Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

16 मई : नवादा की मुख्य खबरें

23 लीटर महुआ शराब बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने विशनपुर पंचायत की मुरली पहाड़ के नीचे बिक्री के लिए रखे 23 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने बताया कि गश्त के क्रम में पुलिस पर नजर पड़ते ही मुरली पहाड़ के नीचे शराब की बिक्री कर रहे बिक्रताओं शराब छोड़ फरार हो गया। तलाशी के दौरान 23 लीटर महुआ शराब बरामद ह़ोते ही जप्त कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

नवादा : जिले के शाहपुर ओपी पुलिस ने नेपुरा मोड़ के पास छापामारी कर चोरी कर बालू लाये जा रहे ट्रैक्टर को जप्त किया है। पुलिस पर नजर पड़ते ही चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया।

बताया जाता है कि गश्ती के क्रम में पुलिस की नजर बालू लदे ट्रैक्टर पर पड़ी। नजर पड़ते ही चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया।पुलिस ने जप्त ट्रैक्टर को थाना परिसर में रखा है। इस बावत खनन समुदान अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

पूर्व वार्ड सदस्य पर राशि गवन मामले में प्राथमिकी

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड कबला पंचायत वार्ड नम्बर 05 के पूर्व वार्ड सदस्य के विरुद्ध राशि गवन की प्राथमिकी पं सचिव ने दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष ने कांड संख्या 187/23 दर्ज कर मामले पर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। वार्ड सदस्य हसना गांव की शांति देवी पर आरोप है कि नल जल योजना के तहत उपलब्ध करायी गयी 08 लाख 77 हजार 812 रुपये की निकासी वार्ड कार्यान्वयन प्रबंध समिति सचिव की मिलीभगत से करा ली।

राशि निकासी के बावजूद उन्होंने टंकी आदि का निर्माण नहीं कराया। ऐसे में खरांठ के लोगों को जल से बंचित रहना पड़ रहा है। इस प्रकार उन्होंने 03 लाख 97 हजार 84 रुपये सरकारी राशि का गवन कर लिया जो एक संज्ञेय अपराध है। इस बावत थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

हिसुआ नगर परिषद चुनाव के लिए नामांकन का सिलसिला जारी

नवादा : जिले के हिसुआ नगरपरिषद वार्ड न 13 से वार्ड सदस्य पद के लिए पाली पंचायत के निवर्तमान सरपंच और समाजसेवी पंकज कुमार ने पुरे तामझाम के साथ नामांकन कराया। हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र में शामिल पाली गाँव के पंकज सिंह ने अपने आवास से हजारों समर्थकों के साथ नामांकन जुलुस निकाला। इस अवसर पर क्षेत्र के कई वरिष्ठ नेताओं, समाजसेवियों और मतदाताओं ने उन्हें जीत के प्रति आश्वस्त किया।

नामांकन शोभा यात्रा में उमड़ी भीड़ को देखते हुए आम लोगों में कयास लगाये जा रहे हैं कि प्रारंभ जब इतना शानदार है तो निश्चय ही विजयश्री के साथ समापन भी शानदार होगा। खास बात ये रही कि पंकज कुमार के काफिले में दलित वर्ग, पिछड़ा, अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाता काफी संख्या में जुटे थे। मौके पर अनिल प्रसाद सिंह, उमा सिंह, छोटे सिंह, लखन राजवंशी, पप्पू अंसारी, आनंदी सिंह राजकुमार सिंह आदि शामिल थे।