Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

एग्जाम बाद विद्यार्थियों ने किया शिक्षक के साथ सेलिब्रेशन, केक काटकर मनाई खुशी

– शत प्रतिशत गेस किए गए प्रश्न परीक्षा में पूछे गए, स्टेट लेवल पर बेहतर रिजल्ट आने की संभावना

नवादा नगर : इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की समाप्ति के बाद विद्यार्थियों ने जमकर सेलिब्रेशन किया। मिर्जापुर स्थित कॉमर्स कोचिंग सेंटर परिसर में आयोजित सेलिब्रेशन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने संस्थान के संचालक प्रोफेसर महेश प्रसाद के साथ खुशियों को मनाया। विद्यार्थियों ने केक काटे तथा आपस में मिठाई बांटे। संस्थान के विद्यार्थी नवीन कुमार, सुधीर कुमार, आदित्य रोशन, आकाश कुमार, आयुष कुमार, सुजल, गुलशन, शाहजहां, शहंशाह, विराट, रोशन, शिवम, बिट्टू आदि ने कहा कि कॉमर्स विषय की परीक्षा काफी शानदार गया है।

अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, इंट्रप्रनरशिप, बिजनेस स्टडीज आदि विषयों में शानदार प्रदर्शन संस्थान के विद्यार्थियों का रहा है। महेश सर के द्वारा परीक्षा के पहले प्रश्न पत्र के पूर्वानुमान काफी सटीक रहे हैं और बताए गए शत-प्रतिशत प्रश्न इंटरमीडिएट की परीक्षा में आए हैं। विद्यार्थियों ने कहा कि संस्थान की गौरवशाली परंपरा को हम लोग भी आगे बढ़ाएंगे। पिछले कई वर्षों से संस्थान के विद्यार्थी कॉमर्स विषय में स्टेट के टॉपर में शामिल रहे हैं, आशा है कि इस बार भी स्टेट के टॉपर में हमारे बीच से कोई होगा।

संस्थान के विद्यार्थी वंदना भारती, मुस्कान, वर्षा, त्रिशा वर्मा, मुस्कान भदानी आदि ने बेहतर प्रदर्शन की संभावना जतायी। परीक्षा बाद आयोजित सेलिब्रेशन कार्यक्रम में शिक्षक प्रोफ़ेसर महेश प्रसाद ने कहा कि हमारे संस्थान की यह परंपरा रही है कि यहां के विद्यार्थी स्टेट लेवल पर हमेशा शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। सत्र 2021-23 में भी विद्यार्थियों के प्रदर्शन के अनुसार यह कहा जा सकता है कि विद्यार्थियों के बेहतर रिजल्ट रहेंगे।

विशाल कुमार की रिपोर्ट