19 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

जमीन पर कब्जा जमाने के लिए दबंगों ने किया चाक़ू से हमला, लहूलुहान होकर पहुंचे अस्पताल

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के भदौनी मोहल्ले में जमीन हड़पने का विरोध करने पर दबंगों ने एक परिवार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में एक व्यक्ति को चाकू लगी है, जबकि दो लोगों को लाठी डंडे से मारपीट कर जख़्मी कर दिया गया। तीनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में मो रब्बानी कुरैशी की पत्नी नन्हीं खातून, पुत्र मोहम्मद जिलानी एवं मोहम्मद मुस्तकील शामिल है।

घायल मोहम्मद जिलानी ने बताया कि भदौनी मुहल्ले के मोहम्मद मोइन कुरैशी के पुत्र मोहम्मद महताब मेरा जमीन हड़पना चाहता है। जिसको लेकर लगातार वह मेरे परिवार को जान मारने की धमकी दे रहा था। सुबह मोहम्मद महताब सहित अन्य लोग मेरे पागल भाई मुस्तकील एवं मां के साथ गाली गलौज और मारपीट कर रहे थे। जिसको देख कर बीच बचाव करने पहुंचा तो मोहम्मद महताब चाकू से वार कर दिया और वहां से फरार हो गया जिससे बाद गंभीर रूप से घ्याल हो गया।

swatva

उन्होंने बताया कि मोहम्मद महताब दबंग प्रवृत्ति का है। इसके पहले भी वह जमीन हड़पने की नियत से मेरे परिवार के साथ गाली गलौज और मारपीट कर चुका है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। आपातकालीन सेवा 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले को शांत करा घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

शराबी पति ने पत्नी के साथ की मारपीट, सदर अस्पताल में भर्ती

नवादा : नगर के बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र के डोभरा पर मोहल्ले में सनकी पति शंकर चौधरी ने अपनी पत्नी को शराब के नशे में धुत हो जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से जख्मी खुश्बू को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि लॉटरी में 10 हजार रुपये गवांकर कर घर पहुंचे पति से पत्नी ने जब पूछा कि 10 हजार रुपये क्या किया तो पत्नी को शंकर चौधरी ने जमकर मारपीट कर हाथ पैर तोड़ दिया।

सदर अस्पताल में पुलिस ने शंकर चौधरी के खिलाफ पत्नी खुसवु कुमारी के साथ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। बताते चलें कि नगर के चौधरी नगर रेलवे क्रासिंग के समीप, मुसहरी में अवैध शराब व लॉटरी का धंधा सूर्य उदय के साथ धंधा चालू हो जाता है। बिजली ऑफिस दुर्गा मंडप, शहर के सद्भावना चौक पर लॉटरी व अवैध शराब निर्माण व बिक्री जोरो पर है।

सद्भावना चौक पर बिजली ऑफिस से लेकर शोभिया मंदिर पर चाय पान व पेपर बाले की दुकान अवैध लॉटरी का धंधा निर्वाध तरिके से चालू है। ऐसा नहीं है कि बुन्देलखण्ड व नगर थाना पुलिस नहीं जान रही है। लेकिन लॉटरी बेचने वालों सिंडिकेट से पुलिस हफ्ता वसलू रही है। इसके साथ ही चौधरी नगर में चौधरी भवन के आगे रेलवे क्रॉसिंग समीप, शोभिया मंदिर पंचमुखी नगर के मोहल्ले में आसपास अवैध शराब निर्माण बिक्री जोरों पर है। इसका सीधा असर गरीब, पिछड़ा वर्ग ज्यादा हो रहा है। वे अपनी गाढ़ी कमाई लॉटरी व अवैध शराब पर ख़र्चा कर रहे हैं।

पदस्थापना के लिए ले रहे बिचौलियों का सहारा

नवादा : जिले के थानों में पदस्थापना को ले अब बिचौलियों का सहारा लेना आरंभ कर दिया गया है। इसी प्रकार का एक मामला सामने आया है। नेमदारगंज नया थाना का शुभारंभ किया जाना है। जाहिर है थानाध्यक्ष की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए संभावित नामों की चर्चा जोरों पर है। ऐसे में नेमदारगंज बाजार के कुछ बिचौलियों ने एसपी को आवेदन सौंपा है। ऐसा लगता है मानो थाना सिर्फ और सिर्फ बाजार के लिए है। सो थानाध्यक्ष की मांग के साथ एक पूर्व थानाध्यक्ष को पदस्थापित न करने की मांग की गई है।

और तो और नेमदारगंज से नक्सल शब्द हटाने का अनुरोध किया गया है। इसके पूर्व ऐसा कभी नहीं हुआ था। बहरहाल गेंद पुलिस कप्तान के पाले में है और निर्णय भी उन्हें ही लेना है। ऐसे में बिचौलियों की चलती है या फिर तथाकथित ऐसा करवाने वाले की? निर्णय का इंतजार हर किसी को रहेगा।

चोरों ने घर के बाहर लगी ट्रैक्टर की कर ली चोरी

नवादा : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पथरा इंग्लिश से अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर नम्बर BR 27 E 9680 की चोरी कर ली। घटना से हताश पीड़ित वाहन मालिक ने शिकायत स्थानीय थानाध्यक्ष से की है। बताया जाता है कि प्रतिदिन की भांति ट्रैक्टर मालिक गाड़ी घर के बाहर लगाकर घर के अंदर आराम कर रहे थे। सुबह उठा तो ट्रैक्टर वहां न देख होश उड़ गए।

आनन फानन में ट्रैक्टर गायब होने की सूचना थानाध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। बता दें जिले में वाहन चोरी आम हो गई है। कब कहां किसकी वाहन चोरी हो जाए कहना मुश्किल है।

50 लाख का अंग्रेजी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

नवादा : बिहार में शराब तस्कर अलग अलग तरीकों से शराब को खपाने और तस्करी करने के उपाय ढूंढते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ 50 लाख रुपए मूल्य का अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है।चावल की भूसी से लदे एक ट्रक से उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसे होली से पूर्व उत्पाद विभाग की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

उत्पाद विभाग की सतर्कता का नतीजा रहा कि विभाग को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बिहार शरीफ जानी है। सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम वाहन जांच के द्वारा थाली थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-बकसोती पर पर कुतरूचक गांव के समीप चावल की भूसी लदे ट्रक की जांच की गई। चावल की भूसी के नीचे तहखाने बनाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब को पकड़ा गया। बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रूपए बताई जा रही है।

उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि सूचना के आधार पर टीम गठित कर वाहन जांच अभियान चलाया गया।वाहन जांच अभियान के दौरान भूसी लदे एक ट्रक को रोककर जांच किया गया तो देखा कि भूसी के नीचे तहखाने बनाकर रखे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के कार्टून मिला। इसके बाद ट्रक को पकड़ लिया गया और साथ में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उत्पाद विभाग के एसआई राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की झारखंड के कोडरमा से एक ट्रक में चावल की भूसी के नीचे छुपाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब नवादा से होते हुए बिहार शरीफ ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर ट्रक को पकड़ लिया गया जिसमें ऊपर में चावल की भूसी लदा हुआ था और उसके नीचे तहखाना बनाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपा कर रखा हुआ था जिसे बरामद कर लिया। गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान नालंदा जिले की मिल्की के रहने वाले जितेंद्र यादव के रूप में की गयी है।

महाशिवरात्रि मेले में उच्चकों की बल्ले-बल्ले

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक धनियांवा पहाड़ी पर लगे महाशिवरात्रि मेले में उच्चकों की बल्ले-बल्ले रही। उच्चकों ने पूजा अर्चना करने आयी छह महिलाओं के सोने का चैन उड़ा लिया। शिकार होने वालों में नारदीगंज पंचायत समिति सदस्य रानी देवी शामिल हैं।

चेन स्नेचिंग की शिकार हुईं महिला श्रद्धालुओं का कहना है की बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा करने आते हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर कोई पुलिसकर्मी नहीं थे। जिसका फायदा बदमाशों ने बेखौफ होकर उठाया और वारदात को अंजाम देकर चलते बने। बता दें इसके पूर्व महाशिवरात्रि मेले में पुलिस की मुक्कमल व्यवस्था रहती थी। इस वर्ष पुलिस कहीं दिखाई नहीं दिया। ऐसे में उच्चकों की बल्ले-बल्ले रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here