चिकित्सकों की लापरवाही नवजात की मौत, प्रसूता दर्द से कराहती रही स्वास्थ्यकर्मियों ने नहीं दिया ध्यान
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में एक बार फिर जीएनएम व चिकित्सकों की लापरवाही से नवजात की जान चली गई। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मामला बुधवार की सुबह की है।अमावां गांव के लटन ठाकुर की 21 वर्षीय पुत्री को प्रसव पीड़ा के बाद बुधवार की सुबह अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया।
उस समय ड्यूटी में रहे जीएनएम अमिता कुमारी व नूतन कुमारी द्वारा गर्भवती महिला की जांच की गई। जांच में सबकुछ सामान्य पाए जाने के बाद मरीज को कुछ देर इंतजार करने को कहा गया। इसके बाद 8 बजे जीएनएम की ड्यूटी बदल गई, अब 8 बजे से 2 बजे तक की ड्यूटी में जीएनएम अर्चना कुमारी व संजू शिला आई, जिसे गर्भवती महिला के परिजनों ने बताया कि मरीज को अत्यंत प्रसव पीड़ा हो रही है, अगर किसी प्रकार की दिक्कत है तो आप चिकित्सक से मरीज को दिखवाकर रेफर कर दीजिए। इसपर जीएनएम द्वारा परिजनों को डांट-फटकार लगाकर वापस भेज दिया गया। दोपहर के दो बजे तो दोनों जीएनएम की ड्यूटी पूरी हुई साथ ही इनके ड्यूटी के बाद 2 बजे जीएनएम पुनिता कुमारी व ज्योति कुमारी ड्यूटी करने आई।
दोपहर दोनों जीएनएम ने प्रसव पीड़ा से बेहाल गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए रूम में ले गई। कुछ देर बाद डिलीवरी रूम से निकलने पर जीएनएम ने ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डॉ अर्जुन चौधरी को डिलीवरी रूम में बुलाई। डॉ अर्जुन चौधरी द्वारा जन्म लिए बच्चे के मृत होने की पुष्टि की , इसके बाद जीएनएम द्वारा परिजनों को बताया गया कि जच्चा ठीक है, लेकिन बच्चा मृत पाया गया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
सुबह 8 बजे से लेकर 2 बजे तक तीन चिकित्सकों डॉ राघवेन्द्र भारती, डॉ मुकेश कुमार तथा डॉ अर्जुन चौधरी की ड्यूटी अस्पताल में थी। मरीज की आंटी लक्ष्मी देवी ने बताया कि तीनों चिकित्सकों में किसी ने गर्भवती महिला की जांच नहीं किया ।परिजनों को बताया गया कि गर्भवती महिला की स्थिति ठीक है।
प्रसव के पूर्व अल्ट्रासाउंड में भी बच्चे के स्वस्थ होने की बात बताई गई थी। उन्होंने कहा कि अगर प्रसव में किसी प्रकार की दिक्कत होती तो स्वास्थ्यकर्मियों को मरीज को रेफर कर देना चाहिए था, किन्तु उन्हें बच्चे के सफल प्रसव का आश्वासन दिया गया। जीएनएम व चिकित्सकों की एकमात्र लापरवाही से नवजात की जान चली गई। उन्होंने बताया कि उनकी भतीजी का यह पहला डिलीवरी था, बच्चे के मृत होने की खबर सुनकर पूरे परिवार में मायूसी छाई हुई हुई है।
चिकित्सक ने कहा मुझे कोई जानकारी नहीं
बुधवार की सुबह 8 बजे से रात्रि के 8 बजे तक ड्यूटी में रहने वाले चिकित्सक डॉ अर्जुन चौधरी ने बताया कि प्रसव सम्बंधित कार्य की देखरेख प्रसव कक्ष में ड्यूटी पर रहे जीएनएम द्वारा की जाती है। जीएनएम द्वारा जानकारी देने के बाद ही चिकित्सक प्रसव कक्ष में जाते हैं। चिकित्सक ने बताया कि बुधवार को डिलीवरी के बाद लगभग 2 बजे के बाद ड्यूटी में रहे जीएनएम द्वारा मुझे सूचना दी गई, जिसके बाद जांचोपरांत बच्चा मृत पाया गया। बताते चलें कि सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक अस्पताल में तीन-तीन चिकित्सकों के होने के बावजूद सफल प्रसव नहीं करा सके।
कहते हैं पदाधिकारी
इस बात रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में जांच टीम को भेज कर मामले की जांचोपरांत उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सिविल सर्जन डॉ बीएन चौधरी ने बताया कि पीड़ित महिला के भाई सुजीत कुमार ठाकुर द्वारा लिखित आवेदन प्रभारी उपाधीक्षक को दी गई। उसमें जीएनएम व चिकित्सकों की लापरवाही से नवजात बच्चे की जान जाने की बातें बताई गई है। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
एमआई पर बाइक दिलाने के बहाने फ्रॉड दुकानदार से 30 हज़ार ठगी कर फ़रार
नवादा : जिले के वारिसलीगंज इलाके में ठगी के धंधे में नित्य नया प्रयोग हो रहा है। नालंदा के कतरी सराय से आयुवेदिक दवाईयों को माध्यम बनाकर शुरू हुआ ठगी का धंधा अब कई स्वरुपों में लोगो को अपना शिकार बना रहा है।
इसी कड़ी में बुधवार को वारिसलीगंज बाजार की दुकानों में घूम घूमकर आसान एमआई (किस्तों) पर होंडा कंपनी का बाइक दिलाने का प्रलोभन देकर एक हार्डवेयर दुकानदार से 30 हज़ार नकदी ठग कर फरार हो गया, जबकि सम्बंधित दुकानदार को स्थानीय होंडा शो रूम में बाइक पसंद करने में व्यस्त कर खुद भाग निकला। कथित हौंडा का तथाकथित मैनेजर काफी देर तक वापस नहीं लौटा तब हार्डवेयर दुकानदार को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित द्वारा अभी तक मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी है।
इस बावत मुड़लाचक ग्रामीण सह थाना चौक के हार्डवेयर दुकान संचालक मो आबिद ने बताया कि एक 45/50 वर्ष का आदमी सूटबूट में आया और अपना नाम रंजीत गुप्ता तथा हौंडा बाइक कंपनी का जिला प्रबंधक बताया। इस दौरान हार्डवेयर दुकानदार आबिद ने हौंडा कंपनी का एसपी साइन बाइक लेने की बात पर राजी हुआ तब दुकानदार अपने तीन साथियों के साथ कथित मैनेजर के साथ स्थानीय बाजार स्थित हौंडा शो रूम ले गया, जहां दुकानदार से डाउन पेमेंट की 30 हज़ार रुपये लेकर काउंटर पर राशि जमा करने की बात कह सभी को बाइक पसंद करने में व्यस्त कर खुद भाग निकला।
काफी देर तक जब तथकथित मैनेजर नहीं लौटा तब दुकानदार को ठगी होने का एहसास हुआ। बाद में शो रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज में उसकी पहचान करने की असफल कोशिश की गई। बताया गया कि फ्रॉड मैनेजर बाजार के एक दवा दुकानदार से किराए पर कार लिया था। कार चालक भी किराया लेने की आस लगाए वापस लौट आया। पीड़ित द्वारा संवाद प्रेषण तक मामले की सूचना थाने को नहीं दी है।
विद्युत न्यायालय खोलने को ले विधि मंत्री को सौंपा ज्ञापन
नवादा : व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने विधि मंत्रालय से नवादा में विद्युत न्यायालय खोले जाने की मांग की है। अधिवक्ता संघ ने मांग पत्र मंत्री तक पहुंचा दिया है। अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि और नवादा व्यवहार न्यायालय की अधिवक्ता नीलम प्रवीण ने गुरुवार को बिहार सरकार के मंत्री शमीम अहमद से मुलाकात कर उन्हें अपने मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा ने बताया कि नवादा में हर महीने बड़े पैमाने पर बिजली चोरी और बिजली वाद से संबंधित मामले दर्ज होते हैं, लेकिन इसकी सुनवाई नवादा में नहीं होकर गया में होती है।
विद्युत न्यायालय अभी गया में है। इसके चलते वादी प्रतिवादी सब को दिक्कत होती है। नवादा में विद्युत न्यायालय खुल जाए तो बहुत बड़ी सहूलियत होगी। इससे आमजनों, बिजली विभाग और अधिवक्ताओं को भी फायदा होगा। हम लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं। संघ के द्वारा विधि मंत्री को मांग पत्र सौंपा गया है।
इंडसइंड बैंक में लोन रिकवरी के नाम पर डेढ़ करोड़ का घोटाला, वाहन शोरूम में हड़कंप
नवादा : वाहनों को खरीदने के लिए फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराने वाली इंडसइंड बैंक में बड़ा घोटाला होने का मामला सामने आया है। लोन की रिकवरी के नाम पर 50 लोगों से अधिक का पैसा हड़पे जाने की बात कही जा रही है। जिन लोगों ने लोन की राशि वापस जमा कर दिया, उनका पैसा भी बैंक में जमा नहीं हुआ है। धीरे-धीरे एक कर कई मामले सामने आ रहे हैं। विभिन्न शोरूम से वाहन खरीदने वाले वाहन मालिकों के घर बैंक का नोटिस पहुंचा तो मामले का भंडाफोड़ हुआ है।
बैंक का लोन चुका चुके लोगों के घर जब लोन रिकवरी का नोटिस पहुंचा तो लोग शोरूम पहुंच रहे हैं। नवादा और बिहार शरीफ के कई शोरूम में हड़कंप मचा हुआ है। ताजा मामला बिहार शरीफ के कुछ ई रिक्शा शोरूम से जुड़ा है, जहां के ग्राहकों का पैसा फाइनेंस कर्मचारियों द्वारा हड़प लिए जाने का मामला सामने आया है।
बिहारशरीफ के गणपति ट्रेडर्स, महादेव एग्रो, शुभम ट्रेडर्स आदि प्रतिष्ठानों ने इंडसइंड बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों पर करोड़ों रुपए के गबन का आरोप लगाया है। गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग नवादा स्थित बैंक शाखा पहुंचे तो अधिकारी और कर्मचारी नदारद हो गए। अब इंडसइंड बैंक के नवादा शाखा से लोन लेने वाले वाहन संचालकों और संबंधित वाहन शोरूम में हड़कंप मचा है।लोन चुका चुके 50 से अधिक ऋण धारकों को पहुंचा नोटिस,एक ही शोरूम के आधा दर्जन से अधिक लोगों को लगाया लाखों का चूना
बिहारशरीफ में संचालित महादेव एग्रो वाहन शोरूम के प्रोपराइटर कुंदन कुमार ने बताया कि हमारे यहां से 21 वाहनों की बिक्री पर इंडसइंड बैंक द्वारा लोन किया गया था। इनमें से सात लोनी डब्ल्यू कुमार, आमिर खान ,उमा देवी, सोनू चौधरी, दिलीप पासवान, सत्येंद्र शर्मा, रविंद्र मोची ,सतीश कुमार और मोहम्मद नौशाद ने पूरा पैसा पेड कर दिया है। रजिस्टर में पेड किए गए सभी लोगों के नाम के सामने टिक लगाया गया है। अब उनके घर नोटिस जा रहा है कि उन्होंने पैसा नहीं चुकाया है। जबकि ग्राहकों ने बैंक का पैसा कब का चुका दिया है। अब वाहन के खरीददार मुझे परेशान कर रहे हैं। उपभोक्ताओं ने कहा कि वे लोग कब का पैसा जमा कर चुके हैं।
लोन चुका चुके ऋण धारकों को पहुंचा नोटिस
शुभम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अमित कुमार ने बताया कि हमारे बिहार शरीफ और नवादा दोनों ब्रांच में विभिन्न लोन के नाम पर बैंक कर्मियों ने करीब 15 लाख का चूना लगाया है। बिहार शरीफ शोरूम से बाहर खरीदने वाले ग्राहकों कार लोन किश्त चुकाने के नाम पर लगभग 12 लाख रुपये जबकि नवादा के शोरूम से वाहनों की खरीदने वाले ग्राहकों के लिए करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि महादेव एग्रो शुभम ट्रेडर्स के अलावा गणपति ट्रेडर्स के भी 6 लोगों का पैसा का हिसाब किताब नहीं मिल रहा है। नवादा के भी कई शोरूम के साथ ऐसा ही हुआ है। बैंक कर्मियों ने करीब एक से डेढ़ करोड़ का हेरफेर किया है। इस मामले में बैंक के मैनेजर रहे रवि गुप्ता के खिलाफ एफआईआर भी हो चुका है। लोगों ने बताया कि सब एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
पैक्स अध्यक्ष उमेश सिंह का निधन, पटना एम्स में ली अंतिम सांसें
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के माखर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष उमेश सिंह का निधन हो गया। बुधवार की रात एम्स पटना में उन्होंने अंतिम सांसें ली। वे पिछले कुछ वर्षों से लीवर की समस्या से जूझ रहे थे।
मूलतः माखर पंचायत के रुन्नीपुर गांव के निवासी थे। करीब 5 दिनों पूर्व तबियत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उन्हें अपोलो पटना में इलाज के लिए भर्ती कराया था। सुधार नहीं होने पर दो दिनों पूर्व एम्स पटना के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत हुई। स्व. सिंह अकबरपुर प्रखंड पंचायत समिति के सदस्य भी रहे थे। मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। निधन पर सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में शोक कायम हो गया है।
भाजपा नेता और पूर्व विधायक अनिल सिंह, जिला कापरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ मुन्ना, अकबरपुर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर सिंह,भाजपा जिला महामंत्री रामानुज कुमार, समाजसेवी उदय कुमार सिंह, नवादा व्यापार मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार उर्फ टुन्नी सिंह आदि ने निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनका असमय चला जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पार्थिव शरीर को गांव लाया जा रहा है। आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गरीब जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत 12 फरवरी से
– जेपी आश्रम सेखोदेवरा से शुरू होगी यात्रा , डॉ. श्री कृष्ण सिंह की जन्मभूमि पर जाएंगे जीतनराम
नवादा : परिसदन में हम पार्टी के मुख्य प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी व राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन जयप्रकाश नारायण की कर्मभूमि सेखोदेवरा आश्रम से गरीब जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस क्रम में गरीबों की समस्याएं सुनी जाएगी और उनके मूलभूत समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जन संपर्क यात्रा 8 बजे जयप्रकाश नारायण को माल्यार्पण के बाद सेखोदेवरा से प्रस्थान करेगी। रोह नया प्रखंड कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए अंबेडकर चौक पर अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पुराना प्रखंड कार्यालय जाएगी। पैदल जत्था नवादा रेलवे फाटक होते हुए प्रजातंत्र चौक पहुंचेंगी व माल्यार्पण कर नुक्कड़ सभा आयोजित की जाएगी। वहां से यात्रा विजय पेट्रोल पंप होते हुए रजौली के लिए प्रस्थान करेगी। रजौली में नुक्कड़ सभा व माल्यार्पण किया जाएगा। प्रथम दिन यात्रा का विश्राम सिरदला में किया जाएगा।
पुन:13 फरवरी की सुबह 8 बजे से यात्रा की शुरुआत सिरदला से की जाएगी जहां सिरदला चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा यात्रा में शामिल पार्टी के नेता और अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। सिरदला से यात्रा बिहार केसरी डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह की जन्मभूमि खनवां पहुंचकर उनके गर्भगृह में पुष्पांजली अर्पित कर पैदल मार्च करते हुए हसनपुरा अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर करते हुए नरहट होते हिसुआ इंटर स्कूल पहुंचेगी।
विश्वशांति चौक पर होगा नुक्कड़ सभा
हिसुआ के शांति चौक पर नुक्कड़ सभा किया जाएगा। वहां से यात्रा बस्ती विगहा होते नारदीगंज पहुंचेगी जहां यात्रा में शामिल लोगों का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। नारदीगंज में यात्रा पैदल मार्च करते नदी तक जाएगी। वहां से यात्रा वनगंगा से जेठियन होते हुए गहलौर के लिए प्रस्थान करेगी। गहलौर घाट पवित्र समाधि स्थल माउंटेन मैन दशरथ मांझी जी मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा।
पहले चरण की यात्रा मगध प्रमंडल के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए मगध में समाप्त की जाएगी। यात्रा में हम पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक जीतनराम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन सहित पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह जिला प्रभारी रॉनित कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक मांझी, कार्यकारी अध्यक्ष लवकुश कुमार, सनोज साव, रामाश्रय मांझी रामवृक्ष मांझी, संदीप कुमार सहित हम पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
शाॅर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग,मची अफरातफरी
नवादा : नगर के पुरानी बाजार चौक पर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी। थोड़ी देर के लिए अति व्यस्त पथ पर आवागमन ठप हो गया। बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। ऐसे में बड़ा हादसा होने से बच गया।
बताया जाता है कि पुरानी बाजार चौक पर पूर्व से लगा ट्रांसफार्मर अचानक धू धू कर जलने लगा। आग व धुंआ से अफरातफरी मच गयी। कुछ देर के लिए कुछ दिखना तक बंद हो गया। ऐसे में आवागमन स्वत: ठप हो गया। अति व्यस्त पथ पर अचानक आग लगने से फुटपाथ पर सामानों की बिक्री करने वालों में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। अग्निकांड का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया गया है।
उच्चकों ने महिला से उड़ाये 3*75 लाख रुपए
नवादा : नगर के प्रखंड कार्यालय के आरईओ के समीप स्वयं सहायता समूह से जुड़ी संचालक से मोटरसाइकिल सवार उच्चकों ने 3*75 लाख रुपए उड़ा लिया। पीड़ित महिला समूह में ऋण वितरण करने राशि के साथ नगर परिषद आ रही थी। लूट की सूचना नगर थाना में दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि बविता देवी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच बैग में राशि लेकर वितरण के लिए फोटो से आ रही थी।
आरईओ कार्यालय के सामने पहुंचते ही मोटरसाइकिल सवार उच्चकों ने अचानक रुपए से भरे बैग को छिनकर फरार हो गया। आवेदन नगर थाना को दी है। बता दें नगर में आये दिन कहीं न कहीं इस प्रकार की घटनाएं घटती रहती है। पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती है। ऐसे में उच्चकों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।