Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

मैट्रिक परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार,एक निष्कासित

नवादा : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 के दूसरे दिन स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल की सूचना करती रहीं और स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। पहली पाली में विज्ञान विषय में 20202 परीक्षार्थियों में से 19846 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 356 रही। पहली पाली में कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षा केन्द्र से विद्यार्थियों के निष्कासन की सूचना नहीं है।

द्वितीय पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा हुई जिसमें 18509 परीक्षार्थियों में से 18237 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 272 रही। द्वितीय पाली में गंगा साहू इंटर स्कूल, वारिसलीगंज से कदाचार के आरोप में 01 परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया एवं गंगारानी सिंहा इंटर काॅलेज, नवादा से 01 मुन्ना भाई पकड़े गए।

जिला नियंत्रण कक्ष से लागातार विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा संचालन से संबंधित सूचनाएं प्राप्त की गयी और केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू की गयी है। 16 फरवरी 2023 को दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित होगी। जिला प्रशासन के द्वारा स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी केन्द्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।