समाज में आपसी द्वेष और नफरत फैलाने का काम कर रही है भाकपा माले – रोशन कु० यादव

0

अरवल : भाजपा जिला प्रवक्ता रोशन कुमार यादव ने माले की बयान की निंदा की है, जिसमे पिछले दिनों कौशल किशोर शर्मा के हत्या में शामिल लोगों को बचाने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया गया है। यादव ने कहा कि झूठा आरोप लगाना भकपा माले की आदतन रवैया रही है। जबकि उन्हें यह मालूम है कि उनकी पिता की हत्या किसने की है और किसने करवाई है उन्होंने लिखित आवेदन में नामजद अभियुक्त बनाया है।

आगे उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से न्याय प्रिय पार्टी रही है, जो भी इस हत्याकांड में शामिल लोग हैं, किनके इशारे पर यह हत्या हुई है। इसकी जांच पुलिस प्रशासन निष्पक्षता पूर्वक करें। भाकपा माले की इतिहास क्या है पूरे विहार के लोग जानते है। पीड़ित परिवार के आवेदन से यह साफ झलकता है कि भाकपा माले के नेताओं के इशारे पर ही हुई है।

swatva

राजनीतिक जनाधार बढ़ने के कारण फिर से पुराने दौर की ओर लोगों को ले जाने के लिए माहौल बना रही है। हमेशा से डर एवं भय का वातावरण पैदा करके समाज में आपसी द्वेष और नफरत फैलाने का काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी इसकी घोर निंदा करते हुए चेतावनी देती है की भकपा माले की सरकार में साझेदारी है। उसके बावजूद भी उनके नेताओं को पुलिस प्रशासन पर भरोसा नहीं है। प्रशासन और अपराधियों का गठबंधन है तथा अपराधियों में प्रशासन का कोई भय नहीं है। अगर आगे से किसी भी तरह का मनगढ़ंत आरोप लगाएगी तो हम लोग उनके ऊपर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई करने का काम करेंगे।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here