पुण्यतिथि पर श्रद्धा से याद किए गए भुना बाबू, व्यापार मंडल कार्यालय में आयोजित हुआ श्रद्धांजलि समारोह
नवादा : व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर सिंह उर्फ भुना बाबू की 9वीं पुण्यतिथि मंगलवार को श्रद्धा भाव से मनाई गई। व्यापार मंडल कार्यालय में अध्यक्ष मिथिलेश कुमार उर्फ टुन्नी सिंह के नेतृत्व में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और श्रद्धा निवेदित किया।
कांग्रेस नेता बंगाली पासवान, सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के निदेशक अरुण कुमार, विवेकानंद शर्मा, अविनाश कुमार, सत्येंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार, अर्जुन प्रसाद सिंह, नवीन कुमार सहित अन्य लोगों ने भुना बाबू के चित्र पर पुष्प माला अर्पित किया। इस दौरान वक्ताओं ने सहकारिता के क्षेत्र में भुना बाबू के किए काम और उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की। कहा गया कि सिर्फ सहकारिता ही नहीं बल्कि सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को भुला नहीं जा सकता।
नवादा में 139 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव को ले नामांकन आरंभ, 25 मई को मतदान
नवादा : जिले के विभिन्न पंचायतों में 139 रिक्त पदों पर होने वाले उपचुनाव को ले बुधवार से नामांकन कार्य आरंभ हो गया. उप निर्वाचन 2023 संबंधित कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है जो निम्नवत है:- पंचायत उप निर्वाचन की अधिसूचना एवं प्रपत्र 05 में सूचना का प्रकाशन दिनांक 02.05.2023 को
नाम निर्देशन (नामांकन) की तिथि 03 मई से 09 मई 2023 तक (11ः00 बजे पूर्वा0 से 04ः00 बजे अप0 तक)
संवीक्षा (नामांकन की जांच) की अंतिम तिथि 12 मई 2023 को (11ः00 बजे पूर्वा0 से 04ः00 बजे अप0 तक)
अभ्यर्थिता वापसी (नाम वापसी) की अंतिम तिथि 15 मई 2023 को (11ः00 बजे पूर्वा0 से 04ः00 बजे अप0 तक)
नाम वापसी के पश्चात् अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक (चुनाव चिन्ह) आवंटन 15 मई 2023 (04ः00 बजे अप0 के बाद)
मतदान की तिथि 25 मई 2023 को (07ः00 बजे प्रातः से 05ः00 बजे अप0 तक) मतगणना की तिथि 25.05.2023 को (08ः00 बजे प्रातः से) होगी.
पंचायत उप निर्वाचन हेतु नवादा जिलान्तर्गत प्रखंडवार रिक्त पदों की विवरणी निम्नवत है:-
1. जिला परिषद सदस्य:- एक पद नारदीगंज भाग संख्या 01
2. पंचायत समिति सदस्य:- एक पद मेसकौर प्रखंड का रसलपुरा(भाग 10)
3. ग्राम कचहरी सरपंच:- एक पद सिरदला प्रखंड का उपरडीह ग्राम कचहरी.
4. ग्राम कचहरी पंच:- गोविन्दपुर 07, कौआकोल 01, रजौली 19, अकबरपुर 23, पकरीबरावां 16, मेसकौर 03, वारिसलीगंज 13, काशीचक 13, नवादा सदर 03, नारदीगंज 05, नरहट 04, हिसुआ 04, रोह 11 कुल रिक्त पदों की संख्या 122 है.
5. ग्राम पंचायत सदस्य:- कौआकोल 01, रजौली 02, अकबरपुर 04, पकरीबरावां 03, वारिसलीगंज 02, नवादा सदर 01, नारदीगंज 01 कुल 14 पद अधिसूचना तिथि 26 मई 2023 से रिक्त वाले संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निरूपित आचार संहिता प्रभावी हो गया थू , जो मतगणना के पश्चात् विधिवत् रूप से परिणाम घोषणा तक जारी रहेगा
एमएलसी अशोक यादव की प्रतिष्ठा से जुड़ा है जिला परिषद का चुनाव
बता दें कि कुल 139 पदों के लिए चुनाव होगा. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण चुनाव नारदीगंज प्रखंड के एक जिला परिषद सीट शामिल है. इस पद पर पिछला चुनाव अशोक यादव जीते थे.उनके विधान पार्षद चुन लिए जाने के बाद इस्तीफे से यह पद रिक्त हुआ है.ऐसे में एमएलसी अशोक यादव के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का बना हुआ है।
चोरी की अपाची मोटरसाइकिल बरामद
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित थाली पुलिस ने चोरी की अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया है. बरामदगी की सूचना सभी थानाध्यक्ष को उपलब्ध करायी गयी है।
थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि ककोलत-अकबरपुर पथ पर पुरैनी मोड़ के पास वाहन जांच के क्रम में पुरैनी मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस को देख मोटरसाइकिल छोड़ फरार हो गया। मोटरसाइकिल को बरामद कर थाना लाया गया। परिवहन विभाग को वाहन सत्यापन के लिए भेजा गया है। अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
जल और हरियाली है, असली सोना, इसे नहीं है कभी भी खोना
नवादा : दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जल-जीवन-हरियाली अभियान विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। उन्होंने जल जीवन हरियाली के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डालें और जन-जन से जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। जल जीवन हरियाली एवं हर खेत पानी, लघु सिंचाई विभाग, बिहार, पटना के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका लाईव बेवकाॅस्टिंग सभाकक्ष में किया गया।
उल्लेखनीय है कि जल जीवन हरियाली दिवस हर माह आयोजित की जाती है जिसमें लघु सिंचाई के माध्यम से परिचर्चा प्रस्तुत की गयी। जल जीवन हरियाली के महत्व को बतलाया और सभी जिले में अतिक्रमित जल संरचनाओं को जल से जल अतिक्रमण मुक्त करने और उसके जीर्णोद्धार करने के बारे में बताए। साथ ही जीविका के माध्यम से इसके प्रचार प्रसार का निर्देश दिया और सभी कार्य को समय से करने का निर्देश दिया। दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने बताया कि जल-जीवन हरियाली सरकार की अति महत्वपूर्ण और जन उपयोगी योजना है, जिसमें सभी जीवों का जीवन जुड़ा हुआ है।
सात निश्चय के पार्ट 02 में सभी खेतों तक सिंचाई की व्यवस्था के तहत् लघु सिंचाई प्रमंडल के द्वारा 48 योजनाओं पर निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें आधे से अधिक योजना पूर्ण हो चुकी है। जिले में किसानों के हर खेत में सिंचाई की व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन लगातार हर संभव कदम उठा रहा है। इसके तहत् आहर, पोखर, पईन, नहर आदि का जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण किया जा रहा है। नारदीगंज प्रखंड के ओड़ो पंचायत में लोदीपुर, जफरा और सहवाजपुर आहर पईन का जीर्णोद्धार पूर्ण हो गया है। जिसपर 221 लाख रूपये व्यय हुए हैं। नवादा प्रखंड में सिरपत पोखर का जीर्णोद्धार 83 लाख रूपये की लागत से पूर्ण किया गया है। वारिसलीगंज प्रखंड के चकवाय राणा पोखर का जीर्णोद्धार कार्य 85 लाख की लागत से पूर्ण किया गया है।
इस अवसर पर सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सर्वेश कुमार चौधरी कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग, विश्व जीत प्रसाद जिला मिशन प्रबंधक (जल जीवन हरियाली), मो0 रजा मोहसिन मनरेगा एमआईएस पदाधिकारी, सुजीत कुमार सहायक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग अनुमंडल नवादा एवं नवादा जिला के अन्नदाता उपस्थित थे।
10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने कमलकुरहा बधार में छापामारी कर 10 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कमलकुरहा के पास गया जिले के एक युवक शराब के साथ पैदल आने की गुप्त सूचना मिली।
सूचना के आलोक में छापामारी आरंभ किया गया. बधार में युवक के दिखाई पड़ते ही तलाशी के क्रम में शराब बरामद होते जप्त कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार विजय मांझी गया जिला फतेहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
नवादा व हिसुआ नगर निकाय चुनाव को ले मतदाता सूची प्रकाशित
नवादा : अखिलेश कुमार निबंधन पदाधिकारी (नगर पालिका)-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर द्वारा बताया गया कि नगरपालिका आम निर्वाचन-2023 हेतु नगर परिषद, नवादा के लिए वार्ड संख्या 42 एवं नगर परिषद हिसुआ के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 03.05.2023 को प्रपत्र ’घ’ में सूचना के साथ विनिर्दिष्ट स्थलों पर विधिवत् रूप से कर दिया गया है।नगरपालिका-नगर परिषद् नवादा, वार्ड संख्या-42 की अंतिम मतदाता सूची को निम्न स्थानों पर सर्वसाधारण के निरीक्षण हेतु प्रकाशित किया जाता है
1. अनुमंडल कार्यालय, नवादा सदर
2. प्रखंड कार्यालय, नवादा सदर
3. अंचल कार्यालय, नवादा सदर
4. नगर परिषद कार्यालय, नवादा
5. नगर थाना, नवादा/बुन्देलखण्ड
6. डाकघर, नवादा
7. नगर परिषद नवादा के प्रमुख स्थानों पर
स्थान:- अनुमंडल कार्यालय, नवादा सदर
दिनांक:- 03.05.2023
नगरपालिका-नगर परिषद हिसुआ, वार्ड संख्या – 01 से 27 तक अंतिम मतदाता सूची को निम्न स्थानों पर सर्वसाधारण के निरीक्षण हेतु प्रकाशित किया जाता है
1. अनुमंडल कार्यालय, नवादा सदर
2. प्रखंड कार्यालय, हिसुआ
3. अंचल कार्यालय, हिसुआ
4. नगर परिषद कार्यालय, हिसुआ
5. हिसुआ थाना
6. डाकघर, हिसुआ
7. नगर परिषद हिसुआ के प्रमुख स्थानों पर
स्थान:- अनुमंडल कार्यालय, नवादा सदर
दिनांक:- 03.05.2023
पंचायत उपचुनाव को ले डीएम ने किया कोषांगों का गठन
नवादा : उदिता सिंह जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में पंचायत उप निर्वाचन-2023 के स्वच्छ ,निष्पक्ष ,पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालन हेतु विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है एवं कोषांगों के लिए नोडल पदाधिकारियों, अन्य पदाधिकारियों एवं कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
आदेश में कहा गया है कि प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों, अन्य पदाधिकारियों एवं कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि पंचायत उप निर्वाचन 2023 के सफल संचालन हेतु सभी कोषांग एक दूसरे के साथ एकबद्ध होकर समन्वय स्थापित रखते हुए कार्याें का निष्पादन करेंगे। पंचायत उप निर्वाचन 2023 के लिए दिनांक 26.04.2023 को अधिसूचना जारी कर दिया गया है। पंचायत उप निर्वाचन 2023 में नवादा जिला में जिसमें जिला परिषद, सरपंच, पंचायत समिति, ग्राम पंचायतों सदस्य, ग्राम कचहरी पंच के रिक्त पदों पर निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा।
उप निर्वाचन 2023 संबंधित कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है जो निम्नवत है
पंचायत उप निर्वाचन की अधिसूचना एवं प्रपत्र 05 में सूचना का प्रकाशन दिनांक 02.05.2023 को, नाम निर्देशन की तिथि 03 मई से 09 मई 2023 तक (11ः00 बजे पूर्वा0 से 04ः00 बजे अप0 तक), संवीक्षा की अंतिम तिथि 10 मई से 12 मई 2023 को (11ः00 बजे पूर्वा0 से 04ः00 बजे अप0 तक), अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 15 मई 2023 को (11ः00 बजे पूर्वा0 से 04ः00 बजे अप0 तक), अभ्यर्थिताए वापसी के पश्चात् अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवंटन 15 मई 2023 (04ः00 बजे अप0 के बाद), मतदान की तिथि 25 मई 2023 को (07ः00 बजे प्रातः से 05ः00 बजे अप0 तक), मतगणना की तिथि 27.05.2023 को (08ः00 बजे प्रातः से) होगी। पंचायत उप निर्वाचन 2023 के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है, जो निम्नवत है:-
कार्मिक प्रबंधन कोषांग, इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, वाहन प्रबंधन कोषांग, सामग्री प्रबंधन कोषांग, विधि-व्यवस्था प्रबंधन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया कोषांग, प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग, बज्रगृह प्रबंधन कोषांग, जिला हेल्प लाईन-सह-नियंत्रण कोषांग, डिजिटल कैमरा, वीडियोग्राफी प्रबंधन कोषांग, मतगणना कोषांग, जिला संचार योजना कोषांग, मतपत्र कोषांग, कार्मिक कल्याण प्रबंबेबकास्टिंगे/ईएमएफ कोषांग, कम्प्यूटर प्रबंधन कोषांग/आईसीटी/साईवर सिक्यूरिटी कोषांग/बेबकास्टिंगे/ओसीआर, कोविड-19 कोषांग का गठन किया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उनकी व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी कि उनका कोषांग सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों, अन्य पदाधिकारियों एवं कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों तथापि कर्मचारियों को पंचायत उप निर्वाचन 2023 के सफल संचालन हेतु अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया।
विकाश कुमार यशस्वी मुखिया से हुये सम्मानित
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड भीखमपुर पंचायत की मुखिया विकाश कुमार को यशस्वी मुखिया का सम्मान दिया गया। 03 मई 2023 को गया के होटल आर्यवर्त में आयोजित कार्यक्रम में मुखिया को सम्मान पत्र देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी और हिन्दुस्तान अखबार की पहल पर पहली बार यशस्वी मुखिया कार्यक्रम में गया जोन के गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर और शेखपुरा जिले से 733 आवेदन ऑनलाइन किए गए थे। जिसमें 20 यशस्वी मुखिया का चयन 5 सदस्यों वाली ज्यूरी ने कई मानदंडों पर मूल्यांकन के बाद किया। यशस्वी मुखिया सम्मान से जिले के तीन मुखिया सम्मानित हुए। जिसमें भीखमपुर ग्राम पंचायत के मुखिया विकाश कुमार शामिल हैं।
विकास भवन की छत पर लगा 30 किल़ोवाट का सोलर पावर प्लांट, उप विकास आयुक्त ने किया उद्घाटन
नवादा : जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत समाहरणालय नवादा विकास भवन डीआरडीए भवन में 30 कि0वा0 आन ग्रीड सोलर पावर प्लांट अधिष्ठापित किया गया , जिसका दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया।
उप विकास आयुक्त ने बताया कि आन ग्रीड सोलर पावर प्लांट से अभी तक उत्पादन कुल बिजली 2144 यूनिट, बिजली विभाग से ली गयी कुल बिजली 1 एमपी यानि 1507 यूनिट, बिजली विभाग को दी गयी बिजली ईएक्सपी -990 यूनिट, नेट मीटर बिल 1507-990 (1517 केडब्लूएच) बिजली की कुल बचत 2144 केडब्लूएच, रूपया में कुल बचत 17 हजार एक सौ बावन रू0 होगा। इस अवसर पर डीपीआरओ और डीआरडीए के अधिकारी के साथ अन्य कर्मी आदि उपस्थित थे।
तेज रफ्तार हाईवा ने ली स्कूली छात्र की जान, छात्रा जख्मी
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन तेज रफ्तार वाहन से कई लोगों की जानें जा रही है, बावजूद तेज रफ्तार वाहन पर प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।
ताजा मामला थाना क्षेत्र के वारिसलीगंज- ठेरा पथ पर रसनपुर गांव के पास की है, जहां साइकिल से ट्यूशन पढने जा रहे स्कूली छात्र और एक छात्रा को तेज रफ्तार हाईवा ने रौंद दिया, जिससे छात्र थाना क्षेत्र के ठेरा सराय ग्रामीण प्रकाश साव का 12 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार की मौत घटना स्थल पर हो गई, जबकि साइकिल पर सवार उसी गांव के स्व प्रमोद ठाकुर की 13 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी छात्रा को वहां रहे लोगों के सहयोग से इलाज के लिए वारिसलीगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया।
घटना बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ वारिसलीगंज- ठेरा पथ को जाम कर दिया तथा ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सड़क जाम की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी, बीडीओ पंकज कुमार तथा थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करते रहे, लकिन ग्रामीण उनका कुछ सुनने को तैयार नहीं थे।
बताया जाता है कि मृतक सुमित और जख्मी सोनम एक ही साइकिल से पड़ोस गांव साम्बे ट्यूशन पढने जा रही थी, तभी चिमनी भट्ठा पर मिट्टी गिराने जा रहे हाईवा ट्रक संख्या जेएच-10भी/4574 ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे सुमित की मौत घटना स्थल पर हो गई, जबकि सोनम गंभीर रूप से जख्मी हो गई।