Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

पंडारक में आंगनबाड़ी कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

बाढ़ : अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर पंडारक प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय के बाहर घेराव करते हुये जमकर नारेबाजी किया। प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने सरकार की ढुलमुल रवैये से तीखी आलोचना करते हुये कहा कि सरकार हमलोगों को अन्य सभी कामों में लगाती है, फिर भी हमलोगों का मानदेय भी बहुत कम मिलता है। और वह मानदेय भी समय पर नहीं मिलता है।

आगे उन्हों कहा कि हमलोग सरकारी निर्देशानुसार सभी कार्यों को निष्पादन भी कुशलता पूर्वक करते हैं फिर भी हमें वेतन नहीं बल्कि अब तक सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय ही दिया जा रहा है, जिससे हमलोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। राज्य सरकार बढ़ते महंगाई के मद्देनजर हम सबों को वेतन निर्धारित कर समय पर वेतन भुगतान करें। आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने अपने 21सूत्री मांगो के अंतर्गत मानदेय नहीं बल्कि वेतन दिये जाने की मांग किया है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट