Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

शिव ही सर्वशक्तिमान हैं और शिव की आराधना से ही विश्व का कल्याण और शांति संभव है : बी० के० ज्योति दीदी

बाढ़ : महाशिवरात्रि पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बाढ़ अनुमंडल ओम शांति सेवा केंद्र, बाढ़ बाजार द्वारा त्रिमूर्ति परमात्मा शिवजी की अवतरण की याद में महाशिवरात्रि का त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया गया। महाशिवरात्रि पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के पटना सब जोन के प्रभारी बी० के० संगीता दीदी की संयोजन में नगर के वाजीतपुर स्टेशन रोड के गंगा रेसीडेंसी में आयोजित भब्य समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि एसडीएम कुंदन कुमार एवं विशिष्ट अतिथि एएसपी अरविंद प्रताप सिंह के द्वारा किया गया।

विशिष्ट अतिथि नगर परिषद के मुख्य पार्षद संजय कुमार उर्फ गाय माता और थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने इस आयोजन के लिये ऊँ शांति के पथ प्रदर्शक बाढ़ के ओम शांति सेवा केंद्र के सदस्यों के कार्यों की काफी सराहना करते हुये सेवा केंद्र को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। वहीं मंचासीन बाढ़ चर्च के ईसाई धर्म गुरु फादर जॉर्ज, एनटीपीसी मंदाकिनी क्लब के सचिव निकिता सरकार, संयुक्त सचिव स्वेता कुमारी ने भी इस आयोजन की काफी सराहना की।

बरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी० के० ज्योति दीदी जी ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि शिव ज्योति बिंदु को लोग भिन्न-भिन्न नामों से पुकारते हैं और परमात्मा शिवजी की आराधना से ही विश्व का कल्याण और शांति संभव है और हर वर्ष परमपिता परमात्मा शिव की अवतरण की याद में महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है।

पटना सब जोन के प्रभारी वी०के०संगीता दीदी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एक आध्यात्मिक और शैक्षणिक संस्थान के रूप में पूरी निष्ठा से 87 वर्षों से आध्यात्मिक मूल्य समाज की स्थापना के लिये प्रयासरत है और इससे लाखों लोग लाभान्वित होकर स्वस्थ्य एवं स्वच्छ जीवन यापन कर रहे हैं तथा ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय “वसुधैव कुटुंबकम” के साथ ही सुखमय संसार की परिकल्पना को साकार करता है और इसका अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय राजस्थान के माउंट आबू में है, जहां नित्य दिन ऊँ शांति के आत्मसात करने देश-विदेश के लोग काफी संख्या में जाते हैं।

आगत अतिथियों का स्वागत सेवा केंद्र के बरिष्ठ भाई बी० के० विपिन एवं भाई गौरीशंकर पंडित ने की। समारोह में छोटी-छोटी बच्चियों में जाह्नवी, सीखा, मानसी, संजना आदि ने भव्य व मनमोहक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत की। अंत में सेवा केंद्र के वरिष्ठ भाई बी० के० बिपिन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर अनुमंडल के काफी लोग मौजूद थे।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट