बाढ़ : प्रो० रामानन्द झा एवं पप्पू सर ने संयुक्त रुप से गणेश नगर में गणेश पुस्तक भंडार का उदघाटन किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को भाजपा प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य राणा सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि गणेश पुस्तक भंडार का मकसद अनुमंडल के विद्यार्थियों को हायर एजुकेशन की पुस्तकों के लिये बड़े-बड़े शहरों का चक्कर नहीं लगाना पड़े। और उन्हें अनुमंडल में ही पुस्तकें मिलने में सुलभ हो जाय।
पूर्व प्राचार्य सुरेशचन्द्र प्रसाद सिंह, अनिल कुमार सिंह उर्फ पम्पम, आनन्द मोहन सिंह,उमेश सिंह, पूर्व मुखिया पाचो सिंह, राम सागर सिंह, जितेन्द्र सिंह, बजरंगी शर्मा सहित कई लोगों ने संबोंधित करते हुये कहा कि प्राइमरी से हायर एजुकेशन के विद्यार्थियों को किसी भी विषय की पुस्तक को खरीदने के लिये पटना या अन्य शहरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। यहां के सभी विद्यार्थियों को उचित मूल्य पर सभी विषयों की पुस्तकें उपलब्ध कराई जायेगी। मौके पर सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति के अलावे काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट