शिक्षा और संस्कार के समन्वय से आगे बढ़ रहा है विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण 

0

– रेसिडेंशियल जीवन ज्योति इंग्लिश अकादमी स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव मनाया गया

नवादा नगर : शिक्षा और संस्कार के समन्वय से ही विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण बेहतर बना है। 25 वर्षों के संघर्ष का परिणाम स्पष्ट रूप से देखने को मिलता है। उक्त बातें जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार ने रेसिडेंशियल जीवन ज्योति इंग्लिश अकादमी स्कूल के 25 वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कही।

swatva

स्कूल के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम की रंगारंग शुरुआत की गई. अतिथि के रूप में प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े अयोध्या पासवान, जयराम सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, छोटे नारायण सिंह, पत्रकार साकेत बिहारी सहित कई अन्य लोगों ने एक साथ दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूल के निदेशक चंद्रशेखर कुमार नौसे ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। मां सरस्वती की वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।

कलाकारों ने बांधा समां

25 वें वार्षिकोत्सव समारोह में कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक 50 से अधिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में म्यूजिक कलाकार उपेंद्र शर्मा और एमजी ग्रुप के कलाकार अभिनय सिन्हा के नेतृत्व में कलाकारों ने बेहतर प्रस्तुति दी। कृष्ण राधा की रासलीला पर कलाकारों का करतब देखते बना। कृष्ण से राधा से रूठना, कृष्ण की बाल लीला आदि पर आराध्या, श्रुति, सोनाली, सिमरन, सुप्रिया आदि ने जबरदस्त अभिनय किया. बम बम भोले गीत पर बच्चों ने कमाल किया। सामी…, छोटा बच्चा जैसे गीतों पर अभी नहीं देखते बना श्वेता, राजनंदनी, कोमल, आशिकी, श्रुति, खुशी आदि की प्रस्तुति बेहतर रही। मंच का संचालन कलाकार श्रवण बरनवाल एवं बालकृष्ण ने किया।

विशाल कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here