18 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

22 फरवरी तक केजी रेलखंड पर दस ट्रेनें रहेंगी रद्द, गया से काशीचक तक दाे जोड़ी और लखीसराय तक सिर्फ एक जोड़ी ट्रेनें ही चलेंगी

नवादा : गया-किऊल रेलखंड के यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई है। इस रेलखंड पर 10 ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग तिथियों में 22 फरवरी तक स्थगित किया गया है। यहां तक कि केजी रेलखंड की लाइफ लाइन माने जाने वाला गया-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन भी 21 फरवरी तक नहीं हो पाएगा। इसके अलावा अन्य कई ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। इससे यात्रियों की परेशानियां कई गुना बढ़ जाएगी। ऐसा किऊल, लखीसराय और शेखपुरा में हो रहे एनआई वर्क को लेकर हुआ है।

रेलवे के यातायात निरीक्षक ने बताया कि नन इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है। एक पटरी के सेटअप को बदलकर दो पटरी के सेटअप बनाने में इंटरलॉकिंग सिस्टम काम नहीं करती है। लिहाजा सबकुछ मेनुअल हो जाता है। ऐसे में ट्रेनों के परिचालन में बाधा आएगी। इसलिए केजी रेल लाईन के कुछ ट्रेनों को स्थगित और कुछ ट्रेनों को शाॅट रेंज किया गया है। गया-हावड़ा एक्सप्रेस का रूट हावड़ा से भागलपुर तक रखा गया है। इससे यात्रियों को कुछ दिनों तक परेशानी होगी लेकिन इस रेल लाइन के हित में जरूरी काम को देखते हुए ऐसा जरूरी है।

swatva

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

किऊल-गया रेलखंड की एकमात्र एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा गया एक्सप्रेस भी किऊल और गया के बीच 18 से 21 फरवरी तक नहीं चलेगी। इसके अलावा 03616 गया जमालपुर पैसेंजर 18 फरवरी से 21 फरवरी तक, 03615 जमालपुर गया पैसेंजर 19 फरवरी से 22 फरवरी तक , 05404 गया जमालपुर पैसेंजर 19 फरवरी से 22 फरवरी तक, 03385 झाझा गया पैसेंजर 19 फरवरी से 30 फरवरी तक, 03386 नंबर ट्रेन 19 फरवरी से 21 फरवरी तक, 03627 किऊल-गया पैसेंजर 20 फरवरी से 21 फरवरी तक, 03428 गया किऊल पैसेंजर 19 फरवरी से 20 फरवरी तक रद्द रहेगी। 05407 रामपुरहाट गया पैसेंजर सिर्फ जमालपुर तक आएगी यानी यह ट्रेन भी किऊल से गया के बीच रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का रूट छोटा हुआ

कुछ ट्रेनों का रूट छोटा किया गया है। उन्हें लखीसराय तथा काशीचक से चलाया जाएगा। 03355 किऊल गया पैसेंजर 19 फरवरी से 21 फरवरी तक लखीसराय से गया तक चलेगी। जबकि 03356 गया किऊल पैसेंजर 19 फरवरी से 21 फरवरी तक गया से लखीसराय तक चलेगी। 03393 किऊल-गया पैसेंजर काशीचक से गया के लिए खुलेगी। जबकि 03394 गया-किऊल पैसेंजर 19 फरवरी से 20 फरवरी तक गया से काशीचक तक ही जाएगी। 03389 किऊल गया पैसेंजर 20 फरवरी से 30 फरवरी तक काशीचक से ही गया के लिए चलेगी। 03390 गया किऊल पैसेंजर 19 फरवरी से 21 फरवरी तक गया से काशीचक तक ही जाएगी।

क़ारी मोहम्मद इकरामुल हक़ हबीबी हज़ारों नम आंखों के बीच हुए सुपुर्द ख़ाक

नवादा : मौलाना नौमान अख़्तर फायक़ जमाली प्राचार्य दारुल उलूम फैजुल बारी नवादा ने बताया कि गुरुवार की रात 9 बजे दारुल उलूम फैजुल बारी नवादा के सीनियर उस्ताद ( शिक्षक) रहे क़ारी मोहम्मद इकरामुल हक़ हबीबी का निधन हो गया। जब से नवादा में मदरसा फैजुल बारी स्थापित हुआ उसी समय से क़ारी इकरामुल हक़ साहब मदरसा में पठन पाठन के महत्वपूर्ण कार्य में लग गए और मरहूम मौलाना जमाल अहमद क़ादरी का हर स्थान पर साथ निभाते रहे। शोबा -ए- हिफ्ज़ व किरअत के छात्रों को बड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाते रहे और सब छात्रों ने हिफ्ज़ कुरआन पूर्ण कर आज देश के विभिन्न हिस्सों में दीन -ए- मतीन की ख़िदमत अनजान दे रहे हैं।

क़ारी मोहम्मद इकरामुल हक़ मदरसा फैजुल बारी के एक सफल शिक्षक के साथ साथ ही रजा जामा मस्जिद के इमाम व ख़तीब भी रहे। वे भारत के मशहूर सूफी और फकीर-ए-कामिल हुजूर मुजाहिद-ए-मिल्लत अल्लामा सैय्यद हबीबुर्रहमान अ० से मुरीद थे जिन का मजार उड़ीसा के धान नगर‌ शरीफ में स्थित है जहां आज भी उनके उर्स के अवसर पर लाखों श्रद्धालु जाते हैं और अपनी मुरादें पाते हैं। क़ारी इकरामुल हक़ साहब को हुजूर विकारे मिल्लत से भी ख़िलाफत प्राप्त थी। इधर कुछ महीनों से क़ारी इकरामुल हक़ बीमार चल रहे थे। पटना और कोलकाता रांची में चिकित्सकों से इलाज भी चला मगर हजार प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और गुरुवार की रात्रि को अपने घर भदौनी में जीवन की अंतिम सांस लेते हुए अपने लाखों चाहने वालों को रोता-बिलखता छोड़कर वहां चले गए जहां से कोई लौटकर नहीं आता है।

क़ारी इकरामुल हक़ साहब के निधन से दारुल उलूम फैजुल बारी नवादा को अपूरणीय क्षति हुई है जिस की भरपाई मुम्किन नहीं तो मुश्किल ज़रुर है। इन के जनाजे की नमाज शुक्रवार को जुमा की सामूहिक नमाज के बाद मदरसा फैजुल बारी में अदा की गई जिसमें शहर नवादा के अलावा विभिन्न प्रखंडों से लगभग पंद्रह हज़ार लोगों ने जनाजे की नमाज अदा किया और हज़ारों भीगी पलकों के बीच भदौनी शरीफ़ के आलो बाबू क़ब्रिस्तान में सुपुर्द ख़ाक किया गया। मौलाना नौमान अख़्तर फायक़ ने बताया कि क़ारी इकरामुल हक़ साहब एक लोकप्रिय व्यक्ति थे और अपने अल्लाह की इबादत व बन्दगी करने वाले शख्स थे। इसी का परिणाम है कि उन्होंने इस्लाम धर्म के अनुसार बहुत ही शुभ दिन में दुनिया को अलविदा कहा।

अपने पीछे अपनी पत्नी,तीन बेटे और तीन बेटियां छोड़ गए हैं। इस अवसर पर जनाजे की नमाज में जहां इस्लाम धर्म के बड़े – बड़े विद्वान और समाज सेवी शामिल थे वहीं शहर के मशहूर आलिमों में मुफ्ती शहाबुद्दीन हबीबी, मौलाना मो० जहांगीर आलम महजूरुल क़ादरी, मौलाना गुलाम मुर्तजा हबीबी,मुफ्ती मुजफ्फर हुसैन मिस्बाही, मौलाना सादिक हुसैन अशरफी, मौलाना अमरुल्लाह, मौलाना बहाउद्दीन, मौलाना जमशेद आलम खां, मौलाना फरहान सक़ाफी मौलाना सैयद अरशद अफज़ली आदि उपस्थित थे।

जीविका सीएम महिला के साथ मनचले युवकों ने किया छेड़खानी का प्रयास, विरोध करने पर मारपीट

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला बाजार से घर लौट रही जीविका सीएम महिला के साथ कुछ मनचले युवकों ने झरना पानी टंकी के समीप छेड़खानी करने का प्रयास किया। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट कर थाना में शिकायत करने पर हत्या करने की धमकी दिया। इस बावत पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित महिला का आरोप है कि पीयूष कुमार,सिकु कुमार, संटू कुमार, व श्यामदेव कुमार यादव ने गलत नियत से हाथ पकड़कर अश्लील बातें बोलने लगा, मना किया तो गाली ग्लौज कर धक्का मुक्की करते हुए मारपीट किया । थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कार्यूवाई शुरू कर दिया गया है।

बताते चलें कि बीस तीन पूर्व भी तकिया मोड़ पर एक महिला के साथ मारपीट की घटना में सिरदला पुलिस के तरफ से आरोपी के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीउ किया जाना इस बात का संकेत देता है कि सिरदला पुलिस हर मामले में पंचायती कराने में रुचि रखती है। अब देखना होगा कि इस बार सुशासन की सरकार की सिपाही जीविका दीदी महिला के साथ मामला बना है तो पुलिस एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई आरोपी के विरुद्ध करती है या पंचायती के माध्यम से मामले को रफादफा कर दिया जाता है।

बच्चों के खेल-खेल में बड़ों के बीच खूनी संघर्ष-खूब चला रोड़ा पत्थर, महिला समेत 7 जख्मी

नवादा : बच्चों के खेल-खेल में उपजे विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर कहर बरपा दिया। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोगों ने ईंट पत्थर से हमला बोल दिया। झड़प में महिला समेत 7 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है ,फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है।

मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां बच्चों के खेल-खेल में उपजे विवाद में जमकर हुई मारपीट में एक पक्ष के महिला व युवती समेत कुल सात लोग घायल हो गए। घायलों को शनिवार की सुबह अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया। अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार व डॉ क्षमता कुमारी ने घायलों का ईलाज किया।चिकित्सकों ने बताया कि मारपीट में एक पक्ष के कुल 7 घायल लोगों का ईलाज किया गया है।

जानकारी मिल रही है कि घायलों में मरहूम कलीम मियां की पुत्री मुस्कान परवीन,मो अयूब आलम की पुत्री रेहाना परवीन, मो अजीम आलम की पत्नी राजिया परवीन, मो अलीम आलम की पत्नी तमन्ना परवीन,मो गुड्डू आलम की पत्नी सहनाज खातून, मो हलीम आलम की पत्नी रेशमा खातून एवं मो शमसाद आलम की पत्नी रुकसाना खातून के रूप में हुई है। चिकित्सक ने बताया कि घायलों में एक महिला का हाथ टूटा हुआ प्रतीत हो रहा है,जिसे एक्सरे कराने को कहा गया है। वहीं अन्य महिलाओं व युवतियों के शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोंटे आयी है। साथ ही बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक ईलाज किया जा रहा है।

घायल महिला रुकसाना खातून ने बताया कि शुक्रवार की शाम को घर के बाहर बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच दो बच्चों में झगड़ा हो गया। जिसको लेकर मोहल्ले के ही मो वकील आलम, मो वकील आलम की पत्नी जैबुल खातून, बेटा नॉलेज आलम, बहू सहजादी खातून, बेटी अख्तरी खातून, असगरी खातून, गुड़िया खातून, सीमा खातून, नाती आदिल आलम, इमामुल आलम, इसमामूल आलम व तनवीर आलम व नातिन गुलाबसा खातून के अलावे अन्य लोग घर पर चढ़कर गाली-गलौज करते हुए एक बच्चे को मारपीट करने लगे। जिसका विरोध किये जाने पर सभी लोगों ने मिलकर हमलोगों के साथ बेरहमी से मारपीट किया। जब हमलोग घर में बन्द हो गए तो वे लोग ईंट-पत्थर घर में चलाया।

पीड़िता ने बताया कि हमारे घर के सभी पुरुष लोग मजदूरी करने बाहर गए थे। रात्रि को जब लौटे तो घटना के बारे उन्हें बताया गया। परिजनों ने मारपीट की घटना को लेकर थाने में आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि बच्चों के खेल-खेल में हुए झगड़े को लेकर मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

सेनेटरी पैड के लिए लड़कियों को नहीं पड़ेगा भटकना, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में हुआ उद्घाटन

नवादा : जिले के हिसुआ नगर परिषद के रेलवे स्टेशन रोड स्थित प्रोजेक्ट मुनक्का फूलचंद साहू कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में नोवा जीएस आर के संगिनी प्रोजेक्ट से एक सेनेटरी पैड का वेंडिंग मशीन को लगाया गया। यह मशीन एसबीआई के सीएसआर के अंतर्गत स्कूल में लगाया गया है। प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में लगे इस मशीन के द्वारा तैयार किए गए सेनेटरी पैड का उपयोग सुरक्षित है। इसे एक एक रुपए के दो प्रति पैड की दर से मशीन में सिक्का डालकर प्राप्त किया जा सकता है।

मशीन की देखरेख की जिम्मेदारी विद्यालय के प्रधानाध्यप्क को होगी। स्वास्थ्य व स्वच्छता को ध्यान में रख सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का उद्घाटन डीडीसी दीपक मिश्रा ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम में सदर एसडीएम उमेश भारती उपस्थित रहे। एसडीएम उमेश भारती ने सेनेटरी पैड का वेडिंग मशीन में सिक्का डालकर सेनेटरी पैड निकालने के तरीके को उपस्थित किशोरियों एवं अन्य लोगों को बताया। बता दें जिला का यह पहला सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन होगा।

शिव बारात की झांकी देखने उमड़ पड़े श्रद्धालु

नवादा : महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव पार्वती विवाह महोत्सव का अद्भुत नजारा गोवर्धन मंदिर के प्रांगण में देखने को मिला। अपराह्न् 2 बजे से ही बैंड बाजे, ढोल-नगाड़े और आर्केस्ट्रा के ताल पर भूत-बैताल, प्रेत-पिसाच का तांडव नृत्य शुरू हो गया। गोवर्धन मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं के साथ हजारों नर-नारी श्रद्धालुओं ने शिव जी की पारंपरिक बारात का लुफ़्त उठाते हुए ठुमके लगाये।

बारात मंदिर परिसर से निकल कर पुरानी जेल रोड, गोला रोड, सोनारपट्टी रोड, लाल चौक, मेन रोड, प्रजातंत्र चौक, भगतसिंह चौक होते कृष्णा प्रसाद स्मारक और बरास्ता यादव चौक से पुनः गोवर्धन मंदिर पहुँच गई जहाँ विद्वान् आचार्यो के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिव पार्वती का वार्षिक विवाह संपन्न किया गया। घृतढारी की रस्म विधायक सुपुत्र एकलव्य कुमार ने अपनी धर्मपत्नी के साथ निभाई। इस बीच लोकप्रिय भजन गायिका डिंपल भूमि का भजन संध्या देर रात तक गुलजार रहा।

फाग के राग पर भक्ति गीतों का असर यह रहा कि वासंती लावण्य श्रद्धालुओं के चेहरे पर थिरकने लगे। मंदिर समिति के सचिव महेंद्र यादव ने बताया कि पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद और उनकी धर्मपत्नी विधायक विभा देवी सनातनी प्रथाओं का उत्सवीकरण इसी श्रद्धा और भक्ति के साथ करते रहे हैं। महाशिवरात्रि का भव्य आयोजन उन्हीं की देन है। इस पुनीत अवसर पर विधायक विभा देवी ने पूजा-अर्चना के बाद कहा कि हजारों श्रद्धालुओं के चेहरे की ख़ुशी और श्रद्धा-भक्ति से मैं भावविभोर हो रही हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here