महिलाओं ने पति की दीर्घायु की कामना के साथ की बट सावित्री पूजा
अरवल : जिले में बट सावित्री पूजा पारंपरिक ढंग से विधि-विधान पूर्वक मनाई गई इस दौरान महिलाएं उपवास रहकर वट वृक्ष के नीचे बैठकर पूजा अर्चना किया साथ ही वट वृक्ष में कच्चे धागे के साथ फेरी लगाई वट वृक्ष के नीचे विद्वान पंडितों के द्वारा वट सावित्री व्रत की कथा भी सुनाई गई पंडित देवबंस मिश्रा ने बताया कि हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या को वट सावित्री व्रत रखा जाता है।
इस दिन सुहागी ने पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के साथ व्रत रखती है। इस दिन बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है बरगद के वृक्ष को वटवृक्ष भी कहा जाता है। अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना के लिए वट सावित्री अमावस्या पर सुहागिनी बट सावित्री पूजा करती है अपने अपने स्थानीय गांव के समीप वट वृक्ष के नीचे सुहागिनों के द्वारा परंपरागत तरीके से वट वृक्ष की पूजा कर अपने सुहाग के लिए कुशलता की कामना करते हैं।
मनोनीत छात्र राजद प्रदेश महासचिव को किया गया स्वागत
अरवल : छात्र राजद प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव के द्वारा जिले के 2 छात्र नेताओं को प्रदेश कमेटी में मनोनय किए जाने पर बधाई संदेश दिया है। जिले के चंद्र भूषण कुमार एवं अश्लोक कुमार को छात्र राजद प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनय किया गया है इन दोनों छात्र नेताओं के मनोनय से छात्र संगठन काफी मजबूत होगा और इसका लाभ है जिले के संगठन को भी प्राप्त होगा।
बधाई संदेश देने वालों में पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रविंद्र कनौजिया अधिवक्ता आयुष रंजन बादल कुमार नीतीश कुमार सोनू कुमार आदित्य कुमार छात्र नेता रवि रंजन कुमार नवलनीत एवं विक्की कुमार के द्वारा मनोनीत छात्र नेताओं को पुष्पहार देकर स्वागत किया गया। साथ ही मौके पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
सेवानिवृत्त पुलिस अवर निरीक्षक सत्येंद्र सिंह को दी गई विदाई
अरवल : महासंघ गोप गुट कार्यालय में विशेष शाखा के सेवानिवृत पु.अ.नि. सतेन्द्र सिंह को समारोहपूर्वक विदाई दिया गया।विदाई समारोह की अध्यक्षता बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार एवं संचालन अनिल कुमार राय ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए अनिल कुमार राय ने कहा कि पुलिस का नाम सुनते ही लोग दूर भागना चाहते है पर सतेन्द्र बाबू का व्यवहार इतना सौम्य एवम सरल है कि आज कर्मचारी महासंघ गोप गुट के द्वारा भी इन्हे समारोहपूर्वक विदाई दिया जा रहा है।महासंघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि किसी के सूरत या शरीर का सम्मान नहीं होता है सम्मान व्यवहार एवम विचार का होता है।सतेन्द्र बाबू का व्यवहार ही ऐसा है कि आज हमलोग इनका विदाई समारोहपूर्वक कर रहें हैं।
हमें पूर्ण विश्वास है की आगे भी इनका स्नेह प्रेम हमलोग को मिलता रहेगा। हम इनके स्वस्थ एवम सुंदर पारिवारिक जीवन की मंगलकामना करते हैं। समारोह को शिक्षक नेता विपिन कुमार, पंकज कुमार सुमन सहित अन्य लोगो ने भी संबोधित किया। समारोह में कार्यपालक सहायक संघ के जिलाध्यक्ष मणिंद्र कुमार, निबंधन कार्यालय के बड़ा बाबू गुरुचरण राम, श्याम चंद्रा, अजय कुमार, प्रमोद कुमार, राजकुमार, स्पेशल शाखा के खुर्शीद आलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए।
कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई-जिला पदाधिकारी
अरवल : जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जल जीवन हरियाली की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जल जीवन हरियाली के तहत सार्वजनिक कुंओं का जीर्णोद्वार किया जाना है। इसके तहत कुल 402 कार्य योजना प्रारम्भ की गई जिसमें 323 कार्य योजना पूर्ण हो गई है तथा 79 लंबित है।
इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी एवं तकनीकी सहायक को निदेशित किया गया कि लंबित मामले 15 जून तक पूर्ण करा लें कार्य में कोताही बरतने पर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। साथ ही यह भी सुनिश्चत करना है कि कुंओं की जीर्णोद्धार के क्रम में उसकी आंतरिक सफाई अच्छी तरह की जाय ताकि जल संग्रहण की क्षमता में वृद्धि की जा सके।
जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत कुओं के किनारे सोख्ता का भी निर्माण कराया जाना है। इस क्रम में कुल 173 कार्य योजना प्रारम्भ की गई, जिसमें 105 कार्य योजना पूर्ण की जा चुकी है तथा शेष 68 लंबित है। जिला पदाधिकारी द्वारा लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। सोख्ता के निर्माण के क्रम में प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे विभाग द्वारा निर्धारित नक्शा एवं प्राक्कलन के अनुरूप ही काम कराना सुनिश्चित करें।
सोख्ता निर्माण एवं कुओं के जीर्णोद्वार की योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप ग्राम पंचायत विकास योजना जी पी डी पी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड कराने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त रविन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी के साथ तकनीकी सहायक एवं अन्य उपस्थित थे।
35 फरियादियों की फरियाद सुनी गई संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन का दिया गया निर्देश
अरवल : जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें जिले क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी फरियाद सुनाए जनता दरबार में जिला पदाधिकारी द्वारा 33 फरियादियों की फरियाद को सुना गया जिसमे मुख्य रूप से भूमि विवाद, अतिक्रमण, आवास योजना, मनरेगा, शिक्षा विभाग, आई सी डी एस वृद्धा पेंशन, नल जल योजना, नाली निर्माण, बिजली बिल एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।
परिवादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम रोहाई निवासी मिथिलेश कुमार ने जनता दरबार में बताया कि मेरा निजी जमीन पर जल जीवन हरियाली के तहत आहर की उड़ाही की जा रही है तथा आहर को छोड़कर मेरे निजी जमीन में पिंड बना दिया गया है, इसे हटाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी करपी को मामले की जाँच कर तीन दिन के अन्दर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।
कुर्था थाना स्थित ग्राम तकेया निवासी ओमप्रकाश कुमार ने अपने फरियाद में बताया कि मैं विकलांग व्यक्ति हूँ तथा मेरे पिता जी का आपातकालीन मृत्यु अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई। जिसमें प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा चार लाख तथा इंदिरा आवास दिलाने का आश्वासन दिया गया था। कृपाकर मुआवजा एवं इंदिरा आवास दिया जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी कुर्था को दो दिनों के अन्दर अग्रेतर कार्रवाई कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
परासी थाना स्थित ग्राम कामता निवासी नवल किशोर शर्मा ने जनता दरबार में बताया कि मैं बिजली बिल ससमय भुगतान करता आ रहा हूँ। बिजली विभाग द्वारा मीटर रीडिंग करने के बाद बिल ज्यादा आने लगा है। इस मीटर रीडिंग को सुधार कर बिल कम करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग अरवल को जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। इसी प्रकार अन्य मामलों को संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र निष्पादन के लिए निर्देशित किया गया।
भाजपा कलेर मंडल नवनियुक्त पदाधिकारी की जारी की गई सूची
अरवल : भारतीय जनता पार्टी कलेर मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची जारी की गई। जारी सूची में उपाध्यक्ष पद के लिए बीरबल तिवारी, रितु प्रकाश सुधाकर, रेखा देवी, तास देवराम, अनिल कुमार गुप्ता और नंदलाल यादव को नामित किया गया है। कृष्ण पासवान उर्फ वकील पासवान और दीपक कुमार को महामंत्री बनाया गया है।
शिवानी देवी श्रीमन नारायण शर्मा अमन कुमार सिंह, मीना सिंह, मनोज कुमार और शशि भूषण कुमार को मंत्री बनाया गया है। वहीं दीपक गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि, युवा मोर्चा के अध्यक्ष के लिए विशाल कुमार सिंह किसान मोर्चा अध्यक्ष के लिए सत्य प्रकाश उर्फ लखनलाल महिला मोर्चा अध्यक्ष पद के लिए निर्मला कुमारी अति पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष के लिए कमलेश कुमार उर्फ कपिल जी अनुसूचित जाति मोर्चा के लिए मदन राजवंशी और अल्पसंख्यक मोर्चा के लिए मोहम्मद परवेज अहमद को मनोनीत किया गया है। उक्त बातों की जानकारी मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार ने प्रेस बयान जारी कर दी है।
ट्रैफिक नियमों का करें अनुपालन नहीं तो होगी कार्रवाई – एसपी
अरवल : पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाई गई। इस दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान गई। इस दौरान अनियमितता बरतने वाले वाहन चालकों से सात हजार रुपया का जुर्माना वसूला गया। वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का हर हाल में अनुपालन के साथ-साथ हेलमेट सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए हिदायत भी दी गई। ट्रैफिक नियम के अनुपालन नहीं करने वाले चालकों पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट