संगोष्ठी सह कवि सम्मेलन के दौरान कविता पाठ किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. मिथिलेश ने की। जबकि मंच संचालन कृष्ण कुमार भट्टा के द्वारा किया गया। इस दौरान नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय तथा गया जिले के करीब एक सौ से अधिक हिंदी एवं मगही भाषा के कवि व साहित्यकार उपस्थित होकर अपनी रचना का पाठ किया।कार्यक्रम का आयोजन कवि मिथिलेश ने किया। जबकि प्रायोजक की भूमिका अपसढ़ पंचायत की मुखिया राजकुमार सिंह तथा सेवा निवृत्त शिक्षक सह मगही कवि नागेंद्र शर्मा बंधु ने निभाई।

swatva

मगहिया दालान का सफलतम 100वां कार्यक्रम

कार्यक्रम के दौरान अपना वक्तव्य देते हुए वयोवृद्ध कवि मगधेश मिथिलेश ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान देश-देशान्तर मगहिया दालान के ऑनलाइन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था जो अनवरत जारी रहकर सभी कवि साहित्यकारों के सहयोग से अपना 100वां कार्यक्रम सफलता पूर्वक पूरा किया। ततपश्चात साहित्यिक संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में हर प्रकार के सहयोग के लिए कविगण के अलावे मुखिया राजकुमार सिंह तथा नागेन्द्र शर्मा को धन्यवाद दिया।

सम्मानित हुए चार दर्जन कवि लेखक व पत्रकार

कार्यक्रम के दौरान जेपीएस आईटीआई के निदेशक सह अपसढ़ मुखिया राजकुमार सिंह के द्वारा चार दर्जन से अधिक आगंतुक कवि लेखकों एवं पत्रकारों को पुष्प गुच्छ, शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम से जुड़े कवियों ने राज्य सरकार से मगही भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की। साथ ही मगही एवं भोजपुरी भाषा के कवि लेखकों को अपनी रचनाओं को अश्लीलता एवं फूहड़ता से दूर रखकर राज्य की गरिमा को बचाने का आह्वान किया।

समारोह में दो पुस्तकों का हुआ विमोचन

कार्यक्रम के आयोजक कवि मिथिलेश लिखित खण्ड काव्य की दो रचनाओं शबरी बिनु सबरे न काज तथा माउंटेन मैन दशरथ मांझी का लोकार्पण उपस्थित कवि साहित्यकारों ने किया। कहा गया कि मगही भाषा के विकास के लिए रचनाओं की जरूरत है। कवि लेखकों से अपनी अपनी रचनाओं को प्रकाशित करवाने पर जोर दिया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में कवि मिथिलेश, डा. गोविंद तिवारी, केके भट्टा, डा. मिथिलेश, उदय भारती, पूर्व जिप सदस्य राजीव कुमार सिन्हा, ओंकार कश्यप, डा. किरण, पूर्व सीओ श्याम सुंदर दुबे, मुखिया राजकुमार सिंह आदि लोग शामिल रहे।

विविध रंगों की कविता से गुलजार रहा कार्यक्रम

कार्यक्रम के दौरान विविध रंगों की कविताओं से कार्यक्रम गुलजार होता रहा। इस दौरान बसंत ऋतु से जुड़े कविताओं के अलावा विरह वेदना, नारी की पीड़ा, सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार, भेाजपुरी व मगही गीतों में अश्लीलता एवं फूहड़ता को विषय बना कवियों ने उपस्थित श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।

मौके पर शम्भू विश्वकर्मा ने मगहिया दालान को कोरोना काल की उपलब्धि बताते हुए कविता पाठ किया। नालंदा के जयराम देवसपुरी ने खिचड़ी खा-खा के बुतरुअन जुआन हो रहन कविता पढ़कर आज की गिरती शिक्षा व्यवस्था पर प्रहार किया।

भागवत प्रसाद ने फगुआ के विविध रंगों को अपनी कविता में पिरोया। झारखंड से पहुंचे गोपाल प्रसाद ने हम ही मगहिया शीर्षक से कविता पढ़ी। इस दौरान हिसुआ के उदय भारती, लखीसराय के राजेन्द्र प्रसाद, शेखपुरा की प्रो. डा. किरण कुमारी, ममता कुमारी, अनिलानंद, काशीचक के परमानंद, कोलकाता के कवि पारस, नवलेश कुमार, अशोक समदर्शी, अशोक प्रियदर्शी, अनिल यादव, सकल यादव, डा. रंजीत, शैलेन्द्र शर्मा आदि ने अपनी रचनाओं को सुनाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ककोलत जलप्रपात के कायाकल्प का इंतजार खत्म, सौंदर्यीकरण का कार्य आरंभ

नवादा : जिले का कश्मीर ऐतिहासिक शीतल जल प्रपात ककोलत और बदहाली एक दूसरे का पर्याय बन चुका है। कई दफा योजनाएं बनी। लेकिन इसका क्रियान्वयन नहीं होने से ककोलत के कायाकल्प को लेकर संशय की स्थिति बनी थी। लेकिन अब ककोलत में सौंदर्यीकरण का काम शुरू होने से कायाकल्प का इंतजार खत्म हो गया है। ककोलत के सौंदर्यीकरण के लिए तीन फेज में काम किए जाएंगे। पहले फेज में 6.59 करोड़ रुपए की लागत से ककोलत जलप्रपात के समीप सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा। पहाड़ी चट्टानों का स्टेबलाइजेशन किया जाएगा। पत्थरों के किनारे जाली लगाए जाएंगे ताकि चट्टान खिसककर नीचे नहीं गिर सके। जलप्रपात के समीप के पुराने जर्जर भवन को ध्वस्त किया जाएगा। जल प्रपात का व्यू अच्छा आए, इसके लिए आसपास की चीजें को दुरूस्त किया जाएगा। सैलानियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। शौचालय और कपड़ा चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे।

वन प्रमंडल पदाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि ककोलत का तीन फेज में विकास किया जाएगा। दो फेज के लिए 14.95 करोड़ रुपए की योजना की मंजूरी प्रदान की गई है। पहले फेज के तहत 6.59 करोड़ रुपए की योजना से काम शुरू किया गया है। इसे पूरा होने के बाद दूसरे फेज में 8.36 करोड़ रुपए की लागत से काम किया जाएगा।

दूसरे फेज में जलप्रपात के नीचे वाले ग्राउंड में एडमिनिस्ट्रेटिव भवन, पुलिस बैरक, पार्किंग जोन, वेंडिंग जोन, लैंड स्केपिंग, शौचालय आदि का काम किए जा सकेंगे। दो चरणों के काम वन विभाग के जरिए किया जाना है। जबकि तीसरे फेज में एक्सलेटर निर्माण की दिशा में काम किया जाएगा। राॅक टेस्टिंग के बाद इस दिशा में काम किया जा सकेगा। इसे दूसरे एजेंसी के जरिए किया जाना है।

योजनाएं कई दफा बनी, लेकिन क्रियान्वयन नहीं

दरअसल, ककोलत जलप्रपात के विकास के लिए कई योजनाएं बनी थी लेकिन उसका क्रियान्वयन नही हो पा रहा था। 2009 में योजना बनी थी। लेकिन वन भूमि की समस्या के समाधान में कई साल लग गए। 2015 में 12.3 एकड़ भूमि स्थानांतरण प्रक्रिया के बाद 11.65 करोड़ रुपए की योजना से वन विभाग का काम शुरू हुआ। 30 दिसंबर 2018 में सीएम के आने के बाद विस्तृत योजना बनाई गई। इसके बाद 2224.46 लाख रुपए की योजना बनी। लेकिन सिर्फ 2.27 करोड़ रुपए की लागत से सीढ़ियां और कल्वर्ट जैसे कुछ काम हुए।

अच्छी पहल

समाधान यात्रा में सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया गया था।डीपीआर बनाए जाने के निर्देश के आठ महीने बाद भी नहीं हो सका था क्रियान्वयन

ताज्जुब कि अप्रैल 2022 में गोविंदपुर विधायक मो. कामरान ने विधानसभा में जब सवाल उठाया तब बिहार के तत्कालीन पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने बताया था कि 2008-09 में 39.63 लाख और 2014-15 में 5 करोड़ 71 लाख 93 हजार रुपए की योजना से सौंदर्यीकरण जैसे कई काम हो गया है। लेकिन तब ग्राउंड रिपोर्ट में धरातल पर सिर्फ सीढ़ियां और कल्वर्ट का ही निर्माण मिला था।

लिहाजा, मई 2022 में सीएम नीतीश कुमार फिर ककोलत पहुंचे। फिर से डीपीआर बनाए जाने का निर्देश दिया था। लेकिन आठ माह में भी क्रियान्वयन नहीं हो सका था। लिहाजा, समाधान यात्रा के दौरान जब सीएम नवादा पहुंचे थे, तब फिर से सवाल उठाया गया था। अब जब कार्य आरंभ हुआ है तो विकास की इस जगी है।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के नवादा-हिसुआ पथ पर शोभिया कृषि फार्म के पास पथ दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। अहले सुबह शोभिया मंदिर के समीप सड़क बेलगाम वाहन चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गयी।

मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कृषि फार्म के समीप ब्रह्ममदेव साव मकान बनाकर रह रहे हैं। सुबह किसी काम से मोटरसाइकिल से शहर की ओर जा रहे थे। मृतक मूलतः अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़ैल गांव के रहने वाले थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

राजाबिगहा बालू घाट पर बर्चस्व को ले गरज सकती है बंदूकें

– बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के राजाबिगहा बालू घाट पर बर्चस्व को ले कभी भी बंदूकें गरज सकती है। थाना क्षेत्र के चौबे पँचायत स्थित धनार्जय नदी में राजा बीघा घाट से ग्रामीणों ने बालू चोरी कर रहे ट्रैक्टर चालक को खदेड़ कर ट्रैक्टर जप्त कर सिरदला पुलिस के हवाले कर दिया। जप्त ट्रैक्टर भलुआ गांव के न टुनटुन यादव का बताया गया है। इस बावत खनन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।

बताया जाता है दो दिन पूर्व सिरदला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विकास कुमार भलुआ का ट्रैक्टर चोरी के बालू के साथ जप्त किया था। इस तरह राजा बीघा नदी घाट पर दो पक्षों में बर्चस्व को लेकर तनाव ब्याप्त हो गया है। बालू के अवैध खनन को लेकर प्रशासन की उदासीनता व किसी पक्ष का खास मददगार बन जाने का परिणाम है कि इस जगह पर आए दिन दो पक्षों में तना तनी के साथ लाठियां भांजते दिखाई पड़ रहा है। सूत्रों की मानें तो यही स्थिति रही तो दोनों पक्षों में किसी भी समय खूनखराबा होने की संभावना पूरी तरह बन चुकी है।

डीएम ने किया आंकांक्षी जिला की समीक्षा बैठक

नवादा : जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आकांक्षी जिला से संबंधित सभी डाटा सही-सही हो और कार्य का स्तर गिरना कदापि नहीं चाहिए। नीति आयोग के स्वीकृति आदेश के आलोक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि गुणवत्ता के साथ ससमय कार्य करना सुनिश्चित करें।

बीरेन्द्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चयनित 28 स्कूलों में क्लास रूम आदि आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दो दिनों के अन्दर डीपीआर बनाकर समिति के समक्ष उपस्थापित करें। इसके तहत विद्यालयों में चाहर दिवारी पर पेंटिंग, रिपेयरिंग, आधारभूत सुविधा, बिजली, पंखे, डस्टविन, स्मार्ट टीवी, अत्याधुनिक लाइब्ररी की सुविधा प्रदान करते हुए माॅडर्न स्कूल बनाया जायेगा। कार्य क्रियान्वयन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है। सभी कार्याें की सतत् निगरानी करने के लिए उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि वित्त विभाग के नियमों का अनुपालन करते हुए कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। जिले के सभी 14 कस्तूरवा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध आकांक्षी जिले के निधि से किया जायेगा। इसके तहत लाईब्रेरी, खेल-कूद सामग्री, पेंटिंग आदि उपस्कर उपलब्ध कराया जायेगा।

शहर के मध्य में स्थित केन्द्रीय पुस्तकालय को बेहतर ढ़ंग से सुसज्जित किया जायेगा। इसके लिए भवन विभाग से डीपीआर बनवाने का निर्देश दिया। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि रजौली स्थित अंधरवारी में जीविका दीदीयों के सहयोग से दालऔर मसाला का मिल स्थापित करायें। कौआकोल और सिरदला प्रखंड के 10-10 आंगनबाड़ी केन्द्रों को माॅडल केन्द्र बनाने के लिए चयन किया गया है। जिसकी निगरानी करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया गया।

बैठक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, डीके चौधरी सिविल सर्जन, पंचम दांगी डीपीएम जीविका, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, अवनीश कुमार जिला योजना पदाधिकारी, सुधीर तिवारी जिला उद्यान पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

25 रोजगार मेला का आरंभ होगा आयोजन

नवादा : जिला नियोजनालय द्वारा दिनांक-25.02.2023 से 04.03.2023 तक संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) के प्रागंण में एकदिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प में ग्रार्डियंस सिक्यूरिटी एण्ड फैसिलिटी प्राईवेट लिमिटेड हैदराबाद की कम्पनी भाग ले रही है।

सुरक्षा जवान 100 पद के लिए योग्यता 8वीं एवं 10वी0 पास, उम्र-18 से 35 वर्ष, उँचाई 167.5 से0मी0, वजन-50के0जी0 एवं वेतन 14000 से 17500 एवं सुरक्षा सुपरवाईजर का 05 पद के लिए योग्यता ग्रेजुएशन (एन0सी0सी0) उम्र-18 से 35 वर्ष, उँचाई 172 से0मी0, वजन-50 के0जी0, वेतन-18000 से 22000 है। कार्य क्षेत्र हैदराबाद है।

इस जाॅव कैम्प का कार्यक्रम निम्न प्रकार है दिनांक-25.02.2023 को हिसुआ एवं काशीचक प्रखंड, दिनांक-27.02.2023 को कौआकोल एवं नारदीगंज प्रखंड, दिनांक-28.02.2023 को वारिसलीगंज एवं पकरीवारावां प्रखंड, दिनांक-01.03.2023 को अकबरपुर एवं गोविंदपुर प्रखंड, दिनांक-02.03.2023 को नरहट एवं मेसकौर प्रखंड, दिनांक-03.03.2023 को रजौली एवं रोह प्रखंड, दिनांक-04.03.2023 को नवादा एवं सिरदला प्रखंड निर्धारित है।

डीपीआरओ ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग करते हुए चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है।

डीपीआरओ ने बताया कि उक्त निर्धारित तिथि को रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

मैट्रिक परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार

नवादा : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 पांचवें दिन दोनों सिटिंग में हिंदी , उर्दू आदि की परीक्षा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल की सूचना प्राप्त करते हुए और स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।पहली पाली में मातृभाषा (हिन्दी, बंगला, उर्दू एवं मैथिली) विषय में 20232 परीक्षार्थियों में से 19860 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 372 रही।

कन्या इंटर स्कूल नवादा में सीएस के द्वारा नियंत्रण कक्ष को बताया गया कि दो छात्रा की तबीयत अचानक खराब हो गई। नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त चिकित्सक के द्वारा दोनों छात्रों का उपचार कराया गया। इसी तरह अभ्यास मध्य विद्यालय नवादा में एक छात्रा एवं एसकेएम काॅलेज नवादा के द्वारा एक छात्र का अचानक तबियत खराब होने पर चिकित्सक को परीक्षा केन्द्र पर भेजा गया और सही उपचार किया गया। द्वितीय पाली में मातृभाषा (हिन्दी, बंगला, उर्दू एवं मैथिली) विषय की परीक्षा हुई जिसमें 18557 परीक्षार्थियों में से 18272 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 285 रही।

द्वितीय पाली में इंटर स्कूल, हिसुआ से एक मुन्ना भाई कदाचार के आरोप में पकड़ा गया है। सीताराम साहु काॅलेज, नवादा के केन्द्राधीक्षक के द्वारा नियंत्रण कक्ष को बताया गया कि एक छात्र को पेट में दर्द हो रहा है। नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त चिकित्सक को अविलंब उक्त परीक्षा केन्द्र पर भेजा गया और छात्र का उपचार किया गया। जिला नियंत्रण कक्ष से लागातार विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा संचालन से संबंधित सूचनाएं प्राप्त की गयी और केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिये गए।

सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू की गयी है। दिनांक 21 फरवरी 2023 को दोनों पालियों में द्वितीय भारतीय भाषा विषय की परीक्षा आयोजित होगी। जिला प्रशासन के द्वारा स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी केन्द्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। दोनों पालियों में परीक्षा कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here